Posts

Showing posts from February, 2020

रक्तदान में रेडक्रास को गोल्डन बुक ऑफ वल्र् रिकॉर्ड का खिताब

Image
-कर्मचारियों के जोश, उत्साह एवं भोपाल वासियों की जागरूकता से बना रिकार्ड भोपाल। भारतीय रेडक्रास सोसायटी शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में मप्र रेडक्रास राज्य शाखा द्वारा 24 घण्टे में रक्तदान शिविर को लेकर विश्व रिकार्ड बनाया है। रेडक्रास के कर्मचारियों और भोपाल वासियों ने देश और दुनिया में लगातार रक्तदान करने में अहम भूमिका निभाकर रेडक्रास को नये कीर्तिमान के साथ दिलाया गोल्डन बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड का खिताब। म.प्र. रेडक्रॉस सोसायटी के विश्व रिकार्ड बनने पर उत्साही रेडक्रास कर्मचारियों को ने डोल नागड़ों एवं आतिशी बाजी कर खुशी मनाई। पूरे शिविर में आने वाले ब्लड डोनर्स का रिकार्ड और सत्यापन गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड के एशिया हेड डा. मनीष विश्नोई की निगरानी में किया गया और आज दिनांक 21.02.2020 को प्रात: 6.15 पर गोल्डन बुक ऑफ विश्व रिकार्ड का प्रमाण पत्र रेडक्रास राज्य शाखा के चेयरमैन आशुतोष रसिक बिहारी पुरोहित एवं जनरल सेके्रटरी  डॉ. प्रार्थना जोशी को प्रदान किया गया। इस अवसर पर रेडक्रास राज्य शाखा की प्रबंध समिति के सदस्य दीपक सिंह राजपूत सहित रेडक्रास के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।  मप्र रे

जंगल और पेड़ नदियों के परिजन इसी से बचेगी नर्मदा

Image
- जंगल बचाने जापान की मियावकी तकनीक अपनाने पर जोर भोपाल। हमारे नदी नाले जो हमारे शहरों से निकलते हैं, वो छोटी नदियों में मिलते हैं और ये नदियां बड़ी नदियों में मिलते हैं। यही क्रम है नर्मदा के प्रदूषित होने का। ये बातें शुक्रवार को राज्य संग्रहालय सभागार में संस्था ग्रीन अर्थ द्वारा आयोजित कार्यक्रम "नर्मदे हर" में नर्मदा समग्र न्यास के सीईओ कार्तिक सप्रे ने कहीं। इस अवसर पर उन्होंने नदियों को जीवित इकाई मान गंदा पानी सीधे नदी में छोडने के खिलाफ एक अभियान चलाने का सुझाव दिया। रिटायर्ड आईएफएस अधिकारी डॉ. एसपी तिवारी ने बताया कि आज के समय में लगातार तापमान बढ़ रहा है और ये तापमान पेड़ों के कटने के कारण बढ़ रहा है। यदि आंकड़ों की बात करें तो भोपाल का तापमान 45 से 35 डिग्री सेल्सियस लाने के लिए हमें शहर में 5 करोड़ पेड़ लगाने होंगे। तभी शहर का तापमान भी कम होगा और नदियों के सूखने का क्रम भी रुकेगा। उन्होंने बताया कि जंगल नदी की मां है। इसीलिए नर्मदा किनारे के 18 जिलों में जबतक हम जंगल विकसित नहीं करेंगे तब तक सब अंधेरे में ही रहेगा। वहीं जन अभियान परिषद के टास्क मैनेजर सैय्यद शाकिर अली

गोरा बनाने, सेक्स पावर बढ़ाने के विज्ञापनों पर लगेगी रोक

Image
5 साल जेल और 50 लाख तक जुर्माना नई दिल्ली, एजेंसी उपभोक्ताओं को बेवकूफ बनाने के लिए झूठा दावा करने वाले विज्ञापनों पर रोक को लेकर केंद्र सरकार नया कानून लाने जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने ड्रग्स ऐंड मैजिक रीमेडिज (आपत्तिजनक विज्ञापन अधिनियम, 1954) में संशोधन का मसौदा पेश किया है, जिसके तहत चमत्कार के जरिए इलाज करने का दावा करने और गोरा बनाने, लंबाई बढ़ाने, सेक्स ताकत बढ़ाने, दिमागी क्षमता बढ़ाने और बुढ़ापा आने से रोकने जैसे विज्ञापन देने पर पांच साल की जेल और 50 लाख रुपये तक जुर्माना हो सकता है। संशोधन से जुड़े मसौदे में ऐक्ट में पहले से मौजूद बीमारियों के अलावा कई अन्य बीमारियों, विकारों, स्थितियों को जोड़ा गया है। ऐक्ट के मुताबिक, इसमें मौजूद 78 बीमारियों, विकारों तथा स्थितियों को दूर करने का दावा करने वाले उत्पादों का विज्ञापन नहीं किया जाना चाहिए। ऐक्ट में शामिल हुईं ये बीमारियां ऐक्ट में जिन बीमारियों के विज्ञापनों को जोड़ा गया है, उनमें सेक्स पावर बढ़ाना, यौन नपुंसकता दूर करना, शीघ्रपतन, गोरा बनाना, बुढ़ापा आने से रोकना, ऐड्स, स्मरण शक्ति बढ़ाना, लंब

व्यक्तिगत जीवन को उदाहारण बनाकर तैयार करें सामाजिक समरसता का वातावरण: भागवत

Image
संघ के विविध संगठनों की समन्वय बैठक में सरसंघचालक डॉ. मोहनराव जी भागवत ने की चर्चा भोपाल। कार्यकर्ता अपने व्यक्तिगत जीवन को उदाहारण बनाकर सामाजिक समरसता का वातावरण तैयार करने के प्रयास करें। संघ संस्कारों से युक्त परिवारों के माध्यम से समाज व्यवस्था का परिवर्तन कर भारतीय मूल्यों से युक्त अनुशासित समाज का निर्माण करने में अपना सहयोग दें। संगठन को परिवार की तरह विकसित करें एवं सामाजिक परिवर्तन के लिए ध्येयनिष्ट व्यक्तित्व विकसित करें। यह बात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विविध संगठनों की समन्वय बैठक में सरसंघचालक डॉ. मोहनराव जी भागवत ने संबोधित करते हुए कही।  इस समन्वय बैठक में महिलाओं एवं युवाओं के माध्यम से अपने सामाजिक जीवन मूल्यों को स्थापित कर एक सादगी एवं सुचिता से जातिगत विषमता समाप्त कर सामाजिक समरसता युक्त समाज का निर्माण करने की संघ की योजना पर चर्चा हुई एवं गत वर्ष किए गए प्रयासों की समीक्षा भी की गयी। भारतीय परिवार व्यवस्था में समाई है सभ्यता की जड़ें सरसंघचालक डॉ. भागवत जी ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मानना है कि परिवार भारतीय समाज की मूल इकाई है। सामाज

मुख्यमंत्री ने किया नॉलेज कैलेंडर-2020 का विमोचन

Image
भोपाल । मध्यप्रदेश के  मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज मुख्यमंत्री निवास में सर्च एंड रिसर्च डेवलपमेंट सोसाइटी भोपाल और क्विक कम्युनिकेशन द्वारा प्रकाशित नॉलेज कैलेंडर-2020 का विमोचन किया । मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कैलेंडर को यूनिक और उपयोगी बताया। कैलेंडर के रूप में नॉलेज बुकलेट के आइडिया की उन्होंने प्रशंसा की। उन्होंने इसके लिए डॉ अनिल सिरवैया, डॉ राजीव जैन, डॉ मोनिका जैन और उनकी पूरी टीम को बधाई दी। यह कैलेंडर बाज़ार में बिक्री हेतू 10 फरवरी से उपलब्ध रहेगा। 

अब कमलनाथ सरकार ने सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पास किया

Image
केरल, पंजाब और राजस्थान सरकार सीएए के खिलाफ पास कर चुकी है विधानसभा में प्रस्ताव  भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में नागरिकता संशोधन कानून को वापस लेने के लिए संकल्प पारित किया गया है। संकल्प में मांग की गई है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम को निरस्त किया जाए। यह जानकारी कैबिनेट की बैठक के बाद जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने दी। बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए हैं। गौरतलब है कि इससे पहले केरल, पंजाब, राजस्थान विधानसभा ने भी सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया था। मंत्री शर्मा ने कैबिनेट बैठक में पारित संकल्प को पढ़कर सुनाया। सरकार ने कहा कि संसद में पारित नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 संविधान के आदर्शों के अनुरूप नहीं है।  यह है सरकार का संकल्प पत्र संकल्प पत्र में कहा-यह पहला अवसर है जब धर्म के आधार पर विभेद करने के प्रावधान संबंधी कोई कानून देश में लागू किया गया है। इससे देश का पंथनिरपेक्ष रूप और सहिष्णुता का ताना-बाना खतरे में पड़ जाएगा। कानून में ऐसे प्रावधान किए गए जो लोगों की समझ से परे हैं और आशंका को भी जन्म देते हैं। इसके परिणाम स्वरूप ही देशभर में कानून का व्याप

कैंसर रोगियों के सही पंजीकरण की व्यवस्था स्थापित करें

Image
भोपाल। विश्व कैन्सर दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एक प्रेस वार्ता में सम्भावना ट्रस्ट क्लिनिक के सदस्यों सामुदायिक शोध कर्मी फरहत जहां, प्रयोगशाला प्रभारी महेंद्र कुमारी सोनी, स्त्री रोग सहायिका अजीजा सुल्तान सामुदायिक स्वास्थ्यकर्मी दीपा मंडराई, सामुदायिक स्वास्थ्यकर्मी भगवान सिंह, नरगिस नाज ने भोपाल में यूनियन कार्बाइड हादसे के पीडि़तों में कैन्सर के खतरनाक फैलाव पर आंकड़े पेश किए गैस पीडि़त कैन्सर रोगियों की इलाज की सुविधाओं की कमी पर चिंता व्यक्त करते हुए सदस्यों ने गैस पीडि़त आबादी में कैंसर रोगियों के सही पंजीकरण की व्यवस्था स्थापित करने पर जोर डाला।  सदस्यों ने कहा कि हमारे आंकड़े यह दर्शाते हैं कि भोपाल में जहरीली गैस से अप्रभावित आबादी के मुकाबले गैस पीडि़त आबादी में आठ गुना ज़्यादा लोग कैन्सर की चपेट में हैं अपीडि़त आबादी की अपेक्षा यूनियन कार्बाइड के ज़हरीली कचरे से प्रदूषित भूजल से पीडि़त आबादी में लगभग दो गुना ज़्यादा लोगों को कैन्सर है। ये आंकड़े उन्ही लोगों के हैं जिन्हें डाक्टरी जांच के बाद कैन्सर ग्रस्त पाया गया और जिनके चिकित्सीय कागजातों की प्रतिलिपि हमारे पास उपलब्ध

न्यूजीलैंड को 7 रनों से हरा टीम इंडिया ने रचा इतिहास

Image
5-0 से सीरीज जीतने वाली दुनिया की पहली टीम माउंट माउंगानुई। भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को टी-20 इंटरनैशनल सीरीज के 5वें मैच में 7 रनों से हरा दिया। माउंट माउंगानुई में मिली इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है। इस तरह भारत 5 मैचों की किसी द्विपक्षीय टी20 सीरीज के सभी मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई है। भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों 3 विकेट पर 163 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 9 विकेट पर 156 रन ही बना सकी। टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने 12 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर को दो-दो विकेट मिले। न्यूजीलैंड को कभी नहीं मिली ऐसी हार  न्यूजीलैंड ने इससे पहले अपनी मेजबानी में तीन या उससे अधिक मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज के सभी मैच नहीं गंवाए थे। साल 2005 के बाद से अपने घर पर किसी द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सभी मैच हारने का वाकया केवल एक बार हुआ, जब फरवरी 2008 में उसे इंग्लैंड ने 2-0 से मात दी। भारत की पारी का रोमांच: इससे पहले सीरीज के पहले चार मैच जीतने के कारण भारत ने कप्तान विराट कोहली को विश्राम दिया और बल्लेबाजी लाइनअप में

दो पल के साथ ने बिखेर दी वृद्धजनों के चेहरे पर मुस्कान

Image
ऐंजिल्स वेलफेयर सोसायटी ने अपना घर में दी खाद्य सामग्री भोपाल। सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने वाली समिति ऐंजिल्स वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में सदस्यों द्वारा कोलार रोड स्थित वृद्धाश्रम 'अपना घरÓ में निवासरत वृद्धजनों हेतु खाद्य सामग्री वृद्धाश्रम के संचालकों को दान स्वरुप प्रदान की गई । कपड़े के थैले भी वृद्धजनों को वितरित किए गए । उक्त जानकारी प्रदान करते हुए समिति की सचिव समता अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान वृद्धजनों व समिति के सदस्यों द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति भी दी गई जिसका सभी ने भरपूर आनंद प्राप्त किया । समस्त वृद्धजनों के मुखमंडल पर अत्यधिक मुस्कुराहट देख कर हम सभी को अत्यंत सुखद अनुभूति हुई । इस आयोजन में समिति के सदस्यों, ऋ तु जैन, जयश्री अग्निहोत्री, मानव अग्निहोत्री, निशा, रितु हूरा, मालती, संजय कुदेसिया, रश्मि जैन, रेशमा कामदार, नन्दिनी गुप्ता, रुची तिवारी, शोभा गुप्ता, कल्पना खण्डेलवाल, स्वर्णिमा कांडा, रीना महेश्वरी, श्रुति, कमल जीत माहेश्वरी आदि  ने तन मन धन से सहयोग प्रदान किया । शैलेंद्र ठाकुर ने रक्तचाप नापने की मशीन दी, जो व