Posts

Showing posts from July, 2021

आ रहा है शनि सीध में, होने जा रहा है शनि से पृथ्वी का सामना : सारिका घारू

Image
  -2 अगस्त की खास खगोलीय घटना पर विशेष -सौर परिवार के तीसरे और छटवे सदस्य की होगी मुलाकात -82 चंद्रमा वाले शनि का सामना 1 चंद्रमा वाली पृथ्वी से भोपाल। कल यानी 2 अगस्त को मकर तारामंडल में स्थित शनि  से पृथ्वी का सामना होने जा रहा है। इसमें सूर्य की परिक्रमा करता हुआ शनि, पृथ्वी और सूर्य तीनों एक तरफ रहते हुये सीधी रेखा में होगें। नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि यह खगोलीय घटना सेटर्न एट अपोजिशन कहलाती है।  सारिका ने बताया कि यह इस साल के लिये शनि की पृथ्वी से सबसे नजदीकी दूरी होगी। इससे यह अपेक्षाकृत अधिक चमकीला और कुछ बड़ा दिखेगा। अगर आप टेलिस्कोप से शनि को देखेगे तो इसके रिंग 18 डिग्री के झुकाव पर होंगे। यह 0.2 मैग्नीट्यूड की चमक के साथ आकाश में होगा। अगर बादल बाधा न बनें तो शाम लगभग 7 बजकर 51 मिनिट पर यह पूर्वी आकाश में उदित हुआ दिखकर होकर रात भर आकाश में रहकर सुबह सबेरे 5 बजकर 6 मिनिट पर अस्त होगा। मध्यरात 12 बजकर 29 मिनिट पर यह आकाश पर ठीक सिर के उपर होगा। सारिका ने बताया कि शनि (सेटर्न ) सौर परिवार का छटवा ग्रह है और यह सूर्य मंडल का दूसरा सबसे बड़ा ग्र

शक्ति पम्पस् ने वित्त वर्ष 22 की पहली तिमाही में स्मार्ट लाभ दर्ज किया

Image
• वित्तीय वर्ष 2022 का शुद्ध राजस्व 156.31 करोड़, वित्तीय वर्ष 2021 में  92.20 करोड़ की तुलना में, 69.5% की वृद्धि • वित्तीय वर्ष 2021 की तुलना में 3.31 करोड़ से बढ़कर PAT हुआ  7.29 करोड़, वित्तीय वर्ष -2022 में 120% की वृद्धि पीथमपुर/ इंदौर/ मुंबई । शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड ने नए वित्तीय वर्ष 2021-22 की जोरदार शुरुआत की है। वित्तीय वर्ष 2021 में 92.20 करोड़ की तुलना में, कंपनी ने 30 जून, 2021 (अप्रैल से जून 2021) को समाप्त तिमाही के लिए 156.31 करोड़ पर समेकित शुद्ध राजस्व दर्ज किया जो कि 69.5% की वृद्धि है। शक्ति पम्पस के शुद्ध लाभ ने भी स्मार्ट लाभ दर्ज किया। कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में 7.29 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो वित्तीय वर्ष 2021 में 3.31 करोड़ था जो 120% ज्यादा है। परिणामों पर टिप्पणी करते हुए, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश पाटीदार ने कहा- हमें खुशी है कि वित्त वर्ष 2021-22 की शुरुआत अच्छी हुई है। यह प्रदर्शन संतोषजनक है क्योंकि इस तिमाही ने देश और दुनिया के विभिन्न हिस्सों में लॉकडाउन के विभिन्न स्तरों का सामना किया है। तिमाही के दौरान, पीएम-कु

तिथियों पर तिथियां, यह है इस सावन की खूबियां: सारिका घारू

Image
- तिथियों का तथ्य बताया सारिका ने, चंद्रमा का कोणीय चलन तय करता है तिथियों का नामकरण -अष्टमी के बाद दशमी, सप्तमी के बाद सप्तमी और एकम के बाद तीज, ये है सावन की खास चीज भोपाल। आने वाला सावन है बेहद खास। 29 दिन के इस सावन माह में सप्तमी तिथि के अगले दिन फिर सप्तमी तिथि आ जायेगी। कृष्ण पक्ष की एकम के बाद द्वितिया एवं शुक्ल पक्ष की अष्टमी के बाद नवमी आयेगी ही नहीं । नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने क्षय होती एवं वृद्धि करती तिथियों के पीछे छिपे खगोलविज्ञान की जानकारी दी। सारिका ने बताया कि अमावस्या के दिन सूर्य और चंद्रमा के बीच अंतर जीरो डिग्री होता है। अगले लगभग 24 घंटे में चंद्रमा आगे बढ़ जाता है और यह अंतर 12 डिग्री हो जाता है। 12 डिग्री होने के लिये जो अवधि लगती है उसे तिथि कहते हैं। चंद्रमा, पृथ्वी की परिक्रमा अंडाकर पथ में करता है। इस कारण चंद्रमा पृथ्वी से हमेशा समान दूरी पर नहीं रहता है। इस कारण 12 डिग्री का कोण बनाने के लिये चंद्रमा को कभी ज्यादा चलना पड़ता है तो कभी कम दूरी। इसलिये तिथि की अवधि कभी  24 घंटे से अधिक होती है तो कभी 24 घंटे से कम। यह लगभग अवधि 26

केबीसी के लिए नितेश तिवारी निर्देशित 3 हिस्सों की शॉर्ट फिल्म के साथ, नज़र आएगा स्टोरी टेलिंग का नया अंदाज

Image
पहली बार निर्देशक ने एक लंबे फॉर्मेट वाली फिल्म की संकल्पना की, जिसका शीर्षक है 'सम्मान', और तीन हिस्सों में प्रस्तुत किया जाएगा मुंबई ।  कौन बनेगा करोड़पति के 13वें सीजन के शुभारंभ की जानकारी, अब महज एक विज्ञापन कैंपेन से आगे बढ़कर एक ब्रांडेड एंटरटेनमेंट बन गई है। मशहूर फिल्मकार नितेश तिवारी की संकल्पना, लेखन और निर्देशन में पहली बार एक लॉन्ग फॉर्मेट फिल्म का प्रयोग किया जा रहा है, जिसे तीन हिस्सों में प्रस्तुत किया जाएगा। मध्यप्रदेश के बेरछा में खास तौर पर शूट की गई इस फिल्म में एक्टर ओमकार दास मानिकपुरी प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं, जो फिल्मों और नाटकों में अपने उल्लेखनीय काम के लिए जाने जाते हैं। कहानी में विश्वसनीयता लाने के लिए स्थानीय प्रतिभाओं को मौका दिया गया है, जिससे यह फिल्म एक रोचक सिनेमाई अनुभव प्रदान करती है। बेरछा जैसे वास्तविक गांव में इस फिल्म की शूटिंग के विचार से इस बात को बल मिलता है कि कैसे केबीसी देश के सुदूर कोने में बसे लोगों से जुड़ता है। यह फिल्म एक विशेष स्थिति से शुरू होती है, जिसमें अपने-से लगने वाले किरदार, कहानी और हास्य, बड़े अनोखे ढंग से दर्शकों

लापरवाही का ग्रीन सिग्नल पहुंचायेगा कोविड अस्पताल : सारिका घारू

Image
- सर्तकता का रेड सिग्नल रोक सकेगा तीसरी लहर को - जिन्हें कोविड पेशेन्ट के रूप में अस्पताल की यात्रा करना हो वे बिना मास्क के भीड़ भरे बाजार में घूमना आरंभ रखें भोपाल। तीसरी लहर शीघ्र ही आपके घर आंगन पर आ रही है। रेलवे स्टेशन पर की जाने वाली उद्घोषणा के समान कोविड की तीसरी लहर को बुलावा देने की लापरवाही को बताने नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वैच्छिक प्रयास के रूप में चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम में सारिका ने बताया कि अप्रैल-मई माह की भयावहता को अधिंकांश लोग भूल चुके हैं। यहां तक कि जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, वे सचेत नजर नहीं आ रहे हैं। वैक्सीन पूरी तरह लगने में अभी समय लगेगा। ऐसे में कोविड से बचाव के लिये मास्क का उचित प्रयोग सबसे ज्यादा जरूरी है। सामाजिक दूरी के लिये बहुत जरूरी होने पर ही बाजार जायें। समूह में एकत्र होने के कार्यक्रम न करें।  सारिका ने बताया कि जिस प्रकार रेलगाड़ी पिछले स्टेशन तक आने पर अगले स्टेशन पर पहली घंटी बज जाती है, ठीक उसी प्रकार कोविड की तीसरी लहर की घंटी बज चुकी है। अब तय करना है कि सावधान

माय एफएम के पैड बैंक में सुपर फेमे ग्रुप ने डोनेट किये 3500 पैड्स

Image
-महिलाओं को जागरूक करने अभियान में की बढ़चढ़ कर भागीदारी भोपाल। महिलाओं के लिए माहवारी के दिन बहुत ही मुश्किल भरे होते हैं। उस दौरान उन्हें होने वाली परेशानी और दर्द को सिर्फ और सिर्फ एक महिला ही अच्छी तरह समझ सकती है। शहरी क्षेत्र को छोड़ दिया जाय तो ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी महिलाओं के लिए माहवारी एक अभिशाप से कम नहीं है। माहवारी के उनको होने वाली परेशानियों और इन्फेक्शन से बचाने के उद्देश्य से माय एफएम भोपाल की तरफ से एक पैड बैंक बनाया जा रहा है। आरजे मानसी इस महाअभियान को चला रही हैं। मानसी के इस महाअभियान में सामाजिक दायित्व के तहत एक महत्वपूर्ण भागीदारी निभाते हुए राजधानी की जानीमानी संस्था सुपर फेमे ग्रुप ने अपनी तरफ से 3500 पैड्स का अनुदान दिया है। सबसे बड़ी बात यह है कि सुपर फेमे ग्रुप की सभी सदस्यों ने इस समाजिक सरोकार के अभियान में बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी निभाई।  सुपर फेमे की डायरेक्टर मिसेज इंडिया निमिषा सक्सेना ने कहा कि हमारा ग्रुप हमेशा समाजिक सरोकारों के आयोजनों में शामिल होता रहता है। उन्होंने कहा कि मासिकधर्म को लेकर आज भी समाज ने मिथक और भ्रम की चादर ओढ़ रखी है। मिसेज इं

कोरोना वैक्सीन लगवाने ऐंजिल्स परिवार ने चलाई मुहिम

Image
-फुटपाथ पर बैठने वाले लोगों को किया प्रोत्साहित, बताएं फायदे भोपाल। राजधानी की जानीमानी संस्था ऐंजिल्स वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों समता अग्रवाल, मनीषा पवार और कीर्ति मलिक ने कोरोना महामारी के खात्मे के लिए कोरोना वैक्सीन के प्रति जनमानस में जागरूकता लाने के उद्देश्य से राजधानी भोपाल में बांसखेड़ी और ग्यारह सौ क्वाटर के आस पास बैठे हुए उन लोगों  के पास जाकर उन्हें कोरोना वैक्सीन अनिवार्य रूप से लगवाने को जागरूक किया, जो मांग कर अपना जीवन यापन करते हैं। ऐंजिल्स परिवार की सदस्यों ने उन सभी भिक्षुओं से कहा कि महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन जरूरी है। साथ ही शपथ दिलाई कि उनके परिवार का कोई भी सदस्य वैक्सीन लगवाए बिना ना रहे।  ऐंजिल्स परिवार की सदस्य समता अग्रवाल ने कहा कि भले ही कोरोना संक्रमण का खतरा कम हो गया है पर इसके लिए सभी को वैक्सीन लगवाना बहुत जरूरी है। इस जीवन रक्षक डोज को न भूले। किसी नासमझ की बातों में न आकर समझदार व जागरूक बनें। समता ने कहा कि शासन स्तर से लगातार लोगों को वैक्सीन के बारे में जानकारी दी जा रही है। बावजूद इसके अधिकांश लोगों के मन में इसको लेकर डर बना हुआ है। कुछ लो

भारतीय किसान यूनियन का महंगाई के विरुद्ध हल्ला बोल प्रदर्शन

Image
वाहनों के हॉर्न पर बजाकर जताया विरोध, आम नागरिकों का भी मिला साथ जयपुर। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने महंगाई के विरुद्ध जयपुर के कलेक्ट्री सर्किल पर धरना दिया एवं राष्ट्रपति के नाम जयपुर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।प्रदर्शनकारियों ने अपने वाहनों को कलेक्ट्रेट सर्किल के दोनों तरफ लाइन लगाकर तेज आवाज पर एक साथ होर्न बजाकर केंद्र सरकार का पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस की आसमान छूती कीमतों की ओर ध्यान आकर्षित किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में तख्तियां लेकर जबरदस्त नारेबाजी की। होर्न बजाने की दौरान सड़कों पर चल रहे राजधानी के आम नागरिकों ने भी अपने वाहन रोककर आसमान छूती तेल की कीमतों के विरोध मे होर्न बजा कर अपना विरोध प्रदर्शन जताया।भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता प्रो.सी.बी.यादव ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन ने पूरे राज्य में आज बढ़ती हुई महंगाई के विरुद्ध हल्ला बोल कार्यक्रम की घोषणा की है जिसके तहत प्रत्येक  तहसील,उपखंड एवं जिला स्तर पर महंगाई के विरुद्ध हल्ला बोल प्रदर्शन एवं राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब

6 जुलाई को हम रहेंगे सूरज से सबसे दूर : सारिका घारू

Image
-दूर जाने पर गर्मी और पास आने पर ठंड, ये अनोखा रिश्ता है सूर्य का पृथ्वी से -दहकता सूरज पृथ्वी के पास आकर लाता है ठंड और दूर जाकर गर्मी भोपाल। मिलो न तुम तो हम घबरायें, मिलों तो आंख चुरायें...। यह फिल्मी गीत सूर्य और पृथ्वी के अनोखे रिश्ते को बताता सा लगता है। दहकता सूर्य जब जुलाई माह में पृथ्वी से दूर चले जाता है तब उत्तर भूभाग  ठंडा नहीं होता बल्कि तप रहा होता है और जनवरी माह में जब पृथ्वी के पास होता है तब उत्तरी भू भाग में गर्मी नहीं बल्कि ठंड पड़ रही होती है । नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि मंगलवार 6 जुलाई को सूरज जब पृथ्वी से साल की सबसे अधिक दूरी पर आ रहा है, तब विगत सप्ताह भट्टी सी दहकती दिल्ली और देश के उत्तरी भाग में गर्मी ने पिछले 90 साल का रिकार्ड तोड़ा है। अगर सूरज पास होता तो क्या होता।  सारिका ने माॅडल की मदद से बताया कि सूर्य के चारों ओर परिक्रमा करती पृथ्वी गोलाकार पथ में नहीं घूमती बल्कि यह अंडाकार पथ में चक्कर लगाती है। साल में एक बार यह सबसे दूर होती है, इसे अफीलियन कहते है। यह घटना जुलाई के पहले सप्ताह में होती है। इस साल यह मंगलवार 6 ज

सवा दो लाख पेड़ों को बचाने सबको मिलकर लड़ना होगा : पूर्णिमा

Image
-समाजसेवियों को सता रही पर्यावरण और प्रकृति की चिंता भोपाल। प्रदेश की जानीमानी समाजसेवी एवं वसुंधरा संस्था की अध्यक्ष पूर्णिमा वर्मा ने प्रदेश के छतरपुर जिले में बकस्वाहा जंगल को चंद चमकीले पत्थरों के खातिर नष्ट करने की सरकारी प्रयासों की तीखी भर्त्सना करते हुए पर्यावरण और प्रकृति को लेकर चिंता जाहिर करते हुए आम जनमानस से आह्वान किया है कि बकस्वाहा को बचाने के लिए सभी को मिलकर यह लड़ाई लड़नी होगी। पूर्णिमा वर्मा ने कहा कि समस्त विश्व आज कोविड-19  के भीषण संकट से लगातार जूझ रहा है । इस सूक्ष्मदर्शी वायरस ने आज विज्ञान और उन्नति जैसे विषयों पर प्रश्नचिन्ह लगा दिये हैं और संकट अभी भी टला नहीं है। नित नये वैरियेंट के साथ म्यूटेशन चल ही रहा है । आज विश्व-पटल पर हर एक को यह बात समझ में आ ही गई है कि प्रकृति के साथ खिलवाड़ मानवता के लिए विनाश का कारण बनता है। हम सभी को अब यह समझ लेना होगा कि प्राकृतिक संपदा को संभालना और सहेजना हम सब की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है । पर आज इस दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति से हम पूरी तरह निकल भी नहीं पाएं हैं और प्रकृति के दोहन की एक नयी योजना राज्य में क्रियान्वित हो रही ह