माय एफएम के पैड बैंक में सुपर फेमे ग्रुप ने डोनेट किये 3500 पैड्स



-महिलाओं को जागरूक करने अभियान में की बढ़चढ़ कर भागीदारी

भोपाल। महिलाओं के लिए माहवारी के दिन बहुत ही मुश्किल भरे होते हैं। उस दौरान उन्हें होने वाली परेशानी और दर्द को सिर्फ और सिर्फ एक महिला ही अच्छी तरह समझ सकती है। शहरी क्षेत्र को छोड़ दिया जाय तो ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी महिलाओं के लिए माहवारी एक अभिशाप से कम नहीं है। माहवारी के उनको होने वाली परेशानियों और इन्फेक्शन से बचाने के उद्देश्य से माय एफएम भोपाल की तरफ से एक पैड बैंक बनाया जा रहा है। आरजे मानसी इस महाअभियान को चला रही हैं। मानसी के इस महाअभियान में सामाजिक दायित्व के तहत एक महत्वपूर्ण भागीदारी निभाते हुए राजधानी की जानीमानी संस्था सुपर फेमे ग्रुप ने अपनी तरफ से 3500 पैड्स का अनुदान दिया है। सबसे बड़ी बात यह है कि सुपर फेमे ग्रुप की सभी सदस्यों ने इस समाजिक सरोकार के अभियान में बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी निभाई। 



सुपर फेमे की डायरेक्टर मिसेज इंडिया निमिषा सक्सेना ने कहा कि हमारा ग्रुप हमेशा समाजिक सरोकारों के आयोजनों में शामिल होता रहता है। उन्होंने कहा कि मासिकधर्म को लेकर आज भी समाज ने मिथक और भ्रम की चादर ओढ़ रखी है। मिसेज इंडिया निमिषा सक्सेना मानती हैं कि अब भी माहवारी को लेकर लोगों में जागरूकता लाए जाने की बहुत जरूरत है। निमिषा कहती हैं, सुप्रीम कोर्ट ने सबरीमला केस में महिलाओं के पक्ष में फैसला दिया है लेकिन परिवार के लोग बदलना नहीं चाहते हैं। आज भी उनके लिए ये एक वर्जित काम है। इन मिथकों की वजह से लोग समाज को पीछे धकेलने पर तुले हुए हैं। इसी चीज ने मुझे यह सहयोग करने के लिए प्रेरणा दी।

इसी तरह मिसेज एमपी रनरअप अनामिका शर्मा ने कहा कि मैंने देखा है कि आज भी बहुत सी महिलाएं हैं जो त्यौहार या दूसरे शुभ कार्यों में शामिल नहीं हो सकती हैं। उन्हें पूजा स्थल या किचन के नजदीक भी नहीं जाने दिया जाता। उन्हें कोने में कर दिया जाता है। सुपर फेमे की डायरेक्टर साध्वी श्रीवास्तव ने कहा कि, असम में कामाख्या देवी का मंदिर है, जहां एक देवी की माहवारी को त्यौहार की तरह मनाया जाता है। इस त्यौहार के दौरान मंदिर के दरवाजे तीन-चार दिन के लिए बंद रखे जाते हैं। हम देवियों को पूजते हैं लेकिन अपने आस-पास की महिलाओं की स्थिति पर चिंता नहीं करते हैं जो कि असल में देवियों का ही रूप हैं। निमिषा ने बताया कि उनके इस मिशन में मिसेज एमपी रनरअप अनामिका शर्मा, सुपर फेमे की डायरेक्टर साध्वी श्रीवास्तव का विशेष सहयोग रहा। इसके अलावा मिसेज एमपी क्लासिक डॉ कविता गुप्ता, मिसेज एमपी स्वपनिता रॉय चौकसे, मिस एमपी पूर्णिमा जयदेवन, मिस टीन एमपी चाहत रिझवानी, मिसेज एमपी 2020 निशिता सिंह सहित चंचल कैथवर, सविता मालवीय, महेंद्र सिंह तोमर, डॉ मनोज वर्मा, अनीश जैन, अजय मेहता, मोहन यादव, नीना पुंज, दीपिका सोबती  ने अपनी सहभागिता दिखाते हुए माय एफएम के ऑफिस पहुंचे। निमिषा सक्सेना के इस अभियान की खासियत यह रही कि इसमें भोपाल से बाहर के लोगों ने भी अपनी हिस्सेदारी दिखाई और शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

चर्चा का विषय बना नड्डा के बेटे का रिसेप्शन किट

मांगी थी 4 करोड़ की फिरौती, 6 साल बच्चे के अपहरण के बाद हत्या

रमाकांत आर्ट गैलरी में जयश्री सरकार की पेंटिंग का प्रदर्शन