Posts

Showing posts from April, 2023

आखिर पृथ्‍वी की चमक से कैसे चमकेगा चंद्रमा, रहेगा हंसियाकार लेकिन दिखेगा पूरा

Image
-जोड़ी बनाते खगोलीय पिंडों की चमक का महामुकाबला रविवार को -चाँद पर होगा अर्थशाईन, चमकता शुक्र बनायेगा मुस्कुराते चांद के साथ जोड़ी भोपाल। रविवार यानी 23 अप्रैल को शाम को पश्चिम आकाश में अद्भुत खगोलीय दृश्य दिखने जा रहा है। सूरज के डूबते ही खगोलीय पिंडों की चमकमाती जोड़ी आपका ध्यान खींचने जा रही है। नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने विद्या विज्ञान के तहत बताया कि रविवार को चमकते वीनस की हंसियाकार चंद्रमा के साथ जोड़ी दिखने जा रही है। पिछले महीने दिखी जोड़ी में वीनस चन्द्रमा के नीचे था, इस बार वीनस चंद्रमा के बगल में होगा। सारिका ने बताया कि रविवार को खास यह होगा कि चंद्रमा हंसियाकार होते हुए भी पूरे गोलाकार दिखने का आभास करा सकता है। इसमें लगभग 11 प्रतिशत चमकदार भाग के अलावा चंद्रमा के बाकी भाग भी हल्के प्रकाश के साथ दिखेगा। खगोल विज्ञान में इसे अर्थशाईन कहते हैं। इस घटना को लियोनार्डो द विंची की चमक भी कहा है। लियोनार्डो द विंची ने पहली बार स्केच के साथ 1510 के आसपास अर्थशाईन की अवधारणा को रखा था। सारिका ने बताया कि अर्थशाईन तब होता है जब सूरज की रोशनी, पृथ्वी की सतह से

एसटीएफ के लिए कमाऊ पूत बना टायपिंग घोटाला

Image
  सात हजार की जगह 2947 छात्रों को बनाया आरोपी   10 साल में महज 180 आरोपियों को खिलाफ पेश हुआ है चालान संदीप सिंह गहरवार भोपाल । लो क   शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा साल 2013 में आयोजित क राई गई टायपिंग परीक्षा में हुये घोटाले को दस साल बीतने को आ रहे है , इसो बावजूद अभी तक जांच एजेंसी एसटीएफ महज 180 आरोपियों को चालान पेश क र पाई है , जिनमें से 165 छात्र तथा 15 डीपीआई के अधि का री शामिल है। मामले में सबसे बड़ी बात यह है कि टायपिंग परीक्षा में फर्जीवाड़ा उजागर होने पर 7 हजार छात्रों को आरोपी बनाने की जगह महज 2947 छात्रों एवं डीपीआई के अफसरों पर मामला दर्ज किया गया था। मजेदार बात यह है कि लो क शिक्षण संचालनालय का यह टायपिंग घोटाला खुलासे के 10 साल बाद भी जांच एजेंसी एसटीएफ के लिए कमाऊपूत बना है। जानकार सूत्र बताते है कि इस टायपिंग परीक्षा को पास कर चु के छात्र जो इस प्रमाण पत्र से परे अपनी अन्य योग्यता की वजह से भी शासकीय सेवा में है उन्हें धमकाकर एसटीएफ के अधिकारी मनमानी र क म वसूलते रहते है। एसटीएफ के लिए दुधारू गाय बन चुके टायपिंग घोटाले के आरोपी छात्र अपने किये पर भले पछता

विभा श्रीवास्तव बनी अभा कायस्थ महासभा की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष

Image
भोपाल। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मध्यप्रदेश शासन के चिकित्सा शिक्षा एवं गैस राहत मंत्री विश्वास कैलाश सारंग की सहमति से मध्यभारत इकाई के प्रदेशाध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव ने समाजसेवी श्रीमती विभा श्रीवास्तव को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा महिला इकाई, मध्यप्रदेश का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया है । इस नियुक्ति पर श्रीमती विभा श्रीवास्तव ने कह कि मैं पूर्ण विश्वास दिलाती हूँ कि राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक नेतृत्व के मार्गदर्शन में मैं स्वयं एवं महिला इकाई की पूरी टीम सदैव तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संरक्षक स्व. कैलाश सारंग के सपनों को साकार करने की दिशा में पूर्ण ईमानदारी और समर्पण भाव से सेवा करेगी।   उन्होंने अपनी नियुक्ति पर पुन: सभी का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया है कि समाज हित के लिए वह सदैव अग्रणी भूमिका का निर्वहन करेंगी।  श्रीमती विभा श्रीवास्तव को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा महिला इकाई, मध्यप्रदेश का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर सामाजिक क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। उनकी इस नई जिम्मेदारी पर समाजजनों, मित्रों एवं परिवार के लोगों ने खुशी का इजहार करते हु

आदिवासी क्षेत्रों में महिलाओं को रोजगार से जोड़ने दिया प्रशिक्षण

Image
भोपाल।  अवंतिका साख सहकारी संस्था द्वारा प्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों में महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया।  प्रदेश के पर्यावरण विकास केंद्र रहतगाँव, टिमरनी, हरदा में महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए आर्टिफिशल ज्वेलरी बनाने की एक कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम की आयोजक समिति की चेयरमैन एवं राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली की सदस्य श्रीमती आशा सेंगर ने बताया की राष्ट्रीय सहकारी संघ के सहयोग से इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य महिलाओं को घर बैठे रोजगार से जोड़ना है। इस कार्यशाला में महिलाओं को फ्री में ज्वेलरी बनाने का प्रशिक्षण, उसकी मार्केटिंग, मटीरियल समेत सभी विषयों की जानकारी विस्तार से दी गई।  इस कार्यशाला में पात्र चयनित प्रशिक्षणार्थियों को लगातार प्रशिक्षण के माध्यम से निपुण किया जाएगा, उनका लगातार मार्गदर्शन भी किया जाएगा ताकि भविष्य में वह अपना रोजगार स्थापित कर सकें। आशा सेंगर ने बताया कि अन्य रोजगार के माध्यमों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएँ उपस्थित रहीं। इस कार्यकम में मुख्य रु