Skip to main content

उपभोक्ताओं को मजबूत नेटवर्क देने एयरटेल करेगा 18 हजार करोड़ का निवेश



मुंबई। हम सभी कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच हैं, जो कि बेहद भयानक और सदमा पहुंचाने वाली साबित हो रही है। अपनों की पूछ-परख, जरूरत के समय चिकित्सीय सहयोग और सर्विस की उपलब्धता जैसी बातें लगभग हम सभी के दिमाग में घूम रही हैं। जो भी लोग कोरोना की इस दूसरी लहर में प्रभावित हुए हैं, मेरा दिल उनके लिए दुखी है। मैं उम्मीद और प्रार्थना करता हूं/करती हूं कि वे लोग जल्द ही इस स्थिति से बाहर निकल आएंगे।

हम जानते हैं कि हमारी सेवाएं इस मुश्किल वक्त में मददगार साबित हो सकती हैं। यही कारण है कि हमने तीन कदम उठाने का निश्चय किया है, ताकि आपको भरोसा दिला सकें कि हम आपको निराश नहीं करेंगे। हम अपने नेटवर्क को मजबूत कर रहे हैं। हमने उत्कृष्ट स्पैक्ट्रम खरीदने के लिए 18 हजार करोड़ रु. का निवेश किया है, जिससे घर के अंदर का कवरेज अगले एक महीने में और भी बेहतर हो जाएगा। हमने 20 हजार करोड़ रु. का अतिरिक्त निवेश किया है ताकि अपनी क्षमताओं में इजाफा किया जा सके। इससे आपके उपभोग का अनुभव और भी बेहतर होगा।

हम इसे और भी ज्यादा सुरक्षित और आपके लिए सुविधाजनक बना रहे हैं। हम आपको सुनिश्चित कर सकते हैं कि अब सिमकार्ड्स की कान्टेक्टलेस होम डिलीवरी करवा सकते हैं। हमारे स्टाफ को प्रशिक्षित किया गया है ताकि वे सुरक्षा के उच्चतम मानकों को अपना सके। साथ ही, आप ऑनलाइन भी सुरक्षित तरह से अपने घर से ही भुगतान कर सकते हैं।

सायबर फ्रॉड रोकने  'सेफ पे'  फीचर लॉन्च

सायबर फ्रॉड को रोक रहे हैं। सायबर फ्रॉड में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है। जैसा कि, ठग हमेशा लोगों को ठगने के नए-नए तरीके खोजते रहते हैं। यही वजह है कि हमने इंडस्ट्री में पहली बार 'सेफ पे' का फीचर लॉन्च किया है। देश में ऑनलाइन पेमेंट करने की यह सबसे आसान तकनीक है। यह आपको हर ट्रांजेक्शन पर सुरक्षा का अतिरिक्त कवच प्रदान करता है। ऐसे में जब आप वास्तविक तौर पर पेमेंट करेंगे, हमारा नेटवर्क इंटेलिजेंस आपको मैसेज भेजेगा ताकि आप ट्रांजेक्शन कन्फर्म करें। साथ ही, 2 लाख रुपए की लिमिट के साथ एयरटेल पेमेंट्स बैंक आपके लिए बेहतरीन दूसरा अकाउंट साबित होगा, जिसके बूते आप हर तरह का भुगतान कर पाएंगे। आप इस अकाउंट के साथ यूपीआई लिंक भी जोड़ सकते हैं। यदि आपके पास पहले से एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट है, तो यहां सेफ पे को एक्टिवेट करें। यदि आप एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट खोलना चाहते हैं, तो यहां क्लिक करें।

एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए साझा करें सुझाव 

आप अपने सुझाव और सवाल भी एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए साझा कर सकते हैं या एयरटेल वेबसाइट पर भी दे सकते हैं। आप हमें आपके रजिस्टर्ड एयरटेल नंबर से 121 पर कॉल कर सकते हैं। भारत इस समय बेहद दुर्भाग्यपूर्ण समय से गुजर रहा है। ऐसे दौर में हम कहां बेहतर कर सकते हैं, मुझे आपको सुनने में बहुत खुशी होगी। आप मुझे इस ईमेल पर रिप्लाई करके भी अपने सुझाव भेज सकते हैं। मैं आशा करता हूं कि आप और आपका परिवार सुरक्षित होगा। अपना ख्याल रखें।

Comments

Popular posts from this blog

जेल के अन्दर का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर जेल की सुरक्षा के साथ किया खिलवाड़ : मिर्ची बाबा

मिर्ची बाबा ने केंद्रीय जेल अधीक्षक के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल कहा, कैदियों के पेट काटकर उनकी स्वंत्रता और गरिमा तथा जेल की गोपनीयता कर रहे भंग भोपाल। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के महामंडलेश्वर महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज ने केंद्रीय जेल भोपाल के अधीक्षक पर कैदियों के पेट काटकर उनकी स्वंत्रता और गरिमा तथा जेल की गोपनीयता कर रहे भंग करने का आरोप लगाया है। मिर्ची बाबा ने कहा कि मुझे विशेष सूत्रों के माध्यम से पता चला है कि जेल में बंद कैदियों के पेट का हक काट कर जेल अधीक्षक ने कथावाचक  अनिरुद्धाचार्य की कथा का आयोजन केंद्रीय जेल में किया गया एवं कथा के दौरान संबंधित कैदियों से समव्यावहार व बातचीत का वार्तालाप कथावाचक के यूट्यूब चैनल पर भी चलाया जा रहा है । मिर्ची बाबा ने कहा कि केन्द्रीय जेल भोपाल में वर्ष 2023 में कथावाचक हरि ठाकुर चंडीगढ़ एवं वर्ष 2024 में कथावाचक आचार्य अनिरुद्धाचार्य की बड़े स्तर पर दो भागवत कथाओं का आयोजन किया गया था। सवाल यह उठता है कि आयोजन में खर्च की गई राशि और उसकी अनुमति क्या प्रशासन से ली गई थी।  उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन के...

हेयर ट्रीटमेंट को लेकर सजग हो रहे लोग : राज श्रीवास

सुनीता ब्यूटी एकेडमी द्वारा दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस का आयोजन भोपाल। सौंदर्य के क्षेत्र में कार्यरत राजधानी की जानीमानी संस्था सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल द्वारा आनंद नगर में प्रारम्भ किए गए अपने नवीन आउटलेट में 2 दिन का हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल की संस्थापक सुनीता सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के हेयर गुरु के नाम से मशहूर तथा  जानेमाने हेयर एक्सपर्ट राज श्रीवास के मार्गदर्शन में दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस और हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय सत्र में पहले दिन इंटरनेशनल  हेयर कट टेक्निक, एडवांस ब्लो ड्राई स्टाइलिंग, इंटरनेशनल  हेयर कलर टेक्निक, ऑफ्टर कलर स्टाइलिंग, कलर केयर एंड टेक्निक की जानकारी दी जी। वहीं सत्र के दूसरे दिन हेयर नैनो प्लास्टिया ट्रीटमेंट, मेगा साइन ट्रीटमेंट,  इको प्लास्टिया ट्रीटमेंट, हेयर बोटोक्स ट्रीटमेंट, हेयर कॉलेजेन ट्रीटमेंट,  फ्रिज़ ऑट हेयर ट्रीटमेंट की जानकारी सभी ब्यूटी आर्टिस्टों की दी गई। ब्यूटी एक्सपर्ट सुनीता सिंह और गायत्री मालवीय द्...

महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य और तनाव रहित जीवन के लिए विशेष सत्र आयोजित

सेंट्रल अकादमी फॉर पुलिस ट्रेनिंग में डा आरती सिन्हा द्वारा साउंड हीलिंग का आयोजन भोपाल। सेंट्रल अकादमी फॉर पुलिस ट्रेनिंग भोपाल में पुलिस कर्मियों के परिवार की महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य तथा तनाव रहित जीवन की कला के लिए एक विशेष सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र में  सुप्रसिद्ध साउंड हीलर डॉ आरती सिन्हा ने महिलाओं को तनाव रहित रहने के लिए माइंडफुलनेस टेक्निक, साउंड हीलिंग तथा चक्रों के बारे में जानकारी दी तथा अपने चक्र की स्वयं कैसे जांच करें तथा स्वयं सरल साउंड के माध्यम से अपने चक्र को स्ट्रॉन्ग तथा एक्टिवेट कैसे करें ये भी सिखाया। इस अवसर पर सेंट्रल अकादमी फॉर पुलिस ट्रेनिंग के सहा. संचालक राजेश कुमार राघव, सहा. संचालक दशरथी परिदा, सहा. संचालक बृज किशोर शर्मा सहित पुलिस के आलाधिकारी, परिवारजन उपस्थित रहे। इस विशेष सत्र में लगभग 100 लोग लाभान्वित हुए । इस अवसर पर सुप्रसिद्ध साउंड हीलर डा आरती सिन्हा ने कहा कि महिलाओं में तनाव से उनके शरीर, विचारों और भावनाओं  में परिवर्तन आता है जो उनके व्यवहार को प्रभावित कर सकता हैं। सामान्य तनाव लक्षणों को जानने से आपको उन्हें प्रबंधित करने...