29,856 वोट मिलना प्रत्याशी धीरज कुमार एवं पार्टी की अच्छी सफलता
पटना साहिब । बिहार की राजनीति में नवोदित जनता कांग्रेस पार्टी ने राज्य में अपना प्रथम चुनाव गठबंधन के रूप में लडने का निर्णय लिया जिसमें टिकट वितरण में उपजे असंतोष के चलते अंतिम निर्णय अकेले लड़ने का लिया गया था।
पार्टी महासचिव एवं चुनाव संचालन समिति प्रमुख अमित वर्मा ने बताया कि 12 विधानसभा सीटों पर बबलू कुमार, मलखानसिंह आदि एवं एक लोकसभा उपचुनावी सीट पर जनता कांग्रेस के प्रत्याशी धीरज कुमार मैदान में थे, जिन्होने दिनरात एक कर जनता के मध्य अपने विचार रखे। हालांकि विजयी नतीजों का स्वाद तो अभी भी पार्टी से दूर ही रहा लेकिन उम्मीदवारों का हजारों की संख्या में वोट लाने में सफल होना पार्टी के सफल आगाज को दर्शाता है। वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट उपचुनाव में तीसरे विकल्प के रूप में 29,856 वोट मिलना प्रत्याशी धीरज कुमार एवं पार्टी की अच्छी सफलता मानी जा रही है। बहरहाल, जनता कांग्रेस महासचिव अमित वर्मा एवं पार्टी सुप्रीमो डॉ. माहताब राय द्वारा सभी को बधाई दी जाते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की गई है।
Comments