दो पुराने हेलीकॉप्टर 9 करोड़ में बेचेगी सरकार, अब अक्षयपात्र से बंटेगा मध्यान्ह भोजन


जबलपुर, रायसेन और भोपाल में स्थापित होंगे निजी विश्वविद्यालय


भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में दो शासकीय हेलीकॉप्टरों की नीलामी की स्वीकृति दी गई। इसके साथ ही कैबिनेट में भोपाल, जबलपुर और रायसेन में तीन निजी विश्वविद्यालय की स्थापना के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी।
जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि कैबिनेट ने शासकीय हेलीकाप्टर बेल-430 को 2. 80 करोड़ में केरल की संस्था मेसर्स थम्बी एविएशन और हेलीकाप्टर बेल-407 को 6 करोड़ रुपए में पुणे की आक्सफोर्ड इंटरप्राइजेस को बेचने का निर्णय लिया है । वहीं भोपाल नगर निगम क्षेत्र एवं मंडीदीप के स्कूलों के लिए उच्च गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत सेंट्रलाइज किचनशेड व्यवस्था के संचालन के लिए अक्षयपात्र फाउंडेशन से कांट्रैक्ट को स्वीकृति दी। इसी प्रकार अन्य नगर निगम क्षेत्रों में सेंट्रलाइज किचनशेड व्यवस्था के संचालन के लिए एजेंसी चयनित करने ग्रामीण विकास विभाग को अधिकृत किया गया।


स्किल्ड लोगों का बनेगा पूल


आधुनिक उद्योगों की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिएस्किल डेवलपमेंट को ध्यान में रखते हुए सरकारसेंटर फॉर एक्सीलेंस के लिए वित्तीय मदद की योजना शुरू करेगी। योजना अगले 5 साल के लिए प्रभावशील रहेगी। इसके तहत,इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, आईटीआई संस्थानों, महाविद्यालयों के विद्यार्थियों तथा शिक्षकों, प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा सकेगा। योजना में न्यूनतम 85 प्रतिशत पूंजी निवेश आवेदक पात्र संस्था द्वारा तथा शेष अधिकतम 15 प्रतिशत वित्तीय भार राज्य शासन द्वारा वहन किया जाएगा।


188 विस्थापित परिवारों को मिलेगा लाभ


कैबिनेट ने उच्चतम न्यायालय में दायर अवमानना याचिका में पारित आदेश के मुताबिक, 188 विस्थापित परिवारों को लाभ देने और ओंकारेश्वर परियोजना के शेष अन्य 379 विस्थापित परिवारों को भी विभागीय प्रस्ताव अनुसार लाभ देने की मंजूरी दी। इसके साथ ही, मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्यालय के लिएनगरीय निकायों, त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2019-20 के लिए15 पदों को अस्थायी रूप से एक फरवरी, 2019 से 30 जून 2020 की अवधि के लिएसृजित करने की भी बैठक में मंजूरी दी गई।


 


Comments