सप्ताह में तीन खगोलीय पिंडो से पृथ्वी के सामना की दुर्लभ खगोलीय घटना का विज्ञान बताया सारिका ने
भोपाल। आगामी 7 दिनों में पृथ्वी का सामना हाने जा रहा है सौर परिवार के दो विषालकाय ग्रहो बृहस्पति, शनि और परित्याग किये गये छुद्रग्रह प्लूटो से। 14 जुलाई को सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह जुपिटर पृथ्वी के ठीक सामने होगा तो 16 जुलाई को छुद्रग्रह प्लूटो और 20 जुलाई को रिंग वाला सेटर्न पृथ्वी की ठीक सीध में होगा। नेषनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि पृथ्वी के इन ग्रहो और सूर्य के बीच में आकर एक सीध में आने की खगोलीय घटना अपोजीषन कहलाती है। पृथ्वी द्वारा 365 दिन में सूर्य की परिक्रमा करने से साल में सभी बाहरी ग्रह कभी न कभी सीध में आते ही हैं लेकिन सात दिन के अंदर दो विषालग्रहों एवं एक छुद्रग्रह का सीध में आना दुर्लभ घटना है।
सारिका ने बताया कि जुपिटर एट अपोजिषन की घटना में 14 जुलाई को दिन में 1 बजकर 16 मिनिट की स्थिति में बृहस्पति, पृथ्वी और सूर्य तीनों एक सीध में होंगे जिसमें पृथ्वी बीच में होगी। इस घटना में शाम को जब पष्चिम में सूर्य अस्त हो रहा होगा तो उसी समय 7 बजकर 43 मिनिट पर पूर्व में जुपिटर बृहस्पति उदित हुआ दिख रहा होगा। मध्यरात्रि मं 12 बजकर 28 मिनिट पर यह साल में आपके सबसे पास होगा। सुबह सबेरे 5 बजकर 9 मिनिट पर यह दिखना बंद होते हुये अस्त हो जायेगा।
इस समय जुपिटर की दूरी, पृथ्वी से सूर्य की दूरी की 4.14 गुना होगी और वह माईनस 2.7 मैगनीट्यूड से चमक रहा होगा। किसी बाइनाकुलर की मदद से इसे इसके चार मून के साथ देखा जा सकेगा। 16 जुलाई को सौरमंडल से परित्याग किया गया छुद्रग्रह प्लूटो ,पृथ्वी और सूर्य सुबह सबेरे 7 बजकर 47 मिनिट पर एक सीध में होंगे । वहीं एक सप्ताह के अंदर ही 20-21 जुलाई की मध्यरात्रि 3 बजकर 44 मिनिट पर रिंग वाला सबसे अधिक चर्चित ग्रह शनि और पृथ्वी एक सीध में आ जायेगी। सारिका ने जानकारी दी कि कम अवधि में इन दो बडे ग्रहो के सीध में आने की घटना इसके पहले सन 2000 में हुई थी जब पृथ्वी 19 नवम्बर को सेटर्न एवं 28 नवम्बर को जुपिटर की सीध में आई थी लेकिन तब भी 9 दिन का अंतर था।
भोपाल। प्रदेश की जानीमानी समाजसेवी सविता मालवीय का जन्मदिन अर्पिता सामाजिक संस्था द्वारा संचालित राजधानी के कोलार स्थिति सारथी वृद्धजन सेवा आश्रम पर वहां रहने वाले वृद्धजनों की सेवा सत्कार कर मनाया गया। यहां रहने वाले सभी बुजुर्गों की खुशी इस अवसर पर देखते बन रही थी। सविता मालवीय के सारथी वृद्धजन सेवा आश्रम पहुंचे उनके परिजनों और सखियों ने सभी बुजुर्गों को खाना सेवाभाव से खिलाया और अंत में केक खिलाकर जन्मदिन के आयोजन को आनंदमय कर दिया। इस जन्मदिन कार्यक्रम को संपन्न कराने में सारथी वृद्धजन सेवा आश्रम की संचालिका साधना भदौरिया का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। इस जन्मदिन अवसर को महत्वपूर्ण बनाने के लिए सविता मालवीय के परिजन विवेक शर्मा, सुनीता, सीमा और उनके जेठ ओमप्रकाश मालवीय सहित सखियां रोहिणी शर्मा, स्मिता परतें, अर्चना दफाड़े, हेमलता कोठारी, मीता बनर्जी आदि की उपस्थिति प्रभावी रही। सभी ने सविता को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तो वहां रहने वाले बुजुर्गों ने ढेर सारा आशीर्वाद दिया। सारथी वृद्धजन सेवा आश्रम की संचालिका साधना भदौरिया ने जन्मदिन आश्रम आकर मनाने के लिए सविता माल
Comments