Posts

Showing posts from January, 2021

एण्ड टीवी के ‘संतोषी मां सुनाये व्रत कथायें’ ने पूरे किये एक साल

Image
   ऐसे ही कई और साल आगे आने वाले हैं! मुंबई। एण्डटीवी के ‘संतोषी मां सुनाये व्रत कथायें’ में भक्त और भगवान के बीच पवित्र और भक्तिपूर्ण रिश्ते को दर्शाते हुए एक साल पूरे हो चुके हैं। इस उपलब्धि को हासिल करना पूरी टीम के लिये बड़ा ही भावुक मौका था। इसकी वजह है कि 28 जनवरी, 2020 से जब से यह शो शुरू हुआ है, सारे एक परिवार की तरह बन गये हैं। पूरी टीम ने केक काटकर इतनी बड़ी सफलता का जश्न मनाया। इस शो के कलाकार, संतोषी मां (ग्रेसी सिंह), स्वाति (तन्वी डोगरा), असुर रानी पाॅलोमी (सारा खान) और इंद्रेश सिंह (आशीष कादियान) ने एक-दूसरे के साथ बिताये उन बेहतरीन लम्हों को याद किया। साथ ही इस शो में उनके किरदारों में कितना निखार और बदलाव आया उसके बारे में भी चर्चा की। अपना आभार व्यक्त करते हुए, ग्रेसी सिंह (संतोषी मां) ने कहा, ‘‘संतोषी मां की भूमिका निभाना मेरे लिये बेहद रोमांचक अनुभव रहा है। देवी की भूमिका निभाने पर देवत्व का भाव महसूस होता है और मुझे बेहद खुशी है कि मुझे उसे निभाने का मौका मिला। इतने बेहतरीन कास्ट और क्रू के साथ इस शो में में काम करना मुझे काम जैसा महसूस नहीं होता और मुझे ऐसा कभी किस

संस्कार सुधा फाउन्डेशन द्वारा हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन

Image
भोपाल। प्रदेश के बढ़ते हुए सामाजिक संगठन संस्कार सुधा फाउण्डेशन द्वारा मकर संक्रांति के पावन अवसर पर हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम का अयोजन भाजपा महिला मोर्चा की नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सुषमा  जी, संस्कार सुधा फाउंडेशन की  अध्यक्ष रश्मि अग्रवाल, सह सचिव श्रीमती छाया सिंह, श्रीमती मीनाक्षी वर्मा, श्रीमती भावना कुकरेजा, श्रीमती लीला नशिने, श्रीमती  लता सोनगरा,  श्रीमती पुष्पा गरोठिया, श्रीमती अर्चना सक्सेना, श्रीमती वंशिका तालरेजा, लक्ष्मी राठौर, संदीपा नूतन, मीरा कांटे वाला, रुकमणी मालवीय, मंजू विजयवर्गीय, सीमा मालवीय आदि महिलाएं हल्दी कुमकुम कार्यक्रम में सम्मिलित हुई।  कार्यक्रम की पूर्ण व्यवस्था संस्कार सुधा यूथ फाउंडेशन की अध्यक्ष सुश्री यशस्वी अग्रवाल एवं सह सचिव अलका अहिरवार द्वारा की गई । इस अवसर पर सभी बहनों को सुहाग सामग्री एवं आकर्षक गिफ्ट भी प्रदान किए गए।

"गंगाराम" की जान के दुश्मन बने "रायसेन कलेक्टर"

Image
बदले की भावना से नोटिस थमा रहे राजस्व अफसर, हवा में शिवराज का सुशासन भोपाल। सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान राज्य की जनता को राहत देने अफसरों को जितना भी  सुशासन का पाठ पढ़ाए पर राजस्व विभाग के अफसरों ने न सुधरने की जैसे कसम सी खा रखी है। खासतौर से रायसेन जिले के अफसरों के कारनामे तो थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। निरीह और गरीब किसानों को वेवजह परेशान करना तो इनके खून में शामिल हो गया है। रायसेन जिले के गौहरगंज तहसील के उमरावगंज थाना अंतर्गत ग्राम घाटखेड़ी निवासी गंगाराम मीणा इसी त्रासदी के शिकार हो कर रह गए हैं। ऐसा लग रहा है कि जैसे रायसेन कलेक्टर उमाशंकर भार्गव सहित राजस्व विभाग के अफसर उनकी जान के दुश्मन से बन गए हैं।                 राज्य मानव अधिकार आयोग को दिए एक आवेदन में 75 वर्षीय किसान गंगाराम मीणा पिता रामकिशन मीना ने लेख किया है कि गौहरगंज के तत्कालीन तहसीलदार संतोष बिठोलिया, राजस्व निरीक्षक सुभा मरकाम, पटवारी उमेश शर्मा हल्का नंबर 36 एवं अनुविभागीय अधिकारी अनिल जैन, थाना प्रभारी उमरावगंज राजपाल जादौन जिला रायसेन द्वारा मेरी खड़ी धान की फसल करीब साढ़े 7 लाख की कटवा दी थी।  जिसक

उत्कृष्ट वित्तीय रिपोर्टिंग हेतु भेल को मिला प्रतिष्ठित आईसीएआई पुरस्कार

Image
भोपाल। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) को उत्कृष्ट वित्तीय रिपोर्टिंग हेतु प्रतिष्ठित आईसीएआई राष्ट्रीय पुरस्कार वित्त वर्ष 2019-20 के लिए प्रदान किया गया है। यह पुरस्कार बीएचईएल की ओर से सुबोध गुप्ता निदेशक (वित्त) ने अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय मंत्री, संसदीय मामले तथा भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम के कर कमलों से प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि बीएचईएल द्वारा लगभग चार दशकों के बाद प्राप्त यह प्रतिष्ठित सम्मान एक विशेष उपलब्धि है। बीएचईएल को पिछली बार वर्ष 1981-82 में आईसीएआई द्वारा यह सम्मान प्रदान किया गया था। ध्यातव्य है कि एक स्वतंत्र जूरी द्वारा विभिन्न स्तरों पर स्क्रीनिंग के उपरांत सर्वसम्मति से बीएचईएल को ईन्फ्रास्ट्रक्चर एंड कंस्ट्रक्शन सेक्टर श्रेणी में वर्ष 2019-20 के पुरस्कार के लिए चयनित किया गया।  यह सम्मान वित्तीय विवरणों में उत्कृष्ट वित्तीय प्रस्तुतीकरण के द्योतकय लेखा मानकों, वैधानिक दिशा-निर्देशों, विनियमों और प्रकटीकरणों में उच्चतम स्तर के प्रदर्शन हेतु इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा प्रदान किया गया है। बीएचईएल का दृढ़ विश्वास है कि प

पुण्य तिथि पर राजपूतों ने महाराणा प्रताप को किया श्रद्धा सुमन अर्पित

Image
भोपाल। वीर योद्धा महाराणा प्रताप की 424वीं पुण्यतिथि के अवसर पर भोपाल स्थिति महाराणा प्रताप नगर में ज्योति सिनेमा चौराहे के सामने स्थिति वीर योद्धा महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर अखिल भारतीय क्षत्रिय युवा महासभा मप्र, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना एवं राजपूत महापचांयत के समन्वय में तमाम राजपूतों ने एकता के साथ महाराणा जी की प्रतिमा पर सामूहिक दीप जलाकर उनका नमन किया श्रद्धा सुमन अर्पित किये । राणाप्रताप आज़ादी का अपराजित काल रहा है । राणाप्रताप की ख़ुद्दारी भारत माता की पूँजी है । मेवाड़ की धरती को मुगलों के आतंक से बचानेवाले  ऐसे महावीर वीरशिरोमणी पराक्रमी यौद्दा की पुण्यतिथि पर सभी ने शत् शत् नमन किया स्मरण किया और उनके आदर्शों पर चलने का सकंल्प दोहराया । उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश के मुख्य पदाधिकारीगण दीप सोनगरा, सजंय सिंह ठाकुर, देवेन्द्र सिंह भदौरिया, चन्दन सिंह सूरमा, सतीश राजपूत, कृष्णा वुदेंला, केपी सिंह, सुहाग सिंह सोलंकी एवं यशवंत राजपूत सहित तमांम क्षत्रिय नवयुवक भाईयों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया ।

एंजेल ब्रोकिंग ने लॉन्च किया इन्वेस्टर एजुकेशन प्लेटफार्म "स्मार्ट मनी"

Image
ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट अब क्यूरेटेड मॉड्यूल, वर्कशॉप, सर्टिफिकेशन और बहुत कुछ के साथ बेहद आसान  मुंबई। व्यापार और निवेश की कला में महारत हासिल करना अब बहुत आसान हो गया है। एंजेलब्रोकिंग ने अपनी तरह का पहला इन्वेस्टर एजुकेशन प्लेटफॉर्म 'स्मार्टमनी' लॉन्च किया है। यह प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स के लिए पर्सनलाइज्ड मॉड्यूल, वर्कशॉप्स, सर्टिफिकेशन, लाइव सेशन और क्विज़ के साथ खुद सीखने का अवसर देता है। स्मार्ट मनी सीखने को मजेदार बनाने के नजरिये से बना है और इसका इस्तेमाल कोई भी कर सकता है। यह हिंदी और अंग्रेजी दोनों में उपलब्ध है। स्मार्ट मनी में तीन व्यक्तियों अर्थात् 'बिगिनर', 'निवेशक' और 'ट्रेडर' पर केंद्रित सामग्री उपलब्ध कराई गई है। ये व्यक्ति वर्तमान में 10 मॉड्यूल और 100 अध्यायों को कवर करते हैं, जो निवेश की मूल बातों से लेकर फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस तक हर चीज को गहराई से बताते हैं। व्यावहारिक उदाहरण, बैज और सर्टिफिकेट्स के साथ यह शिक्षण अधिक आकर्षक हो जाता है। स्मार्ट मनी प्रत्येक अध्याय के अंत में क्विज़ के साथ उपलब्ध कराई गई है और प्रमुख शब्दों

आ गई कुंभ की घड़ी, सारिका ने कुंभघड़ी से बताया महत्व

Image
आकाश है एक कुंभ घड़ी, जिसमें जुपिटर और सूर्य  हैं घड़ी के कांटे!  भोपाल। पारंपरिक सांस्कृतिक मेले कुंभ का  आयोजन हरिद्वार में मकर संक्रांति के स्नान से संक्षिप्त रूप से आरंभ हुआ हैं। कोविड को देखते हुये मार्च अप्रैल माह में ही पूर्णरूप से मनाया जायेगा। हरिद्वार के अतिरिक्त प्रयाग, उज्जैन एवं नासिक में आयोजित होने वाले कुंभ के निर्धारण की मान्यताओं का खगोलविज्ञान समझाने नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने कुंभ घड़ी का माॅडल तैयार किया। इस माॅडल की मदद से कुम्भ मेले के आयोजन के समय निर्धारण को समझाया। इसमें आकाश में पूर्व से जफर में रहने वाले 12 तारामंडल को घड़ी के 12 अंकों के समान दिखाया गया। घड़ी में मिनिट के कांटे पर सूर्य को लगाया तो घंटे के कांटे पर जुपिटर को स्थापित किया। जब सूर्य का प्रतिनिधित्व करने वाला  मिनिट का कांटा 360 डिग्री का एक पूरा चक्कर लगाता था तब जुपिटर वाला कांटा एक अंक आगे बढ़ जाता था। सारिका ने बताया कि इसी प्रकार पृथ्वी से देखने पर सूर्य के पीछे दिखने वाला तारामंडल हर माह में बदलता रहता है। 12 माह में सूर्य के पीछे से पूरे 12 तारामंडल निकल जाते हैं। इस

जुड़ जाएंगे कटे अंग और खुद भर जाएंगे घाव

Image
वैज्ञानिकों ने अपनी ही तरह का पहला मानव स्टेम सेल विकसित किया नई दिल्ली, एजेंसी। अब जल्द ही आपके शरीर के अलग हुए हिस्से खुद से जुड़ सकते हैं या नए हिस्से पैदा हो सकते हैं। इससे आपके शरीर के घाव भी जल्द ही एकदम ठीक हो जाएंगे। वैज्ञानिकों ने एक नई तकनीक की खोज की है। वैज्ञानिकों ने अपनी ही तरह का पहला मानव स्टेम सेल विकसित किया है जो मानव शरीर में कहीं भी उसकी मरम्मत और बचाव करने में सक्षम है। ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों ने यह करतब दिखाया है। उन्होंने भविष्य की स्मार्ट स्टेम सेल की खोज की है। जिसमें पुनर्योजी क्षमता है। वह है किसी भी चीज को पुनर्जीवित करना या उसे अपनी पुरानी स्थिति में वापस लाना और उसे सही बनाना।जर्नल एडवांस जर्नल में प्रकाशित एक शोध के अनुसार, यह स्मार्ट स्टेम सेल वसा कोशिकाओं से प्राप्त होता है। लेकिन जब इन कोशिकाओं को कैंसर की दवाओं के साथ फिर से जोड़ा गया, तो उन कोशिकाओं ने अपनी पहचान की कोशिकाओं को छीन लिया, उन्हें कई स्टेंट कोशिकाओं में बदल दिया, जो एक माउस मॉडल में अपने परिवेश के अनुकूल होने में सक्षम थे। ये तथाकथित स्मार्ट स्टेम सेल मानव वसा कोशिकाओं के रूप में श

‘काटेलाल एंड संस’ में सत्तू के अपहरण के पीछे का रहस्य

Image
  मुम्बई। ‘काटेलाल एंड संस’ अपने प्रशंसकों और दर्शकों के लिए एक रोमांचक ट्विस्ट वाला प्लॉट लेकर आ रहा है। सोनी सब की प्रेरणादायक ड्रामेडी  सुशीला (जिया शंकर) और गरिमा (मेघा चक्रवर्ती) की शादी की धूम के साथ दर्शकों को एक रोमांचक सफर पर लेकर जाएगी। आगामी एपिसोड्स में एक अजीब सी घटना होगी और हम सत्तू का अपहरण होते हुए देखेंगे। ‘काटेलाल एंड संस’ अपनी बहुत ही आकर्षक कहानी से दर्शकों का लगातार मनोरंजन कर रहा है और दर्शकों के लिए कुछ ऐसे बेहद खास गुदगुदाने वाले पल लेकर आ रहा है जो उन्हें उनके टेलीविज़न स्क्रीन के साथ जोड़े रखता है। धरपाल ने गरिमा और सुशीला की शादी एक दूसरे के पुरुष रूप के साथ करने की घोषणा कर दी है। लेकिन इस बारे में और इसके दुष्परिणामों के बारे में सोचकर, धरमपाल के सामने अपनी पुरुष की छवि का खुलासा किए बिना और इस स्थिति से बाहर आने का समाधान ढूंढ़ने के लिए गरिमा और सुशीला दोनों एक-दूसरे के साथ सिर से सिर जोड़कर बैठे है। कई असफल कोशिशों के बाद, सुशीला अनजाने में पकड़ी जाती है जब डॉ प्रमोद (पारस अरोड़ा) उसे सड़क पर गले लगा लेता है और यह सब उसकी चाची (स्वाति तरार) देख लेती है। जब चाच

सीधी में हुई बदायूं जैसी घटना, प्रदेश के माथे पर कलंक : शोभा ओझा

Image
  महिलाओं के साथ हो रही दरिंदगी की घटनाओं को धृतराष्ट्र बनकर न देखें मुख्यमंत्री व गृहमंत्री  भोपाल। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती शोभा ओझा ने अपने वक्तव्य में कहा कि प्रदेश के सीधी जिले में एक विधवा को बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप और नृशंसता की जो घटना सामने आई है, उसने एक बार फिर राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है। यह बेहद शर्मनाक है कि उत्तरप्रदेश के बदायूं में हुई इसी तरह की दरिंदगी की घटना से न तो राज्य सरकार और न ही प्रदेश पुलिस ने किसी प्रकार का कोई सबक लिया, जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके।  मीडिया को जारी अपने वक्तव्य में राज्य सरकार और प्रदेश पुलिस पर उपरोक्त आरोप लगाते हुए श्रीमती ओझा ने कहा कि पहले से ही जर्जर हो चुकी कानून व्यवस्था की स्थिति पर सरकार का लचर और असंवेदनशील रवैया ही ऐसी अप्रिय घटनाओं का कारण बनता है। राज्य में "महिला सुरक्षा" के दावों की पोल खोलती ऐसी घटनाओं से महिलाओं के मन में घोर असुरक्षा का भाव व्याप्त हो रहा है। यह दुःखद है कि खरगोन, गुना, गाडरवाड़ा, भोपाल, सतना, सीधी सहित प्रदेश के सभी

21 साल होनी चाहिए लड़कियों की शादी की उम्र : शिवराज

Image
  भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल के मिंटो हाल में महिला सुरक्षा को लेकर जन जागरुकता अभियान के तहत आयोजित वर्चुअल सम्मान समारोह में महिलाओं और बालिकाओं का सम्मान किया। सीएम ने कार्यक्रम की शुरुआत बालिका पूजन के साथ की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बालिकाओं के सम्मान के लिए लगातार काम कर रही है। प्रदेश में महिला अपराध में 15 फीसदी कमी आई है। सीएम बोले जब लड़कों की शादी की उम्र 21 साल है तो हमें बेटियों की शादी की उम्र भी 21 साल कर देनी चाहिए। बेटियों की शादी भी 21 साल में होनी चाहिए सीएम ने कहा कि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो बेटियों के जन्म पर मातम मनाते हैं, लेकिन इस फर्क को दूर करने के लिए ही हमने लाडली लक्ष्मी योजना चलाई, ताकि कोई भी बेटियों को बोझ न समझे। आज बेटियां किसी से कम नहीं हैं । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बेटियां बोझ नहीं होती हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिला अपराधों के लिए बेहद सतर्कता से काम कर रही है। इसी संवेदनशीलता का परिणाम है कि पिछले 9 महीनों में अप्रैल से दिसंबर 2020 के बीच महिला संबंधी अपराधों में 15 प्रतिशत की कमी

व्हाट्सऐप की सामने आई सफाई, नई डाटा पॉलिसी में क्या है बदलाव

Image
  नई दिल्ली। नए अपडेट की दुनिया भर में हो रही कड़ी आलोचनाओं के बाद व्हाट्सएप की सफाई सामने आई है। इंस्टैंट मैसेजिंग सेवा प्रदाता व्हाट्सऐप ने कहा कि उसके नए अपडेट से फेसबुक के साथ डाटा साझा करने की नीतियों में कोई बदलाव नहीं आएगा। व्हाट्सऐप पर फेसबुक का पूर्ण स्वामित्व है। व्हाट्सऐप ने इस सप्ताह की शुरुआत में अपने उपयोक्ताओं को सेवा की शर्तों और गोपनीयता की नीति के बारे में अपडेट देना शुरू किया। व्हाट्सऐप ने इसमें बताया कि वह कैसे उपयोक्ताओं के डाटा का प्रसंस्करण करती है और उन्हें फेसबुक के साथ किस तरह से साझा करती है। अपडेट में यह भी कहा गया कि व्हाट्सऐप की सेवाओं का उपयोग जारी रखने के लिए उपयोक्ताओं को आठ फरवरी, 2021 तक नई शर्तों व नीति से सहमत होना होगा। इसने इंटरनेट पर व्हाट्सऐप के फेसबुक के साथ उपयोगक्ताओं की जानकारियां साझा करने को लेकर बहस की शुरुआत कर दी। इसके बाद सिग्नल और टेलीग्राम जैसे प्रतिद्वंद्वी ऐप के डाउनलोड में वृद्धि देखी जा रही है। टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क भी इस बहस में कूद पड़े और उन्होंने लोगों से व्हाट्सएप का इस्तेमाल बंद करने की अपील भी की। व्हाट्सऐप के प्रमुख

चौकट : पर्वतीय जीवन और संस्कृति में सौहार्द का प्रतीक एक पारम्परिक आवास

Image
  भोपाल। इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय द्वारा अपनी ऑनलाइन प्रदर्शनी श्रृंखला के  तीसवां सोपान के तहत आज हिमालय ग्राम मुक्ताकाश  प्रदर्शनी  में सुदूर हिमालयी राज्यों से संकलित कर पुर्नस्थापित किये गये आवास प्रकारों के बेजोड़ नमूने एक चौकट के अवलोकन को समर्पित है। उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में आकारीय भिन्नता के अनुसार आवास प्रकारों की एक परम्परा रही हैए  इससे सम्बंधित विस्तृत  जानकारी तथा छायाचित्रों एवं वीडियों को ऑनलाईन प्रस्तुत किया गया है। इस संदर्भ में संग्रहालय के निदेशक डॉण् प्रवीण कुमार मिश्र ने बताया कि पहले पहल यानी शुरूआत में एक मंजिला मकान होते थे जिन्हैं श्पण्डलूश् कहा जाता था। कालान्तर में संभवतः परिवार के विस्तार के साथ दो या तीन मंजिला मकान बनने लगे जिन्हें ष्हवेलीष् कहा जाता हैए फिर ष्चौकटष् और ष्पचपूराष् कहलाने वाले क्रमशः चार और पांच मंजिले मकान भी बनने लगे। अब तो आठ मंजिले मकान भी देखे जा सकते हैं। ष्चौकटष् का प्रचलन उत्तराखण्ड में यमुना घाटी और उसकी सहायक नदी टौंस के सीमान्त क्षेत्र में प्राचीन काल से ही रहा है। चौकट की सामान्य लम्बाई तेरह हाथ ;यह एक प

देश के बाल संरक्षण गृहों की स्थिति में सुधार व बच्चों का संरक्षण राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की प्राथमिकता : प्रियंक कानूनगो

Image
  भोपाल। देश के विभिन्न क्षेत्रों के बाल संरक्षण गृहों की स्थिति में सुधार करना और उनमें रह रहे बच्चों की सुरक्षा राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की प्राथमिता है। यह बात राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने आज भोपाल में पत्रकारों से चर्चा में कही। उन्होंने बताया कि देश के सभी बाल संरक्षण गृहों की स्थितियों की लगातार मॉनिटरिंग की जायेगी। जिससे यहां रहने बाले बच्चों की स्थिति, सुरक्षा व वातावरण में अपेक्षित सुधार होंगे। उन्होंने कहा कि इन बाल संरक्षण गृहों की सुरक्षा व निगरानी के लिए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ‘मासी’ नामक एप लॉन्च करने जा रहा है। श्री कानूनगो ने बताया कि जीपीएस इनेवल्ड इस एप से बाल संरक्षण ग्रहों में निरीक्षण के लिए पहुंचने वाले अधिकारियों की रियल टाइम जानकारी व उनके द्वारा दिया जा रहा डाटा भी रियल टाइम में मिल जायेगा। बच्चो के अधिकारों की सुरक्षा व संरक्षण की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि देश में सभी बाल संरक्षण गृहों की मौजूदा स्थिति का आंकलन करवाने के बाद आयोग ने एक रिपोर्ट तैयार की है। जिसे राज्यों के साथ साझा किया ग

लोगों की ज़िंदगी बचाने का नंबर बन चुका है – 108

Image
  1125 हार्टअटेक के पेशेंट को  हॉस्पिटल पहुँचाया और जान बचाई ·        साथ ही भोपाल  जिले के करीब 41008 लोगों  को जननी एक्सप्रेस के द्वारा हॉस्पिटल पहुँचाया ·        संचालन के 4 वर्षों के दौरान, कंपनी ने कई चुनौतियों को पार किया, लेकिन राज्य के लोगों को बिना रूकावट के आपातकालीन प्रतिक्रिया देना सुनिश्चित किया है भोपाल । स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में कुछ साल पहले तक मध्यप्रदेश की पहचान बीमार राज्य के रूप में थी , लेकिन अब समय बदल चुका है। बात चाहे गंभीर बीमारियों की हो या दुर्घटनाओं की , सरकारी व्यवस्थाओं के चलते चंद मिनटों में पीड़ित को बेहतर से बेहतर इलाज देने की कोशिश की जा रही है। हादसे के वक्त मौके पर जाकर मरीज को मदद देने से लेकर अस्पताल में मौत को मात देने तक का काम पलक झपकते ही किया जा रहा है। यह काम उन सभी सेवाओं में सुधार करने पर हुआ है जो स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए की जा रही है। इन्हीं में से एक है जिकित्जा हेल्थ केयर लि. का इंटीग्रेटेड रैफरेल ट्रांसपोर्ट सिस्टम , जिसमें एंबुलेंस , जननी एक्सप्रेस , और कॉल सेंटर का संचालन किया जा रहा है। कंपनी ने मध्यप्रदेश में

मुख्यमंत्री व सारे मंत्री सबसे पहले कोरोना वैक्सिन लगाने की घोषणा करे : सलूजा

Image
कोरोना वैक्सीन का ट्रायल डोज़ लगवाने वाले वालंटियर की मौत की जाच करवाएं भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने अपने एक जारी बयान में कहा कि जहां एक तरफ़ पूरे देश में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का कार्यक्रम चालू होने जा रहा है , वहीं उसके पहले कोरोना वेक्सीन ट्रायल दोज का कार्यक्रम चलाया जा रहा है वही दूसरी तरफ़ राजधानी भोपाल में एक गैस पीड़ित युवक दीपक मरावी, जिसकी उम्र 47 साल है ने 12 सितंबर को भारत बायोटेक का को-वैक्सीन का ट्रायल डोज़ लगवाया था, जिसके 9 दिन बाद उसकी मृत्यु होने की खबर सामने आई है। मृतक के परिजनों एवं उसकी पत्नी ने बताया कि दीपक को किसी तरह की कोई बीमारी नहीं थी। इस डोज को लेने के बाद दीपक मरावी को उल्टियां हुई, कमजोरी आई, मुंह से झाग निकलने लगा, ऐसे तमाम तरह के आरोप वैक्सीन के साईड इफेक्ट को लेकर मृतक के परिजनों ने लगाये हैं, परिजनों ने यहां तक कहा कि टीका लगने से ही दीपक की मौत हुई है, किंतु शासन-प्रशासन ने हादसे पर कोई सुध नहीं ली। सलूजा ने कहा कि यह जानकारी भी सामने आ रही है कि मृतक युवक गैस पीड़ित था।सरकार इस पूरे मामले को गंभीरता से

केंद्र के तीन काले कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस करेगी किसान सम्मेलन

Image
  16 को छिंदवाड़ा और 20 जनवरी को मुरैना में शामिल होंगे कमलनाथ    भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में व्यापक स्तर पर धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के तीन काले कृषि कानून का विरोध कर रही है। कांग्रेस पार्टी द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार 7 से 15 जनवरी 2021 के मध्य जिला एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटियों द्वारा एक दिन का धरना प्रदर्शन बड़े स्तर पर किया जा रहा है। 7 जनवरी को देवास एवं 8 जनवरी को मंदसौर, मंडला, महेश्वर, निवाडी, आमला में विशाल ट्रेक्टर रैली एवं किसान यात्रा निकली गई जिसमें किसानों के साथ-साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, विधायक एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। इसके पूर्व 6 जनवरी को मुख्यमंत्री शिवराज के क्षेत्र बुधनी में कांग्रेस ने विशाल ट्रेक्टर रैली निकालकर प्रदर्शन किया गया, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव एवं पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा समेत हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। मध्य प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी चन्द्रप्रभाष शेखर ने बताया कि कांग

बीते नौ माह में महिला अपराधों में आई पद्रंह्र प्रतिशत कमी

Image
 भोपाल । प्रदेश में विगत करीब 9 माह (अप्रैल 2020 से दिसम्बर 2020) तक की अवधि में विगत वर्ष की इसी समयावधि की तुलना में बालिकाओं एवं महिलाओं के विरूद्ध घटित अपराधों में प्रभावी अंकुश लगा है। इस अवधि में बलात्संग के प्रकरणों में 19 प्रतिशत, अपहरण एवं व्यपहरण के प्रकरणों में 23 प्रतिशत, छेड़छाड़/लज्जा भंग के प्रकरणों में 14 प्रतिशत एवं दहेज प्रताडना के प्रकरणों में 10 प्रतिशत, भ्रूण हत्या के प्रकरणों में 20 प्रतिशत, मानव दुर्व्यापार के मामलों में 20 प्रतिशत की कमी रही है। इस प्रकार महिला अपराधों में कुल 15 प्रतिशत की कमी परिलक्षित हुई हैं। दूसरी ओर दहेज हत्या एवं आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण संबंधी अपराधों में इन्हीं 9 माह में आंशिक वृद्धि हुई है। इस श्रेणी के अपराध परिवार के भीतर उत्पन्न परिस्थितियों/विवाद से होते हैं। इनमें हर शिकायत पर त्वारित कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही है तथा इनकी जांच के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। इस वर्ष 2019 एवं 2020 के नाबालिग के साथ बलात्संग एवं हत्या के 5 प्रकरणों में जिला नरसिंहपुर में 2 और भोपाल, छिन्दवाड़ा एवं इन्दौर

‘‘कुसुम योजना’’ कृषकों के आर्थिक विकास हेतु महत्तवपूर्ण योजना

Image
  भोपाल । प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान योजना (कुसुम) के घटक अ के तहत् कृषकों के आर्थिक विकास के लिए सौर संयंत्र की स्थापना ग्रामीण क्षेत्रों के चयनित विद्युत सब-स्टेशनों के समीप स्थित भूमि पर करने बाबत् इच्छुक कृषक अपनी सहमति www.cmsolarpump.mp.gov.in पोर्टल पर दे सकते हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य कृषकों को आत्मनिर्भर, स्वावलंबी तथा आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाना हैं। योजना के तहत् कृषक अपने खेत की अनउपजाऊ भूमि में सोलर संयंत्र की स्थापना स्वयं के द्वारा या किसी निवेशक के साथ संयुक्त रूप से कर सकेगा जिससे कृषक को एक नियमित आय हो सकेगी।  उत्पादित विद्युत का क्रय विद्युत नियामक आयोग द्वारा निर्धारित दरों पर या उससे कम दरां पर किया जावेगा। योजना के तहत् 500 किलोवाट से 2 मेगावाट क्षमता तक के संयंत्रों की स्थापना की जाना प्रस्तावित है। इस योजना से, विशेषकर कम भूमि वाले कृषकों की निर्भरता पूर्णरूप से कृषि पर नहीं रहेगी। उनको सोलर संयंत्र से एकमुश्त नियमित आय होती रहेगी। पूरे प्रदेश में अभी कुल 915 सब-स्टेशनों पर योजना का प्रथम चरण प्रारम्भ किया जा रहा है। जिस हेतु आर

मनमानी एवं जबरिया विस्थापन की अपराधी हैं सरकारें : तिवारी

Image
दिल्ली के किसान आंदोलन में शहीद किसानों को दी गई श्रद्धांजलि एवं आंदोलन का किया गया समर्थन सीधी । संजय टाइगर रिजर्व सीधी के 50 गांव के ग्रामीणों के जबरिया एवं मनमानी विस्थापन को रोके जाने हेतु एकता परिषद के जिला समन्वयक सरोज सिंह के आयोजकत्व में ग्राम डेवाडाँड़ में धरना आंदोलन आयोजित किया गया। आयोजित धरना आंदोलन के मुख्य अतिथि टोंको-रोंको-ठोंको क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी रहे एवं अध्यक्षता स्थानीय निवासी गिरधारी बैगा ने की। धरना आंदोलन को संबोधित करते हुए उमेश तिवारी ने कहा कि संजय टाइगर रिजर्व सीधी के 50 ग्रामो के आदिवासी एवं बनवासियों को छल एवं धोखे से जबरिया विस्थापित किए जाने का जो षड्यंत्र विभागीय कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है वाह केंद्र एवं प्रदेश की सरकारों के निर्देश पर ही किया जा रहा है। सरकारों का काम लोगों की भलाई के लिए होना चाहिए लेकिन सरकारों द्वारा किए जा रहे काम चंद उद्योगपतियों एवं पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के हैं। आजादी के बाद चुनी गई सरकारों ने तमाम प्राकृतिक संसाधनों सहित जमीनों को लूटने की छूट उद्योगपतियों को दी गई है। जमीनों की सर

बीमार कर्मचारी से मिलने पहुंचे रतन टाटा

Image
मुम्बई। ये 83 वर्षीय रतन टाटा हैं । एक जीवित महानतम व्यवसायी  जो कि अपनी पूर्व कर्मचारी से मिलने के लिए पुणे में फ्रेंड्स सोसाइटी गए, जो इन दिनों बीमार चल रही थी। इसी तरह की घटनाओं से किंवदंतियां और समाज के लिए मिसाल बनाई जाती हैं। न कोई मीडिया, न कोई बाउंसर, न कोई तामझाम अकेले अपने मिलने जाना... वफादार कर्मचारियों के प्रति - प्रतिबद्धता हर कोई नही कर सकता । सभी उद्यमियों और व्यापारियों को इनसे ये सब सीखना बहुत आसान हैं कि ईमानदार कर्मचारियों और उनकी ईमानदारी की कद्र जरूर करे,ज़िन्दगी में पैसा ही सबकुछ नहीं है। सर रतन टाटा जी एक महान इंसान है।

बंशीधर भगत का बयान शर्मनाक, साइकोलाॅजिस्ट से करायें अपना इलाज : उमा सिसोदिया

Image
देहरादून। आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत द्वारा की गयी अशोभनीय टिप्पणी को अत्यंत शर्मनाक और निंदनीय करार देते हुए भाजपा पर तीखा हमला बोला है।  मीडिया को जारी अपने बयान में "आप" प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने कहा कि ये अपमान सिर्फ एक महिला इंदिरा हृदयेश का नहीं बल्कि  प्रदेश की समस्त महिलाओं की अस्मिता का अपमान है। बंशीधर भगत की टिप्पणी अत्यंत शर्मनाक और निन्दनीय. है और महिलाओं के प्रति भाजपा की सोच को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि राजनीति अपनी जगह है पर इस तरह से एक बुजुर्ग व्यक्ति के मुंह से एक बुजुर्ग महिला नेता प्रतिपक्ष के लिए इस तरह के शब्द  निंदनीय व अस्वीकार्य हैं, जिसमें उनकी राजनीतिक बौखलाहट साफ झलक रही हैं । एक राजनैतिक महिला पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की अशोभनीय टिप्पणी महिलाओं के प्रति भाजपा के असली चाल-चरित्र और चेहरे को उजागर करती है। भाजपा के नेता हमेशा से ही महिलाओं के प्रति दुर्भावनाग्रसित रहे है और भाजपा हमेशा अपने ऐसे कुत्सित सोच के नेताओं के साथ खड़ी नजर आती है। उमा सिसोदिया ने कहा

अदाणी एग्री लॉजिस्टिक्स किसानों से कोई अनाज नहीं खरीदती : पुनीत

Image
  मुम्बई। अदाणी एग्री लॉजिस्टिक्स के वाइस प्रेसिडेंट पुनीत मेंहदीरत्ता के साथ फार्म बिल्स को लेकर कुछ सवाल-जवाब...... Q.1 अदाणी के खिलाफ़ यह आरोप है कि आपको इस बात की पहले से ही जानकारी थी कि सरकार कृषि बिल लाने वाली है। इसलिए आपने पंजाब के मोगा ज़िले में पहले से ही ‘सायलो’ का निर्माण कर लिया था, जिसमें अनाज का अत्याधुनिक और वैज्ञानिक तरीके से भंडारण किया जाता है।  Ans.1 हमने पिछले दिनों में बार-बार जनता के सामने सच्चाई रखी हैं कि अदाणी एग्री लॉजिस्टिक्स किसानों से कोई अनाज नहीं खरीदती है।  भारत जैसे विकासशील देशों में स्टोरेज इंफ़्रास्ट्रक्चर की कमी है। जहाँ एक तरफ़ हमारे देश में गरीबी और भुखमरी की समस्या है, वहीं दूसरी ओर आधुनिक भंडारण सुविधाएँ न होने के कारण बहुत सारा अनाज खराब हो जाता है और खाने योग्य नहीं रहता। अनाज को खराब होने से बचाने के लिए एवं अनाज की पूरी पोषण मात्रा पीडीएस के तहत वितरित किए जाने के उद्देश्य से, केंद्र सरकार ने एफसीआई के माध्यम से वर्ष 2005 में देश के विभिन्न राज्यों में ग्रेन साइलो, रेलवे साइडिंग और बल्क ट्रेन के निर्माण हेतु ग्लोबल टेंडर के लिए निजी कंपनियों स

महामारी से मिले बुरे अनुभवों को भूलकर नववर्ष का स्वागत करने पीआर 24x7 ने मनाया फैमिली डे

Image
इंदौर। लगभग एक साल पूरा हो चला है, जब कोरोना मेहमान बनकर देश-दुनिया में आया था। यह बात और है कि अब अपनी धाक जमाकर मेजबानी कर रहा है। एक छोटे से वायरस ने सारी दुनिया को घरों में महीनों के लिए कैद कर दिया। यह समय, जो खाली गुमसुम सा बिता दिया, अब कभी लौटकर नहीं आएगा। इस साल में बहुत से ऐसे कार्य अधूरे रह गए, जो महामारी के दौरान पूरे न हो सके। इस बुरे समय को भूलकर आगे बढ़ने और नए साल का खुली बाँहों से स्वागत करने के लिए भारत की प्रमुख पीआर कंपनी  पीआर 24x7 ने जाते साल में यानि दिसंबर में एक इवेंट ऑर्गेनाइज किया, जिसे पूर्ण रूप से एम्प्लॉयीज के परिवार को समर्पित किया गया।  पीआर 24x7 के फाउंडर अतुल मलिकराम बताते हैं कि कोरोना ने हमें अपनी जिंदगी से लगभग एक साल पीछे कर दिया है। इस साल ने हमें बेहद अच्छे और बुरे अनुभव दिए हैं, जिन्हें चाहकर भी भूल पाना बेहद मुश्किल है। न जाने कितने ही लोग ऐसे हैं, जो लॉकडाउन खत्म हो जाने के बाद भी आज तक बाहर जाने में कतरा रहे हैं। उन्हें 'एक उजियारा फिर आएगा' अवधारणा के साथ एक बार फिर से जिंदगी का मोल समझने और बुरे समय को भूलकर अच्छे समय का स्वागत करने

अहिल्याबाई के साथ देखिए भारतीय इतिहास का एक प्रेरणादायक अध्याय

Image
एक ससुर जिसने साथ निभाया और एक पुत्र वधू जिसने इतिहास बनाया ,   सोमवार से शुक्रवार शाम 7:30 बजे भोपाल    । दर्शकों को अपने-से लगने वाले कार्यक्रम और बेमिसाल ऐतिहासिक शोज़ दिखाने का सिलसिला जारी रखते हुए सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन अपनी नई प्रस्तुति ‘ पुण्यश्लोक अहिल्याबाई ’ के जरिए भारतीय इतिहास के एक गौरवशाली अध्याय के साथ 2021 का भव्य स्वागत करने जा रहा है। यह शो ऑडियो-विजुअल में जितना भव्य है , उतनी ही प्रेरणादायक , वास्तविक और रोचक अहिल्याबाई होलकर की कहानी है , जो भारतीय टेलीविजन पर पहली बार दिखाई जा रही है। दशमी क्रिएशंस के निर्माण में बने पुण्यश्लोक अहिल्याबाई का प्रीमियर शुरू हुआ और इसका प्रसारण हर सोमवार से शुक्रवार , शाम 7:30 बजे , सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर किया जाएगा। 18 वीं सदी पर आधारित यह पीरियड ड्रामा एक ऐसी महिला की कहानी है , जो अपने समय से आगे की सोच रखती थीं और जिन्हें अपने ससुर का अटूट समर्थन मिला था। ऐसे समय पर जब समाज के दकियानूसी रिवाज और पुरुषवादी सोच जिंदगी पर हावी हुआ करते थे , और शिक्षा को महिलाओं के लिए वर्जित माना जाता था और उन्हें उनके अधिकारों से