Posts

Showing posts from May, 2021

छोटा ग्रहण : अधिक चमक का पाजिटिव संदेश देगा बुद्ध पूर्णिमा का चंद्रमा- सारिका घारू

Image
उपछाया ग्रहण वाला चंद्रमा उदित होने के कुछ मिनिट बाद बन जायेगा लावर सुपरमून 26 मई को शाम 7 बजकर 19 मिनिट तक चंद्रमा पर उपछाया ग्रहण की घटना  भोपाल। बुधवार यानी 26 मई को आ रहीं बुद्ध पूर्णिमा का चंद्रमा मध्यप्रदेश में उदय होते समय तो होगा उपछायाग्रहण में लेकिन जब क्षितिज से उपर आयेगा तो बन चुका होगा सुपरमून। नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने इस खगोलीय घटना की जानकारी देते हुये बताया कि साल के दूसरे सुपरमून में इसकी पृथ्वी से नजदीकियां बढ़कर आपसी दूरी  357.462   किमी रह जायेगी। नजदीक आने से पूनम का यह चांद 14 प्रतिशत बड़ा और 30 प्रतिशत अधिक चमकीला दिखेगा। पिछले 26 अप्रैल को हुये सुपरमून की तुलना में इस बार चंद्रमा 157 किमी नजदीक होगा। पश्चिमी देशों में वहां खिलने वाले फूलों के कारण इसे लावरमून नाम दिया गया है। सारिका ने मैप की मदद से बताया कि पूर्वी भारत में उदित होते चंद्रमा में आंशिक ग्रहण रहेगा। मध्यप्रदेश के सभी जिलों में चंद्रोदय के समय यह उपछाया ग्रहण रहेगा। उपछाया ग्रहण में चंद्रमा की चमक में इतना कम अंतर आता है कि इसे खाली आंखों से पहचानना कठिन होता है। 7 बजकर 19

पौधा लगाएँ, फोटो अपलोड करें और मुख्यमंत्री से अवार्ड पाएं

Image
जन-सहभागिता से वृक्षारोपण के लिए अंकुर कार्यक्रम : मुख्यमंत्री  पर्यावरण को स्वच्छ और प्राणवायु से समृद्ध बनाना है कार्यक्रम का उद्देश्य भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जन-जन के सहयोग से प्रदेश के हरित क्षेत्र में वृद्धि कर  पर्यावरण को स्वच्छ और प्रकृति को प्राणवायु से समृद्ध करने के उद्देश्य से अंकुर कार्यक्रम आरंभ किया गया है। कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण के लिए जन-सामान्य को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पौधा लगाने वाले चयनित विजेताओं को प्राणवायु अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम में भाग लेने की प्रक्रिया  कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गूगल प्ले-स्टोर्स से 'वायुदूत एप'  डाउनलोड कर पंजीयन करना होगा। कार्यक्रम में भाग लेने वाले व्यक्ति को स्वयं के संसाधन से कम से कम एक पौधा लगाकर, पौधे की फोटो एप के माध्यम से लेकर अपलोड करनी होगी। पौधा लगाने के तीस दिन बाद फिर से पौधे की नई फोटो एप पर अपलोड कर सहभागिता प्रमाण-पत्र डाउन लोड किया जा सकेगा। जिलेवार चयनित विजेताओं को प्राणवायु अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा, जिसके अंतर्गत मुख्यमंत्री द्वारा प्रमाण

ग्वालियर स्मार्ट सिटी की महत्वपूर्ण परियोजना आइएसबीटी के लिये चिन्हित जमीन को मिली स्वीकृति

Image
जल्द ही शहरवासियो को मिल सकेगी अत्याधुनिक अंतरराज्यीय बस टर्मिनल की सुविधा स्मार्ट सिटी के बस टर्मिनल पर बनेंगे 52 प्लेटफॉर्म भोपाल।  अब जल्द ही ग्वालियर में स्मार्ट सिटी के तहत बनाये जाने वाले अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का लाभ शहरवासियो को मिल सकेगा क्योकि इस परियोजना के लिये चिन्हित जगह को शासन-प्रशासन स्तर पर स्वीकृति मिल चुकी है। ग्वालियर के हजीरा थाना के पास करीब 35 एकड जमीन के आवंटन होने के बाद ग्वालियर स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन द्वारा निविदाये जारी करके अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का निर्माण किया जायेगा।  स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती जयति सिंह नें जानकारी देते हुये बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत बनाये जा रहे आईएसबीटी परियोजना को लेकर चिन्हित जगह की स्वीकृति मिलने के बाद इस परियोजना को क्रियान्वित करना आसान हो गया है और अब जल्द से जल्द इसकी निविदा प्रक्रिया करके इसके निर्माण कार्य को शुरु किया जा सकेगा। श्रीमती सिंह ने बताया कि स्मार्ट सिटी मिशन के ट्रांजिट ओरियंटेड डेवलपमेंट के अंतर्गत ग्वालियर स्मार्ट सिटी की यह एक महत्वपूर्ण परियोजना है जिसका लाभ शहरवासियो को मिलेगा। आइएसबीटी का स्वरुप हेरि

प्राची मिश्रा की कविता "आम आदमी अमन चाहता है"

Image
 ◆आम आदमी अमन चाहता है◆ ना कलह चाहता है,ना दमन चाहता है ना सत्ता चाहता है ,ना चमन चाहता है पिस जाता है फिर भी सियासत के पाटों में एक आम आदमी तो बस अमन चाहता है बच्चों के कंधों पर किताबों का बोझ चाहता है घर लौटकर थकान से टूटना रोज़ चाहता है रहता है दूर वो सियासत की चालबाजी से कुछ कम ही सही पर गुज़ारा सुकूं से चाहता है एक आम आदमी तो बस अमन चाहता है नहीं दरकार उसे मंदिर या मस्ज़िद की धर्म इंसानियत का वो बेहतर जानता है रोटी की दौड़ में भागता दिन रात वो चौपालों पर ठहाके हँसी के चाहता है एक आम आदमी तो बस अमन चाहता है देश की रगों में दौड़ता लहू  जैसा वो आम आदमी अलग रंग,रूप,वेश,भाषा में भी  एक जैसा वो आम आदमी दिल में तिरंगा सम्भाले हुए  वो आबाद हिंदोस्तान चाहता है एक आम आदमी तो बस अमन चाहता है। ★★★ कवियत्री-प्राची मिश्रा

पत्रकारों और उनके परिजनों का कोरोना होने पर इलाज कराएगी सरकार

Image
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकार साथियों व उनके परिवार के हित में लिया एक महत्वपूर्ण निर्णय भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकार साथियों व उनके परिवार के हित में आज एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अब मध्यप्रदेश के सभी मीडिया के साथियों एवं मीडिया से जुड़े सभी कर्मियों और उनके परिवारजनों का कोरोना का इलाज सरकार कराएगी। इसमें मीडिया के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल के सभी सदस्य, अधिमान्य और गैर अधिमान्य को भी शामिल किया गया है। इस योजना में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व डिजिटल के संपादकीय विभाग में कार्य कर रहे सभी पत्रकार, डेस्क में पदस्थ पत्रकार साथी, कैमरामैन, फोटोग्राफर सभी को कव्हर किया जाएगा । इतना ही नहीं मीडिया के साथियों के परिवार के कोरोना इलाज की चिंता भी अब सरकार करेगी ।दरअसल सभी मीडिया के साथी करोना महामारी के काल में जन जागृति का धर्म निभा रहे है।मध्यप्रदेश में अधिमान्य और गैरअधिमान्य पत्रकार साथियों को  पहले से ही पत्रकार बीमा योजना अंतर्गत इलाज की व्यवस्था की गई है तथा पत्रकार कल्याण योजना द्वारा सहायता दी जा रही है । इसके तहत शासकीय अस्पताल, अनुबंधित निजी अस्पता

वडाली का नया सोलफुल ट्रैक कर रहा है सभी को मंत्रमुग्ध

Image
पद्मश्री उस्ताद पूरनचंद वडाली और उनके बेटे लखविंदर वडाली का नया सिंगल हुआ रिलीज मुम्बई। वडाली ने एक बार फिर से शानदार ट्रैक, 'नजारा' के माध्यम से शानदार वापसी की है, जो निश्चित रूप से आपकी आत्मा को उत्तेजित करने के लिए बाध्य है। टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत, पद्मश्री उस्ताद पूरनचंद वडाली और उनके बेटे लखविंदर वडाली का यह नया सॉन्ग सूफियाना मेलोडी को फिर से जीवंत करता है। एक क्लासिक रैप्सोडी की तरह, इस सॉन्ग में एक शांतिपूर्ण रिदम है, जो बेहतर ढंग से लो तथा हाई पिचेस को संतुलित करती है। 'नजारा' में फिड बेतलवी द्वारा लिखे गए सार्थक लिरिक्स, लखविंदर वडाली का सोलफुल म्यूजिक और पिता-पुत्र की जोड़ी के स्वर शामिल हैं। हालाँकि यह सॉन्ग अपनी मेलोडियस ट्यून्स और बेहतरीन लिरिक्स के साथ इसकी बेमिसाल कोर्ड्स को हिट करना सुनिश्चित करता है, साथ ही इसका वीडियो ऑडियंस को मंत्रमुग्ध कर देगा। मनाली के सुंदर पहाड़ों में फिल्माए गए निर्देशक जोत के सॉन्ग वीडियो में लखविंदर वडाली और पारस छाबड़ा के साथ माहिरा शर्मा भी नजर आ रही हैं। रिलीज किये गए सॉन्ग के बारे में बात करते हुए लखविंदर वडाली कहते ह

अपने बच्चों के साथ सेलिब्रेटी मांओं का खास रिश्ता

Image
मुम्बई। मां हमारी दुनिया, हमारी ताकत होती है और हमारी पहली दोस्त भी। वह हमें प्रेरित करती है, हमारा मार्गदर्शन करती है और हमें रास्ता दिखलाती है और हमें ऊंचा उड़ने की प्रेरणा देती है। सबसे महत्वपूर्ण बात की वह उन लोगों में से है जो हमेशा हमारे साथ खड़ी रहती है। इस ‘मातृत्व दिवस‘ पर एण्ड टीवी की एक्टर्स और रियल लाइफ मॉम, हिमानी शिवपुरी (‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की कटोरीअम्मा), शुभांगी अत्रे (‘भाबीजी घर पर हैं, की अंगूरी भाभी) और फरहाना फातिमा (‘और भई क्या चल रहा है?‘ की शांति मिश्रा) ने अपने बच्चों के साथ अपने इस अटूट बंधन के बारे में बात की। हिमानी शिवपुरी उर्फ कटोरी अम्मा कहती हैं, मेरा बच्चा मेरी दुनिया है। हम लोग एक टीम की तरह हैं। हमारा रिश्ता बड़ा अनोखा और खास है। जब मैं मुंबई आई, मेरी दूसरी फिल्म के बाद ही मेरे पति का देहांत हो गया था। उस मुश्किल घड़ी में मेरा बेटा कात्यान मेरी ताकत बनकर खड़ा था। उसने मेरी तरफ देखा और मुझसे कहा, ‘मम्मी मैं आपके साथ मुंबई आना चाहता हूं। मुझे आज भी उसकी आंखों में मेरे लिये वह मासूमियत और परवाह याद है। उसने मुझे सातवें आसमान पर होने का अहसास कराया। मातृत्व

आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, हमें रहना होगा तैयार: विजयराघवन

Image
प्रधानमंत्री के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार ने जनता को चेताया नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार के. विजयराघवन का कहना है कि जिस तरीके से अभी वायरस का प्रसार हुआ है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि तीसरी लहर जरूर आएगी। उसके लिए हमें अभी से तैयारी रखनी होगी। विजयराघवन ने कोरोना के नए वैरिएंट्स के ज्यादा संक्रामक होने की बात भी नकारी है। उन्होंने कहा है कि नए वैरिएंट्स भी ओरिजिनल वैरिएंट की तरह ही संक्रामक है। इनमें संक्रमण की नए तरह की क्षमता नहीं है। अप्रैल महीने में दिए एक इंटरव्यू में के. विजयराघवन ने कहा था कि कोरोना की दूसरी लहर का पीक इस महीने के अंत तक आ सकता है। उन्होंने कहा था कि अभी वायरस का ऐसा कोई वैरियंट नहीं है जिस पर वक्सीन प्रभावी न हों। उन्होंने कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति को लेकर कहा है कि ऐसा किसी एक नहीं बल्कि कई कारणों से हुआ है। विजयराघवन का कहना था कि वास्तविकता में बहुत बड़ी संख्या में मामले सामने आ रहे हैं जो गंभीर चिंता का विषय है। लेकिन अगर पीक और फॉल पर ध्यान दिया जाए तो इसमें करीब 12 हफ्ते का वक्त लगता है। और इस समय को राज्यों और

जिकित्जा ने चंदन दत्ता को गवर्मेंट बिजनेस हेड नियुक्त किया

Image
मुंबई । हेल्थकेयर सर्विस प्रोवाइडर के क्षेत्र की जानी-मानी कंपनी जिकित्जा हेल्थकेयर लिमिटेड ने चंदन दत्ता को गवर्मेंट बिज़नेस हेड नियुक्त किया है। जिकित्जा हेल्थकेयर लिमिटेड की स्थापना 2005 में हुई थी। इसका उद्देश्य लोगों की जान बचाना और उनके जीवन को बेहतर बनाना है। जिकित्जा हेल्थकेयर सरकार के साथ मिलकर आपातकालीन सेवाएं मुहैया करवाने का काम करती है। इनमें मोबाइल मेडिकल यूनिट और हेल्थ हेल्पलाइन्स जैसी सेवाएं शामिल हैं। इसके अलावा, एम्बुलेंस मुहैया करवाना, सब्स्क्रिप्शन पर एम्बुलेंस देना, कार्यस्थल पर टेली हेल्थ सर्विस, मेडिकल रुम्स, डॉक्टर्स उपलब्ध करवाने के अलावा कार्पोरेट्स और संस्थानों को हेल्थ सेंटर मुहैया करवाने जैसे काम शामिल हैं। जिकित्जा हेल्थकेयर ने पिछले छह महीने में अपने मैनेजमेंट स्ट्रक्चर और लोगों में बड़ा बदलाव किया है। इनमें एक्टिव मैनेजमेंट से लेकर प्रमुख प्रमोटर्स भी शामिल हैं। इस कदम का उद्देश्य सेवाओं में विभिन्नता को बढ़ावा देना है। जैसे- टेली मेडिसिन, मेडिकल रुम्स और कार्पोरेट्स हेल्थ सॉल्यूशन्स के अलावा एम्बुलेंस सर्विस भी शामिल है। कंपनी इसके अलावा शासकीय सहयोग आ

उपभोक्ताओं को मजबूत नेटवर्क देने एयरटेल करेगा 18 हजार करोड़ का निवेश

Image
मुंबई। हम सभी कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच हैं, जो कि बेहद भयानक और सदमा पहुंचाने वाली साबित हो रही है। अपनों की पूछ-परख, जरूरत के समय चिकित्सीय सहयोग और सर्विस की उपलब्धता जैसी बातें लगभग हम सभी के दिमाग में घूम रही हैं। जो भी लोग कोरोना की इस दूसरी लहर में प्रभावित हुए हैं, मेरा दिल उनके लिए दुखी है। मैं उम्मीद और प्रार्थना करता हूं/करती हूं कि वे लोग जल्द ही इस स्थिति से बाहर निकल आएंगे। हम जानते हैं कि हमारी सेवाएं इस मुश्किल वक्त में मददगार साबित हो सकती हैं। यही कारण है कि हमने तीन कदम उठाने का निश्चय किया है, ताकि आपको भरोसा दिला सकें कि हम आपको निराश नहीं करेंगे। हम अपने नेटवर्क को मजबूत कर रहे हैं। हमने उत्कृष्ट स्पैक्ट्रम खरीदने के लिए 18 हजार करोड़ रु. का निवेश किया है, जिससे घर के अंदर का कवरेज अगले एक महीने में और भी बेहतर हो जाएगा। हमने 20 हजार करोड़ रु. का अतिरिक्त निवेश किया है ताकि अपनी क्षमताओं में इजाफा किया जा सके। इससे आपके उपभोग का अनुभव और भी बेहतर होगा। हम इसे और भी ज्यादा सुरक्षित और आपके लिए सुविधाजनक बना रहे हैं। हम आपको सुनिश्चित कर सकते हैं कि अब सिमकार्ड्

एक साल से भी ज्यादा समय से 108 एम्बुलेंस की टीम कर रही हैं कोरोना वॉरियर्स की तरह काम

Image
  • 108 एम्बुलेंस की टीम कोविड-19 से लड़ने के लिए पूर्ण समर्पण और प्रतिबद्धता से कर रही है कार्य • पिछले 1 साल में लगभग 96,000 से ज्यादा कोरोना संबंधित एवं कोविड-19 मरीजों को सेवा प्रदान की है भोपाल । वर्तमान में देश के साथ ही पूरे मध्यप्रदेश में भी कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि हर एक वर्ग के द्वारा सावधानी बरती जाए। साथ ही यह भी जरूरी हो जाता है कि हर ओर से सेवा कार्य जारी रहे। पूरे मध्यप्रदेश में 606 एम्बुलेंस सेवा संचालित होती है। जब भी कोई अपने नंबर से 108 पर कॉल करता है तो यह फोन सीधे भोपाल मुख्यालय पर पहुंचता है। जहां से कॉल आई है, उसके पास की लोकेशन पर तैनात एंबुलेंस को भेजा जाता है। अगर स्थानीय एंबुलेंस व्यस्त होती है, तो पास के कस्बे से गाड़ी भेजी जाती है। बीमार या घायल व्यक्ति की प्राथमिक चिकित्सा के लिए गाड़ी में संसाधन और तकनीकि अधिकारी तैनात रहता है। समर्पण भाव से सेवा करने के क्रम में जीवनरक्षक 108 एम्बुलेंस का नाम भी आता है। यह एम्बुलेंस 1 साल के भी ज्यादा समय से पूरे मध्यप्रदेश में कोरोना वॉरियर्स की तरह अपनी निःशुल्क सेवाएं दे रही है। 108 एम्बुलें

जीवन में छोटी-छोटी चीजों में खुश होना और छोटे लक्ष्य तय करना जरूरी

Image
  - यह कहना है सोनी सब के ‘तेरा यार हूं मैं’ की सायंतनी घोष उर्फ दलजीत बग्गा  का  मुंबई । टेलीविजन कलाकारों ने हमेशा ही दर्शकों का मनोरंजन करने के लिये अपनी तरफ से पूरी मेहनत की है। घर पर रहें और सुरक्षित रहें, के मंत्र का पालन करते हुए, ये सारे कलाकार शूटिंग से मिले ऑफ का भरपूर उपोग कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही अनुभव सायंतनी घोष का है, जो सोनी सब के हल्के-फुल्के शो ‘तेरा यार हूं मैं’ में दलजीत बग्गा की अद्भुत भूमिका निभा रही हैं। वह शूटिंग से मिली छुट्टी का उपयोग कर रही हैं और इस मुश्किल समय में खुद को व्युस्तन रखने की कोशिश कर रही हैं। इस कठिन समय में आशावादी सोच बनाये रखने के  बारे में सायंतनी घोष कहती हैं, मेरे लिये खुशमिजाज और विचारशील रहना जरूरी है। इस कठिन समय में दिमाग को दुरुस्त  रखना भी उतना ही महत्वजपूर्ण है। इस समय शूटिंग से मिले ऑफ में मैं गंभीरता से उन सारी चीजों की एक लिस्ट बनाना चाहती हूं जो कि मैं करना चाहूंगी और घर पर रहते हुए इस समय का भरपूर उपयोग करना चाहती हूं। मुझे ऐसा लगता है कि जीवन में छोटी-छोटी बातों में खुश होना और छोटे लक्ष्य  तय करना जरूरी है। चूंकि, मुझे डांस कर

‘मातृ दिवस‘ पर देखिये एण्ड टीवी के ऑन-स्क्रीन माँ-बच्चों का खट्टा-मीठा रिश्ता

Image
मुम्बई। माँ की मौजूदगी में भरोसा, प्यार और सच्चाई की महक होती है। माँ की जगह कोई नहीं ले सकता और हमारे एण्ड टीवी के कलाकार इस पर यकीन रखते हैं। ‘हप्पू की उलटन पलटन’ की कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) और दबंग राजेश (कामना पाठक) तथा ‘और भाई क्या चल रहा है?’ की सकीना मिर्जा (अकांशा शर्मा) और शांति मिश्रा (फरहाना फातिमा) ने परदे पर और परदे के बाहर ममता से भरे अपने सच्चे और कोमल रिश्ते की अहमियत के बारे में बताया। हिमानी शिवपुरी, यानी  कटोरी अम्मा कहती हैं, कटोरी अम्मा एक जिद्दी और किसी से भी प्रभावित नहीं होने वाली बुजुर्ग महिला है। उसका अपना ही एक अंदाज है। किसी भी अन्य माँ की तरह, वह अपने बेटे हप्पू (योगेश त्रिपाठी) को बहुत चाहती है और उसकी फिक्र करती है। वह हमेशा उसकी भलाई के बारे में सोचती रहती है। हप्पू के गाल बिना अम्माजी के थप्पड़ के सूने-सूने लगते हैं, पर कहते हैं न माँ के थप्पड़ में भी प्यार है। इसी तरह कटोरी अम्मा, हप्पू को फटकारती है, मैं कई बार योगेश को भी सुधारती हूं। और एक आज्ञाकारी बेटे की तरह वह तुरंत मान भी जाता है और अपनी गलती सुधार लेता है। हमारे बीच जिस तरह की सहजता है वह ए

इंडी हैं हम- सीजन 2' में बादशाह ने मैथ्स जीनियस से लेकर म्यूजिक लवर बनने तक के सफर का खुलासा किया

Image
  मुम्बई । इंडियन रैप किंग, जिन्होंने अपने कई चार्टबस्टर्स के साथ हमारे दिलों पर राज करते हैं, 'इंडी हैं हम- सीजन 2' के नए एपिसोड में होस्ट तुलसी कुमार से जुड़े। प्रतिभाशाली गायक और होस्ट तुलसी कुमार भी सभी के पसंदीदा रैपर बादशाह से मिली। एपिसोड में बादशाह ने आईएएस जॉइन करने की इच्छा से लेकर म्यूजिक वर्ल्ड में कदम रखने तक के सफर के बारे में बताया। तुलसी कुमार ने एपिसोड को एक सोलफुल नोट पर शो शुरू किया, जिसमें उन्होंने अपने सॉन्ग 'तेरे नाल' का अनप्लग्ड वर्शन गाया। इसके साथ ही उन्होंने एक एम्बिशियस टैलेंटेड इंडिपेंडेंट आर्टिस्ट, संजीता भट्टाचार्य को टी-सीरीज और रेड एफएम के शो 'इंडी हैं हम' के दूसरे सीजन में पेश किया। बर्कली कॉलेज ऑफ म्यूजिक में संगीत का अध्ययन करने के बाद, संजीता को वास्तव में उपहार स्वरुप यह प्राप्त हुआ है कि वे विभिन्न शैलियों में गा सकती हैं, जैसे- जैज़, ब्लूज़, अल्टरनेटिव, बॉलीवुड और वर्तमान में अपने कार्य के माध्यम से देश में म्यूजिक सिनेरियो को बदल रही हैं। परिवर्तन की लहर लाते हुए, हमारे प्यारे बादशाह ने वास्तव में कुछ बेमिसाल और फुट-टैपिंग