Posts

Showing posts from July, 2019

टाइगर स्टेट का दर्जा मिलते ही खत्म होने लगे बाघ

Image
एक सप्ताह में हुई तीसरे बाघ की मौत से विभाग में मचा हड़कंप, व्यवस्था पर उठ रहे सवाल राहुल सिंह राणा शहडोल। अर्से बाद प्रदेश को मिले टाइगर स्टेट के दर्जे पर ग्रहण लगता दिखाई दे रहा है। टाइगर स्टेट का दर्जा मिले महज चंद दिन ही हुए हैं और एक के बाद एक 3 बाघ की मौत ने व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रदेश के शहडोल सम्भागफ़ अंतर्गत उमरिया जिले के बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान (टाइगर रिजर्व) से सटे तहसील पाली ऑस्ट्रेलिया के ग्राम पहाड़िया मड़वा के बीट क्रमांक 214 जो घुनघुटी रेंज में आता है, में एक बाघ का शिकार हो गया है। यह क्षेत्र राष्ट्रीय उद्यान से लगभग सटा हुआ है । यहां 30 जुलाई को करीब 11 बजे एक बाघ शावक की मौत होने की जानकारी मिली। मप्र को टाइगर स्टेट दर्जा भले ही मिल गया हे लेकिन बांधवगढ़ में बाघों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दो दिन पहले बांधवगढ़ में एक बाघिन और शावक के मौत की जांच चल ही रही थी कि एक और शावक की मौत ने वन विभाग की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। पाली के घुनघुटी मझगवां पहडिय़ा में मंगलवार को एक बाघ शावक का शव मिला है। बाघ की उम्र लगभग डेढ़ साल आंकी जा

स्ट्रीक्स प्रोफेशनल ने ‘हेयर एंड बीयॉन्ड’ में  ‘रेट्रो रीमिक्स’ के साथ विंटेज स्टाइल्स को नए अंदाज में पेश किया

Image
अभिनेत्री  सोनम   ने रैम्प पर जलवा बिखेरा, वहीं इंटरनेशनल सेलीब्रिटी स्टाइलिस्ट जोकिम  ने   प्रतिभागियों   को दिया  महत्वपूर्ण  ' टिप्स'  जम्मू।   वर्ष 2019 में समकालीन फैशन को नया आयाम देने के लिये रेट्रो-प्रेरित प्रचलन फिर लौट आए हैं। सैलून पेशेवरों और तकनीशियनों के लिये विशेष रूप से तैयार हेयर केयर, कलर और स्टाइल की अग्रणी उत्पाद श्रृंखला  स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल ने आधुनिक फैशन प्रेमियों के लिये विंटेज स्टाइल्स का अपना नया कलेक्शन रेट्रो रीमिक्स  लॉन्च किया। यह कलेक्शन जम्मू में स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल के मेगा हेयर शो ''हेयर एंड बीयॉन्ड'' के वर्ष 2019 के संस्करण में लॉन्च किया गया। आर्गन सीक्रेट्स हेयर कलर, कैन्वोलाइन स्ट्रेटनिंग क्रीम और होल्ड एंड प्ले स्टाइलिंग रेन्ज जैसे उत्पादों से रेट्रो रीमिक्स काले, सुनहरे और तांबे के रंग तथा भूरे शेड्स को मिलाकर भारतीय महिलाओं के लिये सुसंस्कृत रेट्रो स्टाइल्स की एक श्रृंखला निर्मित करता है।  अपने नये कलेक्शन के लॉन्च की घोषणा करते हुए  रोशेल छाबड़ा ,  प्रोफेशनल डिविजन हेड ,  हाइजीनिक रिसर्च इंस्टिट्यूट ने कहा, '&#

तीन तलाक पर कानून इस सदी का सबसे बड़ा सामाजिक सुधार : रश्मि

Image
भाजपा नेत्री बोली, अब जनसंख्या नियंत्रण कानून का इंतिजार भोपाल। देश में सती प्रथा, बाल विवाह जैसी कुप्रथा के बाद अब तीन तलाक पर कानून बन जाना  इस सदी का सबसे बड़ा सामाजिक सुधार कहा जायेगा। यह सिर्फ एक कानून ही नहीं पूरे भारतीय महिला समाज की विजय मानी जायेगी। यह कहना है, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रश्मि पाण्डेय । रश्मि ने एक ट्वीट कर राज्य सभा मे तीन तलाक  बिल पास होने को लोकतंत्र की बड़ी जीत बताया है। रश्मि ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि तीन तलाक बिल पास कराकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सदी के सबसे बड़े समाज सुधारक बन गए हैं। भाजपा नेत्री रश्मि पाण्डेय ने कहा कि  जिस कांग्रेस ने 1956 मे ही हिंदुओं की दूसरी शादी करने पर 7 साल की सजा का कानून बनाया था, आज उसी कांग्रेस को तीन तलाक कानून में मुस्लिम शौहर को 3 साल की सजा से आपत्ति है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विरोध के बावजूद तीन तलाक बिल राज्यसभा में पास होने व संवैधानिक रूप से देशव्यापी कानून बनने पर भारत सरकार को बधाई हो । अब मुस्लिम बहनों का तलाक के बाद हलाला के नाम पर शोषण नहीं किया जा सकेगा और शौहर लोग तीन

कैलाश विजयवर्गीय का बयान भाजपा की हताशा का प्रतीक: शोभा

Image
    ऐसी बयानबाजियां घोटालों में "कमीशन" खाने वालों के द्वारा, पार्टी में अपनी "पोजीशन" बचाने का "मिशन"                                  भोपाल । मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा यह कहा जाना कि "कर्नाटक में शपथ के बाद, मध्यप्रदेश में "मिशन" शुरू होगा", पूरी तरह से हास्यास्पद है। दरअसल अभी-अभी सदन में बुरी तरह से पराजित भाजपा के हताश नेताओं द्वारा की जा रही ऐसी बयानबाजियों को व्यापमं, डंपर, ई-टेंडरिंग, पेंशन घोटालों में "कमीशन" खाने वालों के द्वारा पार्टी में अपनी" पोजीशन" बचाने का "मिशन" ही कहा जा सकता है। हकीकत तो यह है कि भाजपा नेता स्वयं भी यह जानते हैं कि कमलनाथ सरकार पूरी मजबूती के साथ अपना कार्यकाल पूरा करेगी, और भाजपा की मुख्य चिंता अपने विधायकों को बचाए रखने की है। अपने बयान में ओझा ने कहा कि नंबर एक, नंबर दो और बॉस के इशारों पर, 24 घंटों में सरकार गिराने का दावा करने वालों की पोल सदन में दो बार खुल चुकी है और अभी हाल ही

राज्यपाल से बोले नरोत्तम- ये राजा साहब, टण्डन ने कहा हैं, मैं इन्हें जानता हूं

Image
भोपाल । प्रदेश के नवागत राज्यपाल लालजी टंडन ने राजभवन में एक समारोह में राज्यपाल पद की शपथ ली। उच्च न्यायालय के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रविशंकर झा ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह राजभवन परिसर में प्रात: 11 बजे हुआ। मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने समारोह की कार्यवाही का संचालन किया। राज्यपाल लालजी टंडन को शपथ ग्रहण के बाद गार्ड ऑफ आनर दिया गया। श्री टंडन ने सलामी गारद का निरीक्षण भी किया। समारोह में राज्यपाल के परिवार के सदस्य उपस्थित थे। शपथ ग्रहण समारोह में दलगत राजनीति से अलग हटकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा एक साथ बैठे थे। नरोत्तम ने दिग्विजय का राज्यपाल से परिचय करवाते हुए कहा कि ये राजा साहब हैं। इस पर टंडन ने मुस्कराते हुए कहा कि मैं इन्हें जानता हूं। सिंह ने सूत की माला पहना कर राज्यपाल का स्वागत किया। मिश्रा ने सतना सांसद गणेश सिंह और भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा को भी राज्यपाल से मिलवाया। पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी व्हील चेयर पर पहुंचे। दिग्विजय ने उठकर उनका अभिवादन किया। पहले भाजपा के कई

कीर्ति जायसवाल की कविता--क्योंकि मैं मजदूर हूं

Image
शीर्षक- क्योंकि मैं मजदूर हूँ ************************ मर्यादा की पगड़ी पहने; कर्मठ कुछ चिथड़े लपेटे; पेट भरा हूँ आधा 'हाय'! पैसे की किल्लत है 'हाय'! कहता- "मैं मजबूर हूँ"; कहता- "मैं मजदूर हूँ"। आठ बजे तो काम पर जाता, आठ बजे तो काम से आता, आठ-आठ के इस चक्कर में  अपनों से मैं दूर हूँ क्योंकि मैं मजबूर हूँ, क्योंकि मैं मजदूर हूँ। सोने को मिट्टी हूँ खोदता, सोना खुद मिट्टी में होता, मिट्टी का तन मिट्टी ढोता, डाँट खाये मैं मूक हूँ,           क्योंकि मैं मजबूर हूँ, क्योंकि मैं मजदूर हूँ। -कीर्ति जायसवाल  प्रयागराज, उत्तर प्रदेश

सिन्धु सभा संगठन के साथ एक विचार व संस्कार है : चंदीरामाणी

Image
दो दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन बैठक का हुआ समापन भोपाल । भारतीय सिन्धु सभा संगठन के साथ-साथ एक विचार व संस्कार है और कार्यकर्ता  समाज के सभी वर्गों को जोडकर कार्य करें। ऐसे विचार राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्षमणदास चंदीरामाणी ने दो दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन बैठक के सनसिटी गार्डन में उदघाटन सत्र में प्रकट किये। श्री चंदीरामाणी ने कहा कि आज सभा के 40 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यकर्ता देश भर में सामाजिक व धार्मिक संगठनों से जुड कर सेवा कर रहा है। कार्यवाहक अध्यक्ष लधाराम नागवाणी ने कहा कि सभा की 350 से अधिक ईकाईयां सक्रियता से कार्य कर रही है जहां कार्यकर्ता नियमत सेवा कर रहे हैं। राष्ट्रीय महामंत्री भगवानदास सबनानी ने कहा कि आठ प्रदेशाध्यक्षों के साथ केन्द्रीय पदाधिकारियों ने संगठन की गतिविधियों को बढाने पर विचार विमर्श कर कार्ययोजना बनाई। संगठन की भूमिका पर संगठन महामंत्री वासुदेव वासवाणी ने विचार प्रकट किये। प्रथम सत्र में राष्ट्रीय महामंत्री मुरलीधर माखीजा ने सेवा कार्यों के प्रयासों से सभी जोड़ने के साथ कार्यकर्ता को मजबूत करने के विचार प्रकट किये। राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने कहा कि युवा

कमलनाथ के राज में मप्र फिर बना टाइगर स्टेट

Image
13 साल बाद 526 टाइगर के साथ पहले पायदान पर मध्यप्रदेश, मुख्यमंत्री ने जताई खुशी भोपाल। मध्यप्रदेश ने एक बार फिर अपना प्रथम टाइगर स्टेट का दर्जा पा लिया है। देश में सबसे ज्यादा 526 टाइगर के साथ मध्यप्रदेश अब पहले स्थान पर आ गया है। वहीं कर्नाटक 524 टाइगर के साथ दूसरे पायदान पर है। इनके अलावा उत्तराखंड 442 टाइगर के साथ तीसरे स्थान पर है। गौरतलब है कि बीते कुछ सालों में बाघ के बढ़ते शिकार और उनके अंगों की तस्करी ने मध्य प्रदेश से टाइगर स्टेट का तमगा छीन लिया था। इसे लेकर वन विभाग की वन्य प्राणी शाखा ने अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के मौके पर जन जागरूकता मुहिम की शुरुआत की। हस्ताक्षर अभियान चलाया, इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर वन्य प्रेमियों से बाघ को बचाने के बारे में बातचीत की गई। इसके अलावा कई स्थानों पर स्टॉल लगाए गए, साथ ही विशेष पोस्टर पर बाघ की आकृति भी उकेरी गई। बाघ को बचाने के लिए लघु नाटक भी आयोजित किए गए। प्रदेशभर में चल रहे अभियान के दौरान पोस्टर पर उकेरी गई आकृति को इकट्ठा किया गया। इसके बाद इन्हें सरकारी भवन में प्रदर्शनी के लिए रखा गया। इस प्रकार तमाम जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए ग

मधु सक्सेना की कविता

Image
|| प्रति कविता || मत लिखो ऐसी कवितायें  की तिलमिला उठे मन  शर्मिंदा हो हमारा सुख  भय हो बिटिया को देख के .. जो काम पुलिस का है  नेता का है  समाज सेवक का है तुम मत करो  तुम क्यो आधी रोटी पर दाल लें रहे  क्यों ठीकरा फोड़ रहे हो .. तूम कवि हो कविता लिखो लोगो का मन बहलाओ  प्रेम लिखो ,विरह लिखो  सुख और दुख लिखो योद्धा नही की आग से खेलो .. समझ जाओ अभी भी  कवि हो ,कवि की तरह रहो शब्दों से खेलो  मानसिक विलासिता का सुख लो  खुड़ पेंच मत मारो जासूस मत बनो  वरना तुम जानते ही हो  छीन ली जाएगी तुम्हारी कविता  और हम तुम्हारी जयंती ,पुण्यतिथि मनाते रहेगें..... सरकारी खर्चे पर ...           || .मधु सक्सेना ||

खाद्य पदार्थों में की मिलावट तो देशद्रोह की मिलेगी सजा

Image
रासुका और जिला बदर की होगी कार्रवाई, मिलावट रोकने सरकार ने कसी कमर भोपाल । जनता की सेहत से हो रहे खिलवाड़ को रोकने के लिए अब प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने कमर कस ली है। खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के खिलाफ अब सरकार देशद्रोह की धाराएं लगाने की तैयारी में है। पूरे प्रदेश में मिलावटखोरों के खिलाफ सरकार ने अभियान छेड़ दिया है। प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसी राम सिलावट ने दूध और दूध से बने पदार्थों और अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जिला स्तर पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी बेखौफ होकर मिलावटखोर व्यापारियों पर कार्रवाई करें और आवश्यक होने पर रासुका और जिला बदर की कार्रवाई करें, जिससे लोग मिलावट करने से डरें। सिलावट ने कहा कि मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को संरक्षण दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि देश में यह संदेश जाना चाहिए कि मध्यप्रदेश में मिलावट के खिलाफ अभियान प्रभावी रहा। विगत दिनों सिलावट ने मंत्रालय में मुख्य सचिव सुधि रजंन मोहन्ती की अध

25 सालों से नहीं हुई भर्ती, प्रायवेट कॉलेजों में पढ़ाने को मजबूर

Image
पटवारी को सौंपा ज्ञापन, टीचिंग एवं रिसर्च के अनुभव को  अगली चयन परीक्षा में अतिरिक्त अंक देने की मांग भोपाल। प्रदेशभर के प्राइवेट कॉलेजों में कार्यरत सहायक प्राध्यापकों के "एलिजिबल  इंटेलेक्चुअल कमिटी" के सदस्यों ने उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी को ज्ञापन सौंपा। इस समिति के पांच सह संयोजक डॉ. प्रीति चिंचोलीकर, डॉ. प्रीति गुप्ता, डॉ. रुचि दुबे शर्मा, डॉ. अंशुमाला, डॉ. बृजेन्द्र शर्मा ने अपना ज्ञापन सौंपते हुए यह मांग रखी है कि उनके टीचिंग एवं रिसर्च के अनुभव को भी सरकार अगली एमपीपीएससी सहायक प्राध्यापक चयन परीक्षा में अतिरिक्त अंक देकर (अधिकतम 20) समानता के अधिकार का पालन करें। उनकी समिति में कुल 10000 से अधिक ऐसे बुद्धिजीवी है जो पुरस्कृत विद्वान है। सरकार द्वारा कोई भी नियुक्ति की प्रक्रिया पिछले 25 सालों में (2017 को छोड़कर) न होने के कारणवश सभी प्राइवेट कॉलेजों में कार्य करने के लिए मजबूर हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि इसी कारण बहुत सारे विद्वान अपने आयु सीमा भी पार कर गए हैं। उनको मप्र लोक सेवा आयोग की सहायक प्राध्यापक चयन परीक्षा में बैठने तक का मौका नहीं मिला है। उनके ट

कांग्रेस सरकार के लिए गड्ढा खोद रही भाजपा, अपने ही गड्ढे में औंधे मुंह गिरी : ओझा

Image
शिवराज और गोपाल में, प्रदेश भाजपा के नेतृत्व और श्रेय लेने की होड़ के कारण रसातल में भाजपा           भोपाल । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने कल ''दंड विधि संशोधन विधेयक'' पर हुए मतदान में, कांग्रेस को मिले 122 विधायकों के समर्थन के बाद, भाजपा नेताओं द्वारा की जारी बयानबाजी को उनकी हताशा और अवसाद का प्रतीक बताते हुए कहा कि, कल के घटनाक्रम के बाद ''बिल्ली के भाग्य से, छींका टूटने का इंतजार करने वाली'', भाजपा को यह साफ हो गया है, कि कांग्रेस पार्टी की प्रदेश सरकार, कमलनाथ के नेतृत्व में पूरी  मजबूती से अपना काम कर रही है और उसका एक-एक विधायक, बिना किसी प्रलोभन या भय के, प्रदेश की उन्नति और विकास का नया अध्याय लिखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। ओझा ने कहा कि भाजपा के नेता भ्रम फैलाकर, सरकार की अस्थिरता के नाम पर जनता को गुमराह करते रहे हैं, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव व "दंड विधि संशोधन विधेयक" पर मत विभाजन में, भाजपा को मुंह की खानी पड़ी है और उसका लोकतंत्र विरोधी चेहरा उभरकर सामने आ गया है। ओझा ने कह

कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस का किला पूरी तरह से अभेद्य : ओझा

Image
सरकार गिराने के भाजपाई मंसूबे नाकाम हुए, मत-विभाजन में कांग्रेस को मिले 122 मत भोपाल। मप्र कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग की अध्यक्ष  शोभा ओझा ने कहा कि प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का यह कहना कि ''यदि नंबर एक और नंबर दो बोलें तो, हम सरकार गिरा देंगे'', एक तरह से ''राजनैतिक माफिया'' द्वारा की गई स्वीकारोक्ति है कि इन माफियाओं के ''सरगना'' भ्रष्टाचार के द्वारा कमाए गए अकूत धन और साम-दाम-दंड-भेद के द्वारा, लोकतांत्रिक ढंग से चुनी गई, गैर भाजपाई प्रदेश सरकारों को गिराने की निंदनीय कोशिशों में लिप्त हैं, किंतु मध्यप्रदेश में इन फासिस्टवादी ताकतों के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे, यह बात आज विधानसभा में ''दंड विधि संशोधन विधेयक'' पारित कराने के दौरान हुए मत-विभाजन से साफ हो गई है, भाजपा को पता चल गया है कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस का किला पूरी तरह से अभेद्य है। श्रीमती ओझा ने कहा कि  मुख्यमंत्री कमलनाथ ने, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव की इस बात को चुनौती के रूप में लेते हुए विधानसभा में भा

नरोत्तम आश्वस्त रहें, ई-टेंडरिंग मामले में जल्द ही जांच एजेंसियां बड़ी मछलियों तक भी पहुंचेंगी: ओझा

Image
भोपाल । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने अपने वक्तव्य में कहा कि ई-टेंडरिंग घोटाला, मध्यप्रदेश के इतिहास में हुए, अब तक के सबसे बड़े घोटालों में से एक है और इन ई-टेंडरों की समूची प्रक्रिया में,  तत्कालीन भाजपा सरकार के  संरक्षण के चलते अधिकारियों ने मंत्रियों और भाजपा नेताओं के चहेतों को बेजा लाभ पहुंचाने के लिए तरह-तरह की छेड़छाड़ की। इस मामले में हुई एक पूर्व मंत्री के निज-सहायकों निर्मल अवस्थी और वीरेन्द्र पांडे की गिरफ्तारी से यह तय हो गया है कि कांग्रेस पार्टी की कमलनाथ सरकार, अपने वचन-पत्र में ई-टेंडरिंग घोटाले के दोषियों को सजा दिलाने के अपने वचन के प्रति प्रतिज्ञाबद्ध है और वह प्रदेश की जनता को यह विश्वास दिलाती है कि इस घोटाले के द्वारा, जनता की गाढ़ी कमाई के पैसों से भ्रष्टाचार के महल खडे़ करने वाले रसूखदारों और बड़ी मछलियों को भी किसी हाल में बख्शा नहीं जायेगा। शनिवार को जारी अपने बयान में श्रीमती ओझा ने उपरोक्त विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले वर्ष 5 मई 2018, को मध्यप्रदेश राज्य इलेक्ट्राॅनिक विकास निगम के प्रबंध संचालक मनीष रस्तोगी द्वारा प्रस्तु

आंगनबाड़ी भवनों के बकाये 27 करोड़ का हुआ भुगतान

Image
भोपाल । महिला-बाल विकास विभाग ने किराये के भवन में संचालित आँगनवाड़ी, मिनी आँगनवाड़ी केन्द्रों की जून 2019 तक की किराया राशि लगभग 27 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है। प्रदेश में लगभग 97 हजार 135 आँगनवाड़ी, मिनी आँगनवाड़ी केन्द्र संचालित हैं। लगभग 28 हजार 702 आँगनवाड़ी, मिनी आँगनवाड़ी केन्द्र किराये के भवन में संचालित है। 250 नवीन आँगनवाड़ी भवन स्वीकृत प्रदेश के 14 जिलों में 250 आँगनवाड़ी भवनों की स्वीकृति दी गई है। इन जिलों में इंदौर, ग्वालियर, श्योपुर, खरगोन, छतरपुर, छिन्दवाड़ा, अशोकनगर, अनूपपुर, नरसिंहपुर, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, सतना और कटनी शामिल हैं। शहरी क्षेत्रों में आँगनवाड़ी भवन का निर्माण राज्य आयोजना मद और ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा अभिसरण से किया जाता है। नगरपालिका, नगर निगम शहरी क्षेत्र में और ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा निर्माण एजेंसी के रूप में कार्य करती है। प्रदेश के लगभग 4288 आँगनवाड़ी केन्द्रों के भवनों की रंगाई-पुताई के लिये भी 85 लाख 76 हजार रुपये का प्रावधान किया गया है।  

एंजिल परिवार के सदस्यों ने राजपुष्पा स्कूल के बच्चों संग किया पौधरोपण

Image
-कपड़े की थैली देकर बच्चों को किया पर्यावरण के प्रति जागरूक भोपाल । पर्यावरण कैसे सुरक्षित रहे यह सिर्फ एक दिन नहीं रोज संकल्प करने से, खुद जागरुक होने तथा दूसरों को जागरुक करने से ही पर्यावरण सुरक्षित रहेगा । यह प्रयास लगातार ऐंजिल परिवार कर रहा है । गुरुवार को राजधानी के राजपुष्पा स्कूल के बच्चों व शिक्षकों के साथ मिलकर ऐंजिल वैलफेयर सोसाइटी ने पौधारोपण किया व कपडे के थैले बाँटे । तथा यह  संदेश दिया कि हमें पालीथीन का बहिष्कार करना है । एंजिला वेलफेयर सोसायटी की समता अग्रवाल ने इस अवसर पर मनीषा पवार का आभार माना जिन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए जो बच्चे कक्षा में प्रथम व द्वितीय स्थान पर आए थे, उनसे केक कटवाकर मुँह मीठा कराया जबकि नीतू ने सभी बच्चों को टाफी बाँटी । सोसायटी ने बैंक ऑफ इंडिया के वीके सिंह, यूको बैंक के संजय कुदेसिया और पार्षद मोनू गोहल का आभार जताया जिन्होंने अपना अमूल्य समय व आशीर्वाद बच्चों को दिया। इस अवसर पर समता अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, कीर्ति मलिक, श्रुति, कविता, बैजल,  प्रीति, शिखा गोहल, राशि तट्टे, रितु हूरा, कु. शुची अग्रवाल व शिवांश अग्रवाल आदि ने

अदाणी इंटरप्राइजेज को मिली माइनिंग की नयी उपलब्धि

Image
 भारत के 50 ग्रेट प्लेसेस टू वर्क की सूची में दुबारा हुए शामिल। रायपुर । मुंबई में ग्रेट प्लेसेस टू वर्क संस्थान द्वारा आयोजित हुए समारोह में अदाणी इंटरप्राइजेज-माइनिंग को स्माल एंड मिड-साइज़ आर्गेनाईजेशन वर्ग में ''इंडियास ग्रेट प्लेसेस टू वर्क 2019'' के खिताब से सम्मानित किया गया। प्रथम 50 संस्थानों की सूची में केवल ऐ.इ.एल माइनिंग ही एकलौता माइनिंग संस्थान है। अपने कर्मचारयों की प्रतिबद्धता, अनुशाशन एवं निष्ठा के वजह से अदाणी माइनिंग ने दूसरी बार ये उपलब्धि हासिल की है। ग्रेट प्लेसेस टू वर्क, एक वैश्विक परामर्श संस्थान है जिसका उद्देश्य कार्यस्थल को व्यापार के अतिरिक्त कर्मचारियों हेतु सुयोग्य बनाना भी है। यह संस्थान भारत में प्रति वर्ष करीबन 700 कंपनियों का निर्धारित मापदंडों पर निरक्षण करती है और वैश्विक मानकों के अनुरूप उनका मूल्यांकन करती है। और फिर 20 क्षेत्रों के अंतर्गत 50 कार्यस्थलों की पहचान होती है जो इन मापदंडों पर खरे उतरते है। अदाणी इंटरप्राइजेज-माइनिंग के अतिरिक्त महिंद्रा इंटरट्रेड, भारती रियल्टी, जे.एम फाइनेंसियल मैनेजमेन्ट, एस.ऐ.एस आर एंड डी (इंडिया)

नखराली सावन महोत्सव का आयोजन 10 अगस्त को

Image
आयोजन में शामिल महिलाओं को सोने का टीका और चांदी के आकर्षक उपहार जीतने का सुअवसर भोपाल। नव उद्भव थीम के साथ  हर वर्ष की भांति  इस वर्ष भी सभी सखी, सहेलियां, दीदीयां और भाभियों को नखराली के संग मस्ती धमाल करने का अवसर प्राप्त होगा।  इस आयोजन के दौरान नखराली के साथ आयोजन में शामिल सभी प्रतिभागियों को खुद को निखारने तथा अपना श्रृंगार कर अपनी प्रतिभा दिखाने का सुअवसर प्राप्त होगा। उक्त जानकारी देते हुए नव उद्भव संस्था, भोपाल की अध्यक्ष रोहिणी शर्मा ने बताया कि आगामी माह के 10 तारीख को आयोजित हो रहे नखराली महोत्सव में मेंहदी प्रतियोगिता, पूजा थाली  सज्जा प्रतियोगिता जो राजस्थानी परिधान के साथ होगी, व्यंजन प्रतियोगिता में सलाद डेकोरेशन प्रमुख होगा, के साथ ही नखराली शो के तहत रजवाड़ी और भारत की रानियों का स्वरूप को रेखांकित करते परिधान पहनने की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसके अलावा 5  सम्मान उन महिला बुटीक व पार्लर संचालिकाओं को दिया जाएगा  जो बच्चियों व महिलाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण दे रहीं हैं। रोहिणी शर्मा ने बताया कि नखराली का आयोजन 10 अगस्त को वैभव मैरिज गार्डन कोलार थाने के सामने कोल

शहीद का अपमान कर चुकी सांसद जनमत का कर रहीं अपमान

Image
                                                                                भाजपा प्रज्ञा ठाकुर पर अपना रुख स्पष्ट करे       भोपाल । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग की अध्यक्षा शोभा ओझा ने सांसद प्रज्ञा ठाकुर के उस बयान को निंदनीय बताया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि "हम नाली और शौचालय साफ कराने के लिए सांसद नहीं बने हैं।" ओझा ने कहा की जनता की समस्याओं और मुद्दों को भारतीय जनता पार्टी और उनके सांसद कितनी तवज्जो देते हैं, प्रज्ञा ठाकुर के बयान से यह बात पूरी तरह से स्पष्ट हो गई है। ज्ञात रहे कि जनमत का इस तरह अपमान करने वाली, यह वही प्रज्ञा ठाकुर हैं, जिन्होंने पहले भी शहीदों का अपमान और गोडसे का महिमामंडन कर अपनी वास्तविक सोच और गंभीरता दर्शाई है। उपरोक्त विचार व्यक्त करते हुए  ओझा ने आगे कहा कि जिस स्वच्छ भारत अभियान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोर-शोर से अपने "फ्लैगशिप" अभियान की तरह चलाया और उसे अपनी सरकार का एक प्रमुख क्रांतिकारी कदम बताया, उसी कदम की गंभीरता की पोल, उनके सांसद ने ही खोल दी है, साफ है कि भारतीय जनता पार्टी केवल नारों और जुमलों म

स्टार्टअप से जुड़े युवाओं की मांग पर सरकार ने आवेदन की तिथि बढ़ाई : ओझा

Image
खुलेंगे रोज़गार के नए अवसर, लाखों युवा होंगे लाभान्वित  भोपाल । स्टार्टअप से जुड़े युवाओं की मांग को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने आवेदन जमा करने की तिथि 15 जुलाई से बढ़ाकर 25 जुलाई कर दी है। इससे प्रदेश के लाखों युवा लाभान्वित होंगे। उक्त जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने बताया कि मध्यप्रदेश तेजी के साथ स्टार्टअप डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है, स्टार्टअप की पहली जरूरत होती है इनक्यूबेशन सेन्टर, ये सेंटर स्टार्टअप को, उनके आइडिया को, सर्विस या प्रोडक्ट के रूप में विकसित करने, उनके बिजनेस प्लान बनाने, प्रोडक्ट में सुधार करने और इन्वेस्टमेंट प्राप्त करने में मदद करते हैं।   प्रदेश में अनेकों  इनक्यूबेशन सेन्टर कार्यरत हैं और सैकड़ों स्टार्टअप किसी न किसी रूप में इनका लाभ प्राप्त कर रहे हैं ।  श्रीमती शोभा ओझा ने बताया की प्रदेश में चल रहे इनक्यूबेशन सेन्टर्स का विकास होना आवश्यक है क्योंकि भविष्य में स्टार्टअप की संख्या बढ़ने की संभावनाएं हैं, इसलिए मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग द्वारा संस्थानों

समाजसेवी हबीबा की सजगता से बची युवती की जान

Image
आत्महत्या करने जा रही थी युवती, नशे में थी धुत भोपाल। अपने जीवन को हमेशा से दुसरों की भलाई के लिए समर्पित करने को अग्रसर रहने वाली राजधानी की जानीमानी समाज सेविका हबीबा खान की सजगता से आज एक युवती काल के गाल में समाने से बच गई। दरअसल  दामिनी की आवाज सामाजिक संस्था की सचिव एवं रेड -रोज संस्था की अध्यक्ष भोपाल निवासी हबीबा खान को जानकारी मिली कि एक युवती नशे की हालत में राजधानी के कमला पार्क में बनी दीवारों पर चढ़ गई है। युवती पूरी तरह नशे में धुत थी। जो किशी भी समय उस दीवार से गिर सकती थी। हबीबा ने मामले की जानकारी मिलते ही वहां पहुचना मुनासिब समझा। उस दौरान वहां पर मौजूद सभी लोग उस लड़की को तमाशबीन की तरह देख रहे थे। हबीबा के अनुसार जब उन्होंने वहां मौजूद लोगों से उस युवती को नीचे उतारने को कहा तो वहां मौजूद लोगों ने यह कहकर उस युवती को उतारने से मना कर दिया कि हम युवती को हाथ नहीं लगाएंगे। तब हबीबा खान ने उन लोगों को समझाया कि आप जाइये मैं आप के पीछे आ रही हूं। आपको पुलिस कुछ नहीं कहेंगी। मैं हूं न। तब जाकर लोगों ने उस युवती को कमला पार्क की ऊंची दीवारों से गिरने से बचाया। उन्होंने खुद

वुमन्स पॉवर ग्रुप का सखियां संग सावन महोत्सव 4 को

Image
विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिता का होगा आयोजन, नारियों का होगा सम्मान भोपाल। कोलार वुमन्स पॉवर ग्रुप  भोपाल द्वारा सखियां संग सावन महोत्सव 2019 का आयोजन 4 अगस्त को किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए कोलार वुमन्स पॉवर ग्रुप की अध्यक्ष चंचल सिंह राजपूत ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सखी, सहेलियों की मस्ती धमाल के लिए 4 अगस्त को वैभव मैरिज गार्डन कोलार रोड में दोपहर 2 से 5 तक आयोजित किया जाएगा। चंचल ने बताया कि बारिश संग बरखा के गाने पर डांस, राखी संग पूजा थाली प्रतियोगिता (राखी स्पेशल), गेम संग मस्ती,  बेटी बचाओ अभियान के तहत मां और बेटी के साथ कैट वॉक,  नारी तू नारायणी के तहत ऐसी महिलाओं का सम्मान किया जाएगा जिसने अकेले अपने बच्चों की परवरिश की है। आयोजन के दौरान 6 विभिन्न स्टाल -नि:शुल्क लगाया जाएगा। इस कार्यक्रम में सभी महिलाओं की एंट्री शुल्क 150 लिया जाएगा। कार्यक्रम के लिए चंचल सिंह राजपूत, ज्योति मिश्रा, बबिता डोंगरे, ममता पवार, निशा सक्सेना से सम्पर्क किया जा सकता है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी सखी सहेलियाँ  हरे रंग के भारतीय परिधानों में शामिल होकर

‘रामराज्य’ की बात कहने वाले, आज चला रहे हैं ‘रावणराज्य’: ओझा

Image
प्रियंका गांधी को पीड़ित परिवारों से मिलने से रोकना, योगी सरकार का असंवैधानिक और दुर्भावनापूर्ण कदम भोपाल । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिले में भूमाफियाओं और दबंगों द्वारा 10 आदिवासी ग्रामीणों के साथ हुई भीषण नरसंहार की घटना को अत्यंत दुखद और निंदनीय बताते हुए कहा कि, इस घटना के पश्चात् कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को पीड़ित परिवारों से मिलने जाने से रोकना न केवल असंवैधानिक बल्कि, प्रियंका गांधी की लोकप्रियता से डर कर, राजनैतिक हितों को ध्यान में रखते हुए, उत्तरप्रदेश की असंवेदनशील योगी सरकार द्वारा उठाया गया एक दुर्भावनापूर्ण कदम है। उक्त विचार व्यक्त करते हुए श्रीमती ओझा ने आगे कहा कि कांग्रेस की लोकप्रिय जननेता प्रियंका गांधी द्वारा सोनभद्र की घटना को लेकर जिस तरह से त्वरित प्रतिक्रिया दी गई, यह संवेदनशीलता और भावना उन्हें इंदिरा जी से विरासत में मिली है जिन्होंने बिहार के बेलची में हुए नरसंहार के बाद, तत्कालीन प्रदेश सरकार द्वारा खड़े किये गये तमाम अवरोधों के बावजूद भी पीड़ित परिवारों से मिलकर अपनी अदम्य इच्छाशक

अक्षय ज्वेलर्स ने संस्कार सुधा ग्रुप की महिलाओं का किया सम्मान

Image
हुए आकर्षक खेल, भावना एवं पायल का जन्मदिन भी मनाया गया भोपाल । संस्कार सुधा फाउंडेशन के उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए अक्षय ज्वेलर्स की तरफ से संस्कार सुधा फाउंडेशन की महिलाओं का सम्मान किया गया । इस अवसर पर संस्कार सुधा ग्रुप की सह सचिव भावना कुकरेजा एवं पायल शिवहरे का जन्मदिन भी मनाया गया । इस कार्यक्रम में रश्मि अग्रवाल, मीनू सिंह भदोरिया, भावना कुकरेजा, पायल शिवहरे, सीमा अग्रवाल, अंजना मंगल, शिखा अग्रवाल, अर्चना सक्सेना, सरोज घनघोरिया, पिंकी गोयल, अनु अग्रवाल, रीटा राय, कशिश चौकसे, मुस्कान हीरानंदानी, प्रेरणा, रीना, गूगल मैप शमा खान, एवं अन्य लगभग 60 से 70 सदस्य उपस्थित थे । अक्षय ज्वेलर्स की तरफ से सभी महिलाओं के लिए आकर्षक गेम्स बहुत सारे पुरस्कार एवं सभी को सम्मान स्वरूप सर्टिफिकेट एवं आकर्षक उपहार दिए गए।

शिवराज और भार्गव में नेतृत्व को लेकर प्रतिस्पर्धा : शोभा ओझा

Image
दोनों नेताओं ने संसदीय परंपरा का उल्लंघन किया  भोपाल । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी, मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने आज भोपाल में जारी एक बयान में बताया कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के बीच में नेतृत्व को लेकर प्रतिस्पर्धा और अस्तित्व बचाने का संघर्ष चल रहा है। सत्ता चले जाने के बाद मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के लिए शिवराज और भार्गव दोनों ही हर समय लालायित रहते हैं। इसका जीता जागता उदाहरण 17 जुलाई को विधानसभा के भीतर देखने को मिला। दोनों नेताओं सहित भाजपा विधायकों ने कानून व्यवस्था को लेकर अविलंबनीय लोक महत्व के विषय के जरिये सदन में चर्चा कराये जाने की बात बार-बार कही और यह सब, उस दौरान किया, जब माननीय विधायकों के लिए निर्धारित प्रश्नकाल चल रहा था। श्रीमती ओझा ने आगे कहा कि सामान्यतः बजट पर चर्चा के दौरान सदन में स्थगन प्रस्तावों के लिए अनुमति नहीं दी जाती है क्योंकि इस चर्चा के दौरान सदस्यों को सभा का ध्यान आकर्षित करने के लिए पर्याप्त अवसर मिल जाते हैं।श्रीमती ओझा ने यह भी कहा कि संसदीय पद्धति और प्रक्रिया, जिसको

भाजपा की योजनाओं, घोषणाओं को अपना बताकर झूठी वाहवाही लूटने की कोशिश

Image
भोपाल। प्रदेश की कांग्रेस सरकार के पास अपनी कोई उपलब्धियां नहीं हैं। इसलिए वह पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की उपलब्धियों को ही अपना बताकर उनका श्रेय लेने की कोशिश कर रही है। श्रेय लेने की इस हड़बड़ी में वह आंकड़ों पर भी ध्यान नहीं दे रही है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता डॉ. दीपक विजयवर्गीय ने प्रदेश कांग्रेस द्वारा किए गए ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही। इस ट्वीट में कांग्रेस की ओर से प्रदेश में मेडिकल की सीटों में 218 प्रतिशत की वृद्धि की बात कही गई है। प्रदेश कांग्रेस द्वारा मेडिकल की सीटें बढ़ने के संबंध में गुरुवार देर रात एक ट्वीट किया गया है। इसमें कहा गया है-मप्र में 218 फीसदी बढ़ेंगी एमबीबीएस सीटें : अगले तीन वर्ष में मप्र में एमबीबीएस की 218 फीसदी सीटें बढ़ाई जा रही हैं। वर्तमान में प्रदेश में 1350 एमबीबीएस की सीट हैं जिन्हें 2019-20 में बढ़ाकर 1920 किया जा रहा है। “ख़ुशहाल मप्र के निर्माण की ओर।” प्रदेश कांग्रेस के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता डॉ. दीपक विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस मेडिकल की जिन सीटों में वृद्धि की

विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ा विधानसभा का प्रश्नकाल

Image
विधानसभा में गूंजा तीन साल के मासूम की हत्या का मामला भोपाल । राजधानी के कोलार क्षेत्र में तीन साल के मासूम बच्चे की हत्या का मुद्दा विधानसभा में भी गूंजा। इस मुद्दे के आधार पर विपक्ष ने प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था का हवाला देकर कमलनाथ सरकार से इस्तीफा मांगा। हंगामे के चलते विधानसभा की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी। बुधवार को सुबह जैसे ही विधानसभा में प्रश्नकाल शुरू हुआ तो शिवराज सिंह चौहान और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया। विपक्षी नेताओं ने एक सुर में कहा कि, प्रदेश में कानून का राज नहीं रहा। मासूम बच्चों की हत्याएं हो रही हैं। उनके साथ दुष्कर्म की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। ऐसे में इस मुद्दे पर प्रश्नकाल रोककर तत्काल चर्चा कराई जाए। बिगड़ती कानून व्यवस्था से गुस्साए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के गृहमंत्री के इस्तीफ़े की मांग की है। शिवराज ने आरोप लगाया कि विधानसभा में विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है। 15 साल रहे तब चिंता क्यो नहीं की सत्ता पक्ष की ओर से सभी मं

मुख्यमंत्री की नसीहत, पहली बार के विधायक सदन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें

Image
15 साल के बदतर हालात ठीक करने की जिम्मेदारी उठायें विधायक : कमलनाथ भोपाल । मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा है कि पहली बार जो विधायक चुनकर आए है वे विधानसभा की हर कार्यवाही में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें। 15 साल के बदतर हालात ठीक करने की जिम्मारी उठायें। उन्होंने संसदीय कार्य मंत्री को निर्देशित किया वे बजट पर चर्चा के अलावा अन्य विषयों को विधानसभा में प्रस्तुत करने में पहली बार चुनकर आए विधायकों को प्राथमिकता दें। नाथ विधायकों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में सांसद दिग्विजय सिंह उपस्थित थे। मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा वे कांग्रेस विधायकों की सरकार है। उन्होंने कहा कि हमें पिछले 15 साल के बदतर हालात को अगले पाँच साल में ठीक करना है। इसमें सभी विधायकों की सक्रिय भूमिका और उनका योगदान जरूरी हैं। नाथ ने कहा कि हर विधायक विशेषकर पहली बार चुनकर आए विधायक विधानसभा में नियमित रूप से उपस्थित रहें। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा अपने 15 साल के कारनामों को छुपाने के लिए तरह-तरह के हथकण्डे अपनाएगी। उनका पूरी ताकत के साथ जवाब देना है और उनके झूठ को बेनकाब करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के किसानों की,

राष्ट्रव्यापी जनता पार्टी के पदाधिकारी सपाक्स में शामिल

Image
भोपाल । सपाक्स पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरालाल त्रिवेदी की उपस्थिति में राष्ट्रव्यापी जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विपिन तिवारी उपाध्यक्ष प्रवेश द्विवेदी सहित कुछ कार्यकारिणी सदस्यों ने सपाक्स पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश महामंत्री एसके ढिमोले ने उन्हें सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर कुलदीप सक्सेना राष्ट्रीय प्रवक्ता, राष्ट्रीय सचिव सुरेश शुक्ला, युवा पदाधिकारी प्रदीप मिश्रा, अनिकेश पांडे आदि पदाधिकारीगण उपस्थित थे। विपिन तिवारी ने बताया कि जो समान विचारधारा वाले दल जातिगत आरक्षण एवं एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में कार्य कर रहे हैं उनका अब ध्रुवीकरण हो रहा है। पूर्व में बीपीएल पार्टी के पदाधिकारी, अनारक्षित पार्टी के पदाधिकारी तथा अब राष्ट्रव्यापी जनता पार्टी के पदाधिकारी एकीकरण योजना के अंतर्गत सपाक्स पार्टी में शामिल हो रहे हैं। धीरे धीरे समान विचारधारा वाले अन्य राजनीतिक दल भी एक राजनीतिक दल के रूप में कार्य करेंगे। इस अवसर पर पार्टी में आने वाले पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरालाल त्रिवेदी ने कहा कि मिशन 2020 के अ

मप्र के भविष्य निर्माण के लिए नई कार्य संस्कृति और सोच में परिवर्तन जरूरी

Image
मुख्यमंत्री कमल नाथ ने किया "आइकन्स ऑफ मध्य प्रदेश" का विमोचन भोपाल । मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा है कि मध्यप्रदेश के भविष्य निर्माण के लिए नई कार्य संस्कृति विकसित करने, प्रशासनिक सुधार करने और सोच में परिवर्तन लाने की आवश्यकता है । उन्होंने विकास के विभिन्न क्षेत्रों में नई ऊचाइयाँ हासिल करने वाले मध्यप्रदेश के विशिष्ठ व्यक्तियों से आग्रह किया कि वे मध्यप्रदेश का नवनिर्माण करने में सरकार के सलाहकार बने। मुख्यमंत्री एक राष्ट्रीय पत्रिका द्वारा प्रकाशित "आइकन्स ऑफ मध्यप्रदेश" कॉफी टेबल बुक का विमोचन कर रहे थे। इस काफी टेबल बुक में ऐसी कई हस्तियों की उपलब्धियों और उनके व्यक्तित्व को शामिल किया गया है जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में शून्य से शिखर तक यात्रा की और अब मध्यप्रदेश के निर्माण में योगदान दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने उपस्तिथ हस्तियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा भी उपस्थित थे। मध्यप्रदेश के भविष्य निर्माण के संबंध में अपने विचार रखते हुए कमल नाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश को नई सोच की जरूरत है। नई निवेश और नई कृषि क्रांति की जरूरत है। उन्हो

दो पुराने हेलीकॉप्टर 9 करोड़ में बेचेगी सरकार, अब अक्षयपात्र से बंटेगा मध्यान्ह भोजन

Image
जबलपुर, रायसेन और भोपाल में स्थापित होंगे निजी विश्वविद्यालय भोपाल।  मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में दो शासकीय हेलीकॉप्टरों की नीलामी की स्वीकृति दी गई। इसके साथ ही कैबिनेट में भोपाल, जबलपुर और रायसेन में तीन निजी विश्वविद्यालय की स्थापना के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी। जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि कैबिनेट ने शासकीय हेलीकाप्टर बेल-430 को 2. 80 करोड़ में केरल की संस्था मेसर्स थम्बी एविएशन और हेलीकाप्टर बेल-407 को 6 करोड़ रुपए में पुणे की आक्सफोर्ड इंटरप्राइजेस को बेचने का निर्णय लिया है । वहीं भोपाल नगर निगम क्षेत्र एवं मंडीदीप के स्कूलों के लिए उच्च गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत सेंट्रलाइज किचनशेड व्यवस्था के संचालन के लिए अक्षयपात्र फाउंडेशन से कांट्रैक्ट को स्वीकृति दी। इसी प्रकार अन्य नगर निगम क्षेत्रों में सेंट्रलाइज किचनशेड व्यवस्था के संचालन के लिए एजेंसी चयनित करने ग्रामीण विकास विभाग को अधिकृत किया गया। स्किल्ड लोगों का बनेगा पूल आधुनिक उद्योगों की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिएस्किल डेवलपमेंट को ध्यान में रखते हुए सरकारसेंटर फॉ

विधानसभा में बोले गृहमंत्री, दतिया में दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्यवाही

Image
भाजपा विधायक नरोत्तम मिश्रा ने ध्यानाकर्षण सूचना के जरिए उठाया था मामला, कांग्रेस और विपक्ष के बीच नोंकझोंक भोपाल।  गृहमंत्री बाला बच्चन ने विधानसभा में आश्वासन दिया कि दतिया जिले में आपराधिक घटनाओं के सिलसिले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ आज ही जांच के बाद दोषी पाए जाने की स्थिति में उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।भाजपा विधायक नरोत्तम मिश्रा द्वारा ध्यानाकर्षण सूचना के जरिए दतिया जिले में आपराधिक घटनाएं बढ़ने का मामला उठाने पर गृहमंत्री बच्चन ने पूरक प्रश्नों के उत्तर में यह आश्वासन दिया। अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने भी कहा कि इन आपराधिक घटनाओं के मामले में अधिकारियों को लेकर कई प्रश्नचिन्ह लगते हैं और इसके मद्देनजर मंत्री को आवश्यक कदम उठाने चाहिए। गृहमंत्री ने कहा कि निश्चित तौर पर प्रश्नकर्ता विधायक की ओर से उठाए गए बिंदुओं की जांच करायी जाएगी और फिर दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई भी शीघ्र ही की जाएगी। नरोत्तम मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक थाना प्रभारी शेर सिंह की कार्यप्रणाली को लेकर आरोप लगते रहे हैं। इस संबंध में स्वयं दूसरे पुलिस अधिकारी ने शेर सिंह के बारे

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने सात करोड़ पौधे रोपने का घोटाला, अब होगी जांच

Image
कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने ध्यानाकर्षण सूचना के जरिए उठाया मामला भोपाल।  दो वर्ष पहले एक ही दिन में लगभग सात करोड़ पौधों के रोपण और इस दौरान लगभग पांच सौ करोड़ रूपयों के व्यय के मामले में अनियमितताओं की जांच की जाएगी। सरकार की घोषणा के बाद विधानसभा में अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने सरकार को निर्देश दिए कि संबंधित विभागों के मंत्री इस मामले में बैठक करें। अध्यक्ष के निर्देश के बाद नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि जांच जल्द पूरी होनी चाहिए। कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी और अन्य ने ध्यानाकर्षण सूचना के जरिए यह मामला उठाते हुए आरोप लगाया कि दो जुलाई 2017 को वर्ल्ड रिकार्ड बनाने के उद्देश्य से तत्कालीन शिवराज सिंह चौहान सरकार के कार्यकाल में एक ही दिन में सात करोड़ पौधे रोपने के मामले में व्यापक अनियमितताएं हुई हैं। उन्होंने वित्त एवं योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री तरुण भनोत से इस मामले की व्यापक जांच कराने और सभी बड़े लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की। इस मामले को लेकर सदन में काफी देर तक हुए सवाल जवाबों के बीच मंत्री भनोत ने कहा कि इस मामले में वर्ल्ड रिकार्ड नहीं बन पाया। अलबत्त

डीजल-पेट्रोल की मूल्य वृद्धि के खिलाफ सपाक्स ने किया प्रदर्शन

Image
सरकार पर लगया आरोप, सत्ता मिलते ही जनता की तकलीफ भूली सरकार भोपाल । सपाक्स पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई द्वारा भोपाल में प्रगति पेट्रोल पंप चौराहे पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा मनमाने तरीके से पेट्रोल एवं डीजल पर बढ़ाई गई मूल्य वृद्धि के विरोध में सार्वजनिक प्रदर्शन एवं विरोध व्यक्त किया गया। पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता करुणा शर्मा ने इस मुद्दे पर कहा की जब कांग्रेस विपक्ष में थी उस समय भाजपा की सत्ताधारी सरकार के विरुद्ध ना जाने कितने धरने - प्रदर्शन किए थे, की सम्पूर्ण देश में डीज़ल - पेट्रोल पर सर्वाधिक वैट मध्यप्रदेश में ही लिया जाता है और अब जब स्वयं कांग्रेस की सरकार है, वो सब भूल चुकी है। कांग्रेस की सरकार का जनता से कोई सरोकार नहीं दिख रहा है, ऐसा लग रहा है यह सरकार सिर्फ तबादलों की सरकार बन कर रह गई है। कांग्रेसी चुप हैं क्योंकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और भाजपा इसलिए चुप है क्योंकि केंद्र में भाजपा की सरकार है। सब स्व - हित साधने में लगे हैं, जनता और उसके मुद्दे दोनों पार्टियां भूल गई हैं। एक सरकार बचने में लगी है दूसरी सरकार बनाने के प्रयासों में। जनता द्वारा चु

मप्र से सत्ता जाते ही मोदी ने प्रदेश के हिस्से से काटे 2677 करोड़

Image
  भेदभाव के खिलाफ 20 को जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन करेगी कांग्रेस भोपाल । मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने अपने बयान में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने संसद में वर्ष 2019-2020 का, जो आम बजट प्रस्तुत किया है, उसमें मध्यप्रदेश राज्य के साथ भेदभाव करते हुए प्रदेश के हिस्से में से 2677 करोड़ रुपए कम आवंटित किए हैं । आश्चर्य इस बात का है कि मध्यप्रदेश से चुने गए भारतीय जनता पार्टी के 28 सांसदों में से एक ने भी, प्रदेश के साथ हुए इस भेदभाव के विरुद्ध अपनी आवाज नहीं उठाई। ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश के साथ हुए इस भेदभाव को गंभीरता से लेते हुए, इस तुगलकी निर्णय के विरोध में पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर 20 जुलाई को धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। उक्त जानकारी देते हुए श्रीमती ओझा ने आगे बताया कि इस धरना प्रदर्शन को सफल एवं प्रभावी बनाने के लिए जिला, ब्लॉक के पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, पूर्व सांसद, विधायक, स्थानीय संस्थाओं के जनप्रतिनिधि, मोर्चा संगठन, विभागों के जिला, प्रदेश पदाधिकारियों सहित कांग्रेस के नेता व कार्यकर्तागण उपस्थित रहेंगे।

राज्य सरकार जल्द लागू करेगी एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट

Image
विधि मंत्री बोले, प्रोसेस में हैं कार्रवाई, जल्द आकर लेगा अधिनियम भोपाल। प्रदेश के विधि मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि कुछ मन्त्रियों एवं वकीलों के सुझाव के कारण अधिनियम में नए प्रावधान जोड़े जा रहे हैं इसलिए एक्ट पिछली कैबिनेट में यह मामला डिफर हो गया था। सभी सुझावों को शामिल कर लिया गया है। 30 को एक बार फिर यह प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा। उसके बाद यह विधानसभा में भेज कर वहां से पास कराकर राष्ट्रपति को भेजा जाएगा। तब यह अधिनियम आकार लेगा। शर्मा मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। शर्मा ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने 12 अगस्त 2012 को मुख्यमंत्री निवास में वकील पंचायत कर इस एक्ट को लागू करने का वादा किया था, पर लागू नहीं कर पाई। विधि मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने वचन पत्र में जो वादा किया है वह हर हाल में पूरा करेगी। पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट भी बनेगा इस अवसर पर एक सवाल के उत्तर में कहा कि पत्रकार प्रोटेक्शन का प्रारूप भी जल्द बनकर तैयार होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी कानून को अधिनियम बनने में समय लगता है। 6 माह बनाम 6 साल डीजल और पेट्रो

साक्षी मामले में भार्गव का बयान महिला विरोधी एवं उकसाऊ : ओझा

Image
भाजपा की महिला विरोधी सोच, उसे संघ और गुरु गोलवलकर से विरासत में मिली भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने कहा कि बरेली में विधायक पुत्री साक्षी मिश्रा और अजितेश कुमार के द्वारा किए गए प्रेम विवाह के मामले में मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ भाजपा विधायक गोपाल भार्गव द्वारा ट्विटर पर व्यक्त किए गए निम्न स्तरीय विचारों से साफ हो गया है कि "बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ" का नारा देने वाली भाजपा का असली "चाल, चरित्र और चेहरा" क्या है । प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के विचारों पर उक्त प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ओझा ने आगे कहा कि भार्गव का यह कहना कि "ऐसी खबरों से अब कन्या भ्रूण हत्या की घटनाएं देश में अप्रत्याशित रूप से बढ़ेंगी तथा महिला-पुरुष के लिंगानुपात में भारी अंतर आएगा।" बेहद आपत्तिजनक, महिला विरोधी और उकसाऊ है । श्रीमती ओझा ने कहा कि देश की आधी आबादी के अपमान के साथ ही भाजपा नेता गोपाल भार्गव ने परोक्ष रूप से पुरातन रूढ़िवादी, जातिवादी व्यवस्था का ही समर्थन किया है । इससे यह भी पता चलता है कि भाजपा का नकली "हिंदुत