भोपाल। गिलहरी अभियान में प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया । गिलहरी अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रकृति की रक्षा एवं उसके लिए जागरूकता अभियान चलाना है। श्वेता आनंद त्यागी ने बताया कि यदि महिलाओं ने संकल्प ले लिया तो बहुत हद तक इस दिशा में सफलता पाई जा सकती है । वर्तमान समय में पॉलिथीन बैग एक बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है जिसके प्रयोग के उपरांत फेंक दिए जाने पर मृदा एवं पशुधन की भी हानि होती है। यदि महिलाएं संकल्प ले ले की पॉलिथीन बैग का उपयोग नहीं करेंगे तब स्वत: ही इसका प्रोडक्शन भी बंद हो जाएगा। इस दिशा में प्रयास हेतु श्रीमती श्वेता आनंद त्यागी द्वारा लगभग 2000 कपड़ों के थैले अभी तक बांटे जा चुके हैं तथा निरंतर और भी प्रयास किए जा रहे हैं गिलहरी अभियान से जुड़ी हुई महिलाएं प्रकृति रक्षा का संकल्प ले जागरूकता अभियान चला रही है। इस दिशा में श्रीमती प्रज्ञा निर्वाणी, संध्या रामावत, हेमलता वैष्णव, साधना सिंह, अलका शर्मा, निशा शर्मा, रोली वैष्णव, सुषमा त्यागी, सरला त्यागी, प्रिया गर्ग, जागृति सोनी, जया जैन, वंदना यादव, अक्षिता अग्रवाल, जयति सोनी, वैशाली कोकाटे, मारिया तिर्की आदि द्वारा सक्रिय प्रयास किया जा रहा है । इस दिशा में श्रीमती प्रज्ञा निर्वाणी जिला पंचायत सदस्य बेमेतरा द्वारा 5000 पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है। गिलहरी अभियान से 500 युवा जुड़ प्रकृति रक्षा हेतु जागरूकता अभियान चलाने का प्रयास कर रहे हैं ।प्रकृति की सुंदरता हेतु अच्छी आदतों को मानव अपने जीवन में शामिल कर ले तो प्रकृति संरक्षण की दिशा में मददगार साबित होगा । गिलहरी हरि अभियान द्वारा 'मातृशक्ति ने लिया है प्रण, शुद्ध करे करे हम धरा गगन' का नारा जीवन के प्रत्येक पहलुओं पर चरितार्थ करने का संकल्प लिया।
भोपाल। प्रदेश की जानीमानी समाजसेवी सविता मालवीय का जन्मदिन अर्पिता सामाजिक संस्था द्वारा संचालित राजधानी के कोलार स्थिति सारथी वृद्धजन सेवा आश्रम पर वहां रहने वाले वृद्धजनों की सेवा सत्कार कर मनाया गया। यहां रहने वाले सभी बुजुर्गों की खुशी इस अवसर पर देखते बन रही थी। सविता मालवीय के सारथी वृद्धजन सेवा आश्रम पहुंचे उनके परिजनों और सखियों ने सभी बुजुर्गों को खाना सेवाभाव से खिलाया और अंत में केक खिलाकर जन्मदिन के आयोजन को आनंदमय कर दिया। इस जन्मदिन कार्यक्रम को संपन्न कराने में सारथी वृद्धजन सेवा आश्रम की संचालिका साधना भदौरिया का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। इस जन्मदिन अवसर को महत्वपूर्ण बनाने के लिए सविता मालवीय के परिजन विवेक शर्मा, सुनीता, सीमा और उनके जेठ ओमप्रकाश मालवीय सहित सखियां रोहिणी शर्मा, स्मिता परतें, अर्चना दफाड़े, हेमलता कोठारी, मीता बनर्जी आदि की उपस्थिति प्रभावी रही। सभी ने सविता को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तो वहां रहने वाले बुजुर्गों ने ढेर सारा आशीर्वाद दिया। सारथी वृद्धजन सेवा आश्रम की संचालिका साधना भदौरिया ने जन्मदिन आश्रम आकर मनाने के लिए सविता माल
Comments