Posts

Showing posts from November, 2020

गुरु नानक देव ने समाज को एकजुटता के दिए थे कई संदेश

Image
आज कार्तिक पूर्णिमा, देव दीवाली और प्रकाश पर्व का पावन पर्व भोपाल। हर साल कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को गुरु नानक जयंती मनाई जाती है. आज ही देव दीवाली का भी पावन पर्व मनाया जाएगा. साथ ही गुरुनानक जयंती इस आज ही मनाई जा रही है. गुरु नानक देव सिख धर्म के संस्थापक और सिखों के पहले गुरु माने जाते हैं. कहा जाता है कि बचपन से ही गुरु नानक देव का आध्यात्मिकता की तरफ काफी रुझान था और वह सत्संग और चिंतन में लगे रहते थे. 30 साल की उम्र तक गुरु नानक देव का ज्ञान परिपक्व हो चुका था और परम ज्ञान हासिल होने के बाद उन्होंने अपना पूरा जीवन सत्य का प्रचार किया. गुरु नानक देव की जयंती को सिख धर्म के लोग बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा से प्रकाश पर्व या गुरु पर्व के तौर पर मनाते हैं. कहा जाता है कि ईश्वर की तलाश की खातिर गुरु नानक ने 8 साल की उम्र में ही स्कूल छोड़ दिया था. गुरु नानक देव का झुकाव बचपन से ही आध्यात्म की तरफ होने के कारण उन्होंने सांसारिक कामों से दूरी बना ली थी. वे लगातार ईश्वर और सत्संग की तरफ रुचि लेने लगे थे. ईश्वर के प्रति गुरु नानक का समर्पण काफी ज्यादा था, जिसके कारण लोग उन्हे

कार्तिक पूर्णिमा पर मध्यप्रदेश में कुछ ग्रहण ...अधिक चांदनी

Image
राजधानी भोपाल सहित अन्य जिलों में चंद्रमा के उदित होने तक ग्रहण हो चुका होगा समाप्त भोपाल। आज 30 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा पर मध्यप्रदेश के पूर्वी जिलों सिंगरौली, अनूपपरु, रीवा, डिंडौरी, शहडोल में जब चंद्रमा उदित होगा तो वह कुछ मिनिट के लिये उपछाया ग्रहण के साथ होगा तो बाकी जिलों में जब चंद्रमा उदित होगा तो यह ग्रहण समाप्त हो चुका होगा। नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने जानकारी दी कि इस कोरोना साल का चैथा एवं अंतिम उपछाया चंद्रग्रहण आज होने जा रहा है। पूर्वी मध्यप्रदेश के अलावा भारत में इस ग्रहण का क्षेत्र असम, बिहार, उत्तराखंड , उड़ीस, उत्तरप्रदेश, त्रिपुरा आदि पूर्वी प्रदेश होंगे। सारिका ने बताया कि इस साल भारत में चारों चंद्रग्रहण उपछाया चंद्रगहण रहे हैं। यह ग्रहण भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1.02 बजे आरंभ होगा तथा शाम 5.23 बजे समाप्त होगा।  4 घंटे 21 मिनिट के इस चंदग्रहण की अधिकतम ग्रहण दोपहर  3.12 बजे होगा। सारिका ने बताया कि जब सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा एक सीधी रेखा में हो जिससे पृथ्वी, सर्य के प्रकाश को चंद्रमा तक पहुंचने से रोक देती है तो चंद्र ग्रहण की खगोलीय घ

महिला संबंधी अपराधों के निराकरण के लिए चलेगा विशेष अभियान

Image
डीजीपी के निर्देश पर  पॉस्‍को प्रकरणों के लंबित समंस , वारंट की तामीली भी होगी  भोपाल। पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी ने समस्‍त जोनल अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक को निर्देशित किया है कि प्रदेश स्‍तर पर एक दिसंबर 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक महिला संबंधी अपराधों के निराकरण के लिए एक माह का विशेष अभियान चलाएं। इस दौरान पॉस्‍को प्रकरणों के लंबित संमंस तथा वारंट की तामीली भी सुनिश्चित की जाए। इस विशेष अभियान के दौरान पॉस्‍को प्रकरणों के संमंस वारंटो की तामीली, बलात्‍संग, अनैतिक देह व्‍यापार एवं मानव दुर्व्‍यापार के प्रकरणों में धारा 299 दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत फरार आरोपियों की गिरफ्तारी तथा 173(8) दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत विवेचनाधीन प्रकरणों और दो माह से अधिक अवधि के बलात्‍संग, अनैतिक देह व्‍यापार एवं मानव दुर्व्‍यापार के विवेचनाधीन प्रकरणों के निराकरण के निर्देश हैं। अभियान के दौरान जोन के अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक अभियान की साप्‍ताहिक समीक्षा करेंगे। वे प्रभावी क्रियान्‍वयन के लिए आवश्‍यक दिशा निर्देश प्रसारित करेंगे। साप्‍ताहिक समीक्षा के दौर

वैभवशाली भारत बनाने में कार्यकर्ता की भूमिका महत्वपूर्ण: शिवराजसिंह चौहान

Image
मुख्यमंत्री ने सीहोर जिले के शाहगंज मंडल में किया प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ भोपाल। भारतीय जनता पार्टी का इतिहास गौरवशाली रहा है। कांग्रेस और हम में जमीन-आसमान का फर्क है। हमारा काम देश के लिए जीना और देश के लिए मरना है। भारतीय जनता पार्टी एक वैभवशाली, गौरवशाली भारत के निर्माण के लक्ष्य के लिए काम कर रही है और पार्टी का यही लक्ष्य हर कार्यकर्ता का लक्ष्य होना चाहिए। वैभवशाली, गौरवशाली भारत के निर्माण में कार्यकर्ता की महत्वपूर्ण भूमिका है और वह इस भूमिका को सफलतापूर्वक निभा सके, इसके लिए प्रशिक्षण जरूरी है। यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने रविवार को सीहोर जिले के शाहगंज मंडल में कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ करते हुए कही। प्रशिक्षण वर्ग को सांसद श्री रमाकांत भार्गव एवं जिला अध्यक्ष श्री रवि मालवीय ने भी संबोधित किया।   पं. नेहरू ने देश को खंडित करने वाली नीतियां बनाईं श्री चौहान ने जनसंघ के गठन की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत का इतिहास 5 हज़ार वर्षों पुराना है। पश्चिम में जब सभ्यता का उदय भी नहीं हुआ था, तब हमारे यहां वेदों की रचना हो चुकी थी। हमारी सं

अधीर मंत्रियों को इच्छाओं की अभिव्यक्ति में संयम सिखाये भाजपा : गुप्ता

Image
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने हैरानी जाहिर की कि सुविख्यात अभिनेत्री विद्या बालन द्वारा एक मंत्री के डिनर प्रस्ताव को अस्वीकार कर देने के कारण उनकी शूटिंग में बाधाएं उपस्थित की गईं। उससे मध्य प्रदेश की बदनामी हुई है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे ऐसे मंत्रियों को संयम की सीख दें जो अपनी इच्छाओं को व्यक्त करने में अत्यंत अधीर होते हैं । उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की साढे सात करोड़ जनता अपने संस्कारों को जानती है। उसने देश का कला नेतृत्व किया है और इस प्रदेश ने रवि शंकर जैसी प्रतिभायें देकर पूरे विश्व में सम्मान दिलाया है आज उसी प्रदेश में ऐसी अनूठी कलाकार के साथ किए गए इस व्यवहार से पूरे मध्यप्रदेश की प्रतिष्ठा धूमिल हुई है। मध्य प्रदेश की साढे सात करोड़ जनता की तरफ से मुख्यमंत्री को विद्या बालन से माफी मांगनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भविष्य में इस तरह की किसी भी सृजनशील गतिविधि में अपनी शक्ति दिखाने के लिए बाधाएं उपस्थित नहीं की जाएंगी। स्मरण रहे कि मध्य प्रदेश की जनता भाजपा के ऐसे कई मंत्रियों के असंयत व्यवहार की साक्षी रह

आम आदमी पार्टी स्थापना दिवस को धूम धाम से मनाया।

Image
भोपाल । 26 नवंबर को जिला भोपाल ने आम आदमी पार्टी स्थापना दिवस को धूम धाम से मनाया।  कार्यक्रम में प्रदेश सचिव आशुतोष तिवारी, प्रदेश संघठन सचिव नरेश ठाकुर, प्रदेश संघठन सचिव एसपी सिंह, प्रदेश महिला सचिव भारती जैन, प्रदेश प्रवक्ता फ़राज़ ख़ान, प्रदेश मीडिया सहप्रभारी मिनाज आलम के साथ साथ जिला भोपाल के समस्त उपाध्यक्ष, संघठन सचिव, कार्यकारिणी सदस्य, प्रकोष्ठ अध्यक्ष उपस्थित रहें। कार्यक्रम में भक्ति संगीत से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। प्रदेश सचिव ने दीप प्रज्वलित किया। जिला संघठन मंत्री रमाकांत पटेल ने कार्यक्रम शुरू कराया एवम जिला सचिव एमएस ख़ान जी ने बखूबी मंचन कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। आम आदमी पार्टी की मध्य प्रदेश संस्थापक मंजू जैन जी को प्रदेश सचिव द्वारा शॉल उड़ा कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन जिला अध्यक्ष रीना सक्सेना, जिला उपाध्यक्ष धनेंद्र धुरवारे, जिला आफिस इंचार्ज दीपक वार्षिक, कोशा अध्यक्ष जे एन चौबे, हुज़ूर अध्यक्ष उदय सिंह गड़वाल, हुज़ूर संघठन मंत्री अजय गिरी, हुज़ूर आफिस इंचार्ज रामलखन कुशवाहा, वार्ड 82 महिला अध्यक्ष तारा शिंदे के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम का समा

ओबीसी के गणना का कालम जनगणना प्रशनावली में जोड़ें

Image
सतना । अखिल भारतीय ओबीसी महासभा जिला सतना म.प्र के तत्वावधान मे कलेक्ट्रेट पहुंचकर अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री, ग्रहमंत्री,रजिस्टार भारत सरकार मुख्यमंत्री म.प्र के नाम ज्ञापन सौपकर मांग की है कि जनगणना 2021 के कार्यक्रम मे ओबीसी के गणना का कालम जनगणना प्रशनावली मे नही है ।  जब तक ओबीसी के गणना का कालम 2021 के जनगणना प्रशनावली मे जोड़ नही दिया जाता तब तक सरकार द्धारा जनगणना 2021 के कार्यक्रम को स्थागित किया जाए ।  ज्ञापन देने ओबीसी के राष्ट्रीय सचिव ज्ञानेन्द्र सिहं, ओबीसी की कार्यकारी महिला प्रदेशाध्यक्ष  रागिनी सिहं, अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष रावेन्द्र सिहं पटवारी, महासचिव सोहनी सिहं, रेनू सिहं पार्षद, सीमा सिहं, संतोष सिहं, विद्या सिहं, अर्चना सिहं, पुनीत पटेल, विजय सिहं, राकेश सेन, रमेश विश्वकर्मा, राजधर दाहिया, जीतेन्द्र प्रजापति, संतोष चौधरी, अशोक सिहं, विनोद सिहं, अजय सिहं, विपिन सिहं, गोपाल आदिवासी, कुर्बान मोहम्मद कई लोग मौजूद रहे ।

विवाह समारोह में कोरोना को न दें आमंत्रण : सारिका घारू

Image
कठपुतली का संदेश, मास्क को बनायें इस शीतकाल का साथी कार्टून कैरेक्टर दे रहे हैं मास्क, दूरी और स्वच्छता का संदेश भोपाल । देवों के उठने की मान्यता के साथ वैवाहिक सीजन पुनः आरंभ हो गया है वैवाहिक कार्यक्रम का आमंत्रण कहीं कोरोना को न आमंत्रित करे। इसकी जिम्मेदारी कार्ड देने वाले से अधिक प्राप्त करने वाले की है। इन कार्यक्रमों में लंबे समय तक उपस्थित न होकर सिर्फ शुभकामनायें पहुंचाकर कोरोना को पनपने से रोका जा सकता है। कोरोना से बचाव के लिये इस प्रकार के स्वयं की आचार संहिता को निर्धारित करने के संदेश देने नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू कठपुतली और कार्टून कैरेक्टर के फेस मास्क के माध्यम से जागरूकता गतिविधियां कर रही हैं। इन कार्यक्रमों में कठपुतली के पात्र मास्क को उचित प्रकार से लगाने का संदेश दे रहे हैं तो छोटा भीम और मोटू-पतलू के कार्टून कैरेक्टर बच्चों के माध्यम से उनके परिवार के सदस्यों को बता रहे हैं कि वैक्सीन के गांव तक पहुंचने के पहले तक मास्क ही वैक्सीन है। सारिका विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर बच्चों, महिलाओं एवं ग्रामवासियों के बीच कठ पुतली शो का आयोजन कर रही ह

असंगठित श्रमिकों की संगठन विस्तार बैठक हुई

Image
सतना । भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध असंगठित मजदूर संघ की बैठक विभाग प्रमुख राजपाल शर्मा के मार्गदर्शन मे असंगठित संघ के संयोजक विनोद द्विवेदी एवं ग्रामीण किसान एवं कृषि मजदूर संघ के जिला संयोजक योगेंद्र प्रताप सिंह राजू की उपस्थिति में वार्ड क्रमांक 9 बढैया टोला में हुई।  बैठक में संगठन विस्तार पर चर्चा हुई। उपस्थित श्रमिकों ने सर्व सम्मति से फूलमती कोल को वार्ड का अध्यक्ष  एव्ं श्यामकली दाहिया को सचिव चुना गया। श्रमिकों ने बताया की जब से अमृत योजना की नगर निगम क्षेत्र में पाइपलाइन पड़ी तब से गरीबों के लिए पेयजल की कोई सार्वजनिक व्यवस्था नहीं की गई। जब तक पूरा संपत्ति कर न जमा होगा तो नल  कनेक्शन नहीं होगा।  नये कनेक्शन के लिए  एकमुश्त  कम से कम 4021 जमा करने पर ही होगा। नगर निगम प्रशासन द्वारा सर्बजनिक स्टैंड पोस्ट भी नही लगाए गए है।  कोरोना काल मे गरीब  मजदूर रोजी रोटी के लिए संघर्ष कर रहा है ऐसी परिस्थिति में संपत्ति कर एवं  नए कनेक्शन के लिए एकमुश्त 4000 की व्यवस्था कैसे करे। संघ के पदाधिकारियों ने गरीबों मजदूरों को प्रशासन से पहल करने का आश्वासन दिया।   बैठक में अमिता तिवारी, पूजा

चुनावी जीत हासिल कर मोदी सरकार ने जनता को मंहगाई की आग में झोंका- गुप्ता

Image
भोपाल। पेट्रोल डीजल की कीमतों में वृद्धि करके एक बार फिर से मोदी सरकार ने मोदी सरकार ने जनता को महंगाई की आग में झुलसा दिया है। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने डीजल पेट्रोल की कीमतें बढ़ाये जाने की निंदा की है। उन्होंने कहा कि जब पूरी दुनिया में क्रूड आयल की कीमतें घट रही हैं तब भारत ही एक ऐसा देश है जहां पर पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में 0.65 डालर प्रति लीटर पेट्रोल है जबकि भारत में लगभग 1.3 डालर प्रति लीटर।यह सरकारी मुनाफाखोरी है। गुप्ता ने आश्चर्य व्यक्त किया कि यही कीमतें जब चुनाव होते हैं तो फिर कैसे स्थिर हो जाती हैं? सरकार आखिर जनता को धोखा क्यों देना चाहती है?  गुप्ता ने कहा कि पहले ही मंहगाई दर दौड़ लगा रही है ।थोक और खुदरा बाजार चड़ती पर हैं।दाल,तेल,सब्जी गरीब की पहुंच से बाहर हो रहे हैं ।ऐसे में पेट्रोल डीजल की कीमत वृद्धि आग में घी का काम करेगी।उन्होंने कीमतें घटाने  की मांग करते हुए कहा कि अन्यथा शीघ्र ही भाजपा को प्रदेश व्यापी जन आंदोलन का सामना करना पड़ेगा।

शराब की दुकान 10 बजे तो बाजार 8 बजे होंगे बंद

Image
आपदा प्रबंधन की बैठक में निर्णय, शादी समारोह में अधिकतम 200 लोग ही हो सकेंगे शामिल भोपाल। विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा की अध्यक्षता में आज दोपहर 12 बजे विधानसभा में भोपाल आपदा प्रबंधन की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर अविनाश लवानिया, डीआईजी इरशाद वली, पूर्व मंत्री एवं विधायक पी.सी. शर्मा, विधायक विष्णु खत्री शामिल हुए। बैठक में तय किया गया कि विवाह समारोह के लिए हॉल में 100 एवं खुले में 200 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकेंगे तो सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क के लिए सख्ती की जाएगी। हॉल में समारोह हो या खुले स्थान पर मास्क के बिना कार्यक्रम स्थल पर किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसी तरह कार्यालयों में भी बिना मास्क के प्रवेश वर्जित किया जाएगा, वहीं भोपाल में रात 8 बजे तक बाजार बंद करने व्यापारियों से जिला प्रशासन संवाद करेगा। शराब की दुकानें रात 10 बजे बंद की जाएगी। जिस क्षेत्र में ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज आ रहे है, उस क्षेत्र को कंटेन्मेंट एरिया बनाए जाएगा। कोरोना संक्रमण बढऩे के चलते प्रदेश सरकार ने भोपाल सहित पांच जिलों इंदौर, ग्वालियर, विदिशा और रतलाम रात 10 बजे से सुबह

मैसेज के चक्कर मे किसानों की धान की फसल बर्बादी के कगार में, प्रशासन तत्काल करे ख़रीदी : तिवारी

Image
सीधी। टोंको-रोंको-ठोंको क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि मध्यप्रदेश में धान की फसल की गहाई क़रीब पूर्ण हो चुकी है, सीधी जिले में भी अधिकतम किसान धान की फ़सल की गहाई कर चुके हैं लेकिन सरकार व प्रशासन में बैठे नीति निर्धारनकर्ताओ की अज्ञानता का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। गौरतलब है कि धान खरीदी नियम के अनुसार इस सत्र में किसान के धान की खरीदी तभी होगी जब किसानों की मोबाइल में मैसेज जाएगा लेकिन जिन किसानों ने धान की गहाई पूर्ण कर ली है वह धान को खुले में रखकर खरीदी का मैसेज आने के इंतजार में हैं और कमबख्त मैसेज है कि आ नही रहा। मौसम के बदले मिज़ाज ने किसानों के माथे पर चिंता की सलवटे ला दी हैं। जिले में कई जगह 2 दिन से तेज बारिश हो रही है और किसानों के पास धान भंडारण की सुविधा नही है। मोदी सरकार द्वारा बनाये गए तीन किसान विरोधी कानून ही किसान के धान उत्पाद की खरीदी में बाधक बन रहे है। किसान विरोधी कानून का दुष्प्रभाव दिखने लगा श्री तिवारी ने बताया कि कोरोना महामारी के बीच मोदी सरकार ने बड़ी पूँजी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए आनन-फ़ानन म

वीडियो कांफ्रेंसिंग से जिला अधिकारियों को दिया चुनाव संबंधी प्रशिक्षण

Image
भोपाल । राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के अधिकारियों को नगरीय विकास एवं पचायत निर्वाचन से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुआ। प्रशिक्षण में जिले के उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग आफिसर, सहायक रिटर्निंग आफिसर, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स, नोडल अधिकारी और निर्वाचन अधीक्षक शामिल हुए। उप सचिव अरूण परमार ने कहा कि आयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स जिले के नगरीय निकाय और जनपद स्तर के मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण देंगे। उन्होंने कहा कि आयोग के प्रशिक्षकों द्वारा दी जा रही चुनाव संबंधी जानकारी को गंभीरता से सुनें और अपनी शंकाओं का भी समाधान करें। श्री परमार ने नगरीय निकायों की निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में बताया। उप सचिव श्रीमती अजीज शरसार जफर ने पंचायत निर्वाचन से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं की जानकारी दी। अवर सचिव प्रदीप शुक्ला ने निर्वाचन व्यय के संबंध में बताया। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स  दीपक पाण्डेय और सुरेन्द्र सिंह रघुवंशी ने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुति, संवीक्षा तथा प्रतीक आवंटन की प्रक्रिया और जिला निर्वाचन

मुख्यमंत्री ने की कोरोना की समीक्षा, प्रदेश में नहीं लगेगा लॉकडाउन

Image
भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए कि सभी जिलों में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक बुलाकर कोरोना की स्थिति के संदर्भ में सुझाव प्राप्त किए जाएं। प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगेगा। मास्क के उपयोग को सख्ती से लागू किया जाए। इस मामले में ढिलाई बरतने वालों पर जुर्माना लगाया जा सकता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति को गत आठ माह में नियंत्रित रखते हुए सर्वोत्तम प्रबंधन किए गए और प्रदेशवासियों ने भी सहयोग देते हुए जागरूकता का परिचय दिया, राज्य सरकार जागरूकता प्रयासों को निरंतर जारी रखेगी। अर्थव्यवस्था प्रभावित न हो और कोरोना भी नियंत्रित रहे, इस संतुलन को बनाए रखा जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल कमाण्ड सेंटर सक्रिय रहें और आइसोलेशन के रोगियों की समुचित देखरेख भी सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल और इंदौर में कल अपेक्षाकृत अधिक संख्या में आए पॉजीटिव प्रकरणों से चितिंत होकर प्रदेश में कोरोना के संबंध में आज मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा जिला कलेक्टर्स से चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना

गमक में हुई कठपुतली नाटकों की प्रभावी प्रस्तुति

Image
भोपाल । संस्कृति विभाग द्वारा मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में आयोजित बहुविध कलानुशासनों की गतिविधियों एकाग्र ‘गमक’ श्रृंखला अंतर्गत आज आदिवासी लोककला एवं बोली विकास अकादमी द्वारा लक्ष्मण भारती, भोपाल द्वारा धागा पुतली शैली में ‘पुतुल प्रसंग’ एवं राजेश सांखला, इंदौर द्वारा ‘श्रीराम भजनावली’ की प्रस्तुति दी गई। राजस्थान के तेजाजी की कथा पर आधारित कठपुतली नाटक की प्रस्तुति में लक्ष्मण भारती एवं अन्य कलाकारों द्वारा झलकारी बाई का नृत्य, सपेरा नृत्य, जादूगर नृत्य, बहुरुपिया नृत्य, घुड़सवार नृत्य आदि बाल मनोरंजक नृत्य प्रस्तुत किये गए। अगली प्रस्तुति में सांखला द्वारा ‘श्री राम भजनावली’ में भजन प्रस्तुत किये। गतिविधियों का सजीव प्रसारण संग्रहालय के सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब http://bit.ly/culturempYT और फेसबुक पेज https://www.facebook.com/culturempbpl/live/ पर भी किया गया। शनिवार 21 नवम्बर, 2020 को सायं 6:30 बजे से ‘गमक’ के अंतर्गत उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी द्वारा कल्पना एवं अनुजा झोंकरकर, इंदौर द्वारा ‘व्याख्यान एवं गायन’ की प्रस्तुति होगी।

बिना पैसे लिए निजी कंपनी को सौंप दी हवाई पट्टी

Image
चार आईएएस अफसरों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत  केस दर्ज उज्जैन । मध्यप्रदेश में उज्जैन की दताना-मताना हवाई पट्‌टी को पैसा वसूले बिना ही निजी कंपनी को सौंपने के मामले में चार आईएएस अफसरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। लोकायुक्त पुलिस ने आईएएस संकेत भोंडवे, मनीष सिंह, शशांक मिश्र और नीरज मंडलोई पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा कायम किया है। आरोपी अफसरों में से दो प्रमुख सचिव और एक केंद्र सरकार में डेपुटेशन पर है। हाईकोर्ट के आदेश पर लोकायुक्त इस मामले की जांच कर रहा है। आरोपी बनाए गए चारों आईएएस अफसर उज्जैन के कलेक्टर रहे हैं। इससे पहले, हाईकोर्ट के आदेश पर 5 आईएएस और 3 एग्जीक्यूटिव इंजीनियरों पर मामला दर्ज हो चुका है। कुल 20 लोगों को आरोपी बनाया जा चुका है। कंपनी पर मेहरबान रहे उज्जैन कलेक्टर : उज्जैन में देवास रोड पर मध्य प्रदेश सरकार की दताना-मताना हवाई पट्‌टी है। लोकायुक्त पुलिस के इंस्पेक्टर बसंत श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार ने इसे 2006 में यश एयर लिमिटेड और सेंटॉर एविएशन एकेडमी इंदौर को लीज पर दिया था। राज्य सरकार और कंपनी के बीच 7 साल के लिए अनुबंध हुआ था।

सहकारी संस्थाओं की सेवाओं को और अधिक पारदर्शी बनायेंगे : डॉ. भदौरिया

Image
सहकारिता के माध्यम से वित्तीय समावेशन एवं डिजिटिलीकरण पर वैचारिक संगोष्ठी सम्पन्न भोपाल । सहकारिता के माध्यम से सदस्यों और उपभोक्ताओं को प्रदान की जा रही सेवाओं के बारे में वित्तीय रूप से साक्षर बनाकर जहां एक ओर संस्थाओं की सेवाओं को अधिक जनोन्मुखी बनाया जा सकेगा, वहीं दूसरी ओर वित्तीय साक्षरता से वित्तीय अनियमितताओं को भी आसानी से नियंत्रित किया जा सकेगा। सहकारी संस्थाओं के डाटाबेस का डिजिटलीकरण भी किया जाना जरूरी है, इससे संस्थाओं के कार्य-व्यवहार एवं लेखाओं को अधिक पारदर्शी एवं प्रमाणिक बनाया जा सकेगा। यह बात शुक्रवार को सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने अपेक्स बैंक के समन्वय भवन में अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के समापन अवसर पर आयोजित वैचारिक संगोष्ठी में संदेश के माध्यम से कही। संगोष्ठी का विषय 'सहकारिता के माध्यम से वित्तीय समावेशन, डिजिटलीकरण एवं सोशल मीडिया'' था। मंत्री डॉ. भदौरिया ने कहा कि सहकारी संस्थाओं की पहुँच अत्यंत गहरी है एवं ग्राम स्तर तक लाखों-करोड़ों उपभोक्ता एवं किसानों की दैनंदिनी आवश्यकताओं की पूर्ति इन संस्थाओं के द्वारा लग

कृषि मंत्री पटेल ने लोकसभा अध्यक्ष से की भेंट

Image
भोपाल । किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने आज दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से सौजन्य भेंट की। उन्होंने श्री बिड़ला को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। श्री पटेल ने लोकसभा अध्यक्ष को मध्यप्रदेश के किसानों को लाभान्वित करने की योजनाओं से अवगत कराने के साथ ही किसानों की समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा की। उनके साथ किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राजकुमार चाहर, वरिष्ठ नेता धीरज सिंह तथा संदीप सिंह भी मौजूद थे।

प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा शून्य, वृद्धा के साथ दुष्कर्म होना शर्मनाक : भावना सांगेलिया

Image
भोपाल । जनता कांग्रेस महिला मोर्चा राष्ट्रीय प्रभारी एवं पूर्व सांसद प्रत्याशी भावना संगेलिया ने मध्यप्रदेश की शिवराजसिंह सरकार पर निशाना साधते हुये प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को शून्य करार देते हुए पुलिस तथा लॉ एंड आर्डर की कड़ी निंदा की है । सुश्री भावना ने विदिशा जिले के ओलीजा गांव में खेत पर काम कर रही 70 वर्षीय वृद्धा के साथ हुए दुष्कर्म के उपरांत हत्या घटना का कारण अपराधियों के हौंसले बुलंद होना बताया है। भावना संगेलिया ने कहा कि प्रदेश के अन्य जिलों में भी महिलाओं की शिकायतों के निवारण ना होना, पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियों का विभाग के भ्रष्टाचारों पर पर्दा डालना यह एक आम पहचान बन चुकी है मामा सरकार की पुलिस की । जनता कांग्रेस इस दुराचार और सरकार के ढुलमुल रवैय्यों की कड़ी निंदा करते हुये अपराधीयों पर कड़ी कार्यवाही की मांग करती है । साथ ही राज्य भर में महिलाओं द्वारा हजारों लंबित भ्रष्टाचारी पुलिस कर्मचारी अधिकारियों के विरूद्ध की गयी शिकायतों का तत्काल निवारण करने का आदेश मुख्यमंत्री जारी करें। 

मासूम से बलात्‍कार और हत्‍या के आरोपी को मिली मौत की सजा

Image
लॉकडाउन के दौरान भी पुलिस के विशेष प्रयासों से तीन माह में ही जघन्‍य अपराधी पहुँचा फाँसी के फंदे तक भोपाल । छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा थाना क्षेत्र के जमुनिया गाँव की तीन वर्षीय मासूम बच्‍ची का 17 जुलाई के शाम लगभग पाँच बजे अपहरण कर बलात्‍कार करने के बाद हत्‍या कर शव को माचगोरा डेम में फेंकने के आरोपी 22 वर्षीय रितेश उर्फ रोशन पिता उद्देसिंह धुर्वे को आज पुलिस की उत्‍कृष्‍ट विवेचना और त्‍वरित कार्यवाही के चलते विशेष न्‍यायालय अमरवाड़ा की अतिरिक्‍त न्‍यायाधीश श्रीमती निशा विश्‍वकर्मा के न्‍यायालय में मौत की सजा सुनाई गयी। प्रकरण गंभीर व सनसनीखेज होने से पुलिस अधीक्षक छिन्दवाड़ा विवेक अग्रवाल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशांक गर्ग को विभिन्न टीमों के साथ प्रकरण के संबंध में समन्वय कर आरोपी को अतिशीघ्र सजा दिलवाने हेतु योजनाबद्ध तरीके से सूक्ष्मता के साथ पर्यवेक्षण कर विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए थे। प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही अतिशीघ्र विवेचना पूर्ण कर अभियोग 26 जुलाई को तैयार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस टीम, एफएसएल टीम,

टीटीई की सतर्कता से घर से भागी लड़की को परिवार से मिलाया

Image
भोपाल । पश्चिम मध्य रेल ,  भोपाल मण्डल के टीटीई रामस्वरूप मीणा की सतर्कता से घर से भागी लड़की को सकुशल परिवार को सुपुर्द किया गया। उल्लेखनीय है कि टीटीई रामस्वरुप मीणा 18.11.2020  गाड़ी क्रमांक  01104  बाँद्रा टर्मिनस - झांसी एक्सप्रेस स्पेशल में ड्यूटी कर रहे थे। उज्जैन से गुना के मध्य ड्यूटी के दौरान श्री मीणा को गाड़ी के एस- 7  डिब्बे के गलियारे (कॉरिडोर) में एक लगभग  24  वर्षीय लड़की संदिग्ध अवस्था में मिली। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम वर्षा बताया। उस समय वह लड़की डरी व सहमी हुई लग रही थी। टीटीई रामस्वरूप मीणा द्वारा उस लड़की से टिकट एवं अन्य जानकारी मांगने पर लड़की द्वारा बताया गया कि उसके पास कोई टिकट नहीं है और उसे यह भी पता नहीं है    कि गाड़ी कहां जा रही है। लड़की ने बताया कि वह घर छोड़कर भाग कर आई है। श्री मीणा द्वारा काफी प्रयास करने के बाद उसने अपने पिता रामप्रसाद अहिरवार का मोबाइल नंबर बताया। तब मीणा ने लड़की के पिता को फोन किया। उस समय वह काफी घबराए हुए और रो रहे थे।      टीटीई श्री मीणा ने उनको तसल्ली देते हुए वास्तविक परिस्थिति बताकर लड़की से उनकी बात करवाई। रामस्वरूप मीणा द्

‘वार्ड ऑफ कोविड वॉरियर्स’ से भरी जायेगी सेंट्रल पूल की एमबीबीएस-बीडीएस सीटे

Image
इससे कर्तव्य और मानवता के लिए निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले सभी कोविड वॉरियर्स के महान बलिदान का सम्मान होगा : डॉ. हर्षवर्धन नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए सेंट्रल पूल एमबीबीएस सीटों के तहत उम्मीदवारों के चयन और नामांकन के दिशा-निर्देशों में 'वार्ड ऑफ कोविड वॉरियर्स' (कोविड योद्धाओं के बच्चे) नाम की एक नई श्रेणी शुरू करने के सरकार के फैसले की घोषणा की। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह कदम कोविड रोगियों के उपचार और प्रबंधन में कोविड वॉरियर्स द्वारा किए गए महान योगदान को गौरव प्रदान करना और सम्मानित करना है। उन्होंने कहा, "इससे कर्तव्य और मानवता के लिए निस्वार्थ समर्पण के साथ सेवा करने वाले सभी कोविड वॉरियर्स के महान बलिदान का सम्मान होगा।" सेंट्रल पूल एमबीबीएस सीटें उन "कोविड वॉरियर्स" के बच्चों में से उम्मीदवारों के चयन और नामांकन के लिए आवंटित की जा सकती हैं, जिन्होंने कोविड-19 के कारण अपनी जान गंवायीं; या जिनका कोविड-19 से जुड़ी ड्यूटी के कारण आकस्मिक रूप से निधन हो गया। मंत्री ने सभी क

पूरे विश्व के लिए तकनीकी समाधान का विकास भारत करे : मोदी

Image
प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु टेक सम्मेलन का उद्घाटन किया बेंगलुरु । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बेंगलुरु टेक सम्मेलन का वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन किया। इस सम्मेलन का आयोजन कर्नाटक सरकार ने कर्नाटक नवाचार और प्रौद्योगिकी सोसाइटी (केआईटीएस), कर्नाटक सरकार के इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी संबंधी विजन ग्रुप, बायोटेक्नोलॉजी एंड स्टार्टअप, सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) और एम.एम. एक्टिव साइंस टेक कम्युनिकेशन्स के सहयोग से किया है। इस साल के सम्मेलन की थीम है ‘नेक्स्ट इज नाऊ'। इस अवसर पर संचार, इलेक्‍ट्रानिक्‍स एवं सूचना प्रौद्योगिकी और विधि एवं न्‍याय मंत्री रवि शंकर प्रसाद और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी उपस्थित थे। प्रधानमंत्री ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त की डिजिटल इंडिया को अब सिर्फ भारत सरकार की पहल के तौर पर नहीं देखा जाता बल्कि यह लोगों विशेषकर गरीबों और वंचित तबकों तथा सरकारी तंत्र में मौजूद लोगों के जीवन शैली का हिस्सा बन चुका है। टेक सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि डिजिटल इंडिया के चलते ही आज हमारा देश विकास के लिए और अधिक मा

ओडिशा की गदबा जनजाति का पारंपरिक आवास संकुल

Image
भोपाल । इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय द्वारा अपनी ऑनलाइन प्रदर्शनी श्रृंखला के तेइसवां   सोपान के तहत आज ओडिशा की गदबा जनजाति का पारंपरिक आवास संकुल  से सम्बंधित विस्तृत  जानकारी तथा छायाचित्रों एवं वीडियों को ऑनलाईन प्रस्तुत किया गया है। इस संदर्भ में संग्रहालय के निदेशक डॉ. प्रवीण कुमार मिश्र ने बताया कि संग्रहालय के जनजातीय आवास मुक्ताकाश प्रदर्शनी में स्थित  ओडिशा की गदबा जनजाति का पारंपरिक आवास संकुल आदिवासी और ग्रामीण समाजों की पारंपरिक आजीविका एवं आवास प्रतिमानों को दर्शाती है। गदबा ओडिशा राज्य के दक्षिणी जिले कोरापुट के पर्वतों पर का निवासरत है । साथ ही वे सीमा से लगते हुए आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम और छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में भी पाये जाते है । यह पर्वतीय क्षेत्र समुद्री सतह से 1000 फीट से 3000 फीट के ऊंचाई पर है । इनके गांव एक या दो मोहल्लों से मिलकर बने होते है, साथ ही इनके चारागाह चारों ओर जंगलों से घिरे रहते है । सभा हेतु ‘सदर’ और ग्राम देवता ‘हुंडी’ गांवों मे दो प्रमुख स्थान होते है । गदबा गांवों में तीन भिन्न प्रकार के आवास प्रकार पाये जाते है । प्रथम और सर्

जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा किसके इशारे पर स्थगित की गई ?

Image
सरकार उम्मीदवारों को आर्थिक क्षति की भरपाई करे : भूपेन्द्र गुप्ता भोपाल । प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा को अचानक रद्द करने में फिर से व्यापम के जैसे हथकंडो की बू आने लगी है। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा स्थगित किए जाने को आपत्तिजनक बताया है।पीईबी के अध्यक्ष केके सिंह बतायें कि किस खासव्यक्ति केइशारे पर उन्होंने बिना सोचे समझे अचानक परीक्षा स्थगित कर दी? उन्होंने कहा कि केवल तीन सेंटरों के फेर में 67 सेंटरों के तीन लाख उम्मीदवारों को परेशानी में डाला गया है। ऐसा लगता है कि भले ही व्यापम का नाम बदलकर पीईबी कर दिया गया हो किंतु अभी भी व्यापम वाली कारगुजारियां जारी हैं ।जिन तीन सेंटरों को बदला गया है उन्हें वापिस यथावत भी रखा जा सकता था।वे उसे न बदलने देते।किंतु इस छोटी सी अव्यवस्था के कारण पूरी परीक्षा स्थगित करने के पीछे भविष्य में किये जाने वाले किसी बड़े षड़यंत्र का स्पष्ट आभास हो रहा है। गुप्ता ने कहा कि सरकार को यह बताना चाहिए कि लाखों गरीब उम्मीदवारों को जो आर्थिक नुकसान हुआ है उसकी भरपाई कौन करे

इंदिरा जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने खून की कुर्बानी दी: पचौरी

Image
स्व. इंदिरा गांधी और वीरांगना लक्ष्मीबाई की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित  भोपाल । प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी और वीरांगना लक्ष्मीबाई की जयंती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने इन दोनों महान प्रर्तिमूर्तियों के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें पुष्पांजलि दीं। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने स्व. इंदिरा जी का पुण्य स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने खुन की कुर्बानी दी है। वे एक ऐसा सशक्त नेतृत्व थीं, जिसका लोहा पूरे विश्व ने माना। इसी प्रकार वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई ने आजादी की पहली लड़ाई में अद्भुत पराक्रम और साहस का परिचय देते हुए देश के लिए अपने प्राण त्याग दिये, उनकी शौर्यगाथा देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणास्त्रोत बनी रहेगी। पुष्पांजलि कार्यक्रम में कांग्रेस पदाधिकारीगण सर्वश्री रामेश्वर नीखरा, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर, प्रकाश जैन, राजीव सिंह, भूपेन्द्र गुप्ता, कैलाश मिश्रा, सै. साजिद अली, जे.पी. धनोपिया, रवि सक्सेना, श्रीम

इकोपर्यटन विकास बोर्ड द्वारा 'अनूभूति कार्यक्रम 2020-21' हेतु प्रशिक्षण आयोजित

Image
भोपाल । मध्यप्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा जल एवं भूमि प्रबंध संस्थान (वाल्मी) में वर्ष 2020-21 के 'अनूभूति कार्यक्रम' के लिए प्रथम बैच के मास्टर ट्रेनर्स का दो दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 19 से 20 नवम्बर तक आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ ईको टूरिज्म के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सत्यानंद, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक की उपस्थिति में किया गया । इस तरह के कुल 07 बैच में विभिन्न जिलों के मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।  ज्ञात हो कि स्कूली विद्यार्थियों को वन क्षेत्रों में वन, वन्यप्राणी एवं पर्यावरण के महत्व एवं संरक्षण की सटीक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए 15 दिसंबर में 15 जनवरी तक अनूभूति कार्यक्रम का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया जा रहा है। मास्टर ट्रेनर्स, भोपाल में प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रदेश के विभिन्न जिलों में परिक्षेत्र स्तर पर अनूभूति कार्यक्रम के दौरान बच्चों को वन एवं पर्यावरण की जानकारी देते हैं। इस कार्यक्रम में जबलपुर संभाग के 29 मास्टर ट्रेनर्स ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। कोविड 19 के प्रोटोकॉल के अनुसार प्रशिक्षण का सावधानी पूर्वक आयोजन किया

गैर विधायक मंत्री तत्काल अपने पदों से इस्तीफा दें : भूपेन्द्र गुप्ता

Image
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने भाजपा सरकार में गैर विधायक मंत्रियों से इस्तीफा मांगते हुए उनसे नैतिकता का पालन करने की मांग की है। गुप्ता ने कहा की चूंकि गैर विधायक तीन मंत्री चुनाव हार चुके हैं इसलिए जनप्रतिनिधित्व कानून का पालन करते हुए उन्हें तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्हें जनता की गाढ़ी कमाई पर बोझा नहीं बनना चाहिए। गुप्ता ने मांग की कि अगर मुख्यमंत्री अपना इस्तीफा नहीं देते हैं तो मुख्यमंत्री को इनसे इस्तीफा लेकर अपने संवैधानिक दायित्व का निर्वाह करना चाहिए। वैसे भी विगत 7 महीनों में इन मंत्रियों ने जनता के धन से चुनाव लड़ने के अलावा कोई जनता के कल्याण का फैसला नहीं किया है इसलिए जनधन पर और अधिक बोझ ना डालते हुए तत्काल इन्हें अपने पद से हटाया जाए।

भोपाल मण्डल ने सबसे अधिक मालगाड़ियां भेजकर बनाया रिकार्ड

Image
इटारसी यार्ड से भोपाल, जबलपुर, खंडवा व नागपुर दिशा में कुल 71 मालगाड़ियां भेजी गईं भोपाल । दीपावली महापर्व पर जब पूरा देश  दीपोत्सव मना रहा था, भोपाल मण्डल के सजग व सतर्क रेल कर्मी सुचारू रेल परिचालन में व्यस्त थे। लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, परिचालक, स्टेशन कर्मचारी व मण्डल नियंत्रण कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा आपसी समन्वय से कार्य करते हुए इटारसी यार्ड से भोपाल, जबलपुर, खंडवा व नागपुर दिशा में कुल 71 मालगाड़ियां भेजी गईं। जो कि वर्तमान में चलाई जा रही स्पेशल गाड़ियों के अतिरिक्त हैं। इनमे से नागपुर की ओर इटारसी यार्ड से  24 घंटे में कुल 29 मालगाड़ियां भेजी गईं जो अभी तक का सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है। इससे पूर्व  06.09.2019 को यह आंकड़ा 25 का रहा है। मालगाड़ी परिचालन हेतु चालक दल को बुलाने एवं  मालगाड़ी प्रस्थान में लगने वाला समय औसतन 39 मिनट रहा।       इस दौरान मण्डल रेल प्रबंधक उदय बोरवणकर के निर्देशन व मार्गदर्शन में सहायक मण्डल परिचालन प्रबन्धक शशांक गुप्ता एवं सहायक मण्डल विद्युत इंजीनियर (गाड़ी परिचालन) ममलेश यादव द्वारा सतत निगरानी की गई। मण्डल रेल प्रबंधक नें अधिकारियों व कर्मचारियों द्

इस सप्ताह का प्रादर्श है -‘‘टिकरा गुसाई, देवी की डोकरा प्रतिमा’’

Image
भोपाल। इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के नवीन श्रृंखला 'सप्ताह का प्रादर्श' के अंतर्गत आज नवंबर माह के तृतीय सप्ताह के प्रादर्श के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य के झारा ग्रामीण समुदाय से संकलित टिकरा गुसाई, देवी की डोकरा प्रतिमा, जिसका ऊँचाई– 66 सेमी, चौड़ाई-33 सेमी है। इसे संग्रहालय द्वारा सन, 1998 में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ क्षेत्र के झारा ग्रामीण समुदाय से संकलित किया गया है।  इस प्रादर्श को इस  सप्ताह  दर्शकों के मध्य प्रदर्शित किया गया। इस सम्बन्ध में संग्रहालय के निदेशक डॉ. प्रवीण कुमार मिश्र ने बताया कि ‘सप्ताह के प्रादर्श’  के अंतर्गत  संग्रहालय द्वारा पूरे भारत भर से किए गए अपने संकलन को दर्शाने के लिए  अपने संकलन की अति उत्कृष्ट कृतियां प्रस्तुत कर रहा है जिन्हें एक विशिष्ट समुदाय या क्षेत्र के सांस्कृतिक इतिहास में योगदान के संदर्भ में अद्वितीय माना जाता है ।  टिकरा गुसाई छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में आदिवासी संस्कृति और डोकरा कला के बीच अटूट संबंध का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। टिकरा गुसाई देवी की इस प्रतिमा को एक झारा कलाकार द्वारा ढलाई की देशज विधि से खूबसूरती से तैयार किय

कैलाश सारंग अमर रहे के नारों के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं ने दी प्रिय नेता को अंतिम विदाई

Image
मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष सहित वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने दी स्व. सारंग को श्रद्धांजलि भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मार्गदर्शक स्व. कैलाश नारायण सारंग की पार्थिव देह अंतिम दर्शन के लिए रविवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय लाई गई। यहां मुख्यमंत्री  शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भगत, सह संगठन मंत्री हितानंद शर्मा सहित पूरे प्रदेश से आए पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने प्रिय नेता के अंतिम दर्शन किए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान प्रदेश कार्यालय परिसर कैलाश सारंग अमर रहे के नारों से गूंजता रहा। पार्टी नेताओं ने स्व. सारंग के शोकाकुल पुत्रों विवेक सारंग एवं प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग को ढांढस बंधाया। प्रदेश कार्यालय से स्व. सारंग का पार्थिव शरीर सुभाषनगर विश्रामघाट ले जाया गया, जहां उनके ज्येष्ठ पुत्र  विवेक सारंग ने उन्हें मुखाग्नि दी। पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश सारंग जी कई दिनों से अस्वस्थ थे और शनिवार को मुंबई के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया था। पार्टी के लिए समर्पित रहा सारंग जी का पूरा जीवन: शिवराज मुख

एक दीप अपनी समृद्धि के साथ-साथ प्रदेश की उन्नति व प्रगति के लिए भी लगाये

Image
दीपोत्सव का पर्व प्रदेश के सभी नागरिकों के जीवन में सुख,समृद्धि ,वैभव, ऐश्वर्य ,ख़ुशहाली लाये और हमारा प्रदेश उन्नति, प्रगति के पथ पर अग्रसर होकर देश में शीर्ष प्रदेश के रूप में स्थापित हो।  

प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं

Image

प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं

Image

जनता कांग्रेस का बिहार में संतोषजनक आगाज

Image
29,856 वोट मिलना प्रत्याशी धीरज कुमार एवं पार्टी की अच्छी सफलता पटना साहिब । बिहार की राजनीति में नवोदित जनता कांग्रेस पार्टी ने राज्य में अपना प्रथम चुनाव गठबंधन के रूप में लडने का निर्णय लिया जिसमें टिकट वितरण में उपजे असंतोष के चलते अंतिम निर्णय अकेले लड़ने का लिया गया था। पार्टी महासचिव एवं चुनाव संचालन समिति प्रमुख अमित वर्मा ने बताया कि 12 विधानसभा सीटों पर बबलू कुमार, मलखानसिंह आदि एवं एक लोकसभा उपचुनावी सीट पर जनता कांग्रेस के प्रत्याशी धीरज कुमार मैदान में थे, जिन्होने दिनरात एक कर जनता के मध्य अपने विचार रखे। हालांकि विजयी नतीजों का स्वाद तो अभी भी पार्टी से दूर ही रहा लेकिन उम्मीदवारों का हजारों की संख्या में वोट लाने में सफल होना पार्टी के सफल आगाज को दर्शाता है। वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट उपचुनाव में तीसरे विकल्प के रूप में 29,856 वोट मिलना प्रत्याशी धीरज कुमार एवं पार्टी की अच्छी सफलता मानी जा रही है। बहरहाल, जनता कांग्रेस महासचिव अमित वर्मा एवं पार्टी सुप्रीमो डॉ. माहताब राय द्वारा सभी को बधाई दी जाते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की गई है।

क्षत्रिय अखाड़े की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की नरेंद्र गिरी महाराज से भेंट

Image
भोपाल। अखिल विश्व क्षत्रिय अखाड़े की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती आरती सिंह ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं जाने वाले संत नरेंद्र गिरी महाराज से प्रयागराज में सौजन्य भेंट की । श्रीमती सिंह एक सप्ताह के उत्तर प्रदेश के प्रवास पर यह विशेष मुलाकात की। उक्त जानकारी देते हुए अखिल विश्व क्षत्रिय अखाड़े के राष्ट्रीय मीडिया एवं आईटी सेल प्रभारी संदीप सिंह गहरवार ने बताया कि उत्तर प्रदेश प्रवास के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष आरती  सिंह ने प्रयागराज में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज से सौजन्य भेंट के दौरान 2021 में आयोजित होने वाले हरिद्वार महाकुंभ को लेकर विशेष चर्चा की । अखिल विश्व क्षत्रिय अखाड़े को अपनी शुभकामनाएं देते हुए नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि उनका आशीर्वाद सदैव अखाड़े के साथ रहेगा । इस अवसर पर अखाड़े के विस्तार को लेकर भी संत नरेंद्र गिरी महाराज का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस सौजन्य मुलाकात के दौरान पायल सिंह गौर, एडवोकेट अजय सिंह चौहान, एडवोकेट विजय मिश्रा, के के सिंह, अखिल विश्व क्षत्रिय अखाड़ा के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह  भी राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के साथ मौजूद रहे

भोपाल की नन्हीं कलाकार अदा सिंह ने देश को किया गौरवान्वित

Image
-उम्र सिर्फ 7 साल, इंडियाज नेक्स्ट मास्टर्स किड्स के दृष्टि एंटरटेनमेंट मुंबई मॉडलिंग में फाइनल में अपनी जगह बना ली है भोपाल। प्रतिभा की कोई उम्र नहीं होती है। कुछ ऐसा ही राजधानी की एक नन्हीं कलाकार ने कर दिखाया है। दृष्टि एंटरटेनमेंट मुंबई द्वारा आयोजित मॉडलिंग प्रतियोगिताइंडियाज नेक्स्ट मास्टर्स किड्स के फाइनल में जगह बना ली है। ऑल ओवर इंडिया में 30,000 से भी ज्यादा बच्चे सभी प्रदेश से भाग ले रहै हैं। अब जल्दी ही उसका फाइनल होने वाला है । पूरे मध्यप्रदेश से भोपाल की अदा सिंह फाइनल के लिए चुनी गई हैं। खास बात यह है कि अदा सिंह 4 साल की उम्र से ही एक्टिंग एंड मॉडलिंग कर रही हैं । अदा ने बहुत सारी शार्ट और विज्ञापन फिल्म में काम किया है और हर मॉडलिंग शो की विजेता रही है। जल्द ही वे बड़े पर्दे पर भी अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए तैयार हैं। आने वाली फिल्म दुर्गावती एवं गिद्ध में वह अहम भूमिका निभा रही हैं । दुर्गावती 11 दिसंबर को रिलीज हो रही है जिसमें वह अरशद वारसी एवं भूमि पेडणेकर के साथ नजर आएंगी। 7 साल की प्रतिभाशाली अदा सिंह का सपना सुपरस्टार बनने का है । वह कहती हैं कि उन्हें अपने पापा

भारतीय अर्थव्यवस्था का काला दिन है यह : जनता कांग्रेस

Image
नई दिल्ली ।  जनता कांग्रेस सुप्रीमो डॉ माहताब राय ने आज मोदी सरकार के अंधेर नगरी चौपट राजा वाले निर्णय नोटबंदी की चौथा वर्षगांठ पर अपना वकत्व्य जारी कर मोदी सरकार के नोटबंदी निर्णय की निंदा करते हुये कहा है कि आज ही के दिन 4 साल पहले यानी इसी नवंबर की 8 तारीख को 2016 को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी की घोषणा की थी। यह एक बड़ा फैसला था और उसके कई पहलू सामने आए। कुछ लोगों ने इसके फायदे गिनाए और अधिकतर अर्थशास्त्रियों ने भविष्यवाणी की कि यह देश के आर्थिक हितों को चोट पहुंचाने वाला कदम है। राय ने कहा कि क्या हम नोटबंदी के 4 साल बाद नोटबंदी के दूरगामी परिणामों की चर्चा कर सकते हैं? सेंटर फॉर मॉनिटरिंग के आंकड़े लगातार बता रहे हैं कि नोटबंदी के बाद करोड़ों की संख्या में लोगों की नौकरियां गई हैं। जनता कांग्रेस प्रमुख ने बताया कि ताजा आंकड़े भयावह हैं। मई 2019 से लेकर अगस्त 2020 के बीच 60 लाख लोगों को फैक्ट्रियों और सेवा क्षेत्रों से निकाल दिया गया। सरकारी विभागों में तो नौकरियों की किल्लत लगातार बढ़ ही रही थी । इधर नोटबंदी के बाद निजी कंपनियों में भी नौकरियों के लाले पड़ने लगे हैं।