Posts

भाजपा को घेरने मध्यप्रदेश में कांग्रेस की नई रणनीति

Image
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी की अहम बैठक भोपाल ।  मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंगलवार को नई दिल्ली में पार्टी के प्रदेश प्रभारी महासचिव हरीश चौधरी से महत्वपूर्ण मुलाकात की। इस बैठक में प्रदेश में संगठनात्मक मजबूती, आगामी चुनावी तैयारियों, जनसंपर्क अभियानों और भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस के संघर्ष को और तेज करने को लेकर गहन मंथन किया गया। बैठक में प्रदेश कांग्रेस की वर्तमान स्थिति, कार्यकर्ताओं की सक्रियता, जमीनी मुद्दों और जनता से जुड़ी समस्याओं को लेकर व्यापक चर्चा हुई। श्री पटवारी ने प्रदेश प्रभारी से संगठन को मजबूत करने और चुनावी रणनीतियों पर मार्गदर्शन प्राप्त किया। जनता के बीच कांग्रेस की सक्रियता बढ़ाने पर जोर  बैठक में मध्यप्रदेश में कांग्रेस को और अधिक प्रभावी बनाने की रणनीति तय की गई। प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने संगठन की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने और जनता के बीच कांग्रेस की विचारधारा को मजबूती से स्थापित करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गांव-गांव और शहर-शहर जाकर...

राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य: मध्यप्रदेश का वन्य जीव पर्यटन में नया आयाम

Image
भोपाल ।   (समीक्षा एक्सप्रेस)। मध्यप्रदेश वन्य जीव पर्यटन का वैश्विक केंद्र बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुरैना स्थित देवरी घड़ियाल केंद्र से चंबल नदी में 10 घड़ियालों (9 मादा और 1 नर) को उनके प्राकृतिक आवास में छोड़ते हुए इस दिशा में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मुरैना क्षेत्र को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।  मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने चंबल अभयारण्य को देश की अनमोल प्राकृतिक धरोहर बताते हुए कहा कि यह दुर्लभ प्रजातियों के संरक्षण का महत्वपूर्ण केंद्र है। जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों को देखते हुए राज्य सरकार जैव विविधता संरक्षण के लिए निरंतर प्रयासरत है। चंबल नदी में घड़ियालों का पुनर्वास और संरक्षण वन विभाग के अनुसार, चंबल अभयारण्य में 2024 की गणना के अनुसार कुल 2,456 घड़ियाल मौजूद हैं। देवरी स्थित घड़ियाल पुनर्वास केंद्र में विभिन्न वर्षों के 288 घड़ियाल संरक्षित थे, जिनमें से 2025 में अब तक 98 घड़ियालों को उनके प्राकृतिक आवास में छो...

जीवन की चुनौतियों से कभी हार नहीं माननी चाहिए : ज्योति सिंह

Image
महिला अधिकार मंच भोपाल इकाई की मैराथन में जोशभरी सहभागिता भोपाल । महिला अधिकार मंच भोपाल इकाई की पदाधिकारियों ने हाल ही में भोपाल में आयोजित मैराथन में जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। इस आयोजन के दौरान मंच की टीम ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और महिलाओं को उनके अधिकारों, समानता और आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूक किया। इस दौरान 'स्वस्थ नारी से स्वस्थ परिवार' का संदेश भी दिया गया। इस अवसर पर महिला अधिकार मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योति सिंह ने कहा, मैराथन केवल फिनिश लाइन तक पहुँचना नहीं है, बल्कि यह हमें निरंतर आगे बढ़ने की सीख देता है। हमें जीवन की चुनौतियों से कभी हार नहीं माननी चाहिए, बल्कि आत्मविश्वास और मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखते हुए उनका सामना करना चाहिए। भोपाल ज़िला अध्यक्ष नीता मनवानी ने कहा, स्वस्थ नारी से स्वस्थ परिवार और सशक्त नारी से शक्ति संसार का निर्माण होता है। उपाध्यक्ष वंदना सिंह ने मानसिक स्वास्थ्य को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा, मानसिक स्वास्थ्य ही जीवन की सच्ची ताकत है। जब मन स्वस्थ होगा, तो हर चुनौती का सामना करना आसान होगा। कोषाध्यक्ष पूजा मंगतानी ने अपने वि...

ध्वनि चिकित्सा से स्वास्थ्य और प्रकृति को हीलिंग : डॉ आरती सिन्हा

Image
भोपाल । आरती सिन्हा ट्रस्ट द्वारा वर्ल्ड साउंड हीलिंग डे के अवसर पर इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट भोपाल में प्राचार्य डॉ रोहित सरीन के सहयोग से एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन युवा छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणादायक रहा, जिसमें साउंड हीलिंग के महत्व और इसके लाभों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता डॉ. आरती सिन्हा ने साउंड हीलिंग के वैज्ञानिक और आध्यात्मिक पहलुओं को विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि ध्वनि चिकित्सा से न केवल मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार होता है, बल्कि इसे पृथ्वी की ऊर्जा संतुलित करने के लिए भी उपयोग किया जा सकता है। कार्यक्रम में विशेष रूप से लिवर हीलिंग के लिए ध्यान एवं ध्वनि सत्र आयोजित किया गया, जिससे उपस्थित लोगों को साउंड थेरेपी का प्रत्यक्ष अनुभव हुआ। इसके अलावा, हार्ट चक्र को सक्रिय करने के लिए "आह" मंत्र का सामूहिक जाप किया गया, जो सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करने और पृथ्वी को हीलिंग प्रदान करने का प्रतीक था। पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश  कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए विशिष्ट अतिथियों को जेड प्लांट...

स्ट्रांग वूमेन पावर क्लब की किटी पार्टी में जमकर धमाल मस्ती

Image
महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रायपुर । स्ट्रांग वूमेन पावर क्लब ने हाल ही में एक भव्य किटी पार्टी का आयोजन किया, जिसमें क्लब के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के बीच आपसी संवाद को बढ़ावा देना, मनोरंजन के साथ-साथ भविष्य की योजनाओं की रूपरेखा तैयार करना था। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न रोचक गेम्स आयोजित किए गए, जिनमें सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इन गतिविधियों ने न केवल मनोरंजन प्रदान किया, बल्कि सदस्यों के बीच सहयोग और टीम वर्क की भावना को भी मजबूत किया। भविष्य की योजनाओं पर हुई चर्चा क्लब की आगामी योजनाओं और गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें सदस्यों ने अपने विचार और सुझाव प्रस्तुत किए। यह चर्चा क्लब की दिशा और उद्देश्यों को स्पष्ट करने में सहायक रही। क्लब द्वारा यह निर्णय लिया गया कि हर महीने किटी पार्टी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें न केवल मनोरंजक गतिविधियाँ होंगी, बल्कि महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में भी नए कदम उठाए जाएंगे। नए सदस्यों का हुआ जोरदार स्वागत नए सदस्यों को मेंबरशिप बैच और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया...

भारत भवन ने प्रदेश को पहचान दिलाने अहम भूमिका निभाई : डॉ. मोहन यादव

Image
मुख्यमंत्री ने की घोषणा, भारत भवन में पुनः प्रारंभ होगा रंगमंडल 15 कला मनीषियों को मिला राज्य शिखर सम्मान भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कलाएं स्वयं बोलती हैं और हमारी संस्कृति को पोषित एवं पल्लवित करती हैं। मध्यप्रदेश कला की धरती है और यहां से कई विश्व प्रसिद्ध कला मनीषी हुए हैं। भारत भवन ने प्रदेश को कला के गौरव स्थल के रूप में पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। हम सभी भारत भवन के गौरवशाली अतीत के साक्षी हैं। भारत भवन की 43वीं वर्षगांठ के अवसर पर राज्य शिखर सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यह बात कही। रंगमंडल की पुनःस्थापना की घोषणा मुख्यमंत्री ने इस अवसर को खास बनाते हुए भारत भवन में रंगमंडल को पुनः प्रारंभ करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि रंगमंडल की वापसी केवल रंगमंच के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे कला जगत के लिए एक नई ऊर्जा और आनंद लेकर आएगी। मुख्यमंत्री की इस घोषणा का रंगमंच प्रेमियों और कलाकारों ने हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया। वर्षों तक रंगकर्मियों के लिए एक प्रमुख मंच रहा भारत भवन का रंगमंडल अब फिर से जीवंत होने जा रहा है। इससे युवा रंगकर्...

बच्चों से मित्रवत व्यवहार रखें, ताकि वे तनावमुक्त रहें : गोविंद सिंह राजपूत

Image
खाद्य मंत्री बोले: "टारगेट बड़ा रखो, परीक्षा छोटी हो जाएगी" भोपाल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन छात्रों को परीक्षा के दौरान तनावमुक्त रखने और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 में भाग लिया और छात्रों के साथ प्रधानमंत्री का संबोधन सुना। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में छात्रों और अभिभावकों को परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त रहने के टिप्स दिए। कार्यक्रम के बाद मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने भी छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि परीक्षा हमारी मित्र है, जो आत्मविश्वास बढ़ाने और आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करती है। उन्होंने कहा, आज के बच्चे बहुत इंटेलिजेंट हैं, जरूरत सिर्फ उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने और उनके अंदर छिपे हुनर को पहचानने की है। प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन उपयोगी  खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने प्रधानमंत्री मोदी की पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि देश को एक ऐसा प्र...