Posts

Showing posts from October, 2023

आज का चांद बतायेगा, कल कब आयेगा वो

Image
  नोट करें समय चांद से साक्षात्कार का, जाने समय करवाचौथ चांद दीदार का पूर्वी शहरों में पहले मनेगी करवाचौथ तो  पश्चिमी शहरो में चांद करायेगा इंतजार :  सारिका घारू भोपाल । आकाश मे इंतजार कराने वाला चंद्रमा आपको अपने घर-आंगन या छत से करवाचौथ पर कितने बजे दिखेगा , इसकी गणना आप स्‍वयं सटीक रूप से कर सकती हैं । चंद्रोदय का खगोल विज्ञान बताने नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि आज (31 अक्‍टूबर ) तृतीया तिथी को शाम आप चंद्रोदय का इंतजार करते हुये उसको आपके घर से देखने का समय नोट करे । इसमें 52 मिनिट जोड़कर जो समय आयेगा वह आपके करवाचौथ के चंद्रदर्शन का सटीक समय होगा । सारिका ने बताया कि पृथ्‍वी की मासिक परिक्रमा करता चंद्रमा प्रतिदिन लगभग 12 डिग्री आगे बढ़ता रहता है । इस कारण कृष्‍ण्‍पक्ष मे हम पृथ्‍वी के किसी भाग से लगभग 50 मिनिट बाद उस चंद्रमा को देख पाते है । बुधवार करवा चौथ का चंद्रमा मंगलवार उदित चंद्रमा के लगभग 52 मिनिट बाद उदित होगा ।  सारिका ने बताया कि चंद्रोदय होना और आपके घर- आंगन से चंद्रदर्शन होना दो अलग-अलग स्थितियां हैं । जरूरी नहीं है क...

मेरा लक्ष्य है कि सुरखी प्रदेश की विकसित विधानसभाओं में शुमार हो : गोविंद सिंह राजपूत

Image
सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह ने किया एक दर्जन से ज्यादा गावों में जनसंपर्क सागर । सुरखी विधानसभा की पहले क्या हालत थी, आप जानते ही हैं। वर्तमान में सुरखी विधानसभा का पूरा परिदृश्य ही बदल गया है। तब और अब की सुरखी में फर्क आप साफ देख सकते हैं। गांव गांव डामर और सीमेंट सड़कों से जुड़ गये हैं तो चिकित्सा केन्द्र और स्कूलों के लिए ग्रामीण और विद्यार्थियों को भी सागर नहीं जाना पड़ रहा है। मेरा लक्ष्य है कि आने वाले समय में सुरखी विधानसभा प्रदेश की सबसे विकसित विधानसभा में शामिल हो। अब सुरखी विधानसभा का समय बदल गया है और अनेक विकास कार्यों से उसकी तसवीर भी बदल रही है। यह बात सुरखी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों से कही। सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गोविदं सिंह राजपूत ने सोमवार को धुंआधार जनसंपर्क के तहत ग्राम मरदानपुर, मोहासा, लखनपुर, मैनवाराकला, सोटेर, मैनवाराखुर्द, ततारपुर, बेरखेड़ी, विचपुरी, दादपुर, टेहराटेहरी आदि गांव में जनसंपर्क कर जनता से आशीर्वाद लिया। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि किसानों का सम्मान औ...

भारतीय संप्रभुता के पुजारी सरदार वल्लभ भाई पटेल

Image
  147वीं जयंती पर विशेष - डॉ राघवेंद्र शर्मा भारत में अनेक महापुरुष हुए, जिन्होंने अपने कर्म और कृतित्व के आधार पर नए-नए कीर्तिमान स्थापित किये। लेकिन सरदार वल्लभ भाई पटेल ऐसे व्यक्तित्व हैं जो सशरीर भले ही हमारे बीच ना हों, लेकिन प्रत्येक भारतीय के मन और मस्तिष्क में उनका स्थान अक्षुण्ण बना हुआ है तथा बना रहेगा। यह बात इसलिए कही जा सकती है, क्योंकि सरदार वल्लभ भाई पटेल एक ऐसे महान नेता हैं, जो देश को सर्वथा ऊपर रखकर चलते थे। उनका यह प्रण था कि यदि राष्ट्र हित में प्राण और सम्मान भी त्यागने पड़ जाए तो व्यक्ति को बगैर सोच विचार किया यह कर गुजरना चाहिए। कहते हैं राजनेताओं की कथनी और करनी में अंतर होता है। लेकिन कृतित्व और कथन में भारी संतुलन ही सरदार वल्लभ भाई पटेल को अन्य राजनीतिक जनों से अलग स्थापित करता है और उन्हें सर्वोच्च स्थान प्रदान करता है। उदाहरण के लिए हमें उस कालखंड को स्मरण करना चाहिए जब महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों द्वारा हजारों लाखों प्राणों की आहुतियां देने के बाद देश आजाद हुआ और प्रधानमंत्री चुने जाने की बारी आई तो अधिकतम लोगों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के पक्ष मे...

जब दलों ने नकारा तब नारायण ने विंध्य में प्रत्याशी उतारा

Image
आखिर कांग्रेस-भाजपा से टिकट नहीं मिलने के बाद विंध्य जनता पार्टी ने उतारे प्रत्याशी रमाकांत द्विवेदी भोपाल। पृथक विन्ध्य की मांग को लेकर पिछले कुछ समय से विंध्य क्षेत्र में आवाज उठाने वाले मैहर विधानसभा के बाहुबली नेता एवं विधायक नारायण त्रिपाठी को न तो भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है न ही कांग्रेस ने। उन्होने अपनी पार्टी तो पहले ही बना लिया था लेकिन चुनाव लड़ने की घोषणा नहीं की थी। उन्हे यह पता था कि भाजपा प्रत्याशी नहीं बनायेगी लेकिन कांग्रेस से मौका जरूर मिलेगा। उनके व्यक्तिगत संबंध कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से थे लेकिन उनके साथ कांग्रेस भी न्याय नहीं कर पाई। भाजपा से तो उन्होंने रिश्ते खराब  ही कर लिये थे। अब ऐन वक्त पर उनके पास अपनी ही पार्टी से चुनाव लड़ने के अलावा कोई चारा भी तो नहीं बचा था। लिहाजा विन्ध्य क्षेत्र की तीस विधानसभा सीटों मे से पच्चीस सीटों पर प्रत्याशी उतार दिये हैै। अपने परंपरागत सीट मैहर से खुद नारायण त्रिपाठी चुनाव लडेगें। नारायण त्रिपाठी चार बार केे विधायक हैं। निर्दलीय, सपा, कांग्रेस, भाजपा से चुनाव लड़कर यह साबित कर चुके हैं कि वे इस क्षेत्र के...

नर्मदापुरम की पूर्व विधायक और कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री सविता दीवान भाजपा में शामिल

Image
  कांग्रेस के कई पदाधिकारी सहित 100 से अधिक कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की भोपाल।  केंद्रीय मंत्री व चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक नरेद्र सिंह तोमर के समक्ष गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की रीति, नीति, विचारधारा और गरीब कल्याण के कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री और होशंगाबाद की पूर्व विधायक श्रीमती सविता दीवान शर्मा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। केंद्रीय मंत्री व चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर ने श्रीमती सविता दीवान शर्मा को पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर भाजपा परिवार में स्वागत किया। इस अवसर पर मप्र पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष विनोद गोटिया, नर्मदापुरम जिले के पार्टी अध्यक्ष माधव अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष सुरेश पटेल, प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र ठाकुर उपस्थित थे। मंच का संचालन चुनाव प्रबंधन कार्यालय के प्रमुख प्रदीप त्रिपाठी ने किया।  सविता की विद्वता, कृतित्व व व्यक्तिव का भाजपा को लाभ मिलेगा : श्री तोमर  कांग्रेस पार्टी की प्रदेश महामंत्री व पूर्व विधायक श्रीमती सविता दीवान शर्मा को भारतीय...

दुष्कर्म और महिला उत्पीड़न के आरोपियों को पुरस्कृत कर रही है कांग्रेस : मीनाक्षी लेखी

Image
केन्दीय मंत्री बोली, कांग्रेस ने नवरात्रि में नारी शक्ति से बोले 9 झूठ भोपाल।  कांग्रेस पार्टी में कभी महिलाओं का सम्मान नहीं रहा। प्रियंका गांधी कहती हैं कि लड़की हूं, लड़ सकती हूं, लेकिन वो किस से लड़ रही हैं? कांग्रेस पार्टी के ही लोग महिलाओं को टंचमाल और आइटम कहते हैं, उनका उत्पीड़न करते हैं। ऐसे लोगों का विरोध करने की बजाय कांग्रेस में इन्हें पुरस्कृत किया जा रहा है, विधानसभा चुनाव में टिकट दिए जा रहे हैं। ऊपर से कांग्रेस पार्टी एक बार फिर प्रदेश की महिलाओं से झूठ बोल रही है, उन्हें छलने के लिए तैयार है। यह बात केंद्रीय मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने प्रदेश मीडिया सेंटर में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की डबल इंजन सरकार ने जिस तरह से महिलाओं का भरोसा जीता है, उसके सामने कांग्रेस का हर झूठ, महिलाओं को भ्रमित करने की हर साजिश नाकाम होगी।  कांग्रेस में नहीं महिला सम्मान की परंपरा श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने कहा कि एक तरफ भाजपा है जो महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को फांसी पर लटकाने का फैसला लेती हैं, तो वहीं ...

केंद्रीय कर्मचारियों को हर साल दिवाली पर मिलता है बोनस, मप्र में 27 साल से नहीं मिला : रानी अग्रवाल

Image
भोपाल। मध्यप्रदेश में केंद्रीय कर्मचारियों की तरह प्रदेश के कर्मचारियों को 27 साल से दिवाली में बोनस न मिलने पर आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने प्रदेश की शिवराज सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब केंद्रीय कर्मचारियों को हर दिवाली बोनस दिया जाता है तो राज्य के कर्मचारियों को क्यों नहीं। 27 साल से राज्य कर्मचारियों को बोनस नहीं दिया जा रहा है जबकि 20 सालों से तो प्रदेश में भाजपा सरकार है। भाजपा सरकार कर्मचारियों की हितैषी बनती है लेकिन सरकार ने कभी बोनस देने पर विचार क्यों नहीं किया। आप की प्रदेश अध्यक्ष और सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल ने कहा कि कर्मचारी संगठनों की दिवाली पर बोनस की मांग जायज है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कर्मचारी पूरा सरकारी काम काज संभालते हैं लेकिन उन कर्मचारियों की तरफ सरकार का कोई ध्यान ही नहीं हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कर्मचारियों के हित में काम करने का दावा करती है लेकिन हकीकत में भाजपा सरकार कर्मचारी विरोधी है। रानी अग्रवाल ने कहा कि 27 साल से कर्मचारियों को बोनस नहीं मिल रहा है और सरकार का कोई ध्यान नहीं हैं इसका मतलब ये है कि सरकार ...

कांग्रेस की दिल्ली में लग रही बोलियां, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की दुकान बंद : दुर्गेश केसवानी

Image
कांग्रेस के टिकट वितरण पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने उठाए सवाल भोपाल। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने कहा कि कांग्रेस में रोज टिकटों को बदला जा रहा है। इससे प्रमाणित होता है कि अब कांग्रेस में टिकटों को बदलने की बोलियां लगाने की दुकान कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की बंद हो गई है और अब दिल्ली में बोलियां लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक कांग्रेस 7 प्रत्याशियों के टिकट विरोध के चलते बदल चुकी है। गुटों -और गिरोह में बंटी कांग्रेस को रोज बदल रही सूचियों को देखकर लगता है कि कांग्रेस फिर नए सिरे से रोज सूचियां जारी करेगी। विरोध की तस्वीरें और आएंगी सामने दुर्गेश केसवानी ने कहा कि कांग्रेस में कपड़ा फाड़ और कालिख पोतने की तस्वीरें प्रदेश देख चुका है। इस तरह की तस्वीरें अभी और सामने आएंगी। कांग्रेस में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने कई बार दावा किया कि टिकटों का वितरण सर्वे के आधार पर किया गया है। अगर टिकटों का वितरण सर्वे के आधार पर होता तो उसे बदलने की जरूरत नहीं होती। बार-बार टिकटों को बदलने से साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस ने सर्वे के आधार पर नहीं, बल्कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने खुद ह...

कांग्रेस ने छीना आदिवासियों का हक, भाजपा सरकार ने दिये अधिकार : अर्जुन मुंडा

Image
केंद्रीय मंत्री बोले, कांग्रेस की सरकारों में जनजाति समाज की सिर्फ उपेक्षा की भोपाल। आजादी के बाद देश-प्रदेश में लंबे समय तक कांग्रेस की सरकारें रहीं, लेकिन इन सरकारों ने जनजातीय समाज की उपेक्षा की। जनजातीय समाज के लिए काम करने की बजाय कांग्रेस इनके हितों की अनदेखी करती रही और इसीलिए देश-प्रदेश की जनता ने उसे नकार दिया है। मध्यप्रदेश में चुनाव हैं और कांग्रेस पार्टी एक बार फिर जनजातीय समाज के लोगों को भ्रमित करने में जुट गई है। कांग्रेस पार्टी ने अपने वचन पत्र में उन बातों को भी शामिल कर लिया है, जिन्हें भाजपा की सरकार पहले ही लागू कर चुकी है। यह बात केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बुधवार को प्रदेश मीडिया सेंटर में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कही।  कांग्रेस को जनजातीय समाज ने नकारा केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस की सरकारों ने देश, देशवासियों और जनजातीय समाज के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने जनजातीय समाज को उपेक्षित रखा। कांग्रेस पार्टी सत्ता में बने रहने की हथकंडेबाजी करती रही। श्री मुंडा ने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासी हितों की अनदेखी की और उनके नैस...

पुरानी पेंशन होगी बहाल, 500 में सिलेंडर, 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त

Image
कमलनाथ ने जनता से किए ये 11 बड़े वादे, कांग्रेस का घोषणा-पत्र जारी  भोपाल। अगले महीने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। वहीं इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस ने अपना घोषणा-पत्र जारी किया। मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने घोषणा पत्र जारी किया। इस दौरान उन्होंने जनता के लिए कई बड़े वादे किए। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को वचन पत्र नाम दिया है और इसमें जनता से 11 बड़े वादे किए गए हैं। प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने चुनाव में जनता के बीच जाने से पहले बड़े वादे किए हैं । कमलनाथ ने कहा, हमने घोषणा पत्र को लागू करने के लिए एक रोड मैप तैयार किया है । हमारी 70 प्रतिशत आबादी कृषि से जुड़ी है. हम चावल 2500 रुपये प्रति क्विंटल, गेहूं 2600 रुपये प्रति क्विंटल खरीदेंगे । कमलनाथ ने कहा, सीएम कन्यादान योजना के तहत 1 लाख रुपए दिए जाएंगे। हम अपनी आईपीएल टीम बनाने की कोशिश करेंगे । मैंने स्व. बाबूलाल गौर (पूर्व सीएम) से प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने को कहा था। हमने मेट्रो का काम शुरू किया. ये श्रेय का नहीं, बल्कि राज्य के सम्मान का मामला है । कमलनाथ ने कहा, हम खिलाड़ियों को प्रोत्स...