कोविड के खिलाफ डिजीटल मीडिया की ताकत का भारत ने भरपूर उपयोग किया: सुमनसेकरा

 


इनोवेटिव बिजनेस प्रैक्टिसेज इन डिजिटल एरा पर अंतर्राष्ट्रीय वेब कॉन्फ्रेंस में 44 शोध पत्र प्रस्तुत

भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा “इनोवेटिव बिजनेस प्रैक्टिसेज इन डिजिटल एरा” विषय पर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का समापन बुधवार को हो गया, कॉन्फ्रेंस में डिजीटल मीडिया और व्यवसाय के विभिन्न विषयों पर 44 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए।कांफ्रेंस के समापन सत्र में मुख्य अतिथि कोलंबो चेंबर ऑफ कॉमर्स, श्रीलंका के अध्यक्ष जी. सुमनसेकरा ने पने संबोधन में कहा कि कोरोना महामारी के कठिन दौर में दक्षिण एशियाई देशों ने डिजीटल मीडिया के माध्यम से जागरूकता बढ़ाकर अच्छा काम किया और महामारी को नियंत्रित रख सके, इसमें भारत का प्रयास उल्लेखनीय है। सुमनसेकरा ने कहा कि महामारी के हालात हमें अपनी गतिविधियों को प्रकृति के अनुरूप संचालित करने की मांग करते हैं, जिसे समझने की आवश्यकता है।

समापन सत्र में यूनिवर्सिटी ऑफ क्यूबिक कनाडा में प्रबंधन विभाग के प्रोफेसर डॉ. प्रॉस्पर बर्नार्ड ने डिजीटल मीडिया तकनीक पर अपने शोध पत्र के माध्यम से बताया कि वर्तमान परिदृश्य में डिजीटल मीडिया में आर्टिफीशियस इंटेलिजेंस का उपयोग कर मंद पड़े व्यवसाय सेक्टर को बूस्ट किया जा सकता है। 

Comments