Posts

Showing posts from March, 2021

और भई क्या चल रहा है मिर्जा और मिश्रा?

Image
मुम्बई।एण्डटीवी अपने नए सिचुएशनल कॉमेडी शो 'और भई क्या चल रहा है?' के साथ दर्शकों को गुदगुदाने के लिए बिल्कुल तैयार है। यह शो दो परिवारों- मिश्रा और मिर्जा के इर्द-गिर्द घूमता है। ये दोनों परिवार एक हवेली में साथ-साथ रहते हैं और दोनों उस हवेली का मालिक बनने का सपना देखते हैं। और भई क्या चल रहा है? का जवाब यही देंगे कि आखिर मिश्रा और मिर्जा के यहाँ चल क्या रहा है। लेकिन इससे पहले, हमें यह पता होना चाहिए कि ये दोनों आखिर हैं कौन। आइए रूबरू करवाएं आप को हमारे और भई क्या चल रहा है? के किरदारों से: बजरिया के मशहूर पान वाले रमेश प्रसाद मिश्रा:  अपने पान के साथ-साथ अपनी कहानियों से चर्चा में रहने का शौक रखने वाले हैं मिश्रा फैमिली के रमेश प्रसाद मिश्रा। उनकी पान की दुकान बजरिया में बहुत मशहूर है और यह लखनऊ में भी काफी प्रसिद्ध है। उनका एकमात्र मकसद बजरिया के लोगों पर नियंत्रण करके मिर्जा को पीछे छोड़ना है। लेकिन इनका रिमोट कंट्रोल हमेशा इनकी बीवी के पास रहता है। अशांत शांति मिश्रा:  नाम है शांति, लेकिन अपनी पड़ोसी सकीना से आगे रहने की दौड़ में हमेशा अशांत रहने वाली, मिश्रा की धरम पत्नी ह

अभिषेक निगम की फिटनेस का खुला राज, क्या चीज रखती है ‘हीरो’ को फिट

Image
मुम्बई। सोनी सब टेलीविजन पर हर सोमवार से शुक्रवार तक रात 8 बजे प्रसारित होने वाले टीवी शो "हीरो : आन गायब मोड़" में मुख्य किरदार निभा रहे अभिषेक निगम उर्फ वीर  इतनी व्यस्तता के बाद भी खुद को किस तरह फिट रखते हैं, यह उन्होंने एक साक्षात्कार में स्वयं बताया। प्रस्तुत है अभिषेक से बातचीत के मुख्य अंश......। सवाल :  आपके लिये फिटनेस का क्या मतलब है? अभिषेक : मेरे लिये फिटनेस का मतलब है दिल से खुश रहना और हेल्दी महसूस करना। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन-सी एक्टिविटी करते हैं। आप रनिंग करें या फिर एक्‍सरसाइज, यदि उससे आपको खुशी मिलती है तो आप जरूर फिट होंगे। शरीर को बीमारियों और एक्ट्राें   फैट या कोलेस्ट्रॉहल से मुक्त  रखना चाहिये। मेरा ऐसा मानना है जो भी हेल्दी महसूस करता है और फुर्तीला होता है, ऐसे लोग हमेशा ही फिट रहते हैं।  सवाल : आप अपने दिमाग और शरीर के बीच हेल्दीै बैलेंस कैसे बनाकर रखते हैं? अभिषेक : मैं कुछ भी खाता हूं उसकी मात्रा का जरूर ध्या्न रखता हूं। एक हेल्दी और बैलेंस डाइट बहुत जरूरी है, क्योंकि हमारे शरीर को फिट रहने के लिये काफी सारी पौष्टिक चीजों की जरूरत पड़

बागसेवनियां थाना के उप निरीक्षक प्रेमशंकर सिंह गहरवार की ‘निरीक्षक’ पद पर हुई पदोन्नति

Image
एडिशनल एसपी राजेश सिंह भदौरिया ने स्टॉर लगाकर दी बधाई भोपाल। राजधानी भोपाल के बागसेवनियां थाने के टू-आईसी प्रेमशंकर सिंह गहरवार को मध्य प्रदेश पुलिस के इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नत किया गया है। गुरुवार को भोपाल एडिशनल एसपी राजेश भदौरिया ने प्रेमशंकर सिंह गहरवार को इंस्पेक्टर पद के पदोन्नति पर उनके कंधों पर तीसरा स्टॉर लगाकर बधाईं दी गई। वहीं बागसे​वनियां थाने में आयोजित एक सादे समरोह में भी थाना प्रभारी, स्टॉफ एवं अन्य लोगों ने भी प्रेमशंकर सिंह गहरवार को फूल-माला पहनाकर बधाईयां दी। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मूलत: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के रहने वाले प्रेमशंकर सिंह गहरवार ने राजधानी भोपाल के हमीदिया कालेज से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया था। बीते 2 दिसंबर 1980 में उन्होंने मध्यप्रदेश पुलिस के कॉन्स्टेबल पद पर भोपाल में ज्वाइन किया था। 6 अप्रैल 1988 को प्रेमशंकर सिंह गहरवार हेड कॉन्स्टेबल पद पर प्रमोट हुए थे। 10 जुलाई 2003 को उन्होंने असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पद का प्रमोशन पाया था। प्रमोशन के बाद उनका तबादला राजगढ़ जिला कर दिया गया था। इसके उपरांत 31 मार्च 2012 को प्रेमशंकर सिंह

अब पुलिस थानों में भी सूचना का अधिकार होगा सशक्त

Image
राज्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह की पहल पर डीआईजी रीवा ने दिशा निर्देश किए जारी सूचना के अधिकार अधिनियम से संबंधित रजिस्टर को अपडेट रखा जाय भोपाल। थानों में आरटीआई आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर राज्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह के निर्देश के बाद रीवा संभाग के डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह ने संभाग के सभी पुलिस अधीक्षकों को आरटीआई नियमों के अनुरूप थाने स्तर से जिले स्तर तक व्यवस्था स्थापित करने के निर्देश दिए हैं।मामले की सुनवाई के समय महिला पुलिस थाना प्रभारी अनुराधा सिंह ने जब यह राज्य सूचना आयुक्त को कहा कि उन्होंने आरटीआई के तहत जानकारी इसलिए नहीं दी क्योंकि वह लोक सूचना अधिकारी की भूमिका में ही नहीं है। इस सुनवाई के बाद ही राज्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह ने आरटीआई नियमों के अनुरूप थानों में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने हेतु डीआईजी अनिल सिंह कुशवाहा को निर्देश जारी किए थे। डीआईजी अनिल सिंह कुशवाहा द्वारा अपने आदेश में यह कहा गया है की जिले स्तर पर आरटीआई के संबंध में कार्यवाही के लिए प्रथम अपीलीय अधिकारी पुलिस अधीक्षक होंगे एवं उप पुलिस अधीक्षक लोक सूचना अधिकारी की भूमिका में रहेंगे तथा उप पुलि

होली से पहले निपटा लें जरुरी काम, 10 दिन बंद रहेंगे बैंक

Image
भोपाल। अगर बैंक से संबंधित कोई जरुरी काम है तो होली से पहले निपटा लें। 27 मार्च से 4 अप्रैल तक बैंक बंद रहने वाले है, ऐसे में आपको कैश की दिक्कत हो सकती है। हालांकि सभी एटीएम चालू रहेंगे, लेकिन जब तक उनमें कैश रहेगा, तबतक ही आप निकाल पाएंगे। दरअसल,  27 से 29 मार्च तक लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे।  27 मार्च को माह का चौथा शनिवार, 28 मार्च को रविवार और 29 मार्च को होली पर बैंक बंद रहेंगे, हालांकि 30 और 31 मार्च को बैंक खुलेंगे लेकिन वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन होने के चलते काम नहीं होगा। इसके बाद 1 अप्रैल को बैंकों में लेखाबंदी और 2 अप्रेल को गुड फ्राइडे की वजह से बैंक बंद होंगे। इसके बाद तीन अप्रेल को शनिवार को बैंक खुले रहेंगे, लेकिन काम नहीं होगा। वहीं 4 अप्रैल को रविवार को अवकाश के चलते बैंक नहीं खुलेंगे। नए साल 2021 में पहला मौका है, जब एक साथ इतने दिन बैंक बंद रहेंगे।

टेक्सटाइल कंपनी ने 28 कर्मचारियों को गिफ्ट में दि‍या 1 बीएचके मकान

Image
इन्दौर । मध्‍यप्रदेश के इंदौर शहर के पास इंडस्ट्रियल एरिया पीथमपुर की टेक्सटाइल कंपनी प्रतिभा सिंटेक्स लिमिटेड ने 25000 रुपए तक वेतन पाने वाले अपने 28 कर्मचारियों का सपना पूरा करते हुए सभी को सागौर कुटी की टाउनशिप में 1 बीएचके रो हाउस गिफ्ट में दिए हैं। इस घर की पूरी कीमत कंपनी ही चुकाएगी और कंपनी के 28 कर्मचारियों में 14 महिलाएं भी शामिल हैं। दरअसल, कंपनी ने अपने कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए कुछ समय पहले एक योजना बनाई थी, जिसमें कर्मचारियों का सर्वे कर उनके सपने के बारे में पूछा गया था। इसमें लगभग सभी कर्मचारियों ने कहा था कि उनका सपना खुद के घर का है। इसके बाद कंपनी ने उनके यहां सात साल से ज्यादा समय से कम सैलरी में काम कर रहे और बिना आपराधिक रिकॉर्ड वाले कर्मचारियों का चुनाव किया, जिनके पास खुद का घर नहीं था। उन्हें कंपनी की ओर से घर की चाबी सौंप दी गई। ये गिफ्ट कंपनी के प्रेसीडेंट एसके चौधरी के पिता छोगमल चौधरी की जन्म शताब्दी के मौके पर दिया गया। एसके चौधरी ने बताया कि हमारा मकसद कर्मचारियों को कंपनी से न केवल प्रोफेशनल बल्कि बल्कि इमोशनल तरीके से भी जोड़ना है। इसीलिए कं

दलजीत और राजीव के बैंक में हुई लूट, डाकुओं ने सिर पर तानी बंदूक

Image
मुम्बई। सोनी सब का मनोरंजक शो ‘तेरा यार हूं मैं’ की दिल छू लेने वाली और हल्की-फुलकी कहानी को दर्शकों का जबरदस्त समर्थन मिला। लेकिन इस शो में बहुत ही जल्दे एक रोमांचक सीक्वेंदस देखने को मिलने वाला है, क्योंकि राजीव (सुदीप शहीर) और दलजीत (सायंतनी घोष) जिस बैंक में काम करते हैं वह डाकुओं के निशाने पर आ जाता है। राजीव और दलजीत इस बात से थोड़े परेशान हैं कि बैंक में काफी बड़ी रकम जमा है। यह मामला उस समय और भी गंभीर हो जाता है जब डाकुओं का एक ग्रुप बैंक को लूटने के लिये अंदर दाखिल हो जाता है। दलजीत अपने केबिन में काम करने में व्यस्त हैं, उसे इस बात का बिलकुल भी अंदाजा नहीं है कि डाकू उसे और राजीव को ही ढूँढ रहे हैं। दलजीत को बचाने के लिये जब राजीव खुद को बैंक मैनेजर बताता है तो चीजें और भी मजेदार हो जाती हैं। आखिरकार डाकू उन पर बंदूक तान देते हैं, क्योंकि उन्हेंं अपने मिशन को अंजाम देना है। दलजीत को बचाने की राजीव की कोशिश बेकार चली जाती है, क्योंकि उनमें से एक डाकू कहता है कि उन्होंने बहुत अच्छी तरह पता लगाया है और उसे असली मैनेजर की तरफ इशारा करने को कहता है। डाकू राजीव और दलजीत के सिर पर

एंड पिक्चर्स पर ‘खाली पीली’ के प्रीमियर में ईशान और अनन्या के साथ कीजिए फुल-ऑन मनोरंजन की सवारी!

Image
   देखिए खाली पीली, 19 मार्च को रात 8 बजे, एंड पिक्चर्स पर मुम्बई। एंड पिक्चर्स के साथ अप्रत्याशित रोमांच से भरपूर एक सवारी करने के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि इस चैनल पर 19 मार्च को रात 8 बजे ईशान खट्टर (ब्लैकी) और अनन्या पांडे (पूजा) के अभिनय से सजी फिल्म ‘खाली पीली’ का प्रीमियर होने जा रहा है। यह फिल्म उन सभी के लिए है, जो हर दिन जिंदगी जीते हैं और अपने दिल की सुनते हैं। यह एंटरटेनमेंट, कॉमेडी, एक्शन और रोमांस का संपूर्ण पैकेज है, जिसे आप कतई मिस नहीं कर सकते। ‘खाली पीली’ बड़ी आसानी से कॉमेडी, ड्रामा और एक्शन के बीच गियर बदलती रहती है और आपकी उत्सुकता बरकरार रखने का वादा करती है। यह एक परफेक्ट बॉलीवुड फिल्म है, जिसे दो स्ट्रीट-स्मार्ट मुंबईकरों की नजरों से दिखाई गई है। ये दोनों हमेशा भागते रहते हैं, अपने सपनों की उड़ान भरते हैं और बिल्कुल आजाद हैं। इस फिल्म में 80 और 90 के दशक की बॉलीवुड मसाला फिल्मों का रोमांच है, जिसमें ब्लैकी और पूजा के मजेदार कारनामें शामिल किए गए हैं। उनके किरदार ऐसे युवाओं से मिलते-जुलते हैं, जो हमेशा जिंदगी से कुछ ज्यादा चाहते हैं। इस फिल्म में मुंबई के असली

तेल की धार-गरीब पर मार

Image
 -भूपेन्द्र गुप्ता :अगम' पुरानी कहावत है ,तेल देखो तेल की धार देखो ।आज तेल की धार ने मध्यम और गरीबों के जीवन में बेचैनी भर दी है। उनका पूरा बजट बिगाड़ दिया है। एक अध्ययन में आम आदमी की कमाई का साठ फीसदी हिस्सा केवल घरेलू ईंधन यानी पेट्रोल, गैस और बिजली पर ही खर्च हो जाता है ।तेल की धार ने सामान्य आदमी के आवागमन  पर भी असर डाला है ।अभी यह क्या-क्या दृश्य दिखाएगी निश्चित नहीं है । हाउदी विद्रोहियों द्वारा सऊदी तेल कुओं पर हमले के कारण उत्पादन र सप्लाई घट गयी। यहां लगभग 65 लाख बैरल खनिज तेल का उत्पादन होता है और सप्लाई भी ।यही कारण है कि ब्रेंट क्रूड के दाम 71डालर प्रति बैरल तक पहुंच गए हैं।इसी तरह डब्लू टीआई क्रूड के दाम 67.5 तक पहुंच गए हैं जो विगत दो वर्षों में उच्चतम  कीमत है।हाउदी हमले के बाद की परिस्थितियों में फिलहाल न तो उत्पादन बढ़ने की गुंजाइश है न ही सप्लाई मात्रा बढ़ने की। ऐसे में महंगाई की डायन कितना गला दबाएगी यह समय बतायेगा । भारत सरकार ने स्वयं स्वीकार किया है कि पेट्रोल डीजल के टैक्स संग्रह में 459 प्रतिशत का उछाल आया है।  अकेले वर्ष 20-21 में सरकार ने इस पर 2.94 लाख

मैत्री महोत्सव का सफल आयोजन

Image
भोपाल। मैत्री महोत्सव का आयोजक समाज सेविका एवं लेखिका ओमिता पार्थो दास, सम्मानीय मित्र रश्मि, पुरुषोत्तम, दीपक पाटिल द्वारा शानदार आयोजन किया गया। इस आयोजन में प्रतिभा, सुधीर राजपूत, अजब सिंह, जयश्री  सियानंद एवं राजश्री वीडियो कॉल के माध्यम से सहभागी बने। सभी मित्रों ने अपना एवं परिवार का परिचय देने के साथ अपने अनुभव को भी साझा किया। साथ ही एक रेस्टोरेंट में साथ मिलकर भोजन भी ग्रहण किया। इस अवसर पर रश्मि द्वारा सभी मित्रों को डेरी मिल्क चॉकलेट गिफ्ट की गई। इसके पश्चात सभी पॉलिटेक्निक कॉलेज भोपाल गए और ग्रुप फोटो के माध्यम से कॉलेज दिनों को याद किया। सभी मित्रों ने पुनः एक साथ मिलने हेतु अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। भोपाल मित्रगण मैनेजमेंट टीम को इस सफल आयोजन हेतु बहुत-बहुत बधाइयां दी गई।

विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा, सभी विधायक-मंत्री कोरोना टेस्ट कराएं

Image
भोपाल। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने अपना कोरोना टेस्ट कराया। इस दौरान उनके स्टाफ और विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने भी कोरोना का सैंपल दिया। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का कहना है कि विधानसभा के सभी सदस्य भी अपना कोरोना टेस्ट कराएं और 15 मार्च से बिना मास्क और बिना थर्मल स्क्रीन के किसी भी व्यक्ति को सदन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बिना मास्क और थर्मल स्क्रीनिंग के विधानसभा में एंट्री नहीं  विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कोरोना टेस्ट कराया, हालांकि उनका टेस्ट नेगेटिव निकला। प्रदेश की विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है। ऐसे में छुट्टियों के बाद 15 मार्च से फिर से विधानसभा लगेगी। 15 मार्च से विधानसभा में बिना मास्क और थर्मल स्क्रीन के बिना किसी को भी एंट्री नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही सभी दीर्घा में प्रवेश बिल्कुल बंद रहेगा। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का कहना है कि विधानसभा सदस्य विजय लक्ष्मी साधौ और निर्णय डागा के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सभी विधायकों से कहा गया है कि वह अपना खून टेस्ट कराएं। कराएं कोरोना टेस्ट  विधानसभा अध्यक्ष

जानिए कैसे प्रसन्न होंगी मां लक्ष्मी, ऐसे बरसेगा धन

Image
आज शुक्रवार है। शुक्रवार मां लक्ष्मी का दिन है। मां लक्ष्मी अपनी अर्चना से जितना प्रसन्न होती हैं उससे अधिक भगवान विष्णु की आराधना से खुश होती हैं। अत: जल्दी करोड़पति होने की इच्छा रखने वाले लोगों को शुक्रवार के दिन दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान विष्णु का अभिषेक करना चाहिए। इससे जल्दी ही सौभाग्य की प्राप्ति होती है।  शुक्रवार के दिन पीले कपड़े में पांच पीली कौड़ी तथा थोड़ी की केसर, एक चांदी के सिक्के के साथ बांधकर अपनी तिजोरी में रखनी चाहिए। इससे कुछ ही दिनों में घर में धन आना शुरु हो जाता है और पुराने कर्जे भी समाप्त हो जाते हैं। शुक्रवार के दिन शाम के समय घर के ईशान कोण (घर का उत्तरी-पूर्वी कोना अथना पूजास्थान) में गाय के घी का दीपक जलाना चाहिए। ध्यान रखें, बत्ती में रुई की बाती के स्थान पर लाल रंग के सूती धागा हो तथा दीपक में थोड़ी सी केसर भी डाल दें। इसका प्रभाव भी तुरंत ही दिखने लगता है।  इस दिन गरीबों को सफेद वस्तु या खाद्य पदार्थों का दान करना चाहिए। यदि किसी अपाहिज भिखारी या गाय को भोजन करवा सकें और सबसे अधिक शुभ रहेगा और जल्दी ही मालामाल हो जाएंगे। शुक्रवार को 3 कुंवारी क

“सेवदफिस्टुला” कैम्पेन भोपाल में किडनी डायलिसिस पर मौजूद रोगियों के लिए चलाया गया

Image
डॉ. अगम्या सक्सेना और डॉ. गोपेश के.मोदी ने किडनी रोगियों के लिए विश्व किडनी दिवस पर फिस्टुला सेविंग तकनीकों के बारे में जागरूकता फ़ैलाने के लिए अभियान चलाया    भोपाल। 11 मार्च को विश्व किडनी दिवस के अवसर पर, डॉ. अगम्या सक्सेना, कंसलटेंट इंटरवेंशनल रेडियोलॉजिस्ट, भोपाल ने डायलिसिस से गुजर रहे किडनी के रोगियों को उपचार के दौरान बनाए गए अपने फिस्टुला और वैस्कुलर एक्सेस को सुरक्षित रखने की सलाह दी। हेमोडायलिसिस के रोगी के जीवन में वैस्कुलर एक्सेस महत्वपूर्ण है क्योंकि यह जीवन रक्षक हेमोडायलिसिस उपचार की संभावना को आसान बनाता है। यह एंड स्टेज किडनी डिजीज (ईएसकेडी) के रोगियों की मोर्बिडीटी और मृत्यु दर पर भी महत्वपूर्ण प्रभाव डालता है। ज्यादातर मामलों में, हृदय रोग एंड स्टेज किडनी डिजीज (ईएसकेडी) वाले रोगियों में मृत्यु का प्रमुख कारण है, जबकि दूसरा सबसे आम और खतरनाक कारण वैस्कुलर एक्सेस में संक्रमण है। दो प्रकार के वैस्कुलर एक्सेस अक्सर दीर्घकालिक उपयोग के लिए डिज़ाइन किए जाते हैं; आर्टेरिओवेनॉस (एवी) फिस्टुला और एवी ग्राफ्ट। एवी फिस्टुला एक धमनी और एक शिरा के बीच कनेक्शन है जो तेजी से रक्त

एक महिला को एक महिला से बेहतर कोई और नहीं समझ सकता : तन्वी डोंगरा

Image
अभिनेत्री एवं एण्डटीवी के ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं’ की तन्वी डोगरा का साक्षात्कार मुम्बई। ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस‘ के मौके पर एण्डटीवी के ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं‘ की स्वाति यानी तन्वी डोगरा ने बताया कि एक महिला होना क्या होता है। उन महिलाओं के बारे में बात की, जिन्हें वह मानती हैं और एक सशक्त महिला किरदार निभाने के बारे में भी बताया। प्रस्तुत है उनसे हुई बातचीत के प्रमुख अंश........ सवाल : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के विषय ‘ नेतृत्व में महिलाएंः कोविड-19 की दुनिया में समान भविष्य हासिल करना, आपके लिये क्या मायने रखता है।  तन्वी : कोविड-19 से एक चीज हम सबने सीखी है कि इससे फर्क नहीं पड़ता क्या परिणाम होने वाला है। सभी लोग इससे किसी ना किसी रूप में प्रभावित हुए हैं। पुरुषों की तुलना में महिलाओं पर कोविड-19 का सामाजिक और आर्थिक प्रभाव ज्यादा पड़ा है। महिलाओं के कंधों पर बिना वेतन के देखभाल करने का अतिरिक्त बोझ आ गया। अन्य चीजों के अलावा, इसका प्रभाव महिलाओं के रोजगार पर भी पड़ा। उन बढ़ी हुई जिम्मेदारियों की वजह से महिलाएं शारीरिक, मानसिक, आर्थिक और भावनात्मक रूप से बोझ तले दब गयी