और भई क्या चल रहा है मिर्जा और मिश्रा?

मुम्बई।एण्डटीवी अपने नए सिचुएशनल कॉमेडी शो 'और भई क्या चल रहा है?' के साथ दर्शकों को गुदगुदाने के लिए बिल्कुल तैयार है। यह शो दो परिवारों- मिश्रा और मिर्जा के इर्द-गिर्द घूमता है। ये दोनों परिवार एक हवेली में साथ-साथ रहते हैं और दोनों उस हवेली का मालिक बनने का सपना देखते हैं। और भई क्या चल रहा है? का जवाब यही देंगे कि आखिर मिश्रा और मिर्जा के यहाँ चल क्या रहा है। लेकिन इससे पहले, हमें यह पता होना चाहिए कि ये दोनों आखिर हैं कौन। आइए रूबरू करवाएं आप को हमारे और भई क्या चल रहा है? के किरदारों से: बजरिया के मशहूर पान वाले रमेश प्रसाद मिश्रा: अपने पान के साथ-साथ अपनी कहानियों से चर्चा में रहने का शौक रखने वाले हैं मिश्रा फैमिली के रमेश प्रसाद मिश्रा। उनकी पान की दुकान बजरिया में बहुत मशहूर है और यह लखनऊ में भी काफी प्रसिद्ध है। उनका एकमात्र मकसद बजरिया के लोगों पर नियंत्रण करके मिर्जा को पीछे छोड़ना है। लेकिन इनका रिमोट कंट्रोल हमेशा इनकी बीवी के पास रहता है। अशांत शांति मिश्रा: नाम है शांति, लेकिन अपनी पड़ोसी सकीना से आगे रहने की दौड़ में हमेशा अशांत रहने वाली, मिश्रा की धरम पत्नी ...