Posts

Showing posts from July, 2020

मंत्री अपने वेतन का 30 फीसदी मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराएंगे

Image
विधायकों से भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने की अपील-वे भी योगदान दें भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान समेत सभी मंत्री अपने वेतन का 30ः सीएम रिलीफ फंड में जमा कराएंगे। इसकी शुरुआत करते हुए शिवराज ने अपने कोटे से 3 महीने का वेतन का 30ः के हिसाब से करीब सवा लाख रुपए जमा भी करवा दिया। इसका निर्णय अस्पताल से ही मंत्रियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री के आह्वान पर सभी ने लिया। मंत्री गोपाल भार्गव ने अपनी तरफ से अगले एक साथ तक वेतन में से 30 फीसदी दिए जाने की बात कही। हालांकि, शिवराज ने कहा कि अभी सिर्फ कोविड-19 के लिए ही इसे किया जा रहा है। आगे जरूरत पड़ेगी, तो उस पर भी निर्णय करेंगे। मैंने 31 जुलाई 2020 तक प्राप्त होने वाले अपने तीन महीने के वेतन का 30 प्रतिशत मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में जमा कराया है। इसी तरह आगे के तीन महीने तक की तीस प्रतिशत राशि को राहत कोष में जमा कराऊंगा। विधायक और आम लोग भी करें मदद शिवराज ने कहा कि कोविड-19 के कारण देश के साथ ही प्रदेश की अर्थव्यवस्था भी बुरा प्रभाव पड़ा है। ऐसे में शासन में जो भी अनावश्यक खर्च हैं, उनमें कटौती की जाए। जो काम जरू

ज्योतिरादित्य ने नामांकन में नहीं दी एफआईआर की जानकारी, हाई कोर्ट पहुंचे गोविंद सिंह

Image
भोपाल। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्वाचन को जबलपुर हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है। पूर्व मंत्री गोविंद सिंह की ओर से दायर की गई चुनाव याचिका में ज्योतिरादित्य सिंधिया के राज्यसभा चुनाव को शून्य घोषित करने की मांग की गई है। हाई कोर्ट में दायर की गई चुनाव याचिका में कहा गया है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा चुनाव में नियमों का उल्लंघन किया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चुनाव की प्रक्रिया में नियमों का पालन नहीं किया है। सिंधिया की ओर से राज्यसभा चुनाव के लिए दायर किए गए नामांकन में अपराधिक मामले छुपाए गए हैं। याचिका में कहा गया है कि साल 2018 में भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सार्वजनिक रूप से स्वीकारा भी था। लेकिन अब वह कांग्रेस में नहीं हैं और बीजेपी से राज्यसभा के सांसद चुने गए हैं. लेकिन अपने नामांकन में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उस मामले को छुपाया है, जो नियमों का साफ उल्लंघन है। ऐसे में ज्योतिरादित्य सिंधिया का राज्यसभा चुनाव शून्य घोषित किया जाना चाहिए. फ

मध्यप्रदेश में पहली बार जेल में ऑनलॉक वीडियो कॉल

Image
बंदियों ने फेस-टू-फेस परिजन से की बात, बेटे से बात होते ही रो पड़ी मां भोपाल। मध्यप्रदेश की जेलों के जेलों में पहली बार बंदियों के लिए वीडियो कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। शुक्रवार सुबह इसकी शुरूआत करते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने फोन से एक बंदी की मां से उनकी बात कराई। बेटा का चेहरा और आवाज सुनते ही मां रोने लगी। बार-बार बेटे से पूछ रही थी कैसे हो। बेटा भी मां को दिलासा दिलाते हुए कह रहा था- सब ठीक है। इसी तरह अन्य बंदियों के परिजनों ने भी अपने परिजनों से फेस-टू-फेस बात की। गृहमंत्री ने इसे जेलों से ई-मुलाकात का नाम दिया है। लॉकडाउन के कारण 23 मार्च के पहले से जेलों में बंद बंदियों से परिजन मुलाकात नहीं कर पाएं हैं। इतने लंबे समय बात अपनों से बात होने पर मां और परिजनों के आंसू छलक आए। इस तरह कर सकते हैं बात जेलों में बंदियों की जानकारी को भारत सरकार के एनआईसी के ई-प्रिंट सॉफ्टवेयर के माध्यम से कंप्यूटर में अपलोड किया जाता है। इस सॉफ्टवेयर में ई-मुलाकात व्यवस्था का प्रावधान है। इस ई-मुलाकात व्यवस्था के अंतर्गत बंदियों के परिजन वेबसाइट के माध्यम से बंदियों से वीडियो कॉन्फ

किसानों की आय बढ़ाने और रोजगार देने स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित कर रही सरकार: तोमर

Image
‘राष्ट्रीय कृषि विकास योजना’ एवं कृषि-उद्यमिता घटक से वित्तपोषित कर रहा है कृषि मंत्रालय भोपाल। केंद्र सरकार कृषि क्षेत्र को उच्च प्राथमिकता देती है। किसानों को अवसर प्रदान करके उनकी आय बढ़ाने के साथ ही ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार प्रदान करने पर भी सरकार का ध्यान है। इसी तारतम्य में कृषि से जुड़े स्टार्ट-अप्स को बढ़ावा दिया जा रहा है। कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जोर कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में नवाचार एवं प्रौद्योगिकी का उपयोग सुनिश्चित करने के लिए स्टार्ट-अप्स और कृषि-उद्यमिता को बढ़ावा देने पर है। इसी के तहत राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत ‘नवाचार और कृषि-उद्यमिता विकास’ कार्यक्रम को अपनाया गया है। वित्त वर्ष 2020-21 में पहले चरण में कृषि प्रसंस्करण, खाद्य प्रौद्योगिकी और मूल्य वर्धन के क्षेत्र में 112 स्टार्ट-अप्स को 1,185.90 लाख रुपये की सहायता किस्तों में दी जाएगी, जो किसानों की आय बढ़ाने में योगदान देंगे। केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने बताया कि मोदी ने इस महीने की शुरुआत में देश में

एक लाख 11 हजार लड्डुओं से रामलला को लगेगा भोग

Image
भूमि पूजन को लेकर उल्लास में डूबी रामनगरी  अयोध्याा। अयोध्या में भूमि पूजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। नगर का रंगरोगन किया जा रहा है और रामलला के लिए भूमि पूजन के दिन पहनने वाले कपड़े भी तैयार कर लिए गए हैं। इसी कड़ी में रामलला को भोग लगाने के लिए अयोध्या की मणिरामदास छावनी में एक लाख 11 हजार लड्डुओं को तैयार किया जा रहा है। इन्हें स्टील के डिब्बों में पैक किया जाएगा और अयोध्या व अन्य तीर्थ क्षेत्रों में वितरण किया जाएगा। लड्डू बनाने का काम देवराहा बाबा स्थल से जुड़े अनुयायी कर रहे हैं। बता दें कि आयोजन को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि पूरे नगर को त्रेतायुग की तरह सजाया जाए। उन्होंने पांच अगस्त को लोगों से दीवाली मनाने की भी अपील की है। राममंदिर निर्माण शुरू होने की खुशी रामनगरी के कोने-कोने में प्रत्यक्षदर्शित हो रही है। खुशी कुछ इस तरह है कि जैसे रामजन्म के समय अयोध्या का उल्लास छलकता है। इसी तरह की स्थिति रामनगरी के संत-धर्माचार्यों की भी है। हालांकि कोरोना के चलते लाखों रामभक्त अयोध्या आकर भूमि पूजन नहीं देख सकते हैं, फिर भी उनके मन में जन्मभूमि बसी हुई है। अय

केंद्रीय मंत्री तोमर ने किया भू-अभिलेख आधुनिकीकरण की बेस्ट प्रेक्टिसेस पर पुस्तक का विमोचन

Image
नई दिल्ली। केंद्रीय ग्रामीण विकास, पंचायती राज एवं कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने निर्माण भवन, नई दिल्ली में डिजीटल इंडिया ग्रामीण विकास मंत्रालय के भूसंसाधन विभाग द्वारा प्रकाशित भू-अभिलेख आधुनिकीकरण की बेस्ट प्रेक्टिसेस पर पुस्तक का विमोचन किया। डिजिटल इंडिया भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ अभ्यासों पर क्षेत्रीय और राष्ट्रीय कार्यशालाओं के दौरान राज्यों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों के आधार पर भूमि संसाधन विभाग, ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा यह पुस्तिका जारी की गई है। इस प्रकाशन में राष्ट्रीय नीति फ्रेमवर्क में भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण और नौ स्टडी राज्यों कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और राजस्थान में किए गए अच्छे अभ्यासों की सूची दी गई है। इसमें विभिन्न प्रक्रियाओं जैसे रजिस्ट्रीकरण, नामांतरण, सर्वेक्षण, निपटान, भूमि अधिग्रहण, तकनीकी पहलें और विधिक तथा संस्थागत अवधारणा के कार्यान्वयन में त्रुटियों को भी कवर किया गया है। इसके आरंभ से ही डिजिटल इंडिया भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत पर्याप्त

इमरती देवी को घेरने कांग्रेस महिला ब्रिगेड को उतारेगी मैदान में

Image
कमलनाथ ने हिना कांवरे, विजयलक्ष्मी साधौ और झूमा सोलंकी को डबरा सीट जीतने की सौंपी  जिम्मेदारी भोपाल । मध्य प्रदेश में 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख अभी तय नहीं है, लेकिन भाजपा और कांग्रेस पूरा दम लगाने के लिए तैयार है। कांग्रेस ने ऐसी जमावट तेज कर दी है, जिसके जरिए वो बीजेपी को उपचुनाव में कड़ी चुनौती दे सके। ग्वालियर चंबल की 16 सीटों पर फोकस कर रही कांग्रेस सिंधिया समर्थक कैबिनेट मिनिस्टर इमरती देवी की घेराबंदी के लिए कमलनाथ की महिला ब्रिगेड को मैदान में उतार रही है। कांग्रेस की इस महिला ब्रिगेड में विधानसभा में डिप्टी स्पीकर रहीं और कांग्रेस विधायक हिना कांवरे, पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ और कांग्रेस विधायक झूमा सोलंकी को डबरा सीट जीतने की जिम्मेदारी सौंपी है। ग्वालियर की डबरा विधानसभा सीट पर सिंधिया समर्थक इमरती देवी का कब्जा रहा है जो अब दल बदल कर शिवराज सरकार में भी महिला और बाल विकास विभाग की मंत्री हैं। इमरती देवी डबरा सीट पर मजबूत चेहरा 2008, 2013 और 2018 के चुनाव में इमरती देवी ने इस सीट पर कांग्रेस का झंडा बुलंद करते हुए रिकॉर्ड वोटों से जीत हासिल की थी। 2018 के चु

मंगल से मुलाकात के वैज्ञानिक मुहुर्त को सारिका ने बताया

Image
मंगल से सैंपल पृथ्वी तक वापस लाने पहला मार्स रिटर्न मिशन भोपाल। आम तौर पर मुहुर्त को धार्मिक कर्मकांडों में इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन वैज्ञानिकों के लिये यह सप्ताह मंगल से मुलाकात का मुहूर्त लेकर आया है। नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि 30 जुलाई को नासा द्वारा आज स्थिति की अनुकूलता के आधार पर भारतीय समय अनुसार शाम 5 बजकर 20 मिनिट के बाद 1050 किग्रा का पर्सविरन्स रोवर एटलस राॅकेट की मदद से लोरिडा के केप कानरिवाल एअर फोर्स स्टेशन से लांच किया जाना है जो कि 18 फरवरी 2021 को मंगल की सतह पर लेंड करेगा। सारिका ने बताया कि हर दो साल में सूरज की एक परिक्रमा करने वाला मंगल जब सूरज के उस पार होता है तो पृथ्वी से उसकी दूरी 40 करोड़ किमी तक हो जाती है लेकिन जब मंगल ,पृथ्वी और सूरज एक सीध में आ जाते हैं तो यह दूरी घट जाती है। आगामी 14 अक्टूबर को जब मंगल का पृथ्वी से सामना होगा तो यह दूरी 6 करोड़ 20 लाख 70 हजार किमी रह जायेगी। दूरी कम होने की स्थिति में कम ईधन खर्च करके अंतरिक्ष यान को कम समय में भेजा जा सकता है। अंतरिक्ष वैज्ञानिकों द्वारा इस कम दूरी का फायदा देखकर अपसे

राम मंदिर भूमिपूजन समारोह में मप्र से उमा भारती और पवैया होंगे मेहमान

Image
भोपाल । 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में दो मेहमान मध्य प्रदेश के भी होंगे। ये नाम होंगे राम मंदिर आंदोलन से जुड़े दो नेता उमा भारती और जयभान सिंह पवैया। खबर है कि अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में होने जा रहे इस अनुष्ठान के दौरान देश भर से 200 लोगों को न्यौता भेजा जा रहा है। 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। पूरी अयोध्या को दीपावली की तरह सजाने की तैयारी है। मंदिर आंदोलन से जुड़े हुए नेताओं के लिए यह दिन खास है।लिहाजा मंदिर के भूमि पूजन के दौरान मौजूद रहने वाले मेहमानों की लिस्ट भी अपने आप में खास होने जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राम मंदिर के भूमि पूजन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा 200 चुनिंदा मेहमानों को आमंत्रित किया जा रहा है। 200 लोगों की सूची में जो 2 नाम मध्य प्रदेश से शामिल होना बताए जा रहे हैं उनमें पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जय भान सिंह पवैया शामिल हैं। आंदोलन में भागीदारी उमा भारती और जय भान सिंह पवैया उन नेताओं में श

अब राज्‍य मंत्री रामखेलावन पटेल कोरोना पॉजिटिव

Image
पूर्व में मंत्री भदौरिया और सिलावट भी ‎‎हो चुके हैं पॉजिटिव  भोपाल । मध्य प्रदेश के मंत्री अरविंद भदौरिया और तुलसी सिलावट के बाद अब राज्‍य मंत्री रामखेलावन पटेल कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है, वहीं उनके परिवार और स्टॉफ के भी सैंपल लिए गए हैं। एमएलए रेस्‍टहाउस से भी 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मंत्री रामखेलावन पटेल सतना अमरपाटन से विधायक हैं और फिलहाल वे भोपाल में नवीन पारिवारिक परिसर स्थित एमएलए रेस्ट हाउस में रहते हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार को एक बार फिर कोरोना विस्‍फोट हुआ है। यहां 250 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसे मिलाकर शहर में अब संक्रमितों की संख्‍या बढकर 6250 हो गई है। यह पहली बार राजधानी में पिछले 24 घंटे के दौरान इतने अधिक पॉजिटिव मरीज मिले है। इधर 92 संक्रमित मरीज स्‍वस्‍थ होकर डिस्‍चार्ज हुए हैं। इसे मिलाकर अब तक 3721 पॉजिटिव मरीज स्‍वस्‍थ होकर अब तक घर रवाना हो चुके हैं। कोरोना वायरस संक्रमण से ऋषी नगर चार ईमली में छह लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी तरह कृष्‍णा नगर कॉलोनी करोंद में चार लोगों

मातृशक्ति ने लिया है प्रण, शुद्ध करें हम धरा गगन

Image
भोपाल। गिलहरी अभियान में प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया । गिलहरी अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रकृति की रक्षा एवं उसके लिए जागरूकता अभियान चलाना है। श्वेता आनंद त्यागी ने बताया कि यदि महिलाओं ने संकल्प ले लिया तो बहुत हद तक इस दिशा में सफलता पाई जा सकती है । वर्तमान समय में पॉलिथीन बैग एक बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है जिसके प्रयोग के उपरांत फेंक दिए जाने पर मृदा एवं पशुधन की भी हानि होती है। यदि महिलाएं संकल्प ले ले की पॉलिथीन बैग का उपयोग नहीं करेंगे तब स्वत: ही इसका प्रोडक्शन भी बंद हो जाएगा। इस दिशा में प्रयास हेतु श्रीमती श्वेता आनंद त्यागी द्वारा लगभग 2000 कपड़ों के थैले अभी तक बांटे जा चुके हैं तथा निरंतर और भी प्रयास किए जा रहे हैं गिलहरी अभियान से जुड़ी हुई महिलाएं प्रकृति रक्षा का संकल्प ले जागरूकता अभियान चला रही है। इस दिशा में श्रीमती प्रज्ञा निर्वाणी, संध्या रामावत, हेमलता वैष्णव, साधना सिंह, अलका शर्मा, निशा शर्मा, रोली वैष्णव, सुषमा त्यागी, सरला त्यागी, प्रिया गर्ग, जागृति सोनी, जया जैन, वंदना यादव, अक्षिता अग्रवाल, जयति सोनी, वैशाली कोकाटे, मारिया तिर्की आदि द्वारा सक्रिय प्रयास

मातृशक्ति ने लिया है प्रण, शुद्ध करें हम धरा गगन

Image
भोपाल। गिलहरी अभियान में प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया । गिलहरी अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रकृति की रक्षा एवं उसके लिए जागरूकता अभियान चलाना है। श्वेता आनंद त्यागी ने बताया कि यदि महिलाओं ने संकल्प ले लिया तो बहुत हद तक इस दिशा में सफलता पाई जा सकती है । वर्तमान समय में पॉलिथीन बैग एक बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है जिसके प्रयोग के उपरांत फेंक दिए जाने पर मृदा एवं पशुधन की भी हानि होती है। यदि महिलाएं संकल्प ले ले की पॉलिथीन बैग का उपयोग नहीं करेंगे तब स्वत: ही इसका प्रोडक्शन भी बंद हो जाएगा। इस दिशा में प्रयास हेतु श्रीमती श्वेता आनंद त्यागी द्वारा लगभग 2000 कपड़ों के थैले अभी तक बांटे जा चुके हैं तथा निरंतर और भी प्रयास किए जा रहे हैं गिलहरी अभियान से जुड़ी हुई महिलाएं प्रकृति रक्षा का संकल्प ले जागरूकता अभियान चला रही है। इस दिशा में श्रीमती प्रज्ञा निर्वाणी, संध्या रामावत, हेमलता वैष्णव, साधना सिंह, अलका शर्मा, निशा शर्मा, रोली वैष्णव, सुषमा त्यागी, सरला त्यागी, प्रिया गर्ग, जागृति सोनी, जया जैन, वंदना यादव, अक्षिता अग्रवाल, जयति सोनी, वैशाली कोकाटे, मारिया तिर्की आदि द्वारा सक्रिय प्रयास

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व देश में बना नंबर वन

Image
दुनिया के 70 फीसदी बाघ भारत में भोपाल/नई दिल्ली। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को ग्लोबल टाइगर डे की पूर्वसंध्या पर एक रिपोर्ट जारी की। उन्होंने बताया कि दुनिया के 70 फीसदी बाघ भारत में हैं। यहीं नहीं 1973 में हमारे देश में सिर्फ 9 टाइगर रिजर्व थे। जिनकी संख्या अब बढ़कर 50 हो गई हैं। उन्होंने कहा कि ये भी जानना जरूरी है कि ये सभी खराब हालत में नहीं हैं। ये सभी या तो अच्छे हैं या फिर बेस्ट। यही नहीं देश में बाघों की 124 संख्या के साथ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व देश का नंबर वन टाइगर रिजर्व बन गया है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसकी घोषणा की है। मध्य प्रदेश के टाइगर स्टेट का दर्जा दिलाने के लिए बांधवगढ़ की अहम भूमिका है। मंत्री जावड़ेकर ने अंतराष्ट्रीय बाघ दिवस के एक दिन पूर्व आयोजित कार्यक्रम में कहा कि भारत को अपनी बाघ संपत्ति पर गर्व है। यह हमारी प्राकृतिक संपदा है। देश में आज दुनिया की 70 प्रतिशत बाघ आबादी है। रिपोर्ट जारी करते हुए उन्होंने कहा कि भारत में दुनिया की 2.5 फीसदी जमीन है। दुनिया की 4 फीसदी बारिश और 16 फीसदी जनसंख्या भारत में है। इसके बाद भी

लॉकडाउन: सकारात्मक और नकारात्मक पहलू

Image
ओमिता पार्थोदास लॉकडाउन अर्थात तालाबंदी। इसके तहत सभी को अपने-अपने घरों में रहने की सलाह दी गई है जिसका सरकार की तरफ से कड़ाई से पालन भी करवाया जा रहा है। यह इसलिए जरूरी है, क्योंकि कोरोना वायरस नामक महामारी मानव जाति के इतिहास में पहली बार आई है। भारत सरकार ने लॉकडाउन को ही इससे बचने के लिए आवश्यक कहा है,क्योंकि अब पूरा देश इस वायरस से लड़ने के लिए अपने-अपने घरों में कैद हो गया है। इस महामारी के प्रकोप से लाखों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और इससे बचने का सिर्फ एक ही रास्ता है और वो है सोशल डिस्टेंसिग यानी कि सामाजिक दूरी। यह संक्रमण एक से दूसरे इंसान तक बहुत तेजी से फैलता है जिससे अब हमारे मुख्य मंत्री भी प्रभावित हो कोरोना पाजीटिव हो चुके हैं । लॉकडाउन से पहले के समय की बात करें तो उस वक्त हम सभी अपने रोजमर्रा के कामों में इतना व्यस्त रहते थे कि अपनों के लिए,अपने परिवार के लिए व बच्चों के लिए कभी समय ही नहीं निकाल पाते थे,पर अब लोग अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर अपनी हुनर और पुराने सीरियल का आनंद ले रहे हैं और अपनी पुरानी यादों को वापस से जी रहे हैं।प्रदूषण में कमी हुई है,डिजीटल शिक्षा

उपचुनाव में युवाओं का नेतृत्व मैं करूंगा: नकुल नाथ

Image
जीतू और जयवर्धन मेरे साथ अपने-अपने क्षेत्रों में काम करेंगे भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ ने साफ किया कि वे आगामी महीनों में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में युवाओं का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे युवा विधायक जीतू पटवारी, जयवर्धन सिंह, सचिन यादव, ओमकार मरकाम और हनी बघेल अपने-अपने क्षेत्रों में मेरे साथ काम करेंगे। नकुल नाथ के इस बयान के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। हालांकि, बयान देते समय नकुल ये बात भूल गए कि जिन विधायकों का नाम वे अपने साथ काम करने के लिए ले रहे हैं, वे उनसे काफी वरिष्ठ हैं। नकुल का बयान ऐसे समय में आया है, जब कांग्रेस अपने ही विधायकों को टूटने से बचाने की जद्दोजहद में लगी है। वीडियो में नकुल ने भाजपा पर कई आरोप लगाए। कहा- पिछले मंत्रिमंडल में हमारे जो युवा मंत्री थे, जैसे जीतू पटवारी, जयवर्धन सिंह, हरि बघेल, सचिन यादव, ओमकार मरकाम, ये सब अपने-अपने क्षेत्र में आने वाले उपचुनाव में युवाओं का नेतृत्व मेरे साथ करेंगे। जयवर्धन बोले-हम सब लोग उनके साथ खड़े हैं इस संबंध में पूर्व मंत्री जयवर्ध

नगरीय निकायों की आय बढ़ाने के लिये सुझाव देने समिति गठित

Image
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री सिंह ने दिये निर्देश भोपाल। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि नगरीय निकायों की आय बढ़ाने के सुझाव देने के लिये आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास की अध्यक्षता में समिति गठित करें। समिति में भोपाल और इंदौर नगर निगम के कमिश्नर सहित अन्य सदस्य होंगे। श्री सिंह ने 15 दिन में सुझाव संबंधी रिपोर्ट देने के निर्देश दिये। उन्होंने नगरीय निकायों के मास्टर प्लान में सुधार करने के संबंध में विचार के लिये नगर एवं ग्राम निवेश के अधिकारियों की एक समिति बनाने के निर्देश भी दिये। श्री सिंह ने कहा कि यह समिति नगरीय क्षेत्रों में आने वाली कृषि भूमि सहित अन्य विषयों पर विचार कर रिपोर्ट देगी। नगरीय निकायों की ग्रेडिंग:  श्री सिंह ने कहा कि पथ-विक्रेताओं को लोन देने के संबंध में नगरीय निकायों द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रति सप्ताह ग्रेडिंग करें। लगातार पीछे रहने वाले नगरीय निकायों के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करें। मास्क लगाने 15 अगस्त तक चलेगा अभियान नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि एक अगस्त से 15 अगस्त तक सभी नगरीय निकायों में ना

बचाव और सावधानी ही कोरोना का इलाज है

Image
सागर सिंह चौैहान वायरल संक्रमण के मौजूदा दौर में यह बात तो प्रमाणित हो चुकी है कि कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों पर कोविड-19 महामारी के संक्रमण का खतरा ज्यादा है। ऐसे में बचाव और सावधानी ही कोरोना का इलाज है। आयुर्वेद में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं, जिनके जरिए हम अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत कर सकते हैं और कई तरह के वायरल संक्रमण से बच सकते हैं। आयुर्वेद के जरिए हर व्यक्ति स्वस्थ रह सकता है। तो आइए जानते हैं आयुर्वेद की वो कौन-सी तरकीबें हैं, जो आपको सेहतमंद बना सकती है  कोरोना के चलते लोग को इम्यून सिस्टम मजबूत बनाए रखना चाहते हैं और इसके लिए काढ़ा व भारतीय रसोई से मिलने वाली जड़ी बूटियों का सेवन कर रहे हैं इसकी सही मात्रा लोगों को पता नहीं है इसलिए काली मिर्च दालचीनी गिलोय जैसी स्वास्थ्यवर्धक चीजें भी बेहिसाब मात्रा में लेने से अल्सर पीठ दर्द जैसी परेशानी हो रही है!  इंटरनेट पर देख काढ़ा बना रहे हैं लोग लेकिन ये फॉर्मूला सबके लिए सही नहीं होता है जो आसान है वो लोग कर रहे हैं इंटरनेट पर  काढा बनाना देखा बनाया और पी लिया। जबकि यूनिटी एक दो दिन में नहीं बढ़ती इसके लिए लाइफस्टाइल सुधा

रेडक्रास ने राज्यपाल एवं प्रेसीडेंट के निधन पर किया शोक व्यक्त

Image
भोपाल । मध्यप्रदेश के राज्यपाल एवं मप्र रेडक्रास राज्य शाखा के प्रेसीडेंट लालजी टंडन के निधन पर मप्र रेडक्रास शाखा परिवार द्वारा दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया। इस अवसर पर मप्र रेडक्रास राज्य शाखा प्रबंध समिति के सदस्य डा. एलएन शर्मा, जनरल सेक्रेटरी प्रार्थना जोशी, प्रशासनिक अधिकारी आरके जैन सहित रेडक्रास राज्य शाखा के कर्मचारी उपस्थित थे। रेडक्रास के चेयरमैन आशुतोष पुरोहित ने बताया कि मध्यप्रदेश के राज्यपाल एवं रेडक्रास के प्रेसीडेंट लालजी टंडन का लखनऊ में दुखद निधन हो गया । प्रदेश रेडक्रास के स्वयंसवकों की ओर से उन्हें विनम्र श्रद्वांजलि दी गई। ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान प्रदान करे। मध्यप्रदेश रेडक्रास को उनके दु:खद निधन पर अपूर्णीय क्षति हुई है। श्री पुरोहित ने बताया कि मध्यप्रदेश रेडक्रास द्वारा राज्यपाल एवं प्रेसीडेंट लालजी टंडन की अगुवाई में मप्र रेडक्रास ने कोरोना संकट काल में प्रदेश में उल्लेखनीय कार्य किया गया। परिणामस्वरूप स्व. लालजी टंडन के मार्गदर्शन में देश में मध्यप्रदेश रेडक्रास सेवा कार्यों में दूसरे स्थान पर पहुंचने में उल्लेखनीय योगदान रहा है जो ज

शनि पृथ्वी और सूर्य एक सीध में आज

Image
शाम को एक तरफ डूबता सूर्य तो दूसरी तरफ उगता शनि होगा: सारिका घारू भोपाल। सौरमंडल का छटवां ग्रह शनि, पृथ्वी की सीध में आ रहा है। आज 20-21 जुलाई की मध्यरात्रि  3 बजकर 44 मिनिट पर शनि और पृथ्वी और सूर्य एक सीध में आ जायेगी। एक सप्ताह में ग्रहों के पृथ्वी की सीध में आने की दुर्लभ तीसरी घटना की इस खगोलीय घटना की जानकारी देते हुये नेषनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि पृथ्वी का शनि और सूर्य के बीच में रहते हुये एक सीध में आने की यह घटना सेटर्न एट अपोजिशन कहलाती है। सारिका ने बताया कि अमावस्या होने से पृथ्वी का चंद्रमा सूर्य की तरफ होने से सारी रात नहंी दिखाई देगा। वहीं सामना कर रहा 82 चंद्रमा वाला शनि आज पृथ्वी की सीध में होगा। शनि के  53 चंद्रमाओं की पुष्टि हो चुकी है इसके साथ ही 29 अन्य की पुष्टि की जा रही है। अपोजीशन की स्थिति में इस साल के लिये शनि की पृथ्वी से दूरी  सबसे कम होगी।  कोरी आंख से तो ये तारे के रूप में दिखेगा लेकिन टेलिस्कोप या अच्छे बाइनाकुलर से इसके रिंग बहुत अच्छे से देखे जा सकेंगे।  सारिका ने बताया कि 149 करोड़ 76 लाख किमी की दूरी पर परिक्रमा करता

सात दिनों के अंदर बृहस्पति, प्लूटो और शनि से होगा पृथ्वी का सामना

Image
सप्ताह में तीन खगोलीय पिंडो से पृथ्वी के सामना की दुर्लभ खगोलीय घटना का विज्ञान बताया सारिका ने भोपाल। आगामी 7 दिनों में पृथ्वी का सामना हाने जा रहा है सौर परिवार के दो विषालकाय ग्रहो बृहस्पति, शनि और परित्याग किये गये छुद्रग्रह प्लूटो से। 14 जुलाई को सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह जुपिटर पृथ्वी के ठीक सामने होगा तो 16 जुलाई को छुद्रग्रह प्लूटो और 20 जुलाई को रिंग वाला सेटर्न पृथ्वी की ठीक सीध में होगा। नेषनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि पृथ्वी के इन ग्रहो और सूर्य के बीच में आकर एक सीध में आने की खगोलीय घटना अपोजीषन कहलाती है। पृथ्वी द्वारा 365 दिन में सूर्य की परिक्रमा करने से साल में सभी बाहरी ग्रह कभी न कभी सीध में आते ही हैं लेकिन सात दिन के अंदर दो विषालग्रहों एवं एक छुद्रग्रह का सीध में आना दुर्लभ घटना है। सारिका ने बताया कि जुपिटर एट अपोजिषन की घटना में 14 जुलाई को दिन में 1 बजकर 16 मिनिट की स्थिति में बृहस्पति, पृथ्वी और सूर्य तीनों एक सीध में होंगे जिसमें पृथ्वी बीच में होगी। इस घटना में शाम को जब पष्चिम में सूर्य अस्त हो रहा होगा तो उसी समय 7 बजकर 43 मिनि

सिंधिया को उनके घर में घेरेगी कांग्रेस

Image
16 सीटों पर जीत के लिए पार्टी ने बनाया प्लान भोपाल । मध्य प्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में सियासी दलों का सबसे ज्यादा फोकस ग्वालियर-चंबल इलाके की 16 सीटों पर है। प्रदेश की 16 विधानसभा सीटें भाजपा और कांग्रेस के भविष्य को तय करेंगी। यही कारण है कि दोनों ही सियासी दलों की नजरें इस इलाके पर लगी हैं। कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया  के गढ़ माने जाने वाले ग्वालियर चंबल इलाके को फतह करने के लिए अब ग्वालियर में पार्टी का चुनावी मुख्यालय बनाने का फैसला किया है। ग्वालियर के पार्टी मुख्यालय से इस इलाके की सभी 16 सीटों पर फोकस करना आसान होगा। सभी तरह की चुनावी गतिविधियां इसी मुख्यालय से संचालित होंगी। मुख्यालय की जिम्मेदारी पार्टी के दिग्गज नेताओं को संभालनी होगी। इसके लिए पार्टी ने कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत, लाखन सिंह यादव, डॉक्टर गोविंद सिंह, अशोक सिंह और फूल सिंह बरैया को जिम्मेदारी सौंपी है। यह सभी नेता ग्वालियर चंबल इलाके में होने वाले जनसंपर्क, प्रचार अभियान समेत प्रचार सामग्री सप्लाई करने की व्यवस्था संभालेंगे। साथ ही किस विधानसभा सीट पर कौन से नेता