बंदर ने आखिर क्यों किया कुत्ते के बच्चे का अपहरण, वजह जान हैरान रह जाएंगे आप ?

मानव तस्करी की जगह वन्यप्राणी द्वारा जानवर की तस्करी का पहला मामला कुआलालंपुर, एजेंसी। आपको यह जानकर हैरानी होगी की अब वन्यप्राणी भी जानवरों का अपहरण करने लगे हैं। जबकि अभी तक हम पूरे विश्व में मानव तस्करी के बहुत से मामले देखते रहे हैं। पर मलेशिया देश में जनवर की तस्करी का एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसे देखकर वन्यप्राणी प्रेमी और विशेषज्ञ भी हैरान हैं। दरअसल मलेशिया प्रान्त में एक जंगली बंदर "लवकुश" ने "सारु" नाम के एक 15 दिन के कुत्ते के बच्चे का अपहरण कर लिया। यह घटना 16 सितंबर की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार बंदर ने कुत्ते के पिल्ले का अपहरण करने के बाद तीन दिन तक उसे लेकर एक पेड़ से दूसरे पेड़ भागता रहा। बड़ी मशक्कत से आखिरकार तीन दिन बाद लोगों ने पिल्ले को बंदर के चंगुल से छुटकारा दिलाया। दरअसल स्थानीय निवासियों ने अचानक एक पेड़ पर बंदर के साथ कुत्ते के पिल्ले को चढ़ा देखा। बंदर इस पिल्ले को अपनी छाती से चिपकाए हुए था। बंदर लवकुश, कुत्ते के पिल्ले सारु को उसकी मां के पास से लेकर भाग गया था। इसके बाद वह उसे लेकर जंगल चला गया, जहां पेड़ पर बच्चे को लेकर बैठा...