भाजपा को घेरने मध्यप्रदेश में कांग्रेस की नई रणनीति

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी की अहम बैठक भोपाल । मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंगलवार को नई दिल्ली में पार्टी के प्रदेश प्रभारी महासचिव हरीश चौधरी से महत्वपूर्ण मुलाकात की। इस बैठक में प्रदेश में संगठनात्मक मजबूती, आगामी चुनावी तैयारियों, जनसंपर्क अभियानों और भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस के संघर्ष को और तेज करने को लेकर गहन मंथन किया गया। बैठक में प्रदेश कांग्रेस की वर्तमान स्थिति, कार्यकर्ताओं की सक्रियता, जमीनी मुद्दों और जनता से जुड़ी समस्याओं को लेकर व्यापक चर्चा हुई। श्री पटवारी ने प्रदेश प्रभारी से संगठन को मजबूत करने और चुनावी रणनीतियों पर मार्गदर्शन प्राप्त किया। जनता के बीच कांग्रेस की सक्रियता बढ़ाने पर जोर बैठक में मध्यप्रदेश में कांग्रेस को और अधिक प्रभावी बनाने की रणनीति तय की गई। प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने संगठन की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने और जनता के बीच कांग्रेस की विचारधारा को मजबूती से स्थापित करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गांव-गांव और शहर-शहर जाकर...