आज का चांद बतायेगा, कल कब आयेगा वो

नोट करें समय चांद से साक्षात्कार का, जाने समय करवाचौथ चांद दीदार का पूर्वी शहरों में पहले मनेगी करवाचौथ तो पश्चिमी शहरो में चांद करायेगा इंतजार : सारिका घारू भोपाल । आकाश मे इंतजार कराने वाला चंद्रमा आपको अपने घर-आंगन या छत से करवाचौथ पर कितने बजे दिखेगा , इसकी गणना आप स्वयं सटीक रूप से कर सकती हैं । चंद्रोदय का खगोल विज्ञान बताने नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि आज (31 अक्टूबर ) तृतीया तिथी को शाम आप चंद्रोदय का इंतजार करते हुये उसको आपके घर से देखने का समय नोट करे । इसमें 52 मिनिट जोड़कर जो समय आयेगा वह आपके करवाचौथ के चंद्रदर्शन का सटीक समय होगा । सारिका ने बताया कि पृथ्वी की मासिक परिक्रमा करता चंद्रमा प्रतिदिन लगभग 12 डिग्री आगे बढ़ता रहता है । इस कारण कृष्ण्पक्ष मे हम पृथ्वी के किसी भाग से लगभग 50 मिनिट बाद उस चंद्रमा को देख पाते है । बुधवार करवा चौथ का चंद्रमा मंगलवार उदित चंद्रमा के लगभग 52 मिनिट बाद उदित होगा । सारिका ने बताया कि चंद्रोदय होना और आपके घर- आंगन से चंद्रदर्शन होना दो अलग-अलग स्थितियां हैं । जरूरी नहीं है क...