विधानसभा में बोले गृहमंत्री, दतिया में दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्यवाही


भाजपा विधायक नरोत्तम मिश्रा ने ध्यानाकर्षण सूचना के जरिए उठाया था मामला, कांग्रेस और विपक्ष के बीच नोंकझोंक


भोपाल। गृहमंत्री बाला बच्चन ने विधानसभा में आश्वासन दिया कि दतिया जिले में आपराधिक घटनाओं के सिलसिले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ आज ही जांच के बाद दोषी पाए जाने की स्थिति में उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।भाजपा विधायक नरोत्तम मिश्रा द्वारा ध्यानाकर्षण सूचना के जरिए दतिया जिले में आपराधिक घटनाएं बढ़ने का मामला उठाने पर गृहमंत्री बच्चन ने पूरक प्रश्नों के उत्तर में यह आश्वासन दिया। अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने भी कहा कि इन आपराधिक घटनाओं के मामले में अधिकारियों को लेकर कई प्रश्नचिन्ह लगते हैं और इसके मद्देनजर मंत्री को आवश्यक कदम उठाने चाहिए। गृहमंत्री ने कहा कि निश्चित तौर पर प्रश्नकर्ता विधायक की ओर से उठाए गए बिंदुओं की जांच करायी जाएगी और फिर दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई भी शीघ्र ही की जाएगी। नरोत्तम मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक थाना प्रभारी शेर सिंह की कार्यप्रणाली को लेकर आरोप लगते रहे हैं। इस संबंध में स्वयं दूसरे पुलिस अधिकारी ने शेर सिंह के बारे में मीडिया में टिप्पणियां की हैं। इसके मद्देनजर उसके खिलाफ कार्रवाई अपेक्षित है। इस मामले को लेकर पूरक प्रश्न और उत्तर देने के दौरान सत्तारूढ़ दल कांग्रेस और विपक्षी सदस्यों के बीच नोंकझोंक भी हुई।


वृत्ति कर समाप्त नहीं करेगी सरकार : राठौर



प्रदेश सरकार का वृत्ति कर समाप्‍त किये जाने के संबंध में वर्तमान में कोई प्रस्‍ताव नहीं है। वाणिज्यिक कर मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने विधानसभा में भाजपा विधायक जालम सिंह पटेल के एक सवाल के लिखित जवाब में ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वृत्ति कर समाप्‍त किये जाने के संबंध में वर्तमान में कोई प्रस्‍ताव विचाराधीन नहीं है। पेट्रोल, डीजल, एटीएफ, नेचुरल गैस एवं मानव उपभोग की मदिरा पर वेटकर एवं इनके अतिरिक्‍त सभी मालों एवं सेवाओं पर जीएसटी लागू है। मंडी कर एवं शुल्‍क वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा अधिरोपित नहीं किया जाता है।


Comments