प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण और उसका सही उपयोग हमारी पर्यावरणीय जिम्मेदारी : डा लता

लूम 2.0 के आयोजन में हैंडलूम पर जीरो कार्बन को लेकर विभिन्न विशेषज्ञों ने दिए पर्यावरणीय सुझाव भोपाल। हैंडलूम के ऊपर जीरो कार्बन को ध्यान में रखकर पर्यावरणीय जिम्मेदारी को लेकर आसाम के गोहावटी में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। यह कार्यशाला नार्थ ईस्ट के अलग - अलग राज्यों में 7 दिन आयोजित की जायेगी। इस कार्यशाला में अलग - अलग क्षेत्रों में कार्यरत विषय विशेषज्ञों ने अपने विचार साझा कर हैंडलूम उद्योग में जीरो कार्बन उत्सर्जन पर बल दिया। इस आयोजन में सीएसआर पर अपने विचार साझा करते हुए डा आरएच लता इंडिपेंडेंट डायरेक्टर आईएल भारी उद्योग मंत्रालय ने कहा कि सीएसआर के माध्यम से संबंधित सपोर्ट के साथ पर्यावरण के क्षेत्र में हम बेहतर कार्य कर सकते हैं। सीएसआर के क्षेत्र में किए गए अपने कार्यों का उल्लेख करते हुए डा लता ने कहा कि पारिस्थितिक स्तंभ पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक संसाधनों के सतत उपयोग के महत्व को रेखांकित करता है। इस स्तंभ का पालन करने वाली कंपनियाँ इसके लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि प्राकृतिक संसाधनों के उपयोग को कम करना और चक्रीय अर्थव्यवस्...