Posts

देवरानी, जेठानी, मंजली और संजली को भी मिलेगा लाड़ली बहना योजना का लाभ : मुख्यमंत्री

Image
मुख्यमंत्री ने किया अनकवाड़ी में 240.17 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास कनिका और दिव्यांश के उपचार की मंच से की घोषणा भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरगोन की बहनों से कहा कि आज बड़ा सौभाग्य का दिन है। अपनी बहनों से मिलने उनका भैया आया है । खरगोन में बेटा-बेटी के बीच भेद नहीं किया जाता है, लेकिन सब दूर ऐसा नहीं है । मैंने मेरी बहनों का मान कम होता देखा तो पुरुषों के समान स्थान दिलाने के प्रयास किये हैं। पहले लाड़ली लक्ष्मी योजना, फिर माता-पिता को उनकी शादी का खर्च कम करने के लिए कन्या विवाह योजना प्रारम्भ की। इसके बाद अब मैंने मेरी बहनों के आर्थिक हालात सुधारने और छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने में मदद के उद्देश्य से लाड़ली बहना योजना लागू की है। योजना में देवरानी हो या जेठानी या मंजली या हो संजली सबको 1-1 हजार रुपये हर माह दिये जाएंगे। इस तरह तुम्हारा भैया पूरे 12 महीने बहनों के साथ रहेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज खरगोन जिले के अनकवाड़ी में लाड़ली बहना योजना और पेसा नियम जागरूकता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे । शासन बनवायेगा प्रमाण पत्र, 25 मार्च से भरे जाएंगे आवेदन

शहर को स्पंदन देने का कार्य कर रहे हैं सरस्वती पुत्र : डॉ तिवारी

Image
भोपाल।  प्रतिवर्ष की परंपरा अनुसार जय जनतंत्र समाचार पत्र के हास्य व्यंग एवं रंगपंचमी विशेषांक का लोकार्पण समारोह योग गुरु विष्णु आर्य की अध्यक्षता में एवं डॉ सुशील तिवारी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं स्वतंत्रता सेनानी पंडित हरिबल्लभ सिलाकारी के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। मां सरस्वती का गान पूरन सिंह राजपूत ने किया जबकि लोक गायक शिवरतन यादव ने ईसुरी फाग गाई। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ सुशील तिवारी ने आयोजन की वर्षों से निरंतरता की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एक आत्मीय कार्यक्रम है। यह सुनने का नहीं महसूस करने का कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि सागर शहर अब गांव कस्बे से शहर बन महानगर बनने की राह पर है, इस शहर को स्पंदन देने का कार्य आप सभी सरस्वती पुत्र कर रहे हैं।  समारोह के अध्यक्ष योगाचार्य विष्णु आर्य ने पंडित हरिवल्लभ सिलाकारी को आयुर्वेद के रस रसायन विद्या का विशेषज्ञ बताते हुए कहा कि आज चिकित्सा क्षेत्र में नाड़ी ज्ञान में कमी आई है,  जरूरत योग और आयुर्वेद के विकास की है। समारोह में महापौर प्रत्याशी डॉ सुशी

एच3एन2 इन्फ्लूएंजा ने बढ़ाया मप्र का पारा, राजधानी में मिला पहला संक्रमित

Image
वैरागढ़ निवासी 26 वर्षीय युवक जांच में मिला पॉजिटिव, स्वास्थ्य महकमा हुआ सतर्क  भोपाल। बदलते मौसम ने अब मध्यप्रदेश के लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है। देश में एच3एन2 वायरस से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच इस वायरस ने मप्र में भी दस्तक दे दी है।  प्रदेश की राजधानी भोपाल में बैरागढ़ का 26 वर्षीय युवक एच3एन2 से संक्रमित मिला है। प्रदेश में इस वायरस का यह पहला मामला है। इसे लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों के लिए अलर्ट भी जारी कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कि पीड़ित युवक को सर्दी, खांसी के साथ बुखार है। वह इलाज के लिए भोपाल के आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) भोपाल आया था। इस दौरान हुई जांच में वह एच3एन2 इन्फ्लुएंजा से संक्रमित पाया गया है। सीएमएचओ डा.प्रभाकर तिवारी ने बताया कि एम्स के लैब में एक युवक को संक्रमित पाया गया है। एच3एन2 वायरस भी एच1एन1 (स्वाइन फ्लू) के प्रकारों में से एक है और इसके लक्षण भी एक जैसे ही हैं। हालांकि, युवक पूरी तरह से स्वस्थ है।  वहीं युवक ने बताया कि वह बैरागढ़ निवासी है, उसे किसी तरह कि परेशानी नहीं है, वो सिर्फ बु

प्रदेश का ‘‘सर्वोच्च कार्यालय‘‘ हुआ ‘‘बीमार‘‘

Image
- तीन साल में इलाज के नाम पर कर्मचारियों ने निकाले 30 करोड़  - विधानसभा में उठा मामला, जवाब देने से कतरा रहा जीएडी  संदीप सिंह गहरवार भोपाल । मध्यप्रदेश का राज्य, मंत्रालय इन दिनों बीमार है । बीमारी भी ऐसी कि महत तीन साल में ही सरकारी खजाने से 30 करोड़ ठिकाने लगा दिये, यह राशि इलाज के नाम पर बंदरवाट की गई है । मामले की भनक लगते ही जब छिन्दलवाड़ा जिले की चौरई विधानसभा के विधायक चैधरी सुजीत मेर सिंह ने इसे विधानसभा में उठाया तो मध्य प्रदेश का सामान्य प्रशासन विभाग जानकारी देने में कतरा रहा है । इस संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार 1 जनवरी 2020 से 31 अक्टूदबर 2022 तक लगभग 29 करोड 46 लाख 24 हजार 226 रूपये का मेडिकल बिल मंत्रालय में पदस्थ कर्मचारियों ने आहरित किये है । सूत्र बताते है कि मंत्रालय में ऐसे कर्मचारियों की संख्यान करीब 1000 के करीब है जिन्हो्ने मेडिकल बिल के नाम पर इस भारी भरकम राशि का आहरण किया है । जानकार सूत्र बताते है कि तत्कारलीन कमलनाथ सरकार ने कर्मचारियों के लिए बीमा योजना का अनुमोदन किया था इसके बाबजूद भी वह लागू नहीं हो पाई है । हो भी कैसे जब इलाज के नाम मंत्रालय क
Image
 स्त्रिया बार-बार लोग सुनकर देते हैं कि स्त्रियां बेवकूफ होती हैं बहुत प्रचलित है न  हमारे समाज में यह वाक्य  हां,सच में मूर्ख ही तो होतीं हैं वह दृष्टिअंदाज करतीं हैं पुरुषों की गलतियां अनदेखी करती हैं बच्चों की निगाहें और छोड़ती हैं क्योंकि अपना स्वाभिमान  हां,स्त्रियां बेवकूफ हैं  आज भी कई जगह उसके  अस्तित्व चाय के कब्जे की तरह है जहां उसकी भूमिका अहम है तो अहम है लेकिन  वर्कशॉप पर सबसे पहले  उन्हें छानकर अलग कर दिया जाता है। है  अपनी गृहस्थी पालने के लिए और उपाय बनाएं रखने के लिए झुकती भी है,ती टूट भी है न जाने कितने बार समेटती है टुकड़े  अपने आत्म सम्मान के लिए महिला जब दिल की जगह दिमाग से काम लेना शुरू करती है तब घरों में खिंचतीं हैं घुटनों में चिपकती हैं। हो जाती हैं फ्रेजिंग और.. परिवार, संयुक्त से सिंगल में सिमटने लगता है विमोचन इस बात की है कि एक महिला के अलग-अलग हिस्से में पुरुष का होता है उतना ही हाथ किसी दूसरी महिला का भी होता है जो एक घंटे के बाद हो जाती है पुरुषवादी हैं  ।। माया देवांगन  रायपुर

वीणा पाण्डेय बनीं जन परिषद की वूमेन विंग की अध्यक्ष

Image
इंदौर।  अखिल भारतीय स्तर की सामाजिक संस्था जन परिषद के इंदौर चैप्टर के अध्यक्ष अभिमन्यु शुक्ला की छत पर संस्था के अध्यक्ष एवं पूर्व डीजीपी एनके त्रिपाठी ने समाजसेवी श्रीमती वीणा पाण्डेय को जन परिषद के वूमेन विंग के  इंदौर सिटी चैप्टर के अध्यक्ष के व्यवहार का व्यवहार किया है । ज्ञात रहे जन परिषद राष्ट्रीय स्तर की सामाजिक संस्था है, जो कि गत 34 वर्षों से सामाजिक एवं कार्यकारी कार्यों में सक्रिय होने के साथ-साथ, कई ऐतिहासिक एवं प्रासंगिक संदर्भ ग्रंथों का प्रकाशन कर चुकी है। पर्यावरण पर नौ अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किए गए हैं। है। संस्थान के इस समय पूरे देश में 200 से अधिक एवं विदेशो में 6 अध्याय बन गए हैं। उन लोगों को अलंकृत संस्थान है जो रचनात्मक एवं सामाजिक सुधार के कार्यों को प्रतिबद्धरूप दे रहे हैं। मानव संस्था, सामाजिक एवं राष्ट्रीय दृष्टिकोण का मुख्य आधार है। श्रीमति वीणा पाण्डेय के इस मनोनयन पर वैशाली शर्मा, अल्का सानी, अलका भार्गव, श्रेष्ठा गोयल, सुनीता पाटीदार, सुरुचि मल्होत्रा, अनीता मित्तल, मोनिका सोनी एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने बधाइयां प्रेषित की हैं।

क्षत्रिय अखाड़ा संस्कार शाला परिवार ने मनाया होली पर्व

Image
भोपाल। होली भारत के सबसे बड़े और सबसे लोकप्रिय उत्सवों में से एक है। यह त्यौहार पूरे भारतवर्ष के कई शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में मनाया जाता है, इसलिए इसमें आनंद और रोमांच के बहुत अधिक अवसर होते हैं। क्षत्रिय अखाड़ा संस्कार शाला परिवार द्वारा भी पारंपरिक तरीके से होली मनाई गई। इस अवसर पर सभी महिलाओं ने पारंपरिक फाग गाकर, एक दूसरी को अबीर गुलाल कब्जे वाले फूलो की होली खेली और एक दूसरी को बधाइयां दी। इस अवसर पर क्षत्रिय अखाड़ा संस्कार शाला के अध्यक्ष आरती सिंह ने बताया कि सभी पारंपरिक तरीकों से ढोलक, झाल और मंजीरे के साथ फाग गीत गाकर खूब आनंद लिया। यह आपसी प्रेम और सौहार्द का पर्व है। इस अवसर पर आरती सिंह चौहान, पूनम कुलकर्णी, वी कुशवाह, शशि सिंह, छाया राठौर, भावना शर्मा, साधना शर्मा, गीता अग्रवाल, नीता गुप्ता, श्रीमती सोमवंशी, श्रीमती परमार, रश्मि, उषा पंचोली, कृष्णा, सरजू राठौर, सुषमा सहित अन्य महिलाओं के सहयोग से आयोजन सफल रहा।