शिवराज ने राखी बांधने गयी बहनों और भांजियों को कराया गिरफ्तार, भेजा जेल



शिवराज मामा है या कंस मामा ये प्रदेश की जनता को तय करना होगा : सिंह

भोपाल। जिस प्रकार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ओर से विगत अनेक वर्षों से स्वयं को मध्यप्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता के समक्ष बच्चों के मामा, बहनों के भाई के रूप में निरंतर प्रचारित करते हुए स्वयं को परिवार के  सदस्य के रूप में घोषित किया जाता रहा है और मध्यप्रदेश की जनता ने भी शिवराज जी की ओर से बनाए इस एकतरफा रिश्ते को सम्मान के साथ सदैव ही निभाया है। मध्यप्रदेश की निवासी होने के आधार पर जिला अध्यक्षा रीना सक्सेना व प्रदेश सचिव (महिला विंग) श्रीमती भारती जैन के नेतृत्व में इस वर्ष भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के पावन उत्सव रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश की सभी बहनों की ओर से अपनी साथियों के साथ शिवराज जी को राखी बाँधने हेतु मुख्यमंत्री निवास पहुँच रहीं थीं, किन्तु मुख्यमंत्री निवास पहुँचने के पूर्व ही रविन्द्र भवन कैम्पस में आम आदमी पार्टी की सभी बहनों को पुलिस प्रशासन द्वारा बस में भरकर जिला जेल लेजाया गया।




Comments

Popular posts from this blog

बुजुर्गों की सेवा कर सविता ने मनाया अपना जन्मदिन

पद्मावती संभाग पार्श्वनाथ शाखा अशोका गार्डन द्वारा कॉपी किताब का वितरण

चर्चा का विषय बना नड्डा के बेटे का रिसेप्शन किट