Posts

Showing posts from April, 2020

लॉकडाउन में तारों को बनाये अपना साथी, आकाश में करें ओरियन से साक्षात्कार

Image
विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया, कैसे करें अनेक  महत्वपूर्ण तारामंडलों से मुलाकात भोपाल । ....ऐ भाई जरा देख के चलो , आगे ही नहीं  पींछे भी,  दांये ही नंहीं, बांये भी....... नेश के प्रसिद्ध कवि स्व. नीेरज का लिखा फिल्म मेरा नाम जोकर का यह गीत कोविड -19 के संकट में वायरस से बचने के लिये भी संदेश देता है लेकिन सिर्फ आसमान ही एक स्थान रह गया है जिसे देखने से कोविड-19 का  संकट नजर  नहीं आता है। सोशल डिस्टेसिंग वाले लाॅकडाउन में शाम को आकाश में अनेक महत्वपूर्ण तारामंडलों से आप सीधे साक्षात्कार कर सकते हैं।  नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि सूर्यास्त के बाद पश्चिमी दिशा में शुक्र ग्रह के बांई ओर ओरियन या कालपुरूष तारामंडल को दो घंटे तक देख सकते हैं। कालपुरूष या शिकारी या  ओरायन आमतौर पर पहचाना जाने वाला तारामंडल हैं। इसमें सात मुख्य तारे हैं। वैसे इसमें दर्जनों तारे हैं।  सारिका ने बताया कि इस तारामंडल में तीन तेजी से चमकने वाले तारे एक सीधी रेखा में दिखते हैं जिसे कालपुरूष का बेल्ट कहते हैं। आकाश के पच्चीस सबसे ज्यादा चमकने वाले तारों में से तीन ओरियन में पा

वालीवुड के एक और सितारे ने कहा दुनिया को अलविदा

Image
अमिताभ ने ट्वीट कर दी जानकारी, कैंसर से पीड़ित ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में निधन मुंबई। कपूर खानदान के एक अहम चश्मों चराग एवं फ़िल्म अभिनेता ऋषि कपूर (67) का गुरुवार सुबह मुंबई के एचएन.रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में निधन हो गया। अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। ऋषि कपूर  पिछले साल सितंबर में अमेरिका से भारत लौटे थे। वहां करीब एक साल तक उनका कैंसर का इलाज चला। जानकारी के मुताबिक, ऋषि कपूर को चेस्ट इन्फेक्शन, सांस लेने में दिक्कत और हल्का बुखार था। उनका कोविड-19 टेस्ट भी कराया जाएगा। दो स्पेशलिस्ट डॉक्टर उनका इलाज कर रहे थे। पिछले गुरुवार से उनकी सेहत खराब बताई गई थी। उन्हें भर्ती भी कराया गया था, लेकिन चार घंटे बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था। अस्पताल जाने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें स्पेशल पास भी जारी किया था। उनकी मेडिकल रिपोर्ट बीएमसी और हेल्थ डिपार्टमेंट को भी भेजी गईं थीं। 2 साल पहले हुआ था कैंसर 2018 में ऋषि कपूर को कैंसर हुआ था। इलाज के लिए वो अमेरिका गए थे। वहां 11 महीने रहने के बाद पिछले साल सितंबर में भारत लौटे थे। अमेरिका में पूरे वक्त उनके साथ पत्नी नीतू ही

सर्चिंग पर निकली हॉक फोर्स पर नक्सलियों ने किया हमला

Image
जवानों की फायरिंग के बाद हथियार छोड़कर भागे नक्सली बालाघाट। जिले में एक तरफ कोराना संक्रमण काल में प्रशासन और पुलिस लोगों को राहत पहुंचाने में जुटे है। दूसरी तरफ जिले में सक्रिय नक्सल संगठन इन पुलिस पार्टीयों पर हमले कर उन्हे घात लगाकर नुकसान पहुंचाने की तैयारी में है। आज लांजी क्षेत्र के सीमावर्ती गांव मोहन खोदरा में इसी तरह का एक हमला घात लगा कर बैठे नक्सलियों के एक गु्रप ने सर्चिंग पर निकली पुलिस पार्टी पर किया। जिसमें नक्सलियों की संख्या 20 के आस-पास बताई जा रही है। हालांकि पुलिस की हॉक फोर्स की सर्चिंग पार्टी के मुठभेड़ में जवाबी हमले के बाद नक्सली मौके से फरार हो गये। इस दौरान पुलिस को नक्सलीयों द्वारा छोड़ी गई एक भरमार बंदूक, कुछ जिंदा कारतुस और असलहा मिला है। जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सीमा से लगे लांजी थाना क्षेत्र टेमनी चौकी अंतर्गत मोहन खोदरा गांव में आज सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच लगभग आधा घंटे तक मुठभेड़ चली। जिसमें नक्सलियों की ओर से किये गये फायरिंग के जवाब में हॉकफोर्स के जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की। सुरक्षाबलों के बढ़ते दबाव को देखते हुए नक्स

29 अप्रैल को धरती के पास से गुजरेगा क्षुद्र ग्रह

Image
वैज्ञानिकों का कहना है कि यह धरती से नहीं टकराएगा बेंगलुरु । 29 अप्रैल यानी की कल सुबह क्षुद्र ग्रह धरती के पास से गुजरने वाला है। इसको लेकर लोगों में दहशत पैदा हो गई है कि क्या यह धरती से टकराएगा या इससे कोई प्रलय आने वाला है। सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर खूब बातें हो रही हैं। हालांकि, वैज्ञानिकों ने लोगों की आशंकाएं दूर करते हुए कहा कि यह धरती से नहीं टकराने वाला और यहां तक वह धरती से 60 लाख किलोमीटर दूर रहेगा। आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान एरीज नैनीताल ने इसको लेकर लोगों की आशंकाएं दूर करते हुए कहा है कि क्षुद्र ग्रह से डरने की जरूरत नहीं है। भारतीय तारा भौतिकी संस्थान बेंगलुरु ने भी स्पष्ट किया है कि1.2 मील चौड़ा ग्रह के धरती से टकराने की संभावना बिलकुल नहीं है। ऐसे कितने ही छोटे ग्रह धरती से अक्सर गुजरते रहते हैं। ऐसा लगा मास्क पहन रखा हो प्यूर्टो रिको स्थित अरेसिबो ऑब्जर्वेटरी ने इसकी तस्वीर ली है। इस क्षुद्र ग्रह का नाम 52768 (1998 OR2) और इसकी खोज 1998 में की गई थी और इसलिए इसके नाम के साथ 1998 जुड़ा हुआ है। 29 अप्रैल को यह प्रति घंटे 19,461 मील की रफ्तार से चलेगा। नासा

चिरायु से 28 कोविड पॉजिटिव स्वस्थ होकर घर लौटे

Image
मुख्यमंत्री ने कहा- मध्यप्रदेश ने कोरोना पर जीत हासिल करना सीख लिया है भोपाल। मंगलवार देर शाम चिरायु अस्पताल एवं मेडिकल  कॉलेज से 28 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के स्वस्थ्य होने पर अस्पतार से डिस्चार्ज कर दिया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वस्थ हुए लोगो से बात करते हुए कहा कि हमने दुनिया को बताया है कि कोरोना को कैसे परास्त किया जा सकता है। प्रदेश में कोविड सेंटरों से प्रतिदिन मरीज ठीक होकर घर जा रहे है। कोरोना ने भारत की भूमि पर आकर घुटने टेक दिए है। आप सब प्रशंसा के पात्र है उच्च मनोबल और इच्छाशक्ति से हमने कोरोना को खत्म करने का इरादा मजबूत हुआ है। चिरायु अस्पताल से अबतक 139 मरीज स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं।  मुख्यमंत्री ने की मरीजों से बातचीत कु.पूर्वा सिंह सिसोदिया उम्र 8 साल ने कहा कि मामाजी मैं अब एकदम ठीक हु।अस्पताल में 20 दिनो में अच्छे से इलाज हुआ है।  यहां पर हमें घर के जैसा ही माहौल मिला है। फैजा कुरेशी उम्र 24 साल इटारसी ने मुख्यमंत्री श्री चौहान , और चिरायु के डॉक्टर को शुक्रिया करते हुए कहा की विश्व स्तरीय व्यवस्था हमे मिली है। यहां आने के पहले हमें डर लग रहा था, आ

कोरोना के उपचार में भारतीय पद्धति भी अपनाई जाए: मुख्यमंत्री

Image
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा शंकराचार्य जयंती पर आध्यात्मिक गुरुओं से बातचीत भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोविड-19 जैसी चुनौतियों से निपटने में उपचार की भारतीय पद्धति का भी उपयोग किया जाना चाहिए। उन्होने कहा कि आज जिस तरह इस रोग ने पूरे विश्व को कष्ट में डाल दिया है, उससे यह प्रश्न उपस्थित हुआ है कि उपचार में किस तरह योग, मंत्र और संगीत आदि का उपयोग किया जाए। रोगी का मनोबल बढ़ाने के लिए क्या प्रयास हों। कई रोग स्नेह से ठीक होते हैं लेकिन कोविड-19 जैसे रोग के लक्षण वाले बालक को उसकी माँ ही सिर पर हाथ नहीं रख सकती। श्री चौहान ने कहा कि रोगी के उपचार की प्रचलित विधियों के साथ ही भारतीय परंपरा में विद्यमान मौलिक विधियों को उपयोग में लाया जा सकता है। एक स्थिति रोग होने के बाद उपचार की होती है। दूसरी स्थिति यह होती है कि शरीर को इतना रोग प्रतिरोधी बना दिया जाए कि रोग पास ही न आए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में आयुर्वेद के विद्वानों, प्राकृतिक चिकित्सा के जानकारों, आध्यात्मिक गुरुओं और विभिन्न वर्गों से विचार-विमर्श कर समाधान का मार्ग निकाला जाना चाहिए। मुख्यमंत्री चौ

सिलावट को रोकने गुड्डू पर दांव लगा सकती है कांग्रेस

Image
उपचुनाव में सिंधिया समर्थक नेताओं को हराने के लिए घेरेबंदी शुरू  भोपाल । उपचुनाव में सिंधिया समर्थक नेताओं को हराने के लिए कांग्रेस ने घेराबंदी शुरू कर दी है। इसके लिए सिंधिया विरोधी नेताओं को एकजुट किया जा रहा है, वहीं जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है वहां की स्थिति को देखते हुए रणनीति बनाई जा रही है। इसी कड़ी में प्रदेश के जल संसाधन में तुलसीराम सिलावट को रोकने के लिए पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू को कांग्रेस में लाने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए दिग्विजय सिंह ने मोर्चा संभाला है। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार पार्टी अब ज्योतिरादित्य सिंधिया के दांव पर पलटवार करने की योजना बना रही है। दरअसल, सांवेर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक तुलसीराम सिलावट ज्योतिरादित्य सिंधिया के सबसे करीबी और खास नेता माने जाते हैं। सिलावट के भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस के पास सांवेर विधानसभा में कोई बड़ा चेहरा नहीं है जो तुलसी राम को टक्कर दे सके। इसलिए कांग्रेस प्रेमचंद गुड्डू के घर वापसी की कोशिश में लगी है। भाजपा से नाराज चल रहे हैं प्रेमचंद  प्रेमचंद गुड्डू मालवा में कांग्रेस के बड़े नेता माने

धन्य वह भूमि जहां साक्षात् शंकर के चरण पड़े

Image
भगवान शंकराचार्य अवतरण दिवस .......................................... जयराम शुक्ल अपने देश की सनातन संस्कृति के अविरल प्रवाह की प्रशस्ति के लिए सर्वप्रिय गीत.. सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा की एक पंक्ति है- कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी, सदियों रहा है दुश्मन दौर-ए-जहाँ हमारा। यूनान, मिस्र, रोमा सभी मिट गए काल के प्रवाह के साथ और हमारी सनातन संस्कृति सृष्टि की रचना के समय से अब तक निरंतर चलती चली आ रही है.. क्यों...? कवि ने ये जो ..कुछ बात.. का संकेत किया है ये कौन सी बात है ? यह जिज्ञासा हम सभी के अवचेतन मन में है।  मैं समझता हूँ कि ये जो कुछ बात है..इसके पीछे ही खड़े हैं आदिगुरू शंकराचार्य जी। साक्षात् भगवान् शंकर के अवतार। गीता में धर्म की हानि होने पर ईश्वर के मनुष्यरूप में अवतार का वर्णन है।  त्रेता में राम और द्वापर में कृष्ण का अवतार हुआ। इनके जन्म की पृष्ठभूमि में राक्षसी शक्तियों का अत्याचार, अनाचार, सामाजिक पतन था। धरती में चारों तरफ हाहाकार मचा था। इन दोनों ईश्वरीय अवतारों ने मनुष्य रूप धर के जग को मुक्ति दिलाई।  ईश्वर अंश होने के बावजूद दोनों ने मनुष्य रूप में ज

1008 घरों में सुंदरकांड के पाठ का आयोजन आज

Image
- प्रदेश के साथ अन्य राज्यों में होगा आयोजन भोपाल। राम काज कीन्हे बिनु मोहि कहां विश्राम। सुंदर काण्ड में हनुमान जी द्वारा कही गयी यह पंक्ति आज हमें अपने देश के लिए कुछ करने के लिए प्रेरित कर रही है। हम चाहते हैं जिस प्रकार हनुमान जी ने माता सीता की खोज की थी वैसे हम भी इस कोरोना महामारी से लडऩे की शक्ति और औषधि का ज्ञान प्राप्त करें। हमारा शरीर सुंदर हो, मन सुंदर हो, परस्पर विचार सुंदर हो, कार्य सुंदर हो, उद्देश्य सुंदर हो। ऐसे सभी सुंदर, सकारात्मक  लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सुंदर कांड के पाठ/साधना से बेहतर और क्या उपाय हो सकता है। इसी उद्देश्य से शनिवार के दिन सायं 6.30 से आप सभी के सहयोग से अष्टोत्तर शत सुंदर कांड पाठ के आयोजन का शिव संकल्प लिया गया है। इन्ही विचारों से प्रेरित होकर समाज के हर क्षेत्र में सक्रिय भूमिका रखने वाली नव उद्भव संस्था की अध्यक्ष रोहिणी शर्मा ने यह संकल्प लिया और उस संकल्प के माध्यम से समाज के हर व्यक्ति को जोडऩे का एक सार्थक प्रयास किया। इनके द्वारा किया जा रहा यह प्रयोग अब भोपाल तक सीमित नहीं रहा। लोगों ने जुड़कर इसे 108 से 1008 तक के संकल्प तक पहुंचाने

प्रतिभा श्रीवास्तव की कविता-काश लिख पाती......

Image
अंश की कलम से... काश लिख पाती.... एक लेखक हो के भी,  नही लिख पाई, उसके आँखों की शरारतें... जब बोलना शुरू करता तो, बस बोलता ही रहता... किसी शांत नदी की भांति, उसमे समाधि लेती.. एक डायरी दी थी उसने, और कहा था- इसमें प्रेम लिखना.... कभी हिम्मत ना कर पाई, कुछ लिखने का.... एक बहुत बड़ा प्रश्न था, समक्ष.... उसे किस नाम से, सम्बोधित करती... कोई तो ना था वो, और जो बनाना चाहता था, वो मेरी आत्मा को, स्वीकार ना था....  कैसे लौटा पाऊंगी, वो कोरी डायरी.... कैसे समझा पाऊंगी.... हर रिश्ता गलत नही होता, वावजूद हर रिश्तें का, कोई नाम नही होता.... प्रतिभा श्रीवास्तव अंश भोपाल

पांच ब्राह्मणों की जघन्य हत्या ने योगी सरकार की कानून व्यवस्था की पोल खोल दी : डॉ पाण्डेय

Image
जरा भी नैतिक साहस हो तो त्यागपत्र दें मुख्यमंत्री योगी लखनऊ।   उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व राज्यमन्त्री और अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के सी पाण्डेय ने एटा जनपद में एक ही परिवार के पांच ब्राह्मणों की जघन्य-दुर्दान्त हत्या पर तीव्र आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि इस सामूहिक हत्याकांड ने योगी सरकार की तथाकथित कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। मारने वालों में क्रमशः 9 वर्ष और 11 वर्ष के बच्चे भी शामिल है। ऐसे समय मे जबकि लॉक डाउन लागू है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है फिर भी अपराधियो का हौसला इतना बुलन्द है। एटा के पुलिस अधीक्षक को तुरत निलम्बित किया जाए और मुख्यमंत्री में जरा सा भी नैतिक साहस बचा हो तो त्यागपत्र दे । डॉ पाण्डेय ने कहा कि कल ब्राह्मण समाज के इष्ट भगवान श्री परशुराम की जयंती है और आज ब्राह्मणों की सामूहिक हत्या होगई। इसी प्रकार भाजपा सरकार में प्रयागराज-प्रतापगढ़-रायबरेली में भी ब्राह्मणों को भून डाला गया था। लॉक डाउन के कारण हम लोग एटा जाने में असमर्थ है, लेकिन लॉक डाउन खत्म होते ही हम लोग घटना स्थल पर जाएंगे और इस निर्मम हत्याकांड को लेकर लखनऊ

मास्क भी बने स्कूल यूनिफॉर्म का हिस्सा: सारिका घारू

Image
मास्क का महत्व एवं मनोविज्ञान बताया सारिका घारू ने भोपाल। लॉकडाउन के खुलते या ढ़ील मिलते ही मास्क या फेस कव्हर सभी का एक मात्र सुरक्षा कवच होगा। शरीर पर धारण किये जाने वाले वस्त्रों की तरह मास्क वस्त्र वर्तमान समय की आवष्यक्ता बन गई है। मानव मनोविज्ञान को ध्यान में रखते हुये मास्क का स्वैच्छिक प्रचलन बढ़ाने के लिये  ,इनका स्वरूप आकर्षक किये जाने की आवश्यक्ता है। यह बात नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने एक टेलिफ ोनिक सर्वेक्षण के आधार पर बताई। सारिका ने बताया कि मास्क का स्वरूप रूचिकर करके अवचेतन में समाये रोग के भय का भाव कम किया जा सकता है। इसके लिये डब्लू एच ओ के सुरक्षा मानकों का परिपालन करते हुये बच्चों के लिये उनके कार्टून कैरेक्टर वाले मास्क, लड़कियों के लिये उनकी रूचि को देखते हुये तथा प्रौढ़ों के लिये उनके मनोविज्ञान को समझते हुये मास्क डिजाईन किये जा सकते है। स्कूल युूनिफार्म का हिस्सा भी इसे बनाया जाना चाहिये। इनको बनाने पर अधिक खर्च न हो यह देखना जरूरी होगा।  सारिका ने बताया कि यह देखा गया है कि मास्क को लगाकर बोलने में कठिनाई महसूस होती है इसके लिये मास्क

आईजी उपेंद्र जैन का दावा, जमातियों से पुलिस तक पहुंचा कोरोना

Image
भोपाल । भोपाल जोन के आईजी एडीजी उपेंद्र जैन ने दावा किया है कि भोपाल पुलिस में जमातियों के जरिए कोरोना का संक्रमण हुआ है। उन्होंने दावा किया है कि दिल्ली मरकज  से आए जमातियों से पुलिस में कोरोना की चेन बनी है। एडीजी उपेंद्र जैन के अनुसार ऐशबाग और जहांगीराबाद क्षेत्र से पुलिस कर्मियों में कोरोना का संक्रमण शुरू हुआ।जमातियों के आने की वजह से यहां संक्रमण फैला है। इसी इलाके की मस्जिदों में जमाती ठहरे थे। एडीजी उपेंद्र जैन के मुताबिक पुलिसकर्मी थाने गए, घर गए, स्टाफ से मिले, परिजनों से मिले, साथी पुलिस कर्मियों से मिले। इस तरह से पुलिस और परिजनों में कोरोना की लम्बी चेन बनी। उन्होंने कहा  एनालिसिस करने पर जमातियों से कोरोना फैलने का पता चला है। शहर में 32 विदेशी और देशी जमातों की जांच पड़ताल की गई थी। 8 थाने कोरोना से संक्रमित राजधानी भोपाल के कुल आठ थाने कोरोना से संक्रमित हैं। यहां के पुलिसकर्मी पॉजिटिव निकले हैं। उपेंद्र जैन ने बताया कि हमारे 29 पुलिसकर्मी और उनके 22 परिवार कोरोना से इन्फेक्टेड पाए गए हैं। पहली बात यह उभर कर आई कि कई मस्जिदों में जमात ठहरी हुई थी, जिसमें विदेशी और स्वदे

उज्जैन में पहली बार एक ही दिन में 27 नए पॉजिटिव मिले

Image
भोपाल में 20 नए पॉजिटिव, एक ही परिवार के 8 महीने के बच्चे समेत 4 संक्रमित सागर में तीन लोगों में कोरोना की पुष्टि,  प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1687 कोरोना संक्रमण की वजह से प्रदेश की 7.50 करोड़ आबादी घरों में कैद भोपाल। मध्यप्रदेश में लॉकडाउन फेज-2 का गुरुवार को नौवां दिन था। भोपाल में गुरुवार को 20 मरीज मिले। वहीं, उज्जैन मे पहली बार एक ही दिन में 27 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। यहां संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 87 तक जा पहुंचा। अब तक इस संक्रमण से शहर में आठ लोगों की जान जा चुकी है। उधर, सागर में तीन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1687 हो गई है। भोपाल में गुरुवार को सुबह 20 नए पॉजिटिव केस मिले। अशोका गार्डन इलाके में एक ही परिवार के 8 महीने के बच्चे समेत 4 लोग संक्रमित पाए गए। अब भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 323 हो गई है। इससे पहले राजधानी में बुधवार की शाम राहत देने वाली खबर आई। चिरायु अस्पताल में भर्ती 44 मरीज एक साथ ठीक होकर घर भेजे गए। अब तक भोपाल में 78 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। उधर, शहर की प्रोफेसर कॉलोनी को संक्रमण मुक्त

छग के युवा वैज्ञानिक ने महुआ से बना दिया हैंड सैनिटाइजर

Image
महिला स्वयं सहायता समूह के साथ मिलकर 31 वर्षीय युवा वैज्ञानिक ने किया कमाल जशपुर। एक तरफ देश जहां कोरोना महामारी से परेशान है तो दूसरी तरफ देश में कुछ स्वदेशी आविष्कार भी हो रहे हैं। कहीं कम दाम के पीपीई किट और टेस्टिंग किट बन रहे हैं तो कहीं वेंटिलेटर। इस बीच छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में महिला स्वयं सहायता समूह के साथ मिलकर 31 वर्षीय युवा वैज्ञानिक ने महुआ के फूल से हैंड सैनिटाइजर बनाया है। राज्य में महुआ फूल आमतौर पर आदिवासियों के लिए शराब बनाने के काम में आता है। वनों से समृद्ध छत्तीसगढ़ में महुआ बहुतायत में पाया जाता है। महुआ यहां के आदिवासियों की जीविका का साधन भी है। यहां के आदिवासी महुआ फूल को एकत्र करते हैं और बाजार में बेचते हैं। गहरा पीलापन लिए हुए महुआ फूल औषधि और देसी शराब बनाने के काम आ ता है। अब आदिवासी बाहुल्य जशपुर जिले में महुआ फूल से हैंड सैनिटाइजर बनाया जा रहा है।  महुआ फूल से कोरोना वायरस से लडऩे के लिए हैंड सैनिटाइजर बनाने वाले युवा वैज्ञानिक समर्थ जैन कहते हैं कि हम जानते हैं कि आवश्यकता आविष्कार की जननी है। महुआ से हैंड सैनिटाइटर विकसित करने का विचार तब आया जब हम

कोरोना महामारी के वक्त भी सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने में लगी है भाजपा : सोनिया गांधी

Image
सीडब्ल्यूसी बैठक में सोनिया ने किसानों एवं एमएसएमई को शीघ्र राहत देने की मांग उठाई नई दिल्ली । कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी भाजपा पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि वह कोरोना वायरस महामारी के समय भी सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और नफरत का वायरस फैलाना जारी रखे हुई है। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में उन्होंने न सिर्फ भाजपा पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया बल्कि कोरोना के खिलाफ जंग में मोदी सरकार की रणनीति पर भी हमला बोला। सोनिया गांधी ने आरोप लगाया कि पीपीई और टेस्टिंग को लेकर कांग्रेस के सुझावों पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सोनिया गांधी ने भाजपा का नाम लेकर आरोप लगाया कि जब कोरोना वायरस के खिलाफ एकजुट होकर निपटा जाना चाहिए, उस वक्त भी भाजपा सांप्रदायिक पूर्वाग्रहों और नफरत के वायरस को फैलाने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि हमारे सांप्रदायिक सौहार्द को गंभीर नुकसान पहुंचाया जा रहा है, इससे हर भारतीय को चिंतित होना चाहिए। सोनिया ने देश में कोरोना वायरस के फैलने और उसकी रफ्तार पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का पिछले त

संतों की लिंचिंग पर लेफ्टिस्ट-सेक्युलर खामोशी

Image
विवेकानंद नरताम ऋयम्बकेश्वर दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर के महंत कल्पवृक्ष गिरी महाराज (70),  उनके साथी महंत सुशील गिरी महाराज (35) और उनके वाहन चालक नीलेश तेलगडे (30) की जघन्य हत्या हुई। 16 अप्रैल, 2020 को महाराष्ट्र के पालघर जिले मी स्थित गढ़चिंचले गांव में अत्यंत नृशंसता से उनको मौत के घाट उतार दिया गया। दोनो भी संत श्री पंच दशनाम अखाडा,  वाराणसी से समन्धित थे। रात के समय की गई इस घृणास्पद हत्या में लिप्त नरराक्षसों को 17अप्रैल 2020 गिरफ्तार किया गया। इस घटना के विडिओ फुटेज 19 अप्रैल को सोशल मीडिया में वायरल हुए और तब जाकर हमें इस बर्बरता के मंजर के बारे में पता चला। उन वीडिओ के देखते किसी भी संवेदनशील आदमी का दिल दहल जायेगा। पर हैरानी की बात है की आमतौर पर  मोमबत्ती-पोस्टर  लेकर रास्ते पे हंगामा खड़ा करने वाले  तथाकथित उदारवादी, वामपंथी, इस्लामी  और जेएनयू। गिरोह काही नजर नहीं आ रहे है। जरा सोचिये यही घटना अगर किसी समुदाय विशेष के या इसी गिरोह के किसी व्यक्ति के साथ घटी होती तो आज कितना हंगामा होता। उसपर भी अगर महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार होती तो उनके रुदन का कोई पारावार नहीं रहता। प

उद्योगों के लिए राहत पैकेज घोषित करे सरकार : सक्सेना

Image
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता बोले, बदहाल उधोगों पर भी ध्यान देने की जरूरत भोपाल। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रवि सक्सेना ने शिवराज सरकार का ध्यान मध्यप्रदेश के बदहाल उद्योगों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों की और आकृष्ट करते हुए कहा कि " कॅरोना महामारी के कारण पूरे प्रदेश की उद्योगिक इकाइयाँ और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद पड़े है औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियां ठप्प पड़ी हैं ऐसे हैं अपने कामगारों और कर्मचारियों को वेतन देनें, बैंकों के ऋण और ब्याज की किश्तों की अदायगी का जहाँ भारी भार पड़ रहा है ऐसी विषम स्थिति में सरकार द्वारा मध्यम और निम्न उद्योगों के किये कोई राहत पैकेज आज तक घोषित नहीं किया गया है वहीं अब विद्युत विभाग द्वारा भी हजारों, लाखों के भारी बिजली बिल भेजे जा रहे है जो कि आवंटित लोड के हिसाब से बनाये गए है जब उद्योग और प्रतिष्ठान बंद हैं वैसे ही आर्थिक स्थिति डावांडोल है ऐसे में भारी राशि के बिजली के बिल उद्योगपतियों और व्यापारियों की कमर तोड़ने का काम कर रहे हैं !  रवि सक्सेना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की मांग है कि उद्योगों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों के बिल कनेक्टिंग लोड के हिसाब से

तो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का घेराव करेंगे साधु-सन्त

Image
महाराष्ट्र में हुई साधु संतों की हत्या को लेकर मिर्ची बाबा ने दिया बड़ा बयान भोपाल । महाराष्ट्र में हुई साधु संतों की हत्या को लेकर मिर्ची बाबा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का बड़ी संख्या में साधुओं को लेकर घेराव किया जाएगा। दरअसल महाराष्ट्र के जिला पालघर में दो साधुओं के पुलिस की मौजूदगी में उनकी लाठी डंडो से पीटकर उनकी हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि दोनों साधु किसी ब्रह्मलीन संत की समाधि के कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे तो वही रास्ते में उनको किसी समुदाये के लोगो ने कोरोना संक्रमण के नाम पर घेर लिया और लाठी डंडो से पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी।  इस मामले में महाराष्ट्र सरकार पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए धर्म गुरु  आचार्य स्वामी  वैराग्यानन्द उर्फ मिर्ची बाबा ने चिंता जाहिर करते हुए कहा  कि ऐसे ही अगर साधु संतों की हत्या होती रही तो कैसे क्या होगा । वही उन्होंने महारास्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को बड़े शब्दो मे चेताबनी दी कि पहले तो इस मामले की गम्भीरता से जांच कराई जाए और जो दोषी है उनके के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की है । उन्

प्रेम ही मार्ग है, प्रेम ही हमारी मंजिल है

Image
एडवोकेट ममता जैन   संत कबीर कुछ सोच-विचार कर ही कह गए हैं  – “ढाई आखर प्रेम का पढ़े सो पंडित होय”।  शायद उनका  अनुभव रहा होगा कि केवल पुस्तकों को पढ़कर पंडित कहलाए जाने भर से यह जरूरी नहीं हो जाता कि जीवन के भी पंडित हो गए। पुस्तक पढ़े हुए पंडित कोरे तर्क-वितर्क वाद-विवाद और शास्त्रार्थ भर करने में निपुण तो हो सकते हैं। लेकिन  जीवन के धरातल पर पंडित और प्रज्ञावान वह होता है जिसने अपने जीवन में जीवन का आधार प्रेम के पवित्र पाठ को पढ़ा  है।   न जाने कब से यह सारा जगत किताब, शास्त्रों, पुराणों  को पढ़ता ही रहा है। लेकिन इस पढ़ने से आचरण में कितना प्रभाव हुआ है यह आंकलन करना सरल नहीं दिखाई दे रहा।  पढ़े हुए ज्ञान को अपने हृदय में उतार कर ही प्रेम को पाया जा सकता है। हमारे जीवन में जो भी दृढ और स्थायी ख़ुशी है उसके लिए नब्बे प्रतिशत प्रेम ही उत्तरदायी है। -सी. एस. लुईस हमारी यह जीवन-यात्रा प्रेम से ही शुरू होती है। जन्म से मरण तक हम प्रेम की ही छाया में सांस लेते हैं।   परिवार का तो प्राण ही प्रेम है।  मां का वात्सल्य अतुल्य प्रेम का रूप है, भाई बहन का स्नेह प्रेम के अतिरिक्त और क्या ? पति-पत्

जान जोखिम में डाल जनसेवा में जुटी आशा ऊषा कार्यकर्ता

Image
हाथ से मास्क बनाकर सैनेटाइजर सहित लोगों को कर रहीं जागरुक भोपाल। मध्यप्रदेश आशा कार्यकर्ता व सहयोगी कार्यकर्ता संगठन द्वारा पूरे प्रदेश के 51 जिले में संगठन की जिला अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष सहित 75000 कार्यकर्ता घर-घर सर्वे कार्य कर रही हैं और बाहर से आए हुए व्यक्तियों का सर्वे करके लिस्ट जिला चिकित्सालय में दे रही हैं। मध्यप्रदेश आशा ऊषा कार्यकर्ता संगठन की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती विभा श्रीवास्तव ने बताया कि ऐसी महामारी की घड़ी में लॉकडाउन में जब लोग घर से नहीं निकल रहे, पैसे वाले लोग पैसा देकर दूर से ही दान कर देते हैं, नेता लोग फेसबुक और व्हाट्सएप पर ही आदेश दे देते हैं, ऐसी परिस्थिति में एक गरीब सोशल वर्कर के रुप में जिसे समय पर मानदेय भी नहीं मिलता समाजसेविका के रुप में जान जोखिम में डालकर इस कार्य में जुटी हैं। सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस महामारी में पूरा सपोर्ट कर रही हैं।  हाथ से मास्क बनाकर कर रहीं वितरित:  आशा ऊषा कार्यकर्ता इसके साथ ही अपने हाथ से मास्क बनाकर सैनेटाइजर से लोगों को जागरुक कर रहीं साथ ही जो व्यक्ति भूखा है उस तक राशन पहुंचा रही हैं। लोगों को स्वच्छता क

प्रमिला कुमार की कविता- सुनो....

Image
सुनो ........ अभी कुछ दिनो पहले ही भोर मे तुमको दूर से मुझे देखकर, पलटकर जाते हुये महसूस किया।   वो एक सामान्य भोर ही थी,  नही लगा की तुम आओगी,  जानती तो छुप नही जाती... पर जब अस्पताल के बिस्तर पर पड़े हुये,  सड़क पर अशक्त पड़े,गुजरे लम्हे याद करने पर जाना की तुम दूर से देखकर पलट कर चली गई।  तुम तो कई बार पलट कर गई हो ...  है ना ?  माँ ने भी बताया था तुम आई थी माँ के गर्भ मे,  मुझे छू कर चली गई थी।  कभी छू कर,कभी पास से निकल कर और कभी दूर से देखकर पलटी हो ।  तुम भी जानती हो अभी तुमसे मिलने का,साथ जाने का वक़्त नही आया है।  फिर आती क्योँ हो ?  क्या देखकर पलट जाती हो ?  मै डर जाती हूँ..... आज भी वैसे ही जब माँ के साथ जुड़ी थी।  शिशु थी तब भी और माँ हूँ तब भी  कँपा जाती हो तुम मुझे .... तुम हर बार पलट कर चली जरूर गई पर ,  अपनी परछाइयों के टुकड़े कुछ दिलो के कोनों मे बैठा गई ,  जिन कोनो पर मेरा हक था,जो मेरा घर आँगन थे बार बार ये काली,डरावनी परछाइयाँ वहाँ से निकल कर मेरे पूरे वजूद पर छा जाती हैँ ,  तब मै बहुत डर जाती हूँ और ये डर तुम्हारे तरफ धकेलने लगता है।  फिर मै घबराकर उजाले की तरफ सरपट

बैंक में आपका पैसा सुरक्षित है, अफवाहों पर ध्यान ना दें

Image
मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता को दिलाया भरोसा भोपाल। कोरोना आपदा के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि बैंकों में उनका पैसा पूरी तरह सुरक्षित है। आप जब चाहें अपना पैसा निकाल सकते हैं। सीएम ने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं। कोरोना आपदा के बीच कुछ लोग इस तरह की अफवाह फैला रहे हैं कि बैंकों में पैसा खत्म हो जाएगा और लोगों का पैसा डूब सकता है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि बैंक में लोगों का पैसा पूरी तरीके से सुरक्षित है। सीएम ने इस सिलसिले में बैंकों की राज्य स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक भी की। उन्होंने बैंकों से एटीएम में पर्याप्त कैश और माइक्रो मैनेजमेंट के लिए कहा है ताकि लोगों को बैंकिंग सेवाओं में किसी तरीके की परेशानी ना आए। बैंकों में सुरक्षा के उपाय सीएम ने इसके साथ ही बैंकों में सुरक्षा के सभी उपाय करने के निर्देश दिए हैं। कोरोना संकट के कारण सभी बैंकों में मास्क, सेनेटाइजर, ग्लब्स उपलब्ध रखने के लिए कहा गया है।लेन-देन के समय ब

बीएमएचआरसी कोरोनावायरस संक्रमितों के लिए आरक्षित

Image
इलाज न मिलने पर 3 भोपाल गैस पीडि़तों की मौत इलाज के लिए कोर्ट में याचिका लगाने वाली मुन्नी बी का सुनवाई से पहले ही निधन भोपाल । गैस पीडि़तों के लिए बने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (बीएमएचआरसी) को सिर्फ कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए चिन्हित किया गया है। यहां गैस पीडि़तों का इलाज शुरू कराने के लिए कोर्ट में याचिका लगाने वाली याचिकाकर्ता मुन्नी बी (68) का सुनवाई से पहले ही निधन हो गया। वह बीएमएचआरसी की आईसीयू में गंभीर हालत में भर्ती थीं और इलाज जारी रखने के लिए कोर्ट की सहायता चाह रही थीं। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एवं जस्टिस नागेश्वर राव की डबल बेंच ने इस याचिका को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ले जाने के लिए आदेशित किया। अब मुन्नी बी ने गुरुवार को हाई कोर्ट में याचिका लगाई थी, जिस पर सुनवाई होनी है। प्रदेश सरकार ने गैस पीडि़तों के इलाज के लिए बने एकमात्र सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को कोविड-19 के इलाज के लिए आरक्षित कर दिया। गैस पीडि़तों का नहीं हो पा रहा इलाज पीडि़तों का आरोप है कि उनका इलाज नहीं हो पा रहा है। बीएमएचआरसी में भर्ती मरीजों की छुट्टी किए ज

उच्च क्वालिटी का ही गेहूं खरीदेगी सरकार

Image
समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के बाद हर बोरे पर अंकित होगा किसान कोड भोपाल । मप्र में कोरोना लॉक डाउन के चलते गेहूं खरीद में विलंब को देखते हुए जिला प्रशासन ई-उपार्जन को लेकर काफी सजगता बरत रहा है। माना जा रहा है कि गेहूं की कटाई लगभग अंतिम चरण में है। जैसे ही खरीद शुरू होगी, केंद्रों में किसानों की भीड़ उमड़ सकती है। उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न इसके लिए कलेक्टरों को तैयारी करने का निर्देश दे दिया गया है। इसमें स्पष्ट कहा कि किसी भी स्थिति में एफएक्यू ग्रेड से निम्न स्तर की गेहूं खरीद न की जाए। इस बार बोरे में किसान कोड भी अंकित किया जाएगा। ताकि, गुणवत्ताहीन गेहूं मिलने पर संबंधित को वापस किया जा सके। बताया कि इस बार जिले में अच्छी गुणवत्ता की फसल हुई है। इसके बावजूद अगर एफएक्यू ग्रेड से नीचे की खरीदी होती है तो माना जाएगा कि यह गेहूं बाजार या बाहर का है।खरीद केंद्र निर्धारण के लिए कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों से चर्चा की। कहा, शासन के मापदण्डों के अनुरूप खरीद केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। भंडारण पर भी चर्चा भंडारण व्यवस्था के मंडियों को भी सक्रिय किया जाएगा। ताकि

पुलिस ने अगर मारपीट की तो एसपी होंगे जिम्मेदार

Image
पुलिस मुख्यालय ने सभी एडीजी, आईजी, डीआईजी और सभी जिलों के एसपी को लिखा पत्र भोपाल । राजधानी में एम्स के जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट और मंडला में बैंक मैनेजर के साथ दुव्र्यवहार के बाद पुलिस मुख्यालय सख्त हो गया है। उसने इन घटनाओं पर गहरी नाराजगी जताते हुए साफ कर दिया है कि अब कहीं भी जनता या आवश्यक सेवा में लगे कर्मचारियों के साथ पुलिस ने दुव्र्यवहार किया तो उस जिले के एसपी को जिम्मेदार माना जाएगा। पुलिस मुख्यालय ने सभी एडीजी, आईजी, डीआईजी और सभी जिलों के एसपी को पत्र लिखा है। इस पत्र में दोनों जिलों में हुई घटना के लिए पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदार बताया गया है। मुख्यालय ने कहा कि इन दोनों जिलों के पुलिस अधिकारियों ने जनता से व्यवहार को लेकर मैदानी अमले को ब्रीफिंग नहीं की, यह आपत्तिजनक है। पुलिस मुख्यालय ने जारी अपने आदेश में कहा कि अगर जनता समेत अन्य अधिकारियों से दुव्र्यवहार किया गया तो इसके लिए व्यक्तिगत जिम्मेदारी उस जिले के एसपी की होगी। मैदानी अमले को एसपी जनता से व्यवहार के संबंध में ब्रीफिंग करें।साथ ही पुलिस द्वारा किए जा रहे दुव्र्यवहार की घटना को तत्काल प्रभाव से रोका जा

सरकार सचेत, किसानों के हितों की रक्षा की जायेगी : तोमर

Image
केन्द्रीय मंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए देश के किसान और मजदूरों को आश्वस्त किया भोपाल। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर ने देश के किसानों को आश्वस्त किया है कि कोरोना महामारी के चलते किसानों के हितों को प्रभावित नहीं होने दिया जायेगा। यह सही है कि अभी थोडा कष्ट किसानों को हो रहा है, लेकिन सरकार सचेत है और किसानों को उनका पूरा हक और राहत देने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास कर रही है। कृषि कार्य में आने वाली वस्तुओं जैसे बीज, कीटनाशक, उपकरण आदि की पूर्ति को आवश्यक सेवाओं में सम्मिलित किया गया है, तथा फसलों की कटाई नहीं रूके, इसके लिए मंत्रालय ने मशीनों को एक राज्य से दूसरे राज्य तक जाने की अनुमति दी है। दलहन और तिलहन की कटाई पूर्णता की ओर है और देश में गेंहू की कटाई भी 80 प्रतिशत हो चुकी है। श्री तोमर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए देश के पत्रकारों और बुद्धिजीवियों के माध्यम से यह संदेष किसानों को दे रहे थे। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश के संगठन प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे विशेष रूप से चर्चा में सम्मिलित हुए। कृषि मंत्री श्री तोमर ने बताया कि उपार्जन क

नहीं बजेगी दो माह शहनाई, कैंसल के मैसेज डालने लगे लोग

Image
अब नए मुहूर्त की तलाश, एक साल तक भी करना पड़ सकता है इंतजार भोपाल । कोरोना वायरस का ग्रहण अप्रैल व मई माह में पडऩे वाले मांगलिक समारोह पर भी पडऩे लगा है। वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग ही एक उपाय बताया गया है, जिससे अप्रैल और मई माह में यहां तक की जून माह में आयोजित होने वाले विवाह समारोह प्रभावित होने लगे है। एक साल से से मांगलिक कार्यों की तिथि तय कर मुहूर्त का इंतजार करने वाले लोग अब सोशल मीडिया पर मांगलिक कार्यक्रम की तिथि स्थगित होने की सूचना डालने लगे है, क्योंकि इस वायरस से जल्द छूटकारा मिलना मुश्किल नजर आ रहा है। पहले 14 अप्रैल तक लॉकडाउन के साथ ही लग्न भी शुरू हो गए है। अधिकांश लोगों ने अप्रैल व मई में शादी की पूरी तैयारी कर ली थी। पर  लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ने से अगले महीने की उम्मीद भी कम दिखाई दे रही है। क्योंकि इसके आगे बढ़ने की सम्भावना ज्यादा है। पहले उम्मीद भी थी कि हालात सामान्य होंगे, लेकिन अब स्थिति और भयावह होने के चलते मुहूर्त टालने की शादी वाले घरों की मजबूरी हो गई है। अब ऐसे लोग अपने संबंधियों को सोशल मीडिया के माध्यम से तिथि टालने के साथ ही मैरेज ह

कोरोना: लॉक डाऊन कितना सही या कितना गलत

Image
श्रीमती प्रमिला कुमार  पूर्व सदस्य म.प्र. राज्य उपभोक्ता आयोग आजकल सोशल मीडिया पर इस बात की बहस चल रही है की लॉक डाऊन का निर्णय समय रहते नहीं लिया गया। इसके पक्ष और विपक्ष में बहस हदें पार करके हो रही है, कहीं कहीं राजनीतिक विद्वेष लिए हुए। इस सब बातो को सुनने, पढऩे से मन में विचार आता है की हम भारतीयों की मानसिकता बहुत ज्यादा मजबूत है या हम अपना डर छुपाने शुतुरमुर्ग की तरह रेत में सर छुपाने की कोशिश में किसी भी बहस को राजनीतिक और धार्मिक रूप देकर बहादुर साबित करने का नाटक करते हैं?  अब मुद्दे की बात....अगर मान भी लिया जाए की लॉक डाऊन का निर्णय समय पर लिया गया बेहतरीन निर्णय था लेकिन क्या ये योजनाबद्ध तरीके से लिया गया था ? क्या इसको लागू करने के पहले इसके नकारात्मक पहलुओं पर विचार करके उसकी नकारात्मकता के विपरीत प्रभाव का असर लोगों पर ना पड़े इसका इंतजाम किया गया? क्या लॉक डाऊन के दौरान लोगों की मूलभूत जरूरतों को सुलभ कराने की व्यवस्था की गई? क्या इस महामारी से बचाव के साधन और दवाईंयों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई ? और सबसे अहम सवाल ....लॉक डाऊन के बाद की स्थिति से सामना कारने की क्या

तत्काल एसमा हटाये सरकार : पटवारी

Image
कर्मचारियों- अधिकारियों का भरोसा जीतने की जरुरत-जीतू  भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी जीतू पटवारी ने सरकार से एस्मा हटाने की मांग की है उन्होने कहा कि इसके बजाय सरकार को कर्मचारियों का भरोसा जीतने की कोशिश करना चाहिये। उन्होंने कहा कि जानलेवा कोरोना महामारी के संक्रमितों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 15 दिनों के लॉकडाउन करने के बावजूद अभी तक कोरोना  के संक्रमण को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमिण और मृत्यु का  प्रतिशत निकाले तो वह देश में होने वाली औसत मौतों से लगभग दोगुना है, जबकि स्वस्थ होने की दर देश के औसत से आधा है। इंदौर में प्रतिदिन एक कोरोना मरीज संसाधन की कमी के चलते दम तोड़ रहा है। सरकार के गलत प्रबंधन और संसाधनों की कमी से स्थिति अब और भयावह होती जा रहीहै। पटवारी   ने  कहा कि अगर 5 दिनों में इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, खरगोन, जबलपुर, शिवपुरी और उज्जैन में ध्यान नहीं दिया गया, तो मौत का आंकड़ा विकराल हो सकता है। उन्होंने बताया कि इंदौर में क्वॉरेंटाइन किये इलाकों के बाहर भी महामारी फैल रही है। जो की थर्ड

कोरोना से निपटने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखे जनता: अजय सिंह

Image
  पूर्व नेता प्रतिपक्ष की जनसामान्य से अपील सीधी।  नोवेल कोरोना वायरस से आज पूरा विश्व जूझ रहा है। विंध्य समेत पूरा प्रदेश इसके दुष्प्रभावों से ग्रसित हो रहा है। पर अगर हम चाह लें तो इस वायरस के प्रभाव को समाप्त कर सकते हैं। इसके लिए हमें कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा। यह बात मध्यप्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल ने कही। मंगलवार को जनता के नाम संबोधित पत्र में पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कोरोना बीमारी का एकमात्र उपचार बचाव है। और वो उपचार हम कुछ विशेष निर्देशों का पालन करके कर सकते हैं। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने कहा कि वर्तमान में जो बात सबसे अहम है वो यह कि हम जितना संभव हो सके घर से बाहर निकलने से बचें। अतिआवश्यक काम पड़ने पर ही घर की सीमा से बाहर कदम रखे। घर से बाहर निकलते समय सुरक्षा के सभी मानकों का प्रयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखें। इसके लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जो गाइडलाइन्स जारी की है उनका पूरी तरह से पालन करें। इसके साथ ही घर में बुजुर्गों और छोटे बच्चों का विशेष रूप से ध्यान रखें। साथ ही घर में धार

लॉकडाउन में एक्ट्रेस ने शेयर की पुरानी स्टनिंग तस्वीरें

Image
लॉकडाउन में एक्ट्रेस का बोल्ड अंदाज मुम्बई। लॉकडाउन की वजह से सेलेब्स सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव हैं और अपनी पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। कई सेलेब्स ने बचपन की तो कई स्टार्स ने ऐसे ही कोई पुरानी तस्वीर शेयर की है। कई अभिनेत्रियों ने अपनी पुरानी स्टनिंग तस्वीरें भी शेयर की हैं। आइए देखते हैं किस एक्ट्रेस ने कौनसी तस्वीर शेयर की है । उर्वशी रौतेला और निया शर्मा का स्टनिंग अंदाज हाल ही में उर्वशी रौतेला ने बताया था कि वो अभी घर पर बोर हो रही हैं, इसके बाद उन्होंने कई स्टनिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। वहीं निया शर्मा इस दौरान भी सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और उन्होंने हाल ही में बूट्स-शॉर्ट्स लुक वाली फोटो शेयर की है। मौनी रॉय का बिकनी अंदाज सनी लियोनी का बिकनी अंदाज कुछ दिनों से सनी लियोनी अपनी तस्वीरों की वजह से खबरों में हैं, क्योंकि एक्ट्रेस ने हाल ही में कई बिकनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। रश्मि देसाई  रश्मि देसाई ने हाल ही में कई तस्वीरें शेयर की हैं और लोग उनके इस अंदाज को भी काफी पसंद कर रहे हैं।

राजधानी में एक दिन में मिले 21 नए मरीज

Image
इंदौर के बाद भोपाल बना कोरोना का हॉटस्पॉट, राज्य में कोरोना के 256 केस  भोपाल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सोमवार को बढ़कर 61 हो गई है भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या सोमवार को बढ़कर 61 हो गई है। भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. सुधीर डेहरिया के अनुसार, सोमवार को शाम तक भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 21 नए मरीज मिले हैं। इन्हें मिलाकर अब तक भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है। डा. डेहरिया ने के अनुसार, आज पाए गए कोरोना वायरस संक्रमितों में से अधिकतर मरीज स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के कर्मचारी हैं। उन्होंने बताया कि भोपाल में 61 मरीजों में से अब तक दो मरीजों को स्वस्थ घोषित कर अस्पताल से छुट्टी दी गयी है। जबकि एक मरीज की रविवार रात को एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी। पिछले एक सप्ताह में प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव सहित दो आईएएस अधिकारी कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। मप्र में इंदौर के बाद भोपाल कोरोना वायरस संक्रमण का हॉटस्पॉट बन गया है। राजधानी में सोमव

दीये जलाकर दिखाया संकट से मुकाबले के लिए सामूहिक आत्मविश्वासः शर्मा

Image
प्रधानमंत्री के आह्वान को सफल बनाने पर प्रदेश अध्यक्ष ने जताया प्रदेशवासियों, कार्यकर्ताओं का आभार भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने प्रधानमंत्री श्री मोदी के आह्वान को सफल और सार्थक बनाने लिए प्रदेशवासियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के आह्वान पर रात्रि 9 बजे अपने-अपने घरों के दरवाजों, बालकनी में खड़े होकर दीये, टार्च आदि की रोशनी करके प्रदेश के नागरिकों ने देश पर मंडरा रहे संकट के प्रतिकार में सामूहिक आत्मविश्वास की अभिव्यक्ति की है। उन्होंने कहा कि ऐसा करके प्रदेश के लोगों ने यह जता दिया है कि इस संकट के समय में सब एक साथ हैं और सभी को हर व्यक्ति की चिंता है।  मनोवैज्ञानिक क्षमताओं, आत्मविश्वास में होगी वृद्धि प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि सामूहिक रूप से प्रकाश करने के इस कार्यक्रम में जिस उत्साह के साथ प्रदेश के लोगों ने भाग लिया है, उसे देखकर यह कहा जा सकता है कि यह कार्यक्रम हमारे आत्मविश्वास में कई गुना वृद्धि करेगा। श्री शर्मा ने आशा जताई कि यह कार्यक्रम कोरोना महामारी के