संस्कृति मंत्री ने किया पंचायत विकास परिषद की स्मारिका का विमोचन



भोपाल। प्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने राजधानी में पंचायत विकास परिषद की स्मारिका का विमोचन किया। इस दौरान संस्कृति मंत्री सुश्री ठाकुर से रेखा भटनागर को शिखर सम्मान देने के लिए प्रस्तावित किया गया। स्मारिका विमोचन के बाद प्रदेश की जानीमानी समाजसेवी एवं पर्यावरण संरक्षक पूर्णिमा वर्मा ने गैस त्रासदी की गाथा पर आधारित अपने उपन्यास "शैफू", अनकही गाथा-एक त्रासदी की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर को भेंट की गई। पूर्णिमा वर्मा के उपन्यास का विमोचन गत वर्ष  3 दिसम्बर 2020 को हुआ  था। इस अवसर पर  पंचायत विकास परिषद के अध्यक्ष सतीश पुरोहित, श्रीमती पुरोहित, श्रीमती रेखा भटनागर, बोधमिता चटर्जी एवं पूर्णिमा वर्मा मौजूद रहीं।



Comments

Popular posts from this blog

बुजुर्गों की सेवा कर सविता ने मनाया अपना जन्मदिन

पद्मावती संभाग पार्श्वनाथ शाखा अशोका गार्डन द्वारा कॉपी किताब का वितरण

चर्चा का विषय बना नड्डा के बेटे का रिसेप्शन किट