कठपुतली का संदेश, मास्क को बनायें इस शीतकाल का साथी
कार्टून कैरेक्टर दे रहे हैं मास्क, दूरी और स्वच्छता का संदेश
भोपाल । देवों के उठने की मान्यता के साथ वैवाहिक सीजन पुनः आरंभ हो गया है वैवाहिक कार्यक्रम का आमंत्रण कहीं कोरोना को न आमंत्रित करे। इसकी जिम्मेदारी कार्ड देने वाले से अधिक प्राप्त करने वाले की है। इन कार्यक्रमों में लंबे समय तक उपस्थित न होकर सिर्फ शुभकामनायें पहुंचाकर कोरोना को पनपने से रोका जा सकता है। कोरोना से बचाव के लिये इस प्रकार के स्वयं की आचार संहिता को निर्धारित करने के संदेश देने नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू कठपुतली और कार्टून कैरेक्टर के फेस मास्क के माध्यम से जागरूकता गतिविधियां कर रही हैं।
इन कार्यक्रमों में कठपुतली के पात्र मास्क को उचित प्रकार से लगाने का संदेश दे रहे हैं तो छोटा भीम और मोटू-पतलू के कार्टून कैरेक्टर बच्चों के माध्यम से उनके परिवार के सदस्यों को बता रहे हैं कि वैक्सीन के गांव तक पहुंचने के पहले तक मास्क ही वैक्सीन है। सारिका विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर बच्चों, महिलाओं एवं ग्रामवासियों के बीच कठ पुतली शो का आयोजन कर रही हैं इसके साथ ही कार्टून कैरेक्टर के फेसमास्क की मदद से नाटिका का मंचन कर वर्तमान परिस्थितियों में रखी जाने वाले सावधानियों को समझा रही हैं।
सारिका ने संदेश दिया कि मास्क को लगाने के लिये प्रशासनिक दंड या लाकॅडाउन का इंतजार करके आप अपनी जान को खतरे में डाल सकते हैं। जरूरत है कि अब जबकि कोरोना की वैक्सीन जल्दी ही आमलोगों तक पहुंच सकती है तो इन बचे कुछ दिनों में मास्क को शीतकाल का साथी ही मान लें।
Comments