सोहम शाह और उनकी माँ के दिवाली नियम से हम सभी अपने आप को जोड़ सकते है
मुम्बई । दुनिया भर में प्रशंसा और तारीफ बटोरने वाले अविश्वसनीय फिल्म तुंबाड के अभिनेता सोहम शाह जिन्हे अपनी बेहतरीन परफॉरमेंस से काफी सम्मान मिलाए लेकिन जहां बात दिवाली की आती है तब उन्हें भी अपनी माँ के हिसाब से चलना होता हैं । क्योंकि वह पहले ही हंसल मेहता की फिल्म सिमरन की शूटिंग के दौरान जब अमेरिका में थे अपनी माँ के द्वारा बनाये गए नियम को तोड़ने की सजा पा चुके है। सोहम अमेरिका में शूटिंग कर रहे थे और इस दौरान दिवाली के शुभ अवसर पर वह अपने घर से दूर थे। उन्होंने हमेशा दिवाली अपने परिवार और अपने घर पर ही मनाई थी लेकिन पिछले साल उन्होंने ये मौका मिस कर दिया, क्यूंकि वे शूटिंग के चलते भारत में नहीं थे। सोहम बताते है उन्होंने वाकई में अपनी से माँ से मार खायी थी तभी उन्होंने प्रण लिया था की वह दुनिया के किसी भी कोने में होंगे लेकिन हर साल दिवाली जैसे महत्वपूर्ण समय को अपने परिवार के साथ ही मनाएंगे। इस साल भी उन्होंने अपने काम से ब्रेक लेकर दिवाली के लिए अपने घर और अपने प्रियजनों के पास जाने की तैयारी कर ली हैं ।
सोहम बताते हैं .अगर मैं दिवाली पर श्री नगर नहीं गया तो मेरी माँ मुझे बहुत मारेगी और ये मज़ाक नहीं हक़ीक़त है द्य जब मैं अमेरिका में सिमरन की शूटिंग कर रहा था तब मैं दिवाली पर घर नहीं जा पाया थाए तब मेरी माँ मुझ से बहुत नाराज़ हुई थी द्य इस बार मैं यह गलती करने की सोच भी नहीं सकता इसलिए मैंने सारे इंतज़ाम पहले ही कर लिए है ताकि दिवाली पर मैं अपने घर और अपने परिवार के साथ रहु द्य आखिर हम सभी इसी चीज़ के लिए ही तो इतनी मेहनत कर रहे हैं द्य
बहरहाल हम सभी कहीं न कहीं सोहम की बात से सहमत है आप इसे अपने आप से जोड़ सकते हैद्य
जहां तक उनके भविष्य के काम की बात है तो सोहम गुलाबी लेंस नाम की एक दिलचस्प फिल्म में दिखाई देंगे जिसमे वो अनुष्का रंजन के साथ रोमांस करेंगे और इस फिल्म को सौरभ गुप्ता द्वारा अभिनीत किया गया हैं द्य
Comments