Skip to main content

देशी कार्बाईन बनाने वाला पकड़ा गया, बनाने के औजार जप्त

 

गज्जू सोनकर का साथ देने वाला फरार इनामी रजनीश वर्मा एनएसए में गिरफ्तार

जबलपुर। सात नवंबर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि राजकुमार उर्फ बाबूनाटी सोनकरगज्जू उर्फ गजेन्द्र सोनकर एवं सोनू उर्फ महेन्द्र सोनकर के संयुक्त स्वामित्व एवं संरक्षण में  जुआ फड़ बैठा हुआ है। सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर दबिश देते हुये 41 जुआडियों को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकड़ा गया था, उनके कब्जे से सात लाख 40 हजार रूपये नगद एवं ताश के 52 पत्ते तथा  42 मोबाईल जप्त किये गये थे। तलाशी के दौरान दो देशी कार्बाईन सहित 17 हथियार, 19 मैग्जीनविभिन्न बोर के 1478 राउंड तथा स्टील का फरसाबकाखड़ग एवं जंगली जानवर की सींग के टुकड़े मिले थे, पूछताछ पर सोनू उर्फ महेन्द्र सोनकर  ने देशी रिवाल्वर साथी रजनीश वर्मा के पास होना बताया थारजनीश वर्मा जो कि गज्जू सोनकर एवं महेन्द्र उर्फ सोनू सोनकर का बहुत ही करीबी है घर पर नहीं मिलातलाशी ली गयी तो घर पर ए‍क पिस्टल एवं चार कारतूस मिले थे उपरोक्त मिले हथियार आदि जप्त करते हुये सोनू उर्फ महेन्द्र सोनकर, गज्जू उर्फ गजेन्द्र सोनकरराजकुमार उर्फ बाबू नाटी सोनकररजनीश वर्मा के विरूद्ध अपराध क्रमांक 738/2020  धारा 25, 27 आर्म्‍स एक्ट एवं वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 39, 51 के तहत कार्यवाही की गयी थी। उक्त प्रकरण की विवेचना पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्दशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  अमित कुमार के निर्देशन में गठित एस.आई.टी. के द्वारा की जा रही है। प्रकरण में फरार रजनीश वर्मा  एवं भाईलाल पटेल की गिरफ्तारी के लिए लगातार क्राईम ब्रांच एवं थाना स्टाफ की टीम के द्वारा दबिश दी जा रही थीपुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा रजनीश वर्मा को गिरफ्तार करने वाले या गिरफ्तारी के लिए सूचित करने वाले को पाँच हजार रूपये के नगद ईनाम से पुरूस्कृत करने की उद्घोषणा की गयी।

एक दिसम्‍बर को मुखबिर से सूचना पर रजनीश वर्मा उम्र 48 वर्ष निवासी बडी खेरमाई मंदिर के पास थाना हनुमाताल को पाटन बाईपास के पास फरारी काटते हुये  घेराबंदी कर पकड़ कर थाना हनुमानताल लाया गया एवं सघन पूछताछ की गयी तो एक देशी कार्बाईन मलूक चंद सोनकर के द्वारा निर्मित करना बताया। मलूक चंद सोनकर उम्र 58 वर्ष निवासी भानतलैया हनुमानताल को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ की गयी तो मलूक चंद सोनकर ने स्वीकार करते हुये बताया कि वह फर्नीचर बनाने का काम करता हैऑफ सीजन में भौरा (लट्टू) भी बनाता हैबाबू नाटी सोनकर के तीन लड़के धर्मेन्द्र सोनकरगज्जू सोनकर एवं सोनू सोनकर हैंधर्मेन्द्र सोनकर की कुछ दिन पूर्व हत्या हो गयी है,  बाबू नाटी सोनकर एवं उसके लडके गज्जू सोनकर एवं सोनू सोनकर जुआ खिलते आ रहे हैधर्मेन्द्र सोनकर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी तभी से हथियार इक्‍कठा कर रहे थेगज्जू सोनकर उसके पास एक बार दो पिस्टल एवं एक रिवाल्वर लेकर आया थाजिनका नम्बर एवं मार्का ग्रांडर से मिटवाया थागज्जू एवं महेन्द्र उर्फ सोनू सोनकर उसे हथियार लेकर आते थे और उसकी साफ सफाई करवाते थे एक दिन सोनू उर्फ महेन्द्र सोनकर उसके पास एक कार्बाईन लेकर आया था और उसको खोलकर वैसी ही दूसरी कार्बाईन बनवाने के लिये लोहा स्प्रिंग वगैरह लाकर दिया था  उसने ग्राइंडर एवं हैक्सा मशीन से कटिंग कर पार्ट्स बनाते हुए कार्बाइन बनाई थी। बाबू नाटी सोनकर ने उससे दो फरसादो खडग- बका तथा अखाड़े में लगने वाली बनेटी  आदि बनवाई थी। मलूक चंद सोनकर की निशादेही पर हथियार बनाने वाले औजारबांकड्रिल मशीनहैक्सा ब्लेड,  रेती,  ग्राइंडरछेनी,  हथौड़ी,  आदि जप्त किया गया है।

रजनीश वर्मा  के विरूद्ध पाँच अपराध बलवा कर हत्या,  आर्म्‍स एक्टमारपीटअपराधियों को संरक्षण देकर फरार कटवाना एवं जुआ खिलवाना पाया जाने पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा  रजनीश वर्मा के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) 1980 की धारा 3, सहपठित धारा के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया जाने पर आदेश के परिपालन में दिये गये निर्देशों के तहत रजनीश वर्मा पिता हनुमान प्रसाद वर्मा उम्र 48 वर्ष के  विरूद्ध एनएसए का प्रकरण तैयार कर जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया थाजिला दण्डाधिकारी जबलपुर कर्मवीर शर्मा के द्वारा अपराधिक गतिविधियो केा दृष्टिगत रखते हुये  रजनीश वर्मा  के विरूद्ध एनएसए के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुये केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर मूल अपराध में  गिरफ्तार करते हुये आज जारी एन.एस.ए. के वारंट में रजनीश वर्मा  की गिरफ्तारी करते हुये केन्द्रीय जेल में निरूद्ध कराया गया।  उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में पिछले माह में शातिर गुण्डा-बदमाशों एवं आदतन  अपराधियों पर 52 एन.एस.ए. एवं  80 जिला बदर  की कार्यवाही की गयी है।

Comments

Popular posts from this blog

हेयर ट्रीटमेंट को लेकर सजग हो रहे लोग : राज श्रीवास

सुनीता ब्यूटी एकेडमी द्वारा दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस का आयोजन भोपाल। सौंदर्य के क्षेत्र में कार्यरत राजधानी की जानीमानी संस्था सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल द्वारा आनंद नगर में प्रारम्भ किए गए अपने नवीन आउटलेट में 2 दिन का हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल की संस्थापक सुनीता सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के हेयर गुरु के नाम से मशहूर तथा  जानेमाने हेयर एक्सपर्ट राज श्रीवास के मार्गदर्शन में दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस और हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय सत्र में पहले दिन इंटरनेशनल  हेयर कट टेक्निक, एडवांस ब्लो ड्राई स्टाइलिंग, इंटरनेशनल  हेयर कलर टेक्निक, ऑफ्टर कलर स्टाइलिंग, कलर केयर एंड टेक्निक की जानकारी दी जी। वहीं सत्र के दूसरे दिन हेयर नैनो प्लास्टिया ट्रीटमेंट, मेगा साइन ट्रीटमेंट,  इको प्लास्टिया ट्रीटमेंट, हेयर बोटोक्स ट्रीटमेंट, हेयर कॉलेजेन ट्रीटमेंट,  फ्रिज़ ऑट हेयर ट्रीटमेंट की जानकारी सभी ब्यूटी आर्टिस्टों की दी गई। ब्यूटी एक्सपर्ट सुनीता सिंह और गायत्री मालवीय द्...

जेल के अन्दर का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर जेल की सुरक्षा के साथ किया खिलवाड़ : मिर्ची बाबा

मिर्ची बाबा ने केंद्रीय जेल अधीक्षक के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल कहा, कैदियों के पेट काटकर उनकी स्वंत्रता और गरिमा तथा जेल की गोपनीयता कर रहे भंग भोपाल। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के महामंडलेश्वर महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज ने केंद्रीय जेल भोपाल के अधीक्षक पर कैदियों के पेट काटकर उनकी स्वंत्रता और गरिमा तथा जेल की गोपनीयता कर रहे भंग करने का आरोप लगाया है। मिर्ची बाबा ने कहा कि मुझे विशेष सूत्रों के माध्यम से पता चला है कि जेल में बंद कैदियों के पेट का हक काट कर जेल अधीक्षक ने कथावाचक  अनिरुद्धाचार्य की कथा का आयोजन केंद्रीय जेल में किया गया एवं कथा के दौरान संबंधित कैदियों से समव्यावहार व बातचीत का वार्तालाप कथावाचक के यूट्यूब चैनल पर भी चलाया जा रहा है । मिर्ची बाबा ने कहा कि केन्द्रीय जेल भोपाल में वर्ष 2023 में कथावाचक हरि ठाकुर चंडीगढ़ एवं वर्ष 2024 में कथावाचक आचार्य अनिरुद्धाचार्य की बड़े स्तर पर दो भागवत कथाओं का आयोजन किया गया था। सवाल यह उठता है कि आयोजन में खर्च की गई राशि और उसकी अनुमति क्या प्रशासन से ली गई थी।  उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन के...

भूमि पूजन करने आईं मंत्री, मधुमक्खियों ने लगवा दी दौड़

जान बचाकर दौड़ीं, काम नहीं आई सरकारी सुरक्षा व्यवस्था  मंच से शुरू हुआ मधुमक्खियों का कहर, मच गई भगदड़ सतना (मध्य प्रदेश)।  नेता और मंत्री जहां जाते हैं, वहां सुरक्षा का इतना कड़ा घेरा होता है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता। लेकिन सतना में मधुमक्खियों ने इस सुरक्षा का ऐसा मजाक उड़ाया कि मंत्री और अधिकारी तक जान बचाकर भागने पर मजबूर हो गए! शुक्रवार को सतना के सिविल लाइन इलाके में बन रहे शहीद स्मृति पार्क का भूमि पूजन समारोह था। राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी जैसे ही पूजा की तैयारी करने लगीं, अचानक सैकड़ों मधुमक्खियों का झुंड वहां आ धमका। मधुमक्खियों ने बिना किसी चेतावनी के ऐसा हमला किया कि पूरा कार्यक्रम स्थल जंग का मैदान बन गया। अफसर, नेता, सुरक्षा गार्ड—जो जहां था, वही से अपनी जान बचाने भागा! मंत्री प्रतिमा बागरी भी दौड़ती नजर आईं, उनके साथ अधिकारियों की भी हालत खराब हो गई। सुरक्षा बेबस, मंत्री को भी भागना पड़ा मंत्री और अधिकारी अक्सर वीआईपी सुरक्षा घेरे में चलते हैं, लेकिन यहां मधुमक्खियों ने सारी व्यवस्थाओं को ध्वस्त कर दिया। गार्ड, पुलिसकर्मी भी बचने के लिए इधर-उधर भागते दिखे। ...