Posts

Showing posts from August, 2019

संस्कार सुधा फाउंडेशन ने मनाया नंद घर आनंद भयो कृष्ण जन्मोत्सव

Image
भोपाल । नंद घर आनंद भयो कृष्ण जन्म उत्सव पर संस्कार सुधा फाउंडेशन द्वारा भगवान श्रीकृष्ण  का जन्म उनकी शैली के अनुसार मनाया गया । जन्म उत्सव पर कान्हा के जीवन के विभिन्न पहलुओं को नृत्य व विभिन्न पात्रों के माध्यम से रचा गया। यह धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम गुफा मंदिर के महंत चंद्रमा दास के आशीर्वाद उनके मार्गदर्शन में भारी जनसमूह  में उनकी उपस्थिति में संपन्न हुआ। कान्हा व राधा के पात्रों ने एकल व समूह नृत्य ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। थाली सजाओ, मटकी सजाओ प्रतियोगिता में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सजधज के आई गोपिया रही। उनकी आकर्षक वेशभूषा, नटखटपन, सतरंगी वस्त्र ने सभी का मनमोह लिया। इस अवसर पर प्रसिद्ध चित्रकार राज सैनी, सिनेकार मीनू भदौरिया, समाजसेविका उषा पुडे को संस्कार श्री सम्मान 2019 से नवाजा गया।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ हर वर्ग हर समाज के विशिष्ट व्यक्ति की गरिमामय उपस्थिति रही । महंत चंद्रमा दास का सम्मान महेंद्र अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम का संचालन सिद्धार्थ अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम के भव्य

क्योंकि ध्यानचंद हाँकी के भगवान नहीं बने

Image
    पुण्यस्मरण /जयराम शुक्ल/ भारतीय इतिहास में दो महापुरुष ऐसे भी हैं जो भारतरत्नों से कई, कई, कई गुना ज्यादा सम्मानित और लोकमानस में आराध्य हैं। प्रथम हैं नेताजी सुभाषचंद्र बोस और दूसरे मेजर ध्यानचंद। सुभाष बाबू आजादी के आंदोलन के सबसे तेजस्वी,ओजस्वी और प्रखर सेनानी हैं। महात्मा गाँधी यदि देश के पिता हैं तो सुभाष बाबू देश के प्राण। सुभाष बाबू की प्रतिष्ठा भारतीयों के ह्रदय और मानस पटल पर वैसे ही है जैसे की मृतुन्जय कर्ण की। महाभारतकार व्यास ने जब कर्ण के शौर्य और दानशीलता की उपेक्षा की तब लोक ने उसे महानायक बना दिया। व्यास को कृष्ण के लिए भागवत पुराण रचना पड़ा।  आजादी के बाद लिखवाए गए इतिहास में सुभाष बाबू की जसजस उपेक्षा की गई लोकमानस में तसतस वे देवपुरुष की भाँति उनकी प्राणप्रतिष्ठा होती रही। उन्हें भारतरत्न सम्मान नहीं दिया गया इसके ढेर सारे राजनीतिक व तकनीकी कारण अपनी जगह हो सकते हैं लेकिन यथार्थ में उनका कद महात्मा गाँधी से किसी मायने में भी कमतर नहीं है। वे राष्ट्र प्राण हैं। इसलिए मैं मानता हूँ कि भारत रत्न का सरकारी सम्मान उनके विराट व्यक्तित्व के आगे बौना है।  विश्व फलक में खे

मिट्टी के गणेशजी से हुआ श्रीगणेश, घर-घर विराजेंगे बप्पा

Image
पर्यावरण बचाना है, मिट्टी के गणेशजी बनाना है का लिया संकल्प भोपाल। राजधानी के 9 ए सिध्देश्वर महादेव मंदिर साकेत नगर में पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिए नन्हे मुंन्हे बालक बालिकाओं को प्रियंका वर्मा एवं भावना शर्मा द्वारा मिट्टी के गणेशजी बनाना सिखाया गया। इस प्रिशक्षण में बच्चो की माताओ एवं दादीमाँ द्वारा भी बढ़ चढ़कर भाग लिया गया। कालोनी के बच्चों अनिका, अविका, पीहू, आरुषि , परी, यश, रिशु, सुनिक्षा सहित अनेक बालक एवं बालिकाओ द्वारा सुंदर सुंदर गणेश प्रतिमाओं का निर्माण किया गया एवं कालोनी वासियों ने संकल्प लिया कि इस बार यही गणेशजी की स्थापना घर-घर की जाएगी एवं घर पर ही गमले में इनका विसर्जन किया जाएगा। सभी बच्चों ने स्लोगन दिया एवं नारे लगाए " पर्यावरण बचाना है, मिट्टी के गणेशजी बनाना है" । इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन प्रगति श्रीवास्तव, अंजू सिंह, जया तागड़े, आशा सकाय, योगिता टिकरिया, तारा वर्मा, राज सिंग, हेमन्त  दोगने, द्विवेदी, प्रेमलता शर्मा द्वारा किया गया।

गलत के खिलाफ महिलाओं को उठानी चाहिए आवाज

Image
घरेलू हिंसा हमारे समाज में प्राचीन काल से ही विद्यमान है। प्रतिदिन देश निरंतर प्रगति कर रहा है लेकिन महिलाओं के साथ होने वाली घरेलू हिंसा में कोई कमी नहीं आई है। आज भी महिलाओं की स्थिति बहुत ही दयनीय है। बचपन से ही महिलाओं के उपर उनके परिवारजन और रिश्तेदारों द्वारा अत्याचार शुरू कर दिए जाते हैं। जब वह पैदा होती है तो उन्हें ताने दिए जाते हैं और प्रताड़ित किया जाता है।घरेलू हिंसा के अंतर्गत महिला से मार पीट, उससे जबरदस्ती और किसी भी प्रकार का दबाव बनाना आता है जो कि परिवार के किसी सदस्य या फिर रिश्तेदार के द्वारा किया जाता है। घरेलू हिंसा में महिला का शारीरिक और मानसिक रूप से शोषण किया जाता है। बहुत से लोग महिलाओं के साथ अत्याचार दहेज के लालच में करते हैं और इस अपराध को करने में पढ़े लिखे लोग भी पीछे नहीं रहते हैं। घरेलू हिंसा को बढ़ावा देने में स्वयं महिलाएँ भी जिम्मेवार है क्योंकि वह इसके खिलाफ कुछ नहीं करती है बल्कि खुद को ऐसे ही माहोल्ल में ढालने की को कोशिश करती है जिसके परिणामस्वरूप वह एक दिन अपनी जिंदगी गँवा बैठती है। महिलाओं को चाहिए कि वह गलत के खिलाफ आवाज उठाए और उनके साथ गलत

वो छलकती आंखे.....

Image
समय की राह पर..... सुषमा सिंह(कुंवर) ढल चुकी थी हर तरफ अंधेरा था और तेज बारिश भी मै बिटिया को कोचिंग छोडकर वापिस घर की और लौट रही थी 'बारिश कम हो या ज्यादा आदतन मै कहीं रूकती नही हूं धीरे धीरे चलती रहती हुं,पर आज कुछ देर रूक गई थी एक शॉप पर' आधा रास्ता पार किया था एक महिला पर नजर पडी वो बारिश मे भीगते हुए तेज तेज कदमों से पैदल जा रही थी उसे देखकर मैने अनायास ही गाडी रोक दी पूछा कहां जाना है उसने बाताया आगे वाले मोड से अंदर गांव तरफ जाना है मैने कहा मोड तक छोड देती हूं बैठो वो संकोच से ही सही पर बैठ गई, मैने उससे कहा इतनी बारिश मे पैदल क्यों आ रही थी मोड तक साधन मिलते है काम करके लौट रही हो, वो बोली हां काम पर से लौट रही हूं मैने अगला सवाल किया क्या काम करती हो वो बोली तगारी ढोती हुं आज शाम ठेकेदार नही आया पैसे भी नही मिले किराए के पैसे भी नही थे।मैने कहा आदमी कुछ नही करता वो रूंआसी हो गई बोली आदमी नही है दो बेटियाँ हैं और आज तो आटा भी नही घर पर, इतनी बातचीत हुई तबतक मोड भी आ चुका था मैने गाडी रोकी वो उतरकर जाने लगी तो मैने उसे रोका और सौ रूपये दिए कहा आटा ले जाना उसने मना किया

अब वाकई राष्ट्र खतरे में है.....

Image
विचार प्रवाह....... योगेंद्र सिंह परिहार अभी कुछ वर्षों से देश में लोगों को एक घुट्टी पिलाई जा रही है राष्ट्र सुरक्षित रहेगा तो लोग सुरक्षित रहेंगे। इसीलिए राष्ट्र की एकता और मजबूती के लिए उन्हें समर्थन दो। अभी 2019 के लोकसभा चुनाव में मेरे एक परिचित मेरे घर आये, मैंने उनसे पूछा कि भाई तुमने किसको वोट दिया तो पहले तो उसने टालते हुए कहा कि अपना वोट किसी को बताना नही चाहिए तो मैंने तुरंत कहा कि खराब कर आये अपना वोट तो वो समझ गया कि मेरे कहने का क्या मतलब है फिर उसने जो जबाब दिया वो सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे मैंने उससे पूछा कि तुम जिस बिल्डर के यहां काम करते हो उसकी नोट बंदी में लगभग कमर ही टूट गई थी फिर तुम कैसे गलती कर आये तो उसने कहा भैया यही लोगों को समझना पड़ेगा "निजी स्वार्थ अलग है, देश अलग है। राष्ट्र की मजबूती के लिए हमें अपना सब कुछ देने से भी नही चूकना चाहिए। मैंने उससे आश्चर्य चकित होकर पूछा कि तुम्हारे बिल्डर ने तो नोट बंदी में लोगों को नौकरी से निकाल दिया था तो उसने तपाक से कहा कि देश के लिए लोगों की जाने चली जाती हैं नौकरी क्या चीज़ है इतना तो लोगों को सहन करना पड़ेगा। ह

लाईव प्रस्तुतियों ने बांधा बंधेज उत्सव में समा

Image
भोपाल । नव उद्भव संस्था द्वारा  शिवम मॉल में चल रहे बंधेज उत्सव का उद्घाटन किया। इस दौरान संस्था दी गई मधुर लाईव प्रस्तुतियों  ने वहां पर उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया । कार्यक्रम के दौरान ग्रुप के समस्त सदस्यों का सम्मान किया गया। ग्रुप की अध्यक्षा रोहिणी शर्मा  व उपस्थित ग्रुप के सम्मानीय सदस्यों ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर बंधेज उत्सव का विधिवत उद्घाटन किया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था की अध्यक्षा रोहिणी शर्मा भारती खरे, ओमिता पार्थो दास, ममता शुक्ला, सविता मालवीय, प्रेरणा दुबे, अनीता सुशीर, अर्चना दफाडे , राज किशोर शर्मा विकास त्रिपाठी, वंदना कौशल, विम्मी, ज्योति दुबे, पिंकी शर्मा, समस्त सदस्य उपस्थित थे।  

कृष्ण के अलौकिक स्वरुप देख झूम उठे श्रद्धालुओं के मन

Image
-सिध्देश्वर महादेव मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया -सेवा भारती के 35  बालक-बालिकाओं ने विभिन्न कृष्ण लीलाओं, नाटक व नृत्य द्वारा दी अपनी प्रस्तुति भोपाल । राजधानी के साकेत नगर 9ए में सिध्देश्वर महादेव मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें कालोनी के रहवासियों के अलावा सेवा भारती बागसेवनिया के 35 अनाथ बालक-बालिकाओं ने भी अपनी प्रस्तुति विभिन्न कृष्ण लीलाओं, नाटक व नृत्य द्वारा दी । आयोजन के बाद सभी अनाथ बच्चों को उपहार व स्वल्पाहार प्रदान किया गया व कालोनी के लोगो ने सहयोग स्वरूप दानराशि भी सेवाभारती के कार्यकर्ता सुनीला मेहरा व गीतांजलि शुक्ला को प्रदान की। इस कार्यक्रम में कालोनी के बालक-बालिकाओं प्रियांशी, रुपशा,कविश, साहनवी, शोना, खुशी, अरोमिता, अंजू, लक्ष्य, सचित, प्रथम, तेजस, ऋत्विक ने कृष्णचरित नृत्य नाटिका जिसमें कृष्ण के जन्म से लेकर महाभारत के युद्ध को मंच पर सहजता व रोचकता से प्रस्तुत किया, जिसकी सभी श्रद्धालुओं ने प्रशंसा की। स्थानीय रहवासी प्रेम कुमार वर्मा अपनी पत्नी अरुणा व बालक के साथ नन्द बाबा, माता यशोदा व कृष्ण के भेष में का

प्रदेश के नागरिक ही सरकार की शक्ति : कमलनाथ

Image
भोपाल । मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा है कि प्रदेश के नागरिक ही सरकार की शक्ति हैं। यही शक्ति प्रदेश को गरीबी, बेरोजगारी से मुक्त, विकसित और ऊर्जावान प्रदेश बनायेगी। उन्होंने कहा कि सरकार और लोगों के बीच की दूरी कम की जा रही है। हमारा प्रयास है कि बदलाव लोग स्वयं महसूस करें। कमल नाथ ने नागरिको के नाम सन्देश में कम समय में किये गए कई ऐतिहासिक निर्णयो और लागू की गयी योजनाओ की चर्चा की।  मुख्यमंत्री ने नाथ ने प्रदेश के नागरिकों के नाम पर अपने संदेश में कहा कि 20 लाख से ज्यादा किसानों के डिफाल्टर ऋण माफ़ हो गए हैं। बड़ी संख्या में किसानों ने एक ही जमीन पर कई बैंकों से ऋण ले रखा था।  छानबीन पूरी होने पर उनका भी ऋण  माफ़ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि रबी 2018-19 में उत्पादित गेहूँ विक्रय पर 160 रुपये प्रति क्विंटल की प्रोत्साहन राशि उनके खातों में जमा कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि सहकारी बैंकों में पूंजी की तरलता बढ़ाने के लिये तीन हजार करोड़ रुपये की योजना बनाई गई है। इसमें से एक हजार करोड़ रुपये जारी किये जा चुके हैं। किसानों को आधी दरों पर और गरीबों को 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली दी जा रही है। क

सशस्त्र सेना बलों में प्रदेश के युवाओं की भागीदारी बढ़ाने होंगे प्रयास : मुख्यमंत्री

Image
शहीद सम्मान समारोह में कमल नाथ का वादा, कहा सरकार हमेशा शहीदों के परिजनों के साथ भोपाल । मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा है कि देश के सशस्त्र सेना बलों में मध्यप्रदेश के युवाओं की भागीदारी को बढ़ाने के लिये कदम उठाये जाएंगे। स्थानीय मिंटो हाल में गृह विभाग और सैनिक कल्याण संचालनालय की ओर से आयोजित शहीद सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को देशभक्ति के मूल्य से जोड़ने और उन्हें प्रेरित करने के लिये पूर्व सैनिकों की सहायता ली जाएगी। मुख्यमंत्री ने देश की रक्षा और अपने कर्तव्य पालन करते हुए शहीद हुए जवानों के परिजनों का सम्मान किया।   मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्म्ड फोर्स में मध्यप्रदेश के युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिये प्रयास किये जाएंगे। देशभक्ति का जज्बा सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों ने जिस अनुशासन और उत्कृष्टता के साथ देश सेवा में समय बिताया है उस जज्बे और अनुभव का उपयोग सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों में होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने  कहा कि आज पूरे विश्व में भारत की पहचान विविधता के कारण है। उन्होंने कहा कि विश्व में शायद

भाजपा ने 15 साल में गौ रक्षा के नाम पर सिर्फ़ ढोंग किया : सलूजा

Image
गौ-रक्षा व संवर्धन के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ निरंतर उठा रहे है  सराहनीय कदम भोपाल । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने गौ रक्षा के लिए मुख्यमंत्री कमल नाथ द्वारा उठाए गए कदमों का स्वागत करते हुए कहा कि उन्होंने अपने 8 माह के कार्यकाल में यह बता दिया है कि गौवंश की रक्षा- सुरक्षा को लेकर वे कितने गंभीर है। बरसात के इस मौसम में सड़कों पर दुर्घटना का शिकार हो रही गौमाता की सुरक्षा को लेकर उनका लिया गया निर्णय व प्रयास  बेहद सराहनीय है। सलूजा ने  कहा कि 15 साल में गौ रक्षा के नाम पर ढोंग रचने वालों ने गौ रक्षा की दिशा में कोई कदम नहीं उठाये। आगर के सुसनेर में गौ अभ्यारण को लेकर खूब वाहवाही लूटी, इसे देश की पहला गौ अभ्यारण बताया। इसका उद्घाटन सर संघ चालक मोहन भागवत जी से कराया। उद्घाटन के बाद इसी गौ अभ्यारण में चारा घोटाले के कारण सैंकड़ों गायों ने दम तोड़ दिया। 2018 में विदिशा में 12 दिनों में 172 गायों ने दम तोड़ दिया। वहीं अपने कार्यकाल में गाय के संरक्षण का कानून भी वे नहीं बना पाये। गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष ने भी गौ रक्षा के प्रति शिवराज सरकार में

अपनों की तरह प्यार पा कर निहाल हुईं बुजुर्गों की पथराई आंखे

Image
-ऐंजिल के सदस्यों ने बुजुर्गों को राखी बाँधी व फिल्मी गीतों पर अंताक्षरी खेली  भोपाल। कहते हैं जिन रिश्तों को परमात्मा ने अंबर में तय किया हो, उसे धरती पर जोड़ने का ही नाम है रक्षाबंधन । इस वर्ष ऐंजिल वैलफेयर सोसाइटी ने कुछ खास तरह से इस पर्व को मनाया। आनंद धाम भोपाल के लोगों को अपना परिवार समझकर ऐंजिल परिवार ने वहाँ स्थित बुजुर्गों को राखी बाँधी व फिल्मी गीतों पर अंताक्षरी खेली । सभी को फल, बिस्कुट व कपडे के थैले बाँटे । अकेलेपन की जिंदगी गुजार रहे बुजुर्गों को एंजिल वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों से मिले अपनापन के उनकी खोई आंखों में एक ऐसी खुशी दिखाई दी जिसे   शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। कार्यक्रम की संयोजिका समता अग्रवाल का कहना है कि अपनापन एक ऐसी चीज है जो बाँटने से बढ़ती है । कार्यक्रम में मनीषा पवार, नीतू महरोत्रा, रीना माहेश्वरी,  श्रुति वर्मा,  उपस्थित रहीं। 

Quote by Ms. Beksy Kariakose, Head – Fixed Income, Principal Mutual Fund on RBI Monetary Policy 2019

Image
Mumbai. “RBI's MPC action today is significant as the key rates were cut by 35 bps (repo at 5.40% and reverse repo at 5.15%) indicating that RBI is willing to see rate changes in less than 25 bps steps. While broad market and we were expecting 25 bps, the 35 bps cut with a vote for 4-2 in favour indicates RBI taking cognizance of clarion call by government and industry for bigger rate cuts in backdrop of limitation by fiscal policy to step up and for monetary policy to do the heavy lifting to address the domestic and global growth slowdown. Several global central banks including notably the US FoMC have in the last month cut rates and in environment of still benign headline, domestic inflation and recent sharp fall in global crude oil prices this action is not out of place. Real GDP projections have also been revised downwards with FY20 full year forecast reduced by 10 bps.   An important takeaway in backdrop of DHFL crisis is that the RBI governor during the press conference subs

भाजपा वैचारिक आधार पर मजबूत संगठन : सिंह

Image
कमजोर बूथों को सदस्यता अभियान से मजबूत करें  :  सुहास भगत सागर। हम एक पार्टी को चलाने वाले लोग नहीं है बल्कि हम पार्टी रूपी परिवार चलाने वाले लोग है, क्योंकि हमारे यहां वंशवाद के रूप में पार्टी नहीं चलती। भारतीय जनता पार्टी वो राजनैतिक दल है, जिसका प्रारंभ तो है, लेकिन अंत नहीं है। क्योंकि हम विचारधारा आधारित संगठन है और विचार कभी खत्म नहीं होते। भाजपा वैचारिक आधार पर मजबूत संगठन है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राकेश सिंह ने बुधवार को सागर में सदस्यता अभियान की संभागीय बैठक में कही। उन्होंने कहा कि हमारे यहां पीढ़ी दर पीढ़ी व्यक्ति बदलते रहते हैं और एक विचार के साथ परिवार का विस्तार होता है। एक समय कुछ लोगों का यह वैचारिक दल था, आज इस मजबूत विचार से करोड़ों लोग जुड़े है। बैठक में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, संभागीय संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी, सांसद वीरेन्द्र खटीक, राजबहादुर सिंह, बीडी शर्मा, पूर्व मंत्री, विधायक भूपेन्द्र सिंह, विधायक ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री जयंत मलैया, कुसुम मेहदेले, ललिता यादव मंचासीन थे।    दुनिया का सबसे सक्षम नेतृत्व भाजपा के पास

गौवंश की रक्षा को लेकर लिया गया एक और महत्वपूर्ण निर्णय

Image
भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि हमने अपने वादे के मुताबिक़ गौवंश  की रक्षा को लेकर पहले 1000 गौशालाएँ बनाने का निर्णय लिया और अब बरसात के इस मौसम में गौवंश की सुरक्षा को  लेकर मैं चिंतित हूँ। वर्षों से देखता आया हूँ कि बरसात के इस मौसम में खेतों में पानी होने से व मिट्टी गीली होने से गौवंश बड़ी संख्या में सड़कों पर आकर बैठता है , जिसके कारण बरसात के इस मौसम में कई गौमाताएँ वाहन दुर्घटनाओ का शिकार होती हैं , कई घायल हो जाती हैं , कईयो की मृत्यु तक हो जाती है और इन दुर्घटनाओं में जान माल की हानि भी होती है। मैंने अधिकारियों को कहा है कि गौवंश की सुरक्षा की दृष्टि से व इससे होने वाली वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिये एक विस्तृत कार्ययोजना बनाये। जितने भी प्रदेश के प्रमुख मार्ग है, जहाँ पर वाहन तेज गति से दौड़ते हैं, उन पर बरसात के इस मौसम में, गौवंश की सुरक्षा की दृष्टि से, उनका सड़कों पर बैठना रोका जा सके। जिससे इन दुर्घटनाओं को टाला जा सके और गौवंश की सुरक्षा भी हो सके। भले इस कार्ययोजना को हम इस बरसात के मौसम में अमलीजामा नहीं पहना पाये  लेकिन हमारा यह लक्ष्य रहे कि हम

जरूरी नहीं जो फर्जीवाड़ा भाजपा सरकार ने किया, वह कांग्रेस सरकार भी करें : सलूजा

Image
भोपाल । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के मीसाबंदियो पर दिये बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कहा कि शिवराज सिंह मीसाबंदियों को लेकर कह रहे हैं कि उन्होंने आजादी की तीसरी लड़ाई लड़ी। उनका यह कथन घोर आपत्तिजनक व आजादी की लड़ाई लड़ने वाले देशभक्तों का घोर अपमान है। आजादी की लड़ाई लड़ने वाले देशभक्तों से मीसाबंदियो की तुलना करना , भाजपा की सोच को उजागर करता है। सलूजा ने बताया कि राष्ट्रीय पर्व पर आजादी की लड़ाई लड़ने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व देशभक्तों का सम्मान होना चाहिए।जिन्होंने देश की आजादी के संघर्ष में अपना त्याग व बलिदान दिया। अब चूँकि भाजपा और भाजपा से जुड़े किसी भी नेता ने आजादी के आंदोलन में भाग ही नहीं लिया है तो उन्हें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का महत्व केसे पता चले ? इसलिए वह उन महान देशभक्तों से मीसा बंदियों की तुलना कर रहे हैं। भाजपा यह भी देखें मीसा बंदियों की सूची में किस तरह का फर्जीवाड़ा भाजपा सरकार में हुआ। कैसे-कैसे नामों को इस सूची में शामिल किया गया।भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं को उपकृ

जिनके व्यक्तित्व की कोई थाह नहीं

Image
पुण्यस्मरण/जयराम शुक्ल आज की उथली राजनीति और हल्के नेताओं के आचरण के बरक्स देखें तो अटलबिहारी बाजपेयी के व्यक्तित्व की थाह का आंकलन कर पाना बड़े से बड़े प्रेक्षक, विश्लेषक और समालोचक के बूते की बात नहीं। बाजपेयी जी सुचिता की राजनीति के जीवंत प्रतिमूर्ति हैं। अटलजी को इहलोक से मुक्त हुए एक साल पूरे हुए। आज उनकी प्रथम पुण्यतिथि है।  स्वतंत्रता के बाद जिन नेताओं ने अपने व्यक्तित्व की समग्रता की वजह से देशवासियों को प्रभावित किया उनमें से सिर्फ दो ही नाम उभरकर आते हैं, पंडित जवाहर लाल नेहरू और अटलबिहारी बाजपेयी। लेकिन इन दोनों के बीच श्रेष्ठता का चुनाव करना पड़े तो नि:संदेह मैं अटल जी को ही चुनूूंगा। हमारी पीढ़ी के लिए इसकी साफ वजह है। पहली तो यह कि पं. नेहरू के बारे में सुना है और अटलजी को विकट परिस्थितियों के साथ दो-दो हाथ करते देखा है।  पंडितजी स्वप्नदर्शी थे, जबकि अटलजी ने भोगे हुए यथार्थ को जिया है। एक अत्यंत धनाढ्य वकील के वारिस पंडितजी पर महात्मा गांधी जैसे महामानव की छाया थी और आभामंडल में स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास। जबकि अटल जी की राजनीति गांधी जी के हत्या के बाद उत्पन्न ऐसी विकट पर

बकाया राशि का भुगतान देय तिथि से पहले करें

Image
भोपाल । मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बकाया राशि वसूली के लिए सघन प्रयास किये जा रहे हैं। इन प्रयासों के अंतर्गत बकाया राशि वसूली के लिए घर-घर जाकर बिजली कर्मचारी और अधिकारी राजस्व वसूली में लगे हैं। कंपनी के सभी वृत्त कार्यालयों में समीक्षा बैठकें आयोजित कर मैदानी स्तर पर राजस्व वसूली की वृद्धि के प्रयास तेज कर दिये गये हैं। सभी मैदानी अधिकारियों को बकाया राशि वसूली करने, भू-राजस्व संहिता के अंतर्गत सी-फार्म एवं कुर्की करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।  मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने यह भी निर्देश दिये हैं कि विजीलेंस द्वारा बनाये गये प्रकरणों में बकाया राशि की वसूली भी तेज की जाए। इसके अलावा ऑडिट द्वारा निकाली गई बकाया राशि और अन्य कारणों से बकाया राशि को उपभोक्ता के बिल में जोड़कर राजस्व वसूली की जाए। यह भी निर्देश दिये गये हैं कि काटे गये कनेक्शनों की रात्रि में चेकिंग की जाए ताकि बकायादार उपभोक्ता अवैध रूप से बिजली का उपयोग न करें और यदि कोई उपभोक्ता ऐसा करता पाया जाता है तो उसके विरूद्ध बिजली अधिनियम-2003 की धारा 138 के अंतर्गत प्रकरण बनाया जाए। कंपनी

अस्थाई कनेक्शन लेकर ही झांकी पंडालों की व्यवस्था करें

Image
भोपाल। गणेशोत्सव त्यौहार में पंडालों को अस्थायी कनेक्शन देने के लिए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने माकूल प्रबंध किए हैं। कंपनी ने धार्मिक उत्सव समितियों और बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे गणेशोत्सव के दौरान धार्मिक पण्डालों एवं झॉंकियों में बिजली साज-सज्जा, नियमानुसार अस्थाई कनेक्षन लेकर ही करें। विद्युत वितरण कंपनी ने धार्मिक उत्सव समितियों से कहा है कि वे रसीद की लेमीनेटेड प्रति अनिवार्य रूप से पंडाल/झॉंकी के सामने लगाएं। विद्युत कनेक्षन मीटरीकृत होगा।  विद्युत देयक की बिलिंग नियमानुसार अस्थायी कनेक्शन हेतु लागू घरेलू दर पर की जाएगी तथा तदानुसार कंपनी में राशि जमा कराना होगी। इसके लिए आवेदन में दर्शाए अनुसार विद्युत भार के अनुरूप सुरक्षा निधि एवं अनुमानित विद्युत उपभोग की राशि अग्रिम जमा करा कर पक्की रसीद प्राप्त की जाना चाहिए। बिजली उपभोक्ता, गणोशोत्सव व धार्मिक आयोजन में पण्डालों, झांकियों में विद्युत साज-सज्जा हेतु कंपनी के निकटतम वितरण केन्द्र, सहायक अभियंता के कार्यालय में निर्धारित प्रपत्र में सही, संयोजित विद्युत भार को दर्शाते हुए अस्थायी कनेक्शन हेतु आवेदन आवश्यक

सपाक्स पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक 18 को मुख्यालय भोपाल में

Image
जन जागृति यात्रा की तैयारियों की समीक्षा, 30 सितम्बर के सम्मेलन पर होगी चर्चा, भोपाल।  सपाक्स पार्टी की एक अति महत्वपूर्ण बैठक 18 अगस्त को पार्टी मुख्यालय भोपाल में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ हीरालाल त्रिवेदी की अध्यक्षता में दोपहर 3 बजे से आयोजित की गई है। उक्त बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य,  मप्र कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य,   मप्र युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं सदस्य के अलावा भोपाल जिला कार्याकारिणी के समस्त पदाधिकारी शामिल रहेंगे। उक्त जानकारी देते हुए सपाक्स पार्टी की राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ वीणा घाणेकर ने बताया कि भोपाल स्थित पार्टी मुख्यालय में  राष्ट्रीय अध्यक्ष डा हीरालाल त्रिवेदी की अध्यक्षता में 18 अगस्त को आयोजित बैठक में पार्टी की साधारण सभा, राष्ट्रीय कार्य समिति, राष्ट्रीय समितियो द्वारा लिए गई निर्णयों के पालन की स्थिति, जन जागृति यात्रा की तैयारियों की समीक्षा, 30 सितम्बर के सम्मेलन पर चर्चा, सदस्यता अभियान एवं पार्टी फंड इकट्ठा करने की स्थिति, मुख्यालय की  कार्यालय व्यवस्था पर चर्चा की जाएगी।   

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने असंभव को संभव कर दिया

Image
अरुण जेटली  संसद का वर्तमान सत्र उपलब्धियों की दृष्टि से अत्‍यंत सफल रहा है। दरअसल, इस दौरान कई ऐतिहासिक विधेयक पारित किए गए हैं। तीन तलाक कानून, आतंक पर कठोर प्रहार करने वाले कानून और अनुच्‍छेद 370 पर निर्णय - ये सभी निश्चित तौर पर अप्रत्‍याशित हैं। आम धारणा कि अनुच्‍छेद 370 पर भाजपा द्वारा किया गया वादा सिर्फ एक नारा है, जिसे पूरा नहीं किया जा सकता है, पूरी तरह से गलत साबित हुई है। सरकार की नई कश्‍मीर नीति पर आम जनता की ओर से जो जबर्दस्‍त समर्थन मिल रहा है, उसे देखते हुए कई विपक्षी दलों ने आम जनता के सुर में सुर मिलाना ही उचित समझा है। यही नहीं, राज्‍यसभा में इस निर्णय का दो तिहाई बहुमत से पारित होना निश्चित तौर पर कल्‍पना से परे है। मैंने इस निर्णय के असर के साथ-साथ जम्‍मू-कश्‍मीर के मुद्दे को सुलझाने के अन‍गिनत विफल प्रयासों के इतिहास का विश्‍लेषण किया।  विफल प्रयासों का इतिहास  विलय के प्रस्‍ताव पर अक्‍टूबर, 1947 में हस्‍ताक्षर किए गए थे। पश्चिमी पाकिस्‍तान से लाखों की संख्‍या में शरणार्थी पलायन कर भारत आ गए थे। पंडित नेहरू की सरकार ने उन्‍हें जम्‍मू और कश्‍मीर में बसने की अनुमति

एस्सिलॉर के आई मित्र ऑप्टेशिअन प्रोग्राम से दृष्टि देखभाल क्षेत्र में नए आयाम

Image
जयपुर।  एस्सिलॉर द्वारा उनके इन्क्लूज़िव बिझनेस, 2.5 न्यू विजन जनरेशन की ओर से सस्ते दामों में एक करोड़ से अधिक भारत के गरीब लोगों के लिए विजन केअर उत्पाद मुहईया करानें की घोषणा की। इस योजना की शुरूआत भारत में 2013 में की गई थी। इस घोषणा से कंपनी नें 2050 तक दृष्टीदोष से मुक्ती प्राप्त करनें के लक्ष्य की ओर और एक कदम बढ़ाया है। दृष्टीदोष पर उपाय ना  करनें से भारत में 55 करोड लोगों को समस्याओं का सामना करना पडता है तथा हर साल उन्हें उसके लिए 3700 करोड़ यूएसडॉलर्स का खर्च उठाना पडता है। आंध्रप्रदेश में काम करनें वाले पुरूषों पर किए गए एक अभ्यास के मुताबिक चश्मा पहननें वाले लोगों में यह पाया गया की उनकी कार्य क्षमता में 34 प्रतिशत की बढोत्तरी हुई तथा उनकी आय 20 प्रतिशत से बढ़ी।  दुनियाभर के 7.5 बिलियन लोगों में से 4.5 बिलियन लोगों में आँखों की समस्याएं पायी गई है,  इनमें से केवल 2 बिलियन लोगों ने इलाज कराया।  मतलब दुनिया में आज 2.5 बिलियन लोगो की दृष्टी में समस्याएं है, ऐसी स्थिती अगर रहतीं है तो 2050 तक यह संख्या 3 बिलियन तक पहुंचनें के आसार है। 2.5‍ बिलियन लोगों में से लगभग 15 प्रतिशत ज

मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया ने ‘डिजिटल शॉप’ ऐप के साथ ईपेलेटर के साथ साझेदारी की

Image
स्मार्टफोन की मदद से किराना व्‍यवसाय को तुरंत डिजिटल दुकान में बदलने का उद्देश्य नई दिल्ली / बेंगलुरु। देेेश के प्रमुख संगठित थोक व्यापारी और खाद्य विशेषज्ञ, मेट्रो कैश एंड कैरी ने एक और किफायती तथा टिकाऊ समाधान के साथ किराना व्‍यवसाय को डिजिटल बनाने और रूपांतरित करने के लिए फिनटेक के स्टार्ट-अप, ई-पेलेटर के साथ विशेष साझेदारी की घोषणा की। किराना डिजिटलीकरण कार्यक्रम के अगले चरण के अंतर्गत, ईपेलेटर के सहयोग से मेट्रो ने एक मोबाइल एप्लिकेशन, 'डिजिटल शॉप', का सह-निर्माण किया है, जो किराना मालिकों को अपने मौजूदा स्मार्टफोन को तुरंत बिना डिवाइस पर अतिरिक्त निवेश किये, अपने व्यवसाय के संचालन को डिजिटल बनाने में सक्षम बनाता है। ईपेलेटर और मेट्रो द्वारा तैयार किया गया 'डिजिटल शॉप' छोटे खुदरा विक्रेताओं और किराना व्‍यावसायियों को उनके पारंपरिक तरीकों को उन्नत करके डिजिटल रूप से सशक्त बनाएंगे और उनके व्यवसाय को आधुनिक बनाकर प्रौद्योगिकी की शक्ति का लाभ उठाएंगे। इस ऐप को डाउनलोड करके, किराना व्‍यवसायी अपने दैनिक और मासिक बिक्री को डिजिटल रूप से ट्रैक कर सकते हैं, अपनी इन्‍वेंट्र

आनुवंशिक परीक्षण में सामने आया सच, गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के कारण झड़ते हैं बाल

Image
मुंबई । क्या आपको लगता है कि बालों का झड़ना कुछ ऐसा है जिसकी आप परवाह नहीं करते  हैं? अगर ऐसा है तो आप गलत हो सकते हैं। पिछले साल, डॉ. बत्रा'ज ने जेनो होम्‍योपैथी को लॉन्‍च किया–जो जेनेटिक परीक्षण के लिए भविष्‍यवाणी करने वाली नई तकनीक है, और जेनेटिक्स विज्ञान के साथ संयुक्त रूप से तैयार किया गया होम्योपैथी उपचार है। इसके लिए विभिन्न बीमारियों के लिए 24,000 से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया, जिसमें से 10,000 से अधिक परीक्षण बाल झड़ने वाले रोगियों के किये गये थे। परिणामों के अनुसार, बालों का झड़ना या तो कई बीमारियों जैसे टाइप 2, हाइपोथायरायडिज्म और पीसीओएस या पोषण संबंधी कमियों का प्रारंभिक संकेत हो सकता है। शुरुआती चरण में इन्हें ठीक करने से न केवल बीमारियों को प्रकट होने से रोका जा सकता है, बल्कि झड़े हुए बालों को भी बहाल किया जा सकता है। 5,800 से अधिक पुरुषों और 4,500 से अधिक महिलाओं के बालों के झड़ने के एक सैम्‍पल साइज में 74% पुरुष और 71% महिलाएं डायबिटीज मेलिटस के जोखिम के दायरे में थीं। दूसरी ओर, 79% पुरुषों और 74% महिलाओं को हाइपोथायरायडिज्म का खतरा था। हैरानी की बात यह है

आ रहा है सारेगामा कारवां का नया कैम्‍पेन *क्‍या है इसमें*

Image
जीवन का सार दिखाने वाले इस कैम्‍पेन में एक बुजुर्ग दंपत्ति के हास-परिहास को एक विचित्र अंदाज में दिखाया गया है  मुंबई। कारवां एक इस्‍तेमाल में आसान उत्‍पाद है। यह‍ खासतौर से नॉन-टेक सेवी म्‍यूजिक प्रेमियों के लिये है और इसे लोगों ने खुशी-खुशी अपनाया है। यह एक मिलियन से भी अधिक परिवारों की जिंदगी का एक अभिन्‍न हिस्‍सा बन गया है। इस उत्‍पाद को ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म्‍स, देश भर के मॉर्डर्न ट्रेड एवं रिटेल स्‍टोर्स पर बहुत अच्‍छी तरह से वितरित किया गया है।  कुमार अजीत, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सेल्‍स एवं मार्केटिंग ने कहा, '''आप के पहले प्‍यार के लिये, आपकी मां के लिये', 'इस दीवाली आप क्‍या सुनना चाहेंगे शोर या संगीत', 'जिन्‍हें आप कभी कह नहीं पाये उन्‍हें कहिये थैंक यू' जैसे भावनाओं से भरपूर कैम्‍पेन के बाद  बेहद आसान तरीके से कारवां एवं इसकी खूबियों को दिखाना जरूरी था। यह इसी पर केन्द्रित हमारा नवीनतम कैम्‍पेन है।'' कारवां अपने नये कैम्‍पेन के साथ उत्‍पाद एवं इसकी खूबियों को बेहद मजेदार एवं दिलचस्‍प तरीके से पेश कर रहा है। आप यहां पर #क्‍या है इसमे कैम्

नाबार्ड ने ग्रामीण आधारभूत परियोजनाओं के लिए 1676.29 करोड़ की मंजूरी दी

Image
भोपाल। नाबार्ड, मध्यप्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय, भोपाल के मुख्य महाप्रबंधक सुनील कुमार बंसल ने बताया कि मध्यप्रदेश राज्य में ग्रामीण आधारभूत संरचना विकास के लिए हमारे समर्थन को जारी रखते हुए, नाबार्ड ने ग्रामीण  आधारभूत संरचना विकास निधि के तहत मध्यप्रदेश सरकार की कई  परियोजनाओं को  1676.29 करोड़ की राशि की मंजूरी दी है। इनमें चार पेयजल परियोजनाओं को 199.95 करोड़, तीन लिफ्ट सिंचाई परियोजनाएँ अर्थात नर्मदा पार्वती लिंक चरण I, चिपनेर लिफ्ट सिंचाई परियोजना और हरसूद लिफ्ट सिंचाई परियोजना को 1476.34 करोड़ मंजूर किया है।  यहां यह बताना जरूरी है कि नाबार्ड राज्य में ग्रामीण बुनियादी ढाँचे की मांग को पूरा करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार की सहायता करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। राज्य सरकार को वर्तमान मंजूरी के तहत, चार जिलों के 223 गांवों में चार पेयजल परियोजनाओं का विस्तार किया गया है जिससे राज्य की लगभग 4 लाख आबादी को सुरक्षित और शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। इसी प्रकार, तीन लिफ्ट सिंचाई परियोजनाएं राज्य के लगभग 90,000 हेक्टेयर अल्प जल उपलब्धता क्षेत्र को सिंचाई सुविधा प्रदान करेंगी। बंसल ने

मूल्य निर्धारण नीति से ग्राहक नहीं ठगेंगे : सबनीश

Image
ग्राहक को संगठित होना आवश्यकः हरीश भोपाल। ग्राहक मुखर होगा तो बाजार व्यवस्था पर नियन्त्रण होगा। ग्राहक को अपने हक और अधिकार के लिये बोलने की क्षमता को विकसित करना होगा। ग्राहक जिस दिन बोलेगा, उस दिन से ठगा नही जाएगा। यह बात अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनकर सबनीश ने अभ्यास वर्ग को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने छात्र शक्ति कार्यालय भारत माता चौक में संबोधित करते हुए कहा कि इंदौर मात्र एक ऐसा शहर है, जहाँ ग्राहक पंचायत के प्रयासों से आईपीएल मैंचों के दौरान स्टेडियम में पानी फ्री में पिलाया जाता है, वरना पानी खरीद कर पीना पड़ता था। यह सम्भव हुआ संगठित ग्राहक शक्ति के कारण। उन्होने ग्राहको को एकजूट होने का आव्हान भी मंच से किया। श्री सबनीश ने कहा कि जब चाय गरम करने के अतिरिक्त रूपए नही लगते तो कोल्ड ड्रिग्स को ठंडा करने के अतिरिक्त रूपए की मॉग करना अनुचित है इसके लिए ग्राहक को मुखर होना पडेगा बोलना पडेगा बिना बोले ग्राहक बाजार व्यवस्था में सुधार नही कर सकता है। ग्राहक पंचायत का अभ्यास वर्ग चार सत्रों में सम्पन्न हुआ। उद्घाटन सत्र में दीप प्रज्वलन, अतिथि परिचय स्वाग

वेब सीरीज में हलचल मचाने को फिर तैयार हैं कौशिकी राठौर

Image
मुंबई। स्टार प्लस के मशहूर शो कृष्णा चली लन्दन में गुड्डन का किरदार निभाने वाली कौशिकी राठौर एक वेबसीरीज में फिर नज़र आने वाली हैं। एक्टिंग के साथ-साथ मॉडलिंगऔर फोटोग्राफी का शौक रखने वाली कौशिकी, हाल में हुए एक फोटो शूट में अपने तड़कते भटकते बोल्ड अंदाज में भी दिखी थी। बता दें कि स्टार प्लस के मशहूर शो कृष्णा चली लन्दन में गुड्डन के किरदार में देखा गया था, जहां उन्हें उनकी एक्टिंग के लिए दर्शकों का काफी सराहना मिली थी। गुड्डन ने भाभी के किरदार में थोड़ी पागल और चुलबुल भाभी की भूमिका निभाते हुए सबका दिल जीत लिया था। कौशिकी असल में भी काफी चुलबुली स्वभाव की है। दूरदर्शन के लिए काम कर चुकी कौशिकी जल्द ही एक वेब सीरीज में भी दिखने वाली है। हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्हें गुस्सा बहुत कम आता है और बचपन से ही सिगिंग और डांसिंग का शौक रखती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कौशिकी ने मेरा इंतकाम गाने से पहले एक बोल्ड फोटो शूट भी कराया था जिसकी सोशल मीडिया पर लम्बे समय तक चर्चा रही थी।

राधारमण आयुर्वेद मेडीकल कॉलेज में चरक जयंती मनाई गई

Image
आयुर्वेद है शरीर, मस्तिष्क और आत्मा का सामंजस्य: डॉ. चंद्रप्रकाश शर्मा  भोपाल। रातीबड़ स्थित राधारमण आयुर्वेद मेडीकल कॉलेज रिसर्च हॉस्पिटल में चरक जयंती मनाई गई। इस अवसर पर मानव समाज के लिए आयुर्वेद की उपयोगिता विषय पर सेमिनार का आयोजन भी किया गया। इस दौरान डॉ. चंद्रप्रकाश शर्मा,  संयुक्त संचालक  आयुष, डॉ. विपिन तोमर उपसंचालक आयुष विभाग मध्यप्रदेश, जिला अस्पताल सीहोर अधीक्षक राम प्रताप राजपूत, मृत्युंजय आयुर्वेद अस्पताल के संचालक  डॉ. अनुराग सिंह राजपूत,  उप अधीक्षक डॉ. गायत्री  तेलंग, राधारमण आयुर्वेद मेडीकल कॉलेज रिसर्च हॉस्पिटल  राधारमण ग्रुप के वाइस चेयरमैन भूपेंद्र सिंह पटेल सहित समस्त फैकेल्टी एवं इंजीनियरिंग के छात्र  उपस्थित रहे। छात्रों को संबोधित करते हुए डॉ. शर्मा ने कहा कि लगभग 5000 वर्ष पहले भारत की पवित्र भूमि में शुरू हुई आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति लंबे जीवन का विज्ञान है और दुनिया में स्वास्थ्य के देखभाल की सबसे पुरानी प्रणाली है। इसमें औषधि और दर्शन शास्त्र दोनों के गंभीर विचारों शामिल हैं। यही कारण है कि मानव जाति के संपूर्ण शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक विकास के लिए आय

राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा को मिला 9 लाख का पैकेज

Image
भोपाल। राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज की कम्प्यूटर साइंस की छात्रा अनमोल जैन को ट्रायडेंट समूह में 9 लाख रूपये के पैकेज पर नियुक्ति मिली है। लुधियाना मुख्यालय वाली ट्रायडेंट कंपनी यार्न, बेड लिनेन, पेपर, केमिकल्स तथा कैप्टिव पावर के क्षेत्र में काम करती है। कंपनी के उत्पाद 100 से ज्यादा देशों में निर्यात किये जाते हैं। उल्लेखनीय है कि पढ़ने में तेज अनमोल ने हाल ही में अपना फाइनल सेमेस्टर 9.13 के एसजीपीए के साथ उत्तीर्ण किया था। कंपनी द्वारा विगत दिनों आयोजित कैम्पस में अनमोल ने सिलेक्शन प्रक्रिया के सभी राउण्ड अच्छी तरह पास किये थे। राधारमण समूह के चेयरमैन आरआर सक्सेना ने कहा कि तकनीकी एजूकेशन का क्षेत्र किसी भी व्यक्ति के जीवन में शिक्षा का आखिरी और करियर निर्माण का बहुत ही महत्वपूर्ण पड़ाव होता है। ऐसे में सही शिक्षण संस्थान का चयन भविष्य की दशा और दिशा -दोनों ही को निर्धारित करने वाला होता है। अनमोल तथा मुकेश कुमार जैसे सफल विद्यार्थी इस बात का जीता जागता उदाहरण हैं। हाल ही में मुकेश कुमार को अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ कैलीफोर्निया में बतौर रिसर्चर मोटे पैकेज पर नियुक्ति प्राप्त हुई थी। उन