भोपाल। वीर योद्धा महाराणा प्रताप की 424वीं पुण्यतिथि के अवसर पर भोपाल स्थिति महाराणा प्रताप नगर में ज्योति सिनेमा चौराहे के सामने स्थिति वीर योद्धा महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर अखिल भारतीय क्षत्रिय युवा महासभा मप्र, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना एवं राजपूत महापचांयत के समन्वय में तमाम राजपूतों ने एकता के साथ महाराणा जी की प्रतिमा पर सामूहिक दीप जलाकर उनका नमन किया श्रद्धा सुमन अर्पित किये । राणाप्रताप आज़ादी का अपराजित काल रहा है । राणाप्रताप की ख़ुद्दारी भारत माता की पूँजी है । मेवाड़ की धरती को मुगलों के आतंक से बचानेवाले ऐसे महावीर वीरशिरोमणी पराक्रमी यौद्दा की पुण्यतिथि पर सभी ने शत् शत् नमन किया स्मरण किया और उनके आदर्शों पर चलने का सकंल्प दोहराया । उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश के मुख्य पदाधिकारीगण दीप सोनगरा, सजंय सिंह ठाकुर, देवेन्द्र सिंह भदौरिया, चन्दन सिंह सूरमा, सतीश राजपूत, कृष्णा वुदेंला, केपी सिंह, सुहाग सिंह सोलंकी एवं यशवंत राजपूत सहित तमांम क्षत्रिय नवयुवक भाईयों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया ।
सुनीता ब्यूटी एकेडमी द्वारा दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस का आयोजन भोपाल। सौंदर्य के क्षेत्र में कार्यरत राजधानी की जानीमानी संस्था सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल द्वारा आनंद नगर में प्रारम्भ किए गए अपने नवीन आउटलेट में 2 दिन का हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल की संस्थापक सुनीता सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के हेयर गुरु के नाम से मशहूर तथा जानेमाने हेयर एक्सपर्ट राज श्रीवास के मार्गदर्शन में दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस और हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय सत्र में पहले दिन इंटरनेशनल हेयर कट टेक्निक, एडवांस ब्लो ड्राई स्टाइलिंग, इंटरनेशनल हेयर कलर टेक्निक, ऑफ्टर कलर स्टाइलिंग, कलर केयर एंड टेक्निक की जानकारी दी जी। वहीं सत्र के दूसरे दिन हेयर नैनो प्लास्टिया ट्रीटमेंट, मेगा साइन ट्रीटमेंट, इको प्लास्टिया ट्रीटमेंट, हेयर बोटोक्स ट्रीटमेंट, हेयर कॉलेजेन ट्रीटमेंट, फ्रिज़ ऑट हेयर ट्रीटमेंट की जानकारी सभी ब्यूटी आर्टिस्टों की दी गई। ब्यूटी एक्सपर्ट सुनीता सिंह और गायत्री मालवीय द्...
Comments