भोपाल। नव उद्भव शिक्षण एवं समाज कल्याण संस्था के द्वारा भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने ओर संपूर्ण समाज के बच्चों में अपनी संस्कृति को पहचाने के उद्देश्य से राधा अष्टमी, गणेश उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रथम पूज्य गणेश जी की आरती और भारत माता के पूजन से की गई । वैश्विक महामारी कोरोना के कारण हमारे अपनों ने बहुत सारे अपनों को खोया है । अकाल ही काल का ग्रास बन सभी दिवंगतों और इस महामारी की चपेट में आए लोगों के शीघ्र स्वस्थ लाभ के लिए हनुमान चालीसा, राम रक्षा स्तोत्र का सस्वर वचन कर उत्सव का आरम्भ किया गया । राधा-रानी और कृष्ण का रूप रख कर आए सभी बच्चे साक्षात राधा-कृष्ण के अवतार प्रतीत हो रहे थे। बच्चों व महिलाओं ने राधा कृष्ण, गणेश जी के सुमधुर गानों पर नृत्य कर उत्सव में चार चांद लगा दिए । उत्सव में उपस्थित होने वाली हर महिला राधारानी, यशोदा मैया के रूप में आई ।
नव उद्भव संस्था महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहन के लिए घर से व्यवसाय करने वाली महिलाओं को भी अवसर प्रदान करती है । इसी तारतम्य में कार्यक्रम स्थल पर 15 भिन्न-भिन्न प्रकार के स्टॉल भी लगवाए गए ।
संस्था की अध्यक्ष श्रीमती रोहिणी शर्मा ने बताया कि, हमारी संस्था विगत 11 वर्षों से समाज कल्याण का कार्य कर रही है। इस बार का कार्यक्रम बहुत ही विशेष था। इसमें महिलाओं के पारम्परिक 16 श्रृंगार के अलावा आज के परिवेश, महिलाओं के व्यक्तित्व विकास के लिए आवश्यक 16 श्रृंगारों में से चार श्रृंगारों से परिचित करवाया गया। यह आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता, त्याग और सेवा भाव है। बाकी के 12 श्रृंगारों की चर्चा और जानकारी आगामी कार्यक्रमों में शामिल किए जाएंगे । कार्यक्रम का कुशल संचालन संस्था की उपाध्यक्ष भारती खरे व संस्था उप कोषाध्यक्ष ओमिता पार्थो दास द्वारा किया गया । कार्यक्रम में लगभग 200 राधारानियों ने अपनी उपस्तिथि दर्ज करवाई ।
Comments