टीटीई की सतर्कता से घर से भागी लड़की को परिवार से मिलाया


भोपाल । पश्चिम मध्य रेलभोपाल मण्डल के टीटीई रामस्वरूप मीणा की सतर्कता से घर से भागी लड़की को सकुशल परिवार को सुपुर्द किया गया। उल्लेखनीय है कि टीटीई रामस्वरुप मीणा 18.11.2020 गाड़ी क्रमांक 01104 बाँद्रा टर्मिनस - झांसी एक्सप्रेस स्पेशल में ड्यूटी कर रहे थे। उज्जैन से गुना के मध्य ड्यूटी के दौरान श्री मीणा को गाड़ी के एस-डिब्बे के गलियारे (कॉरिडोर) में एक लगभग 24 वर्षीय लड़की संदिग्ध अवस्था में मिली। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम वर्षा बताया। उस समय वह लड़की डरी व सहमी हुई लग रही थी। टीटीई रामस्वरूप मीणा द्वारा उस लड़की से टिकट एवं अन्य जानकारी मांगने पर लड़की द्वारा बताया गया कि उसके पास कोई टिकट नहीं है और उसे यह भी पता नहीं है  कि गाड़ी कहां जा रही है। लड़की ने बताया कि वह घर छोड़कर भाग कर आई है। श्री मीणा द्वारा काफी प्रयास करने के बाद उसने अपने पिता रामप्रसाद अहिरवार का मोबाइल नंबर बताया। तब मीणा ने लड़की के पिता को फोन किया। उस समय वह काफी घबराए हुए और रो रहे थे।
    टीटीई श्री मीणा ने उनको तसल्ली देते हुए वास्तविक परिस्थिति बताकर लड़की से उनकी बात करवाई। रामस्वरूप मीणा द्वारा मण्डल वाणिज्य नियंत्रक भोपाल की मदद से गुना स्टेशन पर जीआरपी के सहायक उप निरीक्षक कैलाश ठाकुर को लड़की को सुपुर्द किया। वहां से लड़की को उसके पिता की सहमति से गुना में निवासरत लड़की के मामा मुकेश समर (निवासी- भुल्लनपुरागुना) को सुपुर्द किया गया। इस प्रकार टीटीई रामस्वरूप मीणा की सतर्कता से  ना सिर्फ एक बेटी अपने घर पहुंचीबल्कि एक आशंकित परिवार को भी राहत एवं खुशी मिली।


Comments

Popular posts from this blog

चर्चा का विषय बना नड्डा के बेटे का रिसेप्शन किट

मांगी थी 4 करोड़ की फिरौती, 6 साल बच्चे के अपहरण के बाद हत्या

रमाकांत आर्ट गैलरी में जयश्री सरकार की पेंटिंग का प्रदर्शन