Posts

Showing posts from December, 2020

नये साल पर ‘वागले की दुनिया’ के घर में आपका स्वागत

Image
मुम्बई। नये साल की शुरूआत के साथ वागले परिवार का अपने घरों और दिलों में स्वागत करने के लिये तैयार हो जाइये। क्योंकि हम उम्मीद और आशा के साथ साल 2021 में प्रवेश कर रहे हैं और सोनी सब ने ‘वागले की दुनिया’ का फर्स्‍ट लुक एक ताजा और नये अवतार में प्रस्तुत किया है। इसका प्रोमो परिवार के मकसद को सामने लाता है और दर्शकों को अपने प्रियजनों के साथ अच्छा समय बिताने का दमदार कारण देता है। नये साल में कदम रखते हुए, खुशियों और आकांक्षाओं का वादा करने वाला शो ‘वागले की दुनिया- नई पीढ़ी, नये किस्से’ दर्शकों को पुरानी यादें ताजा करने की यात्रा पर ले जाएगा और आज के मध्यम वर्ग की बेहद प्रासंगिक महत्वाकांक्षाओं को बिलकुल सही तरीके से दर्शाएगा। सोनी सब और वागले की दुनिया मिस्टर वागले (अंजन श्रीवास्तव) और जूनियर वागले (सुमीत राघवन) के बीच के मुग्ध कर देने वाले सौहार्द्र को जीवंत करेंगे।   यह शो खुशी, आनंद और हास्य फैलाने की प्रतिबद्धता का संकेत देते हुए प्रशंसक को आमंत्रित करता है और एक परिवार की ऐसी कहानियाँ बयां करता है, जिन्हें हमने पारंपरिक रूप से पसंद किया है। आधुनिक, प्रगतिशील, जटिल और आकांक्षी भारत क

कोविड के खिलाफ डिजीटल मीडिया की ताकत का भारत ने भरपूर उपयोग किया: सुमनसेकरा

Image
  इनोवेटिव बिजनेस प्रैक्टिसेज इन डिजिटल एरा पर अंतर्राष्ट्रीय वेब कॉन्फ्रेंस में 44 शोध पत्र प्रस्तुत भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा “इनोवेटिव बिजनेस प्रैक्टिसेज इन डिजिटल एरा” विषय पर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का समापन बुधवार को हो गया, कॉन्फ्रेंस में डिजीटल मीडिया और व्यवसाय के विभिन्न विषयों पर 44 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए।कांफ्रेंस के समापन सत्र में मुख्य अतिथि कोलंबो चेंबर ऑफ कॉमर्स, श्रीलंका के अध्यक्ष जी. सुमनसेकरा ने पने संबोधन में कहा कि कोरोना महामारी के कठिन दौर में दक्षिण एशियाई देशों ने डिजीटल मीडिया के माध्यम से जागरूकता बढ़ाकर अच्छा काम किया और महामारी को नियंत्रित रख सके, इसमें भारत का प्रयास उल्लेखनीय है। सुमनसेकरा ने कहा कि महामारी के हालात हमें अपनी गतिविधियों को प्रकृति के अनुरूप संचालित करने की मांग करते हैं, जिसे समझने की आवश्यकता है। समापन सत्र में यूनिवर्सिटी ऑफ क्यूबिक कनाडा में प्रबंधन विभाग के प्रोफेसर डॉ. प्रॉस्पर बर्नार्ड ने डिजीटल मीडिया तकनीक पर अपने शोध पत्र के माध्यम से बताया कि वर्तमान परिदृ

एचडीएफसी बैंक द्वारा 11 शहरों में युनाइट्स सांताकॉज का आयोजन

Image
  -एचडीएफसी बैंक युनाईट्स सांताकॉज, एक पहल जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए मुम्बई। देश का प्रमुख निजी बैंक एचडीएफसी बैंक, 2020 के आख़िरी हिस्से को एक अलग तरीके से सेलिब्रेट कर रहा है। एचडीएफसी बैंक युनाईट्स सांता कॉज़ नाम की इस गतिविधि में पश्चिम भारत के 11 शहर भाग ले रहे हैं ये हैं - मुंबई, पुणे, नागपुर, नाशिक, अहमदाबाद, बड़ौदा, सूरत, राजकोट, इंदौर, भोपाल और गोवा। इस गतिविधि का उद्देश्य लोगों को कपड़े, खिलौने, किताबें और बहुत कुछ दान करने के लिए आमंत्रित करना है। इस अभियान के लिए दानदाताओं में एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी, उनके ग्राहक और सभी क्षेत्र के लोग शामिल हैं। गतिविधि को बहुत सारा सहयोग, समर्थन और तारीफ़ मिल रही है। इन शहरों की विभिन्न एचडीएफसी बैंक शाखाओं में डोनेशन बॉक्स लगाए गए हैं और लोगों को शाखाओं में अपना सहयोग इनमें डालने के लिए कहा गया है। वर्तमान महामारी की स्थिति को देखते हुए यह अनुरोध किया गया है कि बॉक्स में डालने के पहले सामान को अच्छी तरह से साफ किया जाना चाहिए। एहतियाती उपाय के रूप में दान प्राप्तकर्ताओं तक पहुंचने से पहले ये गिफ्ट्स के रूप में एक बार फिर से सैनीटाईज़ हो

सोनी सब के ‘तेरा यार हूं मैं’ में जान्हवी का होगा दु:खद अंत!

Image
  मुम्बई। सोनी सब का हल्का-फुल्का स्लाइस ऑफ़ लाइफ शो ‘तेरा यार हूं मैं’ दिल तोड़ने वाले पलों का साक्षी बना,जोकि सभी दर्शकों के लिए निश्चित रूप से किसी सदमें से कम नहीं है। ‘तेरा यार हूं मैं’ का आगामी एपिसोड एक दुखद मोड़ लेने के लिए बिलकुल तैयार है क्योंकि जान्हवी(श्वेता गुलाटी)एक गंभीर दुर्घटना का शिकार हो जाती है। प्रशंसकों और दर्शकों को अपनी सांसों को थाम लेना चाहिए क्योंकि यह शो उन्हें एक भावनात्मक सफर पर ले जाने के लिए तैयार है।  अपने पति, राजीव(सुदीप साहिर) को जयपुर की सर्दी में स्कूटर चलाते हुए देखकर, जान्हवी राजीव के लिए कार खरीदने का फैसला करती है, लेकिन राजीव कार पर पैसा खर्च करने के पक्ष में नहीं होता। इसलिये जान्हवी कार को खरीद कर उसे ढककर रखने की योजना बनाती है और जब कार आती हैं तो राजीव को सरप्राइज देती है। क्रिसमस के मौके पर, राजीव जान्हवी को नई कार चलाते हुए देखकर हैरान रह जाता है और वह ये जानकर बहुत खुश होता है कि उसने यह कार उसके लिए खरीदी है। अगली सुबह, राजीव जान्हवी पर अपना गुस्सा ख़त्म कर देता है, वह जल्दबाजी में होता है क्योंकि उसे एक ज़रूरी काम से ऑफिस पहुंचना है, इन स

आंदोलन का असर, चालू हुई नहर, किसानों में खुशी की लहर : उमेश तिवारी

Image
किसानों की चिंता पर कलेक्टर सीधी की पहल प्रशंसनीय सीधी। टोंको-रोंको-ठोंको क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि महान नहर संभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लापरवाही एवं निष्क्रियता के चलते लगभग 6-7 वर्ष पूर्व में भोलगढ़ एवं अकौरी ग्राम के लिए निर्माण कराई गई नहर में पानी नहीं पहुंच पा रहा था। विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही एवं मनमानी के कारण इन ग्रामों के स्थानीय किसानों में लापरवाहों के प्रति गुस्सा एवं आक्रोश था जिसके चलते किसानों ने क्रांतिकारी मोर्चा एवं युवा सक्ति समिति के अगुआई में खेतों में नहर का पानी पहुंचाए जाने हेतु दिनांक 23-11-2020 को ग्राम हनुमानगढ़ में विशाल किसान आंदोलन किया था। धरना आंदोलन के पूर्व दिनांक 16-11-2020 को कलेक्टर सीधी को एक ज्ञापन पत्र सौप कर अन्य मांगों के साथ भोलगढ़ एवं अकौरी ग्राम में नहर का पानी चालू करने की मांग की गई थी। ज्ञापन पत्र सौंपते समय कलेक्टर सीधी के द्वारा आस्वस्त किया गया था कि नहर चालू होने में जो भी अबरोध है उसका निराकरण करके निश्चित ही इस सीजन की रवी फसल सिंचाई हेतु हर हाल में नहर से पानी इन ग्राम

एण्डटीवी के शो ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में दिखा क्रिसमस का जबर्दस्त जोश

Image
  मुम्बई। एण्डटीवी का शो ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ हमेशा ही दर्शकों के चेहरे पर मुस्कुराहट बिखेरता रहा है। इस हल्के-फुल्के मनोरंजक शो ने एक बार फिर अपने क्रिसमस स्पेशल एपिसोड में कुछ ऐसा ही किया। राजेश सिंह (कामना पाठक) को जब यह पता चलता है कि उसके पड़ोसी मिस्टर ब्रिगेंजा, जो उसके लिए उसके पिता समान है, वो अपना आखिरी क्रिसमस मनाने वाले हैं, तो वो काफी भावुक हो जाती है। राजेश और बच्चे हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) से आग्रह करते हैं और आखिरकार वह उसे घर पर इस खास अवसर का जश्न मनाने के लिए मना लेते हैं। राजेश हप्पू को इस बात का लालच देती है कि मिस्टर ब्रिगेंजा एक अमीर आदमी हैं और उनका कोई वारिस नहीं है, और शायद वह सिंह परिवार के साथ अपना पैसा बांट ले। हर कोई डांस और म्यूजिक के साथ इस उत्सव का आनंद ले रहा है, और घर की साज-सजावट में कोई भी खर्चा नहीं हुआ। यहां तक की बेनी (विश्वनाथ चटर्जी) ने बिमलेश से शादी करने और सभी को प्रभावित करने की उम्मीद से अपने नए मेहमानों के लिए केक भी बनाया। इस एपिसोड की शूटिंग के बारे में अपने अनुभव के बारे में बताते हुए कामना पाठक ने कहा, श्क्रिसमस मेरे पसंदीदा त्यौहारो

रायसेन के एसपी, कलेक्टर सहित राजस्व विभाग के अफसरों को हाई कोर्ट ने थमाया नोटिस

Image
  न्यायालय के आदेश को दरकिनार कर धान की फसल का बेजा कब्जा दिलाने का मामला भोपाल। रायसेन जिले की गौहरगंज तहसील  में राजस्व विभाग से जुड़े एक मामले पर न्यायालय के आदेश को दरकिनार करना रायसेन के पुलिस अधीक्षक, कलेक्टर और राजस्व अमले को भारी पड़ता नजर आ रहा है। मामले में याचिकाकर्ता राजाराम मीणा का पक्ष सुनने के बाद उच्च न्यायालय ने पांचों अफसरों को नोटिस जारी करने के आदेश दे दिए हैं। दरअसल  तत्कालीन तहसीलदार संतोष बिठौलिया ने राजस्व संहिता में दिए नियमों का उल्लंघन कर कागजी कब्जा खसरा नंबर 59/4 रकबा 1.822 हेक्टेयर यानी करीब 4.50 एकड़ पर श्रीमती शोभा चौकसे को दे दिया था। इस मामले को लेकर राजाराम मीणा की ओर से उच्च न्यायालय जबलपुर में एक याचिका क्रमांक 1464 1/20 प्रस्तुत की गई थी। जिसका निराकरण 15 अक्टूबर 2020 को करते हुए प्रकरण में यथा स्थित का भी आदेश पारित कर दिया गया था। राजाराम मीणा ने 15 अक्टूबर 2020 के उच्च न्यायालय के फैसले की प्रति के साथ पुलिस अधीक्षक रायसेन,  कलेक्टर रायसेन, उपखण्ड अधिकारी राजस्व, थाना प्रभारी उमरावगंज जिला रायसेन को उक्त आदेश की जानकारी दी थी। परंतु इसके पश्चात

काव्य- सृजन साहित्यिक परिवार का ऑनलाइन कवि सम्मलेन सम्पन्न हुआ

Image
प्रयागराज। काव्य- सृजन साहित्यिक परिवार द्वारा 6 दिसंबर को इस संस्था की अध्यक्षा कीर्ति जायसवाल और संरक्षिका प्रेरणा कर्ण द्वारा ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें देश भर के कवियों ने काव्यपाठ किया। कार्यक्रम का संचालन  कीर्ति जायसवाल ने किया। मुख्य अतिथि हेमा श्रीवास्तव हेमाश्री ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें दीप जलाए। तत्पश्चात्  सुमित्रा गुप्ता सखी ने माँ सरस्वती की वंदना की। कवियों ने विभिन्न विषयो पर अपनी प्रस्तुति दी। प्रयागराज के सागर होशियारपुरी ने अपनी रचना पढ़ी- कतरा- कतरा नदी का समुन्दर हुआ, जब समुन्दर में सागर नदी मिल गई; कीर्ति जायसवाल ने पढ़ी- चुपड़ के दर्द को रोटी में ग़म को सारे खा जाती है, आँचल से पीड़ा पोंछे, तानों को तू पी जाती है, आदित्य गुप्त ने पढ़ी- बिना पंख के उड़ना आता, आसमान पर दीवानो को, प्रेरणा कर्ण ने पढ़ी- माँ जैसा नहीं कोई, ईश्वर का रूप होती है, उसके बलिदान के आगे ईश्वर भी नतमस्तक होते हैं; ध्वनि दबंग ने पढ़ी- चाँद तारे से मिले तो चमचमाती चाँदनी, दीप बाती से मिले तो झिलमिलाती रोशनी।  काव्यपाठ करने वाले रचनाकारों में दीन दयाल दीक्षित  दीन

आंदोलनरत किसानों के समर्थन में उतरी जनता कांग्रेस

Image
-बंद में किसानों के साथ खड़ी होगी पार्टी, जनता कांग्रेस सुप्रीमो डॉ माहताब राय ने की घोषणा  नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के साथ अब जनता कांग्रेस पार्टी खड़ी नजर आएगी। जनता कांग्रेस सुप्रीमो डॉ माहताब राय ने किसानों की मांगों और आंदोलन को सही करार देते हुए समर्थन की घोषणा की है।  डॉ राय ने कहा की केन्द्र सरकार द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम अध्यादेश 2020 , किसान उत्पाद व्यापार और वाणिज्य अध्यादेश 2020 तथा मूल आवश्यकता पर बंदोबस्त एवं सुरक्षा समझौता बिल के तहत जो नये 3 बिल अध्यादेश लागू किये गये हैं वह पूर्णतया किसान विरोधी हैं । मोदी सरकार विकास के नाम पर तुगलकी फरमान पर फरमान जारी कर रही है बिना यह सोचे समझे कि इस तरह के विकासों की देश की जनता को आवश्यकता ही नहीं । वर्तमान में जनता कांग्रेस इस किसान आंदोलन का समर्थन कर केन्द्र सरकार से इन किसान विरोधी फैसलों को वापस लेने का अनुरोध करती है। 

विनीत कपूर को अमरीकन संस्था ने किया सम्‍मानित

Image
  भोपाल । मध्य प्रदेश पुलिस अकादमी भोपाल के उपनिदेशक विनीत कपूर को अमरीकन संस्था अंतरराष्ट्रीय यूथ फ़ॉर ह्यूमन राइट द्वारा सम्मानित किया गया। श्री कपूर पूर्व में पुलिस अधीक्षक विदिशा रहे हैं। इंदौर, रतलाम सहित बस्तर के नक्सली क्षेत्रों में कार्य का व्यापक अनुभव रखने वाले कर्मठ पुलिस अधिकारी हैं। वे वैश्विक स्तर पर पुलिस प्रशिक्षण एवं प्रशासन के विशेषज्ञ के रूप में जाने जाते हैं। अकादमी परिवार की ओर से इस उपलब्धि पर श्री कपूर को बधाई दी गयी।

गैर विधायक मंत्रियों के इस्तीफे स्वीकार करे सरकार: भूपेन्द्र गुप्ता

Image
  भोपाल । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री से सवाल किया है कि आखिर ऐसी कौन सी मजबूरी है जिसके कारण हारे हुए मंत्रियों के इस्तीफे स्वीकार नहीं किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि माना कि ये गैर विधायक भारी दहेज लाने वाली दुल्हनों की तरह हैं लेकिन एक गुट विशेष के तुष्टीकरण के लिए संवैधानिक परंपराओं की बलि नहीं चढ़ानी चाहिए। गुप्ता ने पूछा कि एक मजबूत मुख्यमंत्री होने का दावा करने वाले मुख्यमंत्री की ऐसी कौन सी मजबूरी है जिसके तहत वे त्यागपत्र दिए हुए मंत्रियों को मंत्री परिषद की बैठकों में आने की अनुमति दे रहे हैं और प्रस्ताव भी रखने दे रहे हैं। जबकि ये मंत्री जनता में जाकर सार्वजनिक बयान दे रहे हैं कि जन समस्यायें सुलझाना इन मंत्रियों की जिम्मेवारी नहीं है। कांग्रेस की जिम्मेदारी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपेक्षा कि वे इन मंत्रियों के त्यागपत्र स्वीकार कर संवैधानिक परंपराओं का आदर करें।  स्मरण रहे कि एक राज्यमंत्री बृजेन्द्र सिंह ने अशोकनगर मे एक बैठक में रहस्योद्घाटन किया है कि पीएचई विभाग भ्रष्टाचार के लिये सबसे बदनाम विभाग हो चुका है।

मिलावटी मिर्च -मसाला बाजार में खपाने की थी योजना, ऐसे फेर दिया पुलिस ने अरमानों पर पानी

Image
  बाजार में ऊंचे दामों पर सप्लाई करता था आरोपी, मसालों में रासायनिक कलर मिलाकर की जाती थी पैकिंग  देवास ।  स्थानीय पुलिस ने 15 लाख से अधिक मूल्य के 13 क्विंटल नकली मसाले एवं अन्य सामग्री बरामद कर मिलावटखोरों पर कार्रवाई की है। इस सम्बंध में उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) किरण कुमार शर्मा के नेतृत्व में देवास पुलिस एवं खादय सुरक्षा विभाग देवास की संयुक्त टीम द्वारा एक बड़ी कार्यवाही की गई है। कार्यवाही के दौरान 13 क्विंटल सामग्री जप्त की गई जिसकी बाजार कीमत 15 लाख 70 हजार 800 रुपए है। उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) किरण कु  मार शर्मा ने बताया कि कार्यवाही के दौरान शुक्रवारिया हाट स्थित दुकान से रमेश पिता चांदमल साहू निवासी शुक्रवारिया हाट देवास के कब्जे से मिलावटी मसाले जैसे लाल मिर्च, धानिया, हल्दी आदि मसाले लगभग 13 क्टिंवल कीमत 15 लाख 70 हजार 800 रुपए का नकली मिलवाटी माल जप्त किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी रासायनिक नारंगी एवं लाल कलर मिलाकर उनकी पैकिंग कर पैकेट को बाजारों में उच्च दामों में सप्लाई करता था। खादय सुरक्षा विभाग देवास की टीम द्वारा विधिवत रूप से नमूना लेकर जप्त किया गया। इस

आदिवासी अंचल के बच्चे बार-बार क्यों हो रहे हैं मौत का शिकार

Image
  -भूपेन्द्र गुप्ता निरे आदिवासी अंचल के बच्चे ही  क्यों बार-बार अकाल मौत का शिकार होते हैं? 10 माह में दूसरी बार शहडोल संभाग में नवजात और मासूम बच्चों की सामूहिक मौतों ने समूचे देश का ध्यान एक बार फिर खींचा है। इस बार पहले 6 और बाद में 2 और ऐसे अबोधों की आँखें बन्द हो गईं, जिन्होंने दुनिया को देखना तो दूर पूरी तरह से खुद की आँखें भी नहीं खोली थी। इन मौतों को साधारण कतई नहीं कहा जा सकता, लेकिन असाधरण भी हैं तो वजह को लेकर प्रशासनिक दाँव-पेंच ने इसे भूल भुलैया बनाने की नाकाम कोशिशें की हैं। कुल मिलाकर सरकारी विभाग में समन्वय की कमीं, लंबा-चौड़ा प्रशासनिक अमला होने के बाद भी अलग-अलग जिलों, अलग जनपदों और पंचायतों जहाँ पर सीमित संख्या में नवजात शिशुओं की देखरेख के लिए तमाम व्यवस्थाओं का ढ़िंढ़ोरा पिटता है के बाद भी, यह सब होना अपने आप में बड़ा सवाल है। बीमार बच्चों को समय पर इलाज मिले यह देखना प्रारंभिक रूप से गाँव के आँगनबाड़ी और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की जवाबदेही है। इन मौतों को महज किसी एक खास बीमारी के नाम पर बस्ताबन्द कर देने से यह भविष्य में थम जाएंगी ऐसा भी नहीं लगता। सबसे बड़ी बात

नब्बे रुपये के पेट्रोल पर 40 रुपये का टैक्स : पंकज सिंह

Image
सीधी । आई टी एवं सोसल मीडिया जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि देश भर में मध्य प्रदेश ऐसा राज्य है जहां सरकार 90 रू. के पेट्रोल पर 50 रू.का टैक्स आम जनता,गरीब मजदूर,वसूला जा रहा है आम जनता की जेब डाका डाला जा रहा है स्थित यह है कि मध्य प्रदेश में पैट्रोलियम पदार्थो पर बाकी राज्यों से एक रूपये से लेकर 4 रूपये तक अधिक दाम वसूले जा रहे हैं। पंकज ने कहा सरकार को चहिए वह डीजल पेट्रोल पर वैट कम करे पेट्रोल और डीजल की दरे अंतरराष्ट्रीय डायनेमिक मैकनिज्म से तय होती है, लेकिन वैट और अन्य सेस लगाने के कारण इसकी कीमत बढ़ जाती है। पेट्रोल और डीजल पर सबसे ज्यादा सेस लग रहा है। एक लीटर पेट्रोल पर 50 रूपये टैक्स के रूप में चुकाना पड़ रहा है, जबकि पेट्रोल की कीमत महज 40 रूपये है सरकार चाहे तो पेट्रोल और डीजल पर वैट और अन्य टैक्स कम कर सकती है। वहीं पर केंद्र सरकार का एक्साइज ड्यूटी भी जैसे ही अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतें कम होती हैं एक्साइज ड्यूटी चुपचाप बढ़ा दी जाती है यह जनता के साथ अन्याय है और यह वही लोग हैं जो अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें 140 डॉलर प्रति बैरल की कीमतें होने पर भी पेट्

देशी कार्बाईन बनाने वाला पकड़ा गया, बनाने के औजार जप्त

Image
  गज्जू सोनकर  का साथ देने वाला फरार इनामी रजनीश वर्मा एनएसए में गिरफ्तार जबलपुर। सात नवंबर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि राजकुमार उर्फ बाबूनाटी सोनकर ,  गज्जू उर्फ गजेन्द्र सोनकर एवं सोनू उर्फ महेन्द्र सोनकर के संयुक्त स्वामित्व एवं संरक्षण में    जुआ फड़ बैठा हुआ है। सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर दबिश देते हुये  41  जुआडियों को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकड़ा गया था ,  उनके कब्जे से  सात   लाख  40  हजार रूपये नगद एवं ताश के  52  पत्ते तथा   42  मोबाईल जप्त किये गये थे। तलाशी के दौरान  दो   देशी कार्बाईन सहित  17  हथियार , 19  मैग्जीन ,  विभिन्न बोर के  1478  राउंड   तथा स्टील का फरसा ,  बका ,  खड़ग   एवं जंगली जानवर की सींग के टुकड़े मिले थे ,   पूछताछ पर सोनू उर्फ महेन्द्र सोनकर    ने देशी रिवाल्वर साथी रजनीश वर्मा के पास होना बताया था ,  रजनीश वर्मा जो कि गज्जू सोनकर एवं महेन्द्र उर्फ सोनू सोनकर का बहुत ही करीबी है घर पर नहीं मिला ,  तलाशी ली गयी तो घर पर  ए‍क   पिस्टल एवं चार   कारतूस मिले थे उपरोक्त मिले हथियार आदि जप्त करते हुये सोनू उर्फ महेन्द्र सोनकर ,   गज्जू उर्फ ग

श्रमिक जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से महिलाएं हो रहीं जागरूक

Image
  भोपाल। समाज के उत्थान और कल्याण के लिए महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए कीर्ति वेलफेयर सोसायटी एवं दंतोपंत ठेगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड के माध्यम से 20 एवं 21 नवंबर को श्रमिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को 200 रूपए मानदेय भी दिया गया। बोर्ड एवं सोसायटी के माध्यम से निरंतर प्रशिक्षण द्वारा महिलाओं को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। प्रशिक्षण के माध्यम से शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना, बेरोजगार महिलाओं के लिए लघु उद्योग, महिला सशक्तिकरण एवं शिक्षा के प्रचार-प्रसार आदि के लिए कार्य किया जा रहा है।  प्रशिक्षण में दंतोपंत ठेगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड के प्रशिक्षक हरज्ञानसिंह ने महिलाओं को कोरोना महामारी के दौरान बदलती कार्यशैली में जीवन यापन के लिए जागरूक किया एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया। कीर्ति वेलफेयर सोसायटी की सचिव साधना सिंह एवं सह सचिव सपना सिंह ने भी महिलाओं को संबोधित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रमिक महिलाएं उपस्थित थीं।  24 नवंबर को मराठी मंडल एवं 25 नवंबर