बैंक में आपका पैसा सुरक्षित है, अफवाहों पर ध्यान ना दें


मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता को दिलाया भरोसा


भोपाल। कोरोना आपदा के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि बैंकों में उनका पैसा पूरी तरह सुरक्षित है। आप जब चाहें अपना पैसा निकाल सकते हैं। सीएम ने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं।
कोरोना आपदा के बीच कुछ लोग इस तरह की अफवाह फैला रहे हैं कि बैंकों में पैसा खत्म हो जाएगा और लोगों का पैसा डूब सकता है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि बैंक में लोगों का पैसा पूरी तरीके से सुरक्षित है। सीएम ने इस सिलसिले में बैंकों की राज्य स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक भी की। उन्होंने बैंकों से एटीएम में पर्याप्त कैश और माइक्रो मैनेजमेंट के लिए कहा है ताकि लोगों को बैंकिंग सेवाओं में किसी तरीके की परेशानी ना आए।
बैंकों में सुरक्षा के उपाय
सीएम ने इसके साथ ही बैंकों में सुरक्षा के सभी उपाय करने के निर्देश दिए हैं। कोरोना संकट के कारण सभी बैंकों में मास्क, सेनेटाइजर, ग्लब्स उपलब्ध रखने के लिए कहा गया है।लेन-देन के समय बैंक कर्मचारी और ग्राहकों के बीच पर्याप्त दूरी रखी जाए। बैंक शाखाओं में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक बार में कम संख्या में ग्राहकों को प्रवेश दिया जाए।
कई शाखाओं को मिलाकर बनाएं एक शाखा
मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि बड़े शहरों में एक ही इलाके में कुछ बैंकों की अधिक शाखाएं रहती हैं, कई शाखाओं को मिलाकर एक शाखा चालू रखी जा सकती है। इनमें काउंटर अधिक बनाकर भीड़ कम की जा सकती है और कोरोना आपदा से बचाव के उपाय भी किए जा सकते हैं।
लगातार काम कर रहे हैं बैंक
कोरोना आपदा के बीच भी बैंकों में लगातार काम जारी है। बैंकिंग सेवाओं के लिए बैंक करैस्पोंडेंट का समय सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक 12 घंटे कर दिया गया है। लॉकडाउन के दौरान सभी जिलों में बैंकों के काम का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक रहेगा। फिलहाल प्रदेश में सभी बैंकों की कुल 7 हजार 800 शाखाएं ग्राहकों को नगद जमा, नगद की निकासी, चैक क्लियरिंग की सुविधाएं दे रही हैं। सभी बैंकों के प्रदेश में कुल 9 हजार 405 एटीएम हैं जो चालू हैं।


Comments