आयुष्मान, भूमि और टीम बाला ने फेस्टिव सीजन की शुरुआत की


मुम्बई। सभी प्रकार की सकारात्मकता और रोशनी के इस त्योहार के बीचए टीम बाला, आयुष्मान खुराना भूमि पेडनेकर, अमर कौशिक, सचिन सांघवी और दिनेश विजान ने मीडिया के साथ दिवाली ब्रंच के दौरान एक बेहतरीन समय साथ बिताया। बाला की पूरी टीम ने पत्रकारों के साथ डांस किया, गाना गाया और बहुत सारे खेल भी खेले। आयुष्मान और भूमि को एक साथ देखना बेहद ही खुशनुमा अनुभव रहा, क्योंकि उन्होंने ना केवल अपने पैरों को ही थिरकाया बल्कि बाला के म्यूजिक पर पत्रकारों को भी थिरकने पर मजबूत कर दिया। उन्होंने एक रैंप वॉक प्रतियोगिता डोन्ट बी शाय की भी मेजबानी भी की और उसमे कुछ फंकी प्रॉप्स जैसे ट्विस्ट भी शामिल किए। जिसके विजेताओं को टीम द्वारा विशेष हैम्पर्स दिए गए। मीडिया को दिवाली उपहार के साथ मानते हुए बाला की टीम ने भी फिल्म के एक नए गीत के लिए सभी को आश्चर्यचकित किया। गाना अगले हफ्ते रिलीज होगा। संगीतकार, गायक सचिन ने इस आत्मा.सरगर्मी ट्रैक को गाया और बाला कलाकारों ने इस पर एक साथ डांस किया। यह गाना कानों के लिए काफी अच्छा है और हम आधिकारिक वीडियो के जल्द आउट होने का इंतजार कर रहे हैं। बाला 7 नवंबर 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैैयार है।


 


Comments