भोपाल । मध्यप्रदेश के राज्यपाल एवं मप्र रेडक्रास राज्य शाखा के प्रेसीडेंट लालजी टंडन के निधन पर मप्र रेडक्रास शाखा परिवार द्वारा दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया। इस अवसर पर मप्र रेडक्रास राज्य शाखा प्रबंध समिति के सदस्य डा. एलएन शर्मा, जनरल सेक्रेटरी प्रार्थना जोशी, प्रशासनिक अधिकारी आरके जैन सहित रेडक्रास राज्य शाखा के कर्मचारी उपस्थित थे।
रेडक्रास के चेयरमैन आशुतोष पुरोहित ने बताया कि मध्यप्रदेश के राज्यपाल एवं रेडक्रास के प्रेसीडेंट लालजी टंडन का लखनऊ में दुखद निधन हो गया । प्रदेश रेडक्रास के स्वयंसवकों की ओर से उन्हें विनम्र श्रद्वांजलि दी गई। ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान प्रदान करे। मध्यप्रदेश रेडक्रास को उनके दु:खद निधन पर अपूर्णीय क्षति हुई है। श्री पुरोहित ने बताया कि मध्यप्रदेश रेडक्रास द्वारा राज्यपाल एवं प्रेसीडेंट लालजी टंडन की अगुवाई में मप्र रेडक्रास ने कोरोना संकट काल में प्रदेश में उल्लेखनीय कार्य किया गया। परिणामस्वरूप स्व. लालजी टंडन के मार्गदर्शन में देश में मध्यप्रदेश रेडक्रास सेवा कार्यों में दूसरे स्थान पर पहुंचने में उल्लेखनीय योगदान रहा है जो जीवन भर याद रखा जायेगा।
प्रबंध समिति सदस्य डा एलएन शर्मा ने राज्यपाल एवं प्रेसिडेंट के निधन पर शोक व्यक्त कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने बताया कि प्रदेश रेडक्रॉस ने राज्यपाल के मार्गदर्शन में उल्लेखनीय कार्य किया है। मप्र रेडक्रास राज्य शाखा की जनरल सेक्रेटरी डा. प्रार्थना जोशी ने भी मध्यप्रदेश के राज्यपाल के निधन पर शोक व्यक्त कर उनकी दिवंगत आत्मा को भगवान के चरणों में स्थान प्राप्त हो की प्रार्थना की है।
सुनीता ब्यूटी एकेडमी द्वारा दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस का आयोजन भोपाल। सौंदर्य के क्षेत्र में कार्यरत राजधानी की जानीमानी संस्था सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल द्वारा आनंद नगर में प्रारम्भ किए गए अपने नवीन आउटलेट में 2 दिन का हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल की संस्थापक सुनीता सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के हेयर गुरु के नाम से मशहूर तथा जानेमाने हेयर एक्सपर्ट राज श्रीवास के मार्गदर्शन में दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस और हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय सत्र में पहले दिन इंटरनेशनल हेयर कट टेक्निक, एडवांस ब्लो ड्राई स्टाइलिंग, इंटरनेशनल हेयर कलर टेक्निक, ऑफ्टर कलर स्टाइलिंग, कलर केयर एंड टेक्निक की जानकारी दी जी। वहीं सत्र के दूसरे दिन हेयर नैनो प्लास्टिया ट्रीटमेंट, मेगा साइन ट्रीटमेंट, इको प्लास्टिया ट्रीटमेंट, हेयर बोटोक्स ट्रीटमेंट, हेयर कॉलेजेन ट्रीटमेंट, फ्रिज़ ऑट हेयर ट्रीटमेंट की जानकारी सभी ब्यूटी आर्टिस्टों की दी गई। ब्यूटी एक्सपर्ट सुनीता सिंह और गायत्री मालवीय द्...
Comments