अक्षय ज्वेलर्स ने संस्कार सुधा ग्रुप की महिलाओं का किया सम्मान


हुए आकर्षक खेल, भावना एवं पायल का जन्मदिन भी मनाया गया


भोपाल । संस्कार सुधा फाउंडेशन के उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए अक्षय ज्वेलर्स की तरफ से संस्कार सुधा फाउंडेशन की महिलाओं का सम्मान किया गया ।



इस अवसर पर संस्कार सुधा ग्रुप की सह सचिव भावना कुकरेजा एवं पायल शिवहरे का जन्मदिन भी मनाया गया । इस कार्यक्रम में रश्मि अग्रवाल, मीनू सिंह भदोरिया, भावना कुकरेजा, पायल शिवहरे, सीमा अग्रवाल, अंजना मंगल, शिखा अग्रवाल, अर्चना सक्सेना, सरोज घनघोरिया, पिंकी गोयल, अनु अग्रवाल, रीटा राय, कशिश
चौकसे, मुस्कान हीरानंदानी, प्रेरणा, रीना, गूगल मैप शमा खान, एवं अन्य लगभग 60 से 70 सदस्य उपस्थित थे । अक्षय ज्वेलर्स की तरफ से सभी महिलाओं के लिए आकर्षक गेम्स बहुत सारे पुरस्कार एवं सभी को सम्मान स्वरूप सर्टिफिकेट एवं आकर्षक उपहार दिए गए।





Comments

Popular posts from this blog

बुजुर्गों की सेवा कर सविता ने मनाया अपना जन्मदिन

पद्मावती संभाग पार्श्वनाथ शाखा अशोका गार्डन द्वारा कॉपी किताब का वितरण

चर्चा का विषय बना नड्डा के बेटे का रिसेप्शन किट