Posts

Showing posts from October, 2019

आयुष्मान, भूमि और टीम बाला ने फेस्टिव सीजन की शुरुआत की

Image
मुम्बई। सभी प्रकार की सकारात्मकता और रोशनी के इस त्योहार के बीचए टीम बाला, आयुष्मान खुराना भूमि पेडनेकर, अमर कौशिक, सचिन सांघवी और दिनेश विजान ने मीडिया के साथ दिवाली ब्रंच के दौरान एक बेहतरीन समय साथ बिताया। बाला की पूरी टीम ने पत्रकारों के साथ डांस किया, गाना गाया और बहुत सारे खेल भी खेले। आयुष्मान और भूमि को एक साथ देखना बेहद ही खुशनुमा अनुभव रहा, क्योंकि उन्होंने ना केवल अपने पैरों को ही थिरकाया बल्कि बाला के म्यूजिक पर पत्रकारों को भी थिरकने पर मजबूत कर दिया। उन्होंने एक रैंप वॉक प्रतियोगिता डोन्ट बी शाय की भी मेजबानी भी की और उसमे कुछ फंकी प्रॉप्स जैसे ट्विस्ट भी शामिल किए। जिसके विजेताओं को टीम द्वारा विशेष हैम्पर्स दिए गए। मीडिया को दिवाली उपहार के साथ मानते हुए बाला की टीम ने भी फिल्म के एक नए गीत के लिए सभी को आश्चर्यचकित किया। गाना अगले हफ्ते रिलीज होगा। संगीतकार, गायक सचिन ने इस आत्मा.सरगर्मी ट्रैक को गाया और बाला कलाकारों ने इस पर एक साथ डांस किया। यह गाना कानों के लिए काफी अच्छा है और हम आधिकारिक वीडियो के जल्द आउट होने का इंतजार कर रहे हैं। बाला 7 नवंबर 2019 को सिनेमाघर

दीवाली पर अपने मां के हिसाब से चलते हैं सोहम शाह

Image
सोहम शाह और उनकी माँ के दिवाली नियम से हम सभी अपने आप को जोड़ सकते है मुम्बई । दुनिया भर में प्रशंसा और तारीफ  बटोरने  वाले अविश्वसनीय फिल्म तुंबाड के अभिनेता सोहम शाह जिन्हे अपनी बेहतरीन परफॉरमेंस से काफी सम्मान मिलाए  लेकिन जहां बात दिवाली की आती है तब उन्हें भी अपनी माँ के हिसाब से चलना होता हैं । क्योंकि वह पहले ही  हंसल मेहता की फिल्म सिमरन की शूटिंग के दौरान जब अमेरिका में थे अपनी माँ के द्वारा बनाये गए नियम को तोड़ने की सजा पा चुके है। सोहम अमेरिका  में शूटिंग कर रहे थे और इस दौरान दिवाली के शुभ अवसर पर वह अपने घर से दूर थे। उन्होंने हमेशा दिवाली अपने परिवार और अपने घर पर ही मनाई थी लेकिन पिछले साल उन्होंने ये मौका मिस कर दिया, क्यूंकि वे शूटिंग के चलते भारत में नहीं थे। सोहम बताते है उन्होंने वाकई में अपनी से माँ से मार खायी थी तभी उन्होंने प्रण लिया था की  वह दुनिया के किसी भी कोने में होंगे लेकिन हर साल दिवाली जैसे महत्वपूर्ण समय को अपने परिवार के साथ ही मनाएंगे। इस साल भी उन्होंने अपने काम से ब्रेक लेकर दिवाली के लिए अपने घर और अपने प्रियजनों के पास जाने की तैयारी कर ली हैं ।

इस दिवाली का जश्‍न दुर्लभ और अनमोल प्लैटिनम ज्‍वैलरी के साथ मनायें

Image
मुम्बई। आने वाला त्‍यौहार का मौसम अपने साथ कई शुभ अवसरों को भी लाता है, ताकि अपने प्रियजनों के साथ जश्‍न मनाया जा सके! इस तरह साथ रहने के अनमोल पलों में, खुशी और प्यार का जश्‍न किसी ऐसी दुर्लभ चीज के साथ मनाना चाहिए, जो इस पल की तरह ही दुर्लभ हो, और वह चीज है –अनमोल प्लैटिनम। सोने की तुलना में 30 गुना दुर्लभ और 95% शुद्ध होने के कारण, यह प्राकृतिक रूप से उपलब्‍ध चमकदार सफेद धातु पवित्रता, धन, ऊर्जा और शक्ति का प्रतीक है जो शुभारंभ करने के लिए इसे एक आदर्श विकल्प बनाता है। इस दिवाली के अवसर पर, अपने परिवार और दोस्तों के लिए प्यार के उपहार के रूप में, अति सुंदर और स्टेटमेंट प्लैटिनम ज्‍वैलरी का चयन करें! प्लेटिनम के आंतरिक गुण इसे प्यार की आदर्श अभिव्यक्ति बनाते हैं और इस तरह यह त्‍यौहार के मौसम में उपहार देने के लिए सही पसंद है। प्रगतिशील और दुर्लभ मूल्यों को प्रदर्शित करने वाली अनूठी डिजाइन के साथ, यह प्लैटिनम पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए समझदारी भरे स्‍टाइल में विभिन्न प्रकार के डिजाइनों में आता है। महिलाओं के लिए प्लेटिनम ज्‍वैलरी विभिन्न उत्पाद श्रेणियों में उपलब्ध हैं, जैसे स्‍

पटना के रत्नालय ज्वैलर्स में डिवाइन सॉलिटेयर्स का शुभारंभ

Image
पटना । डिवाइन सॉलिटेयर्स और रत्नालय ज्वैलर्स ने अपनी साझेदारी की घोषणा की। इस गठबंधन की शुरुआत की घोषणा करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसे जिग्नेश मेहता, संस्थापक और मैनेजिंग डयरेक्टर, डिवाइन सॉलिटेयर्स और नागेंद्र केशरी, मैनेजिंग डायरेक्टर एवम् साकेत केशरी डायरेक्टर ऑपरेशन, रत्नालय ज्वैलर्स ने संबोधित किया। इसके बाद, पटना के रत्नालय ज्वैलर्स स्टोर में डिवाइन सोलिटेयर्स ने शुभारंभ किया,और इस अवसर पर आकर्षक बाय वन गेट टू (बी1जी2) का ऑफर भी पेश किया। भारत के पहले सॉलिटेयर ब्रांड, डिवाइन सोलिटेयर्स, लूज सॉलिटेयर और सॉलिटेयर ज्वैलरी के विशेषज्ञ हैं। 2006 में अपनी स्थापना के बाद से, ब्रांड ने कुछ सफल इनोवेशन पेश किए हैं, जैसे 123-पैरामीटर क्वािलिटी गारंटी, राष्ट्रव्यापी मानक और पारदर्शी मूल्य सूची, डिवाइन सॉलिटेयर्स मोबाइल एप्लिकेशन और सॉलिटेयर प्राइस इंडेक्स। ब्रांड ने भारत के 82 शहरों में 75 ज्वैलर्स के साथ साझेदारी की है, और 154 स्टोर में उपलब्धश है। इसके अलावा, ब्रांड की पहुंच यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड  तक है। बिहार की राजधानी, और भारत में सबसे पुरानी र

सहकारिता की साख पर कालिख, अब 1000 करोड़ का घोटाला

Image
-किसानों की गाढ़ी कमाई चिटफंड कंपनियों पर लुटाई  -मामला उजागर न हो इसलिये बैठा दी 118 करोड़ की जांच संंदीप सिंह गहरवार भोपाल । भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुके अपेक्स बैंक एवं सहकारिता विभाग के अफसरों की जुगलबंदी ने सहकारिता की साख पर ऐसी कालिख पोती है कि देख कर कोई भी दांतों तले उंगली दबा ले। अपेक्स बैंक के अधीन जिला बैंक भोपाल को-ऑपरेटिव सेंट्रल बैंक द्वारा किसानों की खून पसीने की 1000 करोड़ की राशि चिटफंड कंपनियों पर लुटाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में सबसे बड़ी बात यह है कि इस संपूर्ण मामले में अपैक्स बैंक के अफसरों की संलिप्तता उजागर न हो इसलिये मामले को दबाने के लिए भोपाल को-ऑपरेटिव सेंट्रल बैंक के 118 करोड़ के घोटाले में फौरन कार्यवाही करते हुए भोपाल को-ऑपरेटिव सेंट्रल बैंक के तत्कालीन सीईओ आरएस विश्वकर्मा को निलंबित कर दिया। इस मामले की जांच कमेटी में भी उन दागी अफसरों को रखा गया जिन पर खुद भ्रष्टाचार की जांच लंबित है। ऐसे में उक्त गड़बड़ी को लेकर अपेक्स बैंक के प्रबन्ध संचालक से लेकर प्रमुख सचिव सहकारिता सहित तमाम अफसर कितने गभीर है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। इस पूर्

राजकुमार राव और मौनी रॉय के साथ हवाओं में घुल रहा है प्यार

Image
कलाकारों ने फिल्म मेड इन चाइना में उनके लेटेस्ट रोमांटिक सांग वालम के बारे में बात की  मुम्बई।  ओढ़नी, सनेडो और नारी नारी  जैसे एक के बाद एक सुपरहिट डांस सांग की हैट्रिक देने के बाद मेड इन चाइना के निर्माताओं ने जिओ स्टूडियो के सहयोग से मैडॉक फिल्म्स के माध्यम सांग्स लवर्स के लिए एक और शानदार लव रोमांटिक सांग रिलीज़ किया है इस सांग का टाइटल है 'वालम', जिसे आज रिलीज किया गया है. फिल्म के कई भाग मुख्यता अहमदाबाद के आस-पास ही घूमते रहते हैं, क्योंकि इसमें गुजरात के एक छोटे से व्यापारी की यात्रा के बारे में बताया गया है जिसका किरदार राजकुमार राव निभा रहे हैं. यह सांग रूह में उतर जानें वाले और दिल को छू जानें वाले गुजराती फ्लेवर से भरपूर है. इस सांग को सचिन-जिगर द्वारा कंपोज्ड किया गया है और जानें माने सिंगर अरिजीत सिंह ने इसे अपनी आवाज़ से सजाया है. अपने सभी ऐल्बम्स में सुपरहिट म्यूजिक देने के लिए पहचान बना चुके, मैडॉक फिल्म्स ने अपनी विशाल ऑडियंस को एक बार फिर फिल्म मेड इन चाइना के शानदार म्यूजिक एल्बम के साथ जोड़ने की कोशिश की है. यह नया गाना एक पति पत्नी के बीच की मासूम और प्यार भरे

इस फेस्टिव सीजन लांच हुआ बाला का नया गाना 'डोंट बी शाई

Image
आयुष्मान का लुक दर्शकों के लिए बेहद दिलचस्प बना मुंबई। जब से बाला का ट्रेलर लॉन्च हुआ है, आयुष्मान खुराना का लुक दर्शकों के लिए बेहद दिलचस्प बन गया है ,ख़ास तौर पर उनके फैंस, जो उनकी परफॉरमेंस और फिल्म की दिल खुश कर देने वाली कहानी के बारे में बात करना बंद नहीं कर सकते हैं। लम्बे समय से इंतजार की जा रही इस कॉमेडी फिल्म के मेकर्स ने आज एक जैसे टाइटल के साथ रूज के पॉपुलर सांग का नया वर्जन 'डोंट बी शाई' लांच किया है। गाने के बीट्स में आयुष्मान खुराना के बोल के साथ इस रिप्राइज्ड वर्जन को सफल म्यूजिक कंपोजर सचिनजिगर ने कंपोज किया गया है। इस गीत को शाल्मली और बादशाह ने अपने नम्र और मजेदार रैप के साथ गाया है। 2000 के दशक की शुरुआत में एक संस्कारी गीत बन चुके इस गाने को रिक्रिएट करने के बारे में बताते हुए कंपोजर जोड़ी सचिन-जिगर कहते हैं, "ये गाना निश्चित रूप से हमारे कॉलेज की यादों को ताजा कर देता है और मुझे यकीन है कि यह सबसे पॉपुलर सांग्स में से एक है जिस पर डांस भी किया जा सकता है। हमने ऑरिजिनल गाने से कुछ आइडिया और प्यारी हुकलाइन ली है। इसमें एक सुंदर बांसुरी का टुकड़ा है जिसे

105 करोड़ के फायदे को 21 करोड़ के गर्त में पहुँचाया

Image
अपेक्स बैंक को दीमक की तरह चट कर रहीं सहकारिता के भ्रष्ट अफसरों की कुदृष्टि संदीप सिंह गहरवार भोपाल। बिन सहकार नहीं उद्धार की मूल भावना पर तैयार की गई सहकारिता की नींव किसानों के लिए फायदे की जगह परेशानी का सबब बन गई है। अफसरों की जुगलबंदी और भ्रष्टाचार युक्त आचरण ने इसके पवित्रता पर कालिख पोत दी है। विगत डेढ़ दशकों में जिस सहकारिता को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. सुभाष यादव ने अपने खून-पसीने से सींच कर कामयाबी की बुलंदियों तक पहुँचाया था, उसे इन निक्कम्मे और भ्रष्ट अधिकारियों ने गर्त की ओर ढकेल दिया है। सहकारिता की ऐसी दुर्गति देखकर तो स्व. यादव की आत्मा भी सिहर उठती होगी, कि क्या ऐसे दिन के लिए सहकारिता को किसानों की उन्नति का ढाल बनाया था।  विडंबना यह है कि पूर्व उप मुख्यमंत्री स्व. यादव की भावनाओं की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने तो सिरे से नकारते हुए भ्रष्टाचार का ऐसा कुचक्र चला कि सहकारिता की मूल भावना ही गम हो गई। पर वर्तमान कांग्रेस सरकार भी इसमें सुधार करने के बजाय उन्हीं भ्रष्ट अधिकारियों को ही आगे बढ़ा रही है जिन्होंने इसका बेड़ा गर्ग करने में महती भूमिका निभाई है। कांग्रेस की

सोलह साल से निखरा की काली करतूतों पर पर्दा डाल रही राज्य सरकारें

Image
-ईमानदारी का राग अलापने वाले मुख्यमंत्री कमलनाथ के लिए चुनौती बने अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक संदीप सिंह गहरवार भोपाल(समीक्षा एक्सप्रेस)।  कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह, स्वयं मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं उनकी सरकार के कबीना मंत्री भले ही शिवराज सरकार में हुए कार्यों में घोटाला बताकर उस पर कार्यवाही करने का राग अलाप रहे हो पर अपेक्स बैंक में पदस्थ प्रभारी प्रबंध संचालक की कारगुजारियां इन्हें भी नजर नहीं आ रही हैं। अपेक्स बैंक के वर्तमान प्रभारी प्रबंध संचालक प्रदीप निखरा कमलनाथ सरकार के लिए चुनौती बने हुए हैं। प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने का वादा करने वाली कमलनाथ सरकार सहकारिता के इन दीमकों के आगे बौनी नजर आ रही है।  खास बात यह है कि अपनी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठ के लिए राजनीति में अलग पहचान रखने वाले प्रदेश के कद्दावर कांग्रेसी नेता एवं सहकारिता मंत्री डॉ गोविंद सिंह भी नीखरा के भ्रष्टाचार पर आंखें मूंदे हुए हैं। सवाल यह उठता है कि क्या वाकई में सहकारिता के सिस्टम को ग्रहण लग गया है या वर्तमान कांग्रेस सरकार भी सुभाष यादव के द्वारा तैयार की गई बिन

आशा कार्यकर्ता एवं सहयोगियों को 30 दिन का मानदेय भुगतान करें और शासकीय कर्मचारी घोषित करें

Image
बसपा विधायक रामबाई के साथ  एनआरएचएम की डायरेक्टर भारद्वाज से मिली विभा श्रीवास्तव भोपाल। स्वास्थ्य विभाग के अधीन प्रदेश में कार्यरत आशा उषा सहयोगिनी को 30 दिन का मानदेय भुगतान करवाने एवं शासकीय कर्मचारी घोषित करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर मध्यप्रदेश आशा उषा सहयोगिनी कार्यकर्ता संगठन की प्रदेश अध्यक्ष विभा श्रीवास्तव ने पन्ना विधायक राम भाई के साथ संगठन की अन्य महिला कर्मचारियों को लेकर राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की डायरेक्टर छवि भरद्वाज को एक मांग पत्र सौंपा जिसमें उन्होंने मांग की है कि 2006 से मध्य प्रदेश में आशा सहयोगिनी कार्य कर रही हैं पर उनको पूरे महीने भर का मानदेय नहीं दिया जाता है। जबकि सभी महिलाएं ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत हैं और स्वास्थ्य विभाग के सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों में सुचारू रूप से उनकी भागीदारी होती है। इतना ही नहीं इन्हीं लोगों के कारण प्रदेश में मातृ मृत्यु, शिशु मृत्यु दर कम करने में सफलता मिली है तथा 70 फीसदी टीकाकरण करने में भी आशा उषा सहयोगिनी कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। अपने मांग पत्र में  संगठन की अध्यक्ष विभा श्रीवास्तव ने कहा ह

एक-दूसरे को सिंदूर लगा, की देवी से सुख-शांति की प्रार्थना

Image
नवरात्र पर बंगाली समाज द्वारा खेली गई सिंदूर की होली भोपाल। नव भोपाल बंगीय समिति दानिश कुंज कोलार रोड द्वारा दक्षिणेश्वर कालीबाड़ी प्रांगण में मां दुर्गा की  विशेष पूजा की गई। समिति के अध्यक्ष संदीप्त बोस और सचिव संजीत साहा ने बताया कि इस मौके पर महिलाओं ने परंपरागत रूप से हर्षोल्लास के साथ सिंदूर की होली खेली। इस दौरान उन्होंने एक-दूसरे को सिंदूर लगाया और देवी से सुख-शांति की प्रार्थना की। सिंदूर खेला के आयोजन में शामिल ओमिता पार्थो दास ने बताया कि बंगाली समाज में मान्यता है कि इस पूजा से मां भगवती प्रसन्न होती हैं और महिलाओं का अखंड सौभाग्य का वर प्रदान करती हैं। सिंदूर खेला के दौरान प्याली चक्रवर्ती, ओमिता पार्थो दास, चुमकी चक्रवर्ती, कृष्णा चटर्जी, सुप्रिया बैनर्जी, मुनमुन भट्टाचार्य, सुलेखा भट्टाचार्य, प्रतिमा डे सहित बंगाली समाज की कई महिलाओं ने जमकर एक दूसरे को सिंदूर भी लगाया। दरअसल दुर्गा पूजा के बाद बंगाली महिलाओं ने दशहरे पर धूमधाम से सिंदूर खेला पर्व मनाया। एक बड़ी थाली में सिंदूर रखकर महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाया आैर त्यौहार की बधाई दी। सिंदूर खेला के बाद महिलाओं के

पुलिस दूरसंचार मुख्यालय भोपाल में मनाया गया दशहरा पर्व

Image
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (रेडियो) साकेत प्रकाश पाण्डेय  द्वारा शस्त्रों, वाहनों एवं संचार उपकरणों का पूजन  भोपाल । पुलिस दूरसंचार मुख्यालय भोपाल में मनाया गया दशहरा पर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (रेडियो) साकेत प्रकाश पाण्डेय  द्वारा शस्त्रों, वाहनों एवं संचार उपकरणों का पूजन किया। पुलिस दूरसंचार मुख्यालय भोपाल में बुराई पर अच्छाई की विजय का पर्व दशहरा मनाया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (रेडियो) साकेत प्रकाश पाण्डेय द्वारा इस कार्यक्रम में शस्त्रों, पुलिस वाहनों तथा पुलिस संचार उपकरणों का पूजन किया गया । श्री पाण्डेय द्वारा इस कार्यक्रम में उपस्थित पुलिसकर्मियों को दशहरा पर्व की शुभकामनायें दी । उन्होने पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्य का निर्वाह निष्ठा एवं लगन से करने के लिये प्रेरित किया । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक (रेडियो) डायल-100 बीएम शाक्य , सहायक पुलिस महानिरीक्षक अभिषेक दीवान , पुलिस अधीक्षक (रेडियो) महफूज खान , उपपुलिस अधीक्षक डायल-100 धर्मवीर सिंह , उपपुलिस अधीक्षक ( ऑपरेशन /ट्रेनिंग) शिव कुमार गुप्ता , उपपुलिस अधीक्षक (रेडियो) विनायक शर्मा उपपुलिस अधीक्षक (रेडियो) एचएन अहिरवार , उपपुलिस अ

बर्षा रावल की कविता- चलो इक बार फिर से..

Image
चलो इक बार फिर से.. सो लेने दो मुझे मेरे सपनों की खातिर एक भरपूर नींद डूबने दो उन साथ वाले एहसासों  के साथ...... क्यों तोड़ देते हो  सपने मेरे , ये कहकर कि साहिर ने कहा था चलो इक बार फिर से अजनबी बन जाए हम दोनों ........ कभी हंसते हुए कभी खामोशी से कभी तल्ख ज़ुबां से क्यों तोड़ते देते हो  सपने मेरे....... सो लेने दो मुझे सपनों की खातिर एक भरपूर नींद मेरी मदहोशी अच्छी है तुम्हारे लिए समझो भी ज़रा....... नींद से टूटकर जाग गई तो खुद को सपनों से दूर कर लूंगी सारी शक्ति  एकत्रित कर लूंगी..... उस बात के लिए जो तुमने कही थी साहिर के बहाने......... क्योंकि सपनों का टूटना बेहतर है  नींद के टूटने से........... @ रचनाकार- वर्षा रावल

वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय में सत्य की खोज का आयोजन

Image
-गांधी जयंती पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन  इंदौर। 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150 से वर्षगांठ के अवसर पर वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए l इस कार्यक्रम का विशेष आकर्षण था लेखन एवं निर्देशन। डॉ राजीव शुक्ला द्वारा लिखित एवं निर्देशित  " विचारों में गांधी "  नामक नाटक का मंचन किया गया l इस नाटक के साथ ही हिंसा बनाम अहिंसा विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता, भजन प्रतियोगिता एवं साहित्य में गांधी विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रमुख शिक्षाविद डॉ थॉमस मैथ्यू ,पूर्व निर्देशक एनआईटी मुंबई, विशेष अतिथि डॉ पी के चुंगन वरिष्ठ प्रोफेसर निरमा विश्वविद्यालय अहमदाबाद थे l  कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण विचारों में गांधी नामक नाटक में मुख्य भूमिका रजत जड़ियां (गांधी) शिवानी शिंदे महिला नेत्री, निधि जैन, आयुषी कृपलानी, श्वेता साहू ,श्वेता अकोलकर, एसएस वर्धन, हर्षिता मंडलोई, संस्कृ

क्‍या सचमुच तेनाली रामा में पंडित रामा कृष्‍णा वापस लौट आया है

Image
मुम्बई। सोनी सब के तेनाली रामा में बुद्धि, चतुराई और हास्‍य के प्रतीक, प्रमुख महान किरदार पंडित रामा कृष्‍णा उर्फ (कृष्‍ण भारद्वाज) वापस आ गया है। सोनी सब के इस ऐतिहासिक फिक्‍शन शो लीप के 25 सालों के बाद शो में कई नये रंग शामिल किये गये हैं। इस शो का लुक पूरी तरह बदल गया है और रामा के बेटे भास्‍कर की बड़ी ही दिलचस्‍प रूप से एंट्री हुई है, लेकिन रामा कृष्‍णा कहां है। आखिर इंतजार की घड़ियां खत्‍म हुईं। बेहद पसंद किया गया यह किरदार जल्‍द टेलीजिवन की शोभा बढ़ाने वापसी करने वाला है। वैसे उसके आने से इस कहानी में बहुत ही कमाल का ट्विस्‍ट आयेगा। पहले इस लीप की वजह से शो में दर्शकों को विजयनगर का एक बिलकुल ही नया अवतार देखने को मिला था, साथ ही कुछ नये किरदार भी जोड़े गये। इस शो को अपने बदले हुए रूप के कारण काफी प्‍यार और सपोर्ट मिल रहा है। यह शो पंडित रामा कृष्‍णा उर्फ रामा की शानदार कहानियों के सफर पर लेकर जाने वाला है।  भास्‍कर (कृष्‍णा भारद्वाज) जो कि अपने परिवार को एक साथ लाने के मिशन पर है। विजयनगर आने वाले दिन से अपने पिता रामा को ढूंढ रहा है। भास्‍कर को संदेह है कि रामा के गायब होने के