भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने भाजपा सरकार में गैर विधायक मंत्रियों से इस्तीफा मांगते हुए उनसे नैतिकता का पालन करने की मांग की है। गुप्ता ने कहा की चूंकि गैर विधायक तीन मंत्री चुनाव हार चुके हैं इसलिए जनप्रतिनिधित्व कानून का पालन करते हुए उन्हें तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्हें जनता की गाढ़ी कमाई पर बोझा नहीं बनना चाहिए।
गुप्ता ने मांग की कि अगर मुख्यमंत्री अपना इस्तीफा नहीं देते हैं तो मुख्यमंत्री को इनसे इस्तीफा लेकर अपने संवैधानिक दायित्व का निर्वाह करना चाहिए। वैसे भी विगत 7 महीनों में इन मंत्रियों ने जनता के धन से चुनाव लड़ने के अलावा कोई जनता के कल्याण का फैसला नहीं किया है इसलिए जनधन पर और अधिक बोझ ना डालते हुए तत्काल इन्हें अपने पद से हटाया जाए।
सुनीता ब्यूटी एकेडमी द्वारा दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस का आयोजन भोपाल। सौंदर्य के क्षेत्र में कार्यरत राजधानी की जानीमानी संस्था सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल द्वारा आनंद नगर में प्रारम्भ किए गए अपने नवीन आउटलेट में 2 दिन का हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल की संस्थापक सुनीता सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के हेयर गुरु के नाम से मशहूर तथा जानेमाने हेयर एक्सपर्ट राज श्रीवास के मार्गदर्शन में दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस और हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय सत्र में पहले दिन इंटरनेशनल हेयर कट टेक्निक, एडवांस ब्लो ड्राई स्टाइलिंग, इंटरनेशनल हेयर कलर टेक्निक, ऑफ्टर कलर स्टाइलिंग, कलर केयर एंड टेक्निक की जानकारी दी जी। वहीं सत्र के दूसरे दिन हेयर नैनो प्लास्टिया ट्रीटमेंट, मेगा साइन ट्रीटमेंट, इको प्लास्टिया ट्रीटमेंट, हेयर बोटोक्स ट्रीटमेंट, हेयर कॉलेजेन ट्रीटमेंट, फ्रिज़ ऑट हेयर ट्रीटमेंट की जानकारी सभी ब्यूटी आर्टिस्टों की दी गई। ब्यूटी एक्सपर्ट सुनीता सिंह और गायत्री मालवीय द्...
Comments