भोपाल। प्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने राजधानी में पंचायत विकास परिषद की स्मारिका का विमोचन किया। इस दौरान संस्कृति मंत्री सुश्री ठाकुर से रेखा भटनागर को शिखर सम्मान देने के लिए प्रस्तावित किया गया। स्मारिका विमोचन के बाद प्रदेश की जानीमानी समाजसेवी एवं पर्यावरण संरक्षक पूर्णिमा वर्मा ने गैस त्रासदी की गाथा पर आधारित अपने उपन्यास "शैफू", अनकही गाथा-एक त्रासदी की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर को भेंट की गई। पूर्णिमा वर्मा के उपन्यास का विमोचन गत वर्ष 3 दिसम्बर 2020 को हुआ था। इस अवसर पर पंचायत विकास परिषद के अध्यक्ष सतीश पुरोहित, श्रीमती पुरोहित, श्रीमती रेखा भटनागर, बोधमिता चटर्जी एवं पूर्णिमा वर्मा मौजूद रहीं।
सुनीता ब्यूटी एकेडमी द्वारा दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस का आयोजन भोपाल। सौंदर्य के क्षेत्र में कार्यरत राजधानी की जानीमानी संस्था सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल द्वारा आनंद नगर में प्रारम्भ किए गए अपने नवीन आउटलेट में 2 दिन का हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल की संस्थापक सुनीता सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के हेयर गुरु के नाम से मशहूर तथा जानेमाने हेयर एक्सपर्ट राज श्रीवास के मार्गदर्शन में दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस और हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय सत्र में पहले दिन इंटरनेशनल हेयर कट टेक्निक, एडवांस ब्लो ड्राई स्टाइलिंग, इंटरनेशनल हेयर कलर टेक्निक, ऑफ्टर कलर स्टाइलिंग, कलर केयर एंड टेक्निक की जानकारी दी जी। वहीं सत्र के दूसरे दिन हेयर नैनो प्लास्टिया ट्रीटमेंट, मेगा साइन ट्रीटमेंट, इको प्लास्टिया ट्रीटमेंट, हेयर बोटोक्स ट्रीटमेंट, हेयर कॉलेजेन ट्रीटमेंट, फ्रिज़ ऑट हेयर ट्रीटमेंट की जानकारी सभी ब्यूटी आर्टिस्टों की दी गई। ब्यूटी एक्सपर्ट सुनीता सिंह और गायत्री मालवीय द्...
Comments