Skip to main content

एस्सिलॉर के आई मित्र ऑप्टेशिअन प्रोग्राम से दृष्टि देखभाल क्षेत्र में नए आयाम


जयपुर। एस्सिलॉर द्वारा उनके इन्क्लूज़िव बिझनेस, 2.5 न्यू विजन जनरेशन की ओर से सस्ते दामों में एक करोड़ से अधिक भारत के गरीब लोगों के लिए विजन केअर उत्पाद मुहईया करानें की घोषणा की। इस योजना की शुरूआत भारत में 2013 में की गई थी। इस घोषणा से कंपनी नें 2050 तक दृष्टीदोष से मुक्ती प्राप्त करनें के लक्ष्य की ओर और एक कदम बढ़ाया है। दृष्टीदोष पर उपाय ना  करनें से भारत में 55 करोड लोगों को समस्याओं का सामना करना पडता है तथा हर साल उन्हें उसके लिए 3700 करोड़ यूएसडॉलर्स का खर्च उठाना पडता है। आंध्रप्रदेश में काम करनें वाले पुरूषों पर किए गए एक अभ्यास के मुताबिक चश्मा पहननें वाले लोगों में यह पाया गया की उनकी कार्य क्षमता में 34 प्रतिशत की बढोत्तरी हुई तथा उनकी आय 20 प्रतिशत से बढ़ी।  दुनियाभर के 7.5 बिलियन लोगों में से 4.5 बिलियन लोगों में आँखों की समस्याएं पायी गई है,  इनमें से केवल 2 बिलियन लोगों ने इलाज कराया।  मतलब दुनिया में आज 2.5 बिलियन लोगो की दृष्टी में समस्याएं है, ऐसी स्थिती अगर रहतीं है तो 2050 तक यह संख्या 3 बिलियन तक पहुंचनें के आसार है। 2.5‍ बिलियन लोगों में से लगभग 15 प्रतिशत जनसंख्या विकसनशील देशों में है।  
भारत में लगभग40 हजार ऑप्टेशिअन्स है और इनमें से अधिकतर बड़ें शहरों में है। भारत की लगभग 70 प्रतिशत जनसंख्या ग्रामीण भाग में रहतीं है। इस समस्या से निजात पाने के लिए 2013 में आई मित्र ऑप्टेशिअन प्रोग्राम की शुरूआत की गई ।  प्रशिक्षण, कौशल्य विकास और जीवन व्यापन प्रसार के माध्यम से इस कार्यक्रम के तहत बेरोजगार तथा कम रोजगार प्राप्त युवकों को ग्रामीण भाग में अपनीं छोटी कंपनी शुरू करनें के लिए  प्रोत्साहीत किया गया। 12 महिनों के प्रशिक्षण (2 महिने क्लासरूम और 10 महिने ऑन दी जॉब ट्रेनिंग) के बाद उन्हें बेसिक जांच और सस्ते दरों में चश्मे उपलब्ध करानें का उन्हें प्रशिक्षण दिया गया है।आई मित्रों द्वारा अब दृष्टी की जांच करना मुमकिन कर दिया था।  आज 14 राज्यों में  लगभग 6 हजार आई मित्र है,  यह दुनिया का सबसे विशाल ग्रामीण ऑप्टिकल नेटवर्क है जो 200 मिलियन लोगों को दिर्घकालीन विजन केअर सुविधाएं दे रहें है। 2020 तक इस तरह से 10 हजार आईमित्र तैय्यार करतें हुए अधिकतर सेवा ‍रहित क्षेत्र में उन्हें काम देनें की योजना बनायी गई है। दृष्टी दोष पर इलाज ना करना दुनिया की सबसें बड़ी समस्या है और इस से 3 में से 1 व्यक्ती बाधित है,  इनमें से लगभग 10 प्रतिशत लोग विकसनशील देशों में बसें है जिन्हें इन सुविधाएं उपलब्ध नहीं होती या उन्हें इस के बारें में जानकारी नहीं होती। इन देशों में बसें ग्राहकों के लिए विशेषरूप से उत्पादनों को तैय्यार करना पडता है तथा सस्ते दामों में उत्पादनों की जरूरत होती है जिस से उनकी समस्याओं का समाधान हो सकें। आईमित्र कार्यक्रम इस समस्या का अनोखा समाधान है। एस्सिलॉर के इन्क्लुजिव बिज़नेस और फिलॅन्थ्रॉपी के सिनियर डाईरेक्टर मिलिंद जाधव नें कहा, राजस्थान में एस्सिलॉर की ओर से आईमित्र ऑप्टेशिअन प्रोग्राम का बी-एबल इस बेसिक्स ग्रुप ऑफ लाईवलीहुड प्रमोशन इन्स्टिट्यूशन के साथ गठजोड कर चलाया जा रहा है। बी- एबल यह एनएसडीसी और एचएसएससी की भागिदार है।  उनका पहला केंद्र अल्वर में 2013 में स्थापित ‍किया गया और अब उनके 4 ऐसे केंद्र कार्यरत है। 1 हजार से भी अधिक आई मित्र ऑप्टेशिअन्स अब राजस्थान के 31 जिलों में काम कर रहें है तथा 2020 तक यह संख्या 1500 तक ले जानें की योजना है।


 


Comments

Popular posts from this blog

हेयर ट्रीटमेंट को लेकर सजग हो रहे लोग : राज श्रीवास

सुनीता ब्यूटी एकेडमी द्वारा दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस का आयोजन भोपाल। सौंदर्य के क्षेत्र में कार्यरत राजधानी की जानीमानी संस्था सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल द्वारा आनंद नगर में प्रारम्भ किए गए अपने नवीन आउटलेट में 2 दिन का हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल की संस्थापक सुनीता सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के हेयर गुरु के नाम से मशहूर तथा  जानेमाने हेयर एक्सपर्ट राज श्रीवास के मार्गदर्शन में दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस और हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय सत्र में पहले दिन इंटरनेशनल  हेयर कट टेक्निक, एडवांस ब्लो ड्राई स्टाइलिंग, इंटरनेशनल  हेयर कलर टेक्निक, ऑफ्टर कलर स्टाइलिंग, कलर केयर एंड टेक्निक की जानकारी दी जी। वहीं सत्र के दूसरे दिन हेयर नैनो प्लास्टिया ट्रीटमेंट, मेगा साइन ट्रीटमेंट,  इको प्लास्टिया ट्रीटमेंट, हेयर बोटोक्स ट्रीटमेंट, हेयर कॉलेजेन ट्रीटमेंट,  फ्रिज़ ऑट हेयर ट्रीटमेंट की जानकारी सभी ब्यूटी आर्टिस्टों की दी गई। ब्यूटी एक्सपर्ट सुनीता सिंह और गायत्री मालवीय द्...

जेल के अन्दर का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर जेल की सुरक्षा के साथ किया खिलवाड़ : मिर्ची बाबा

मिर्ची बाबा ने केंद्रीय जेल अधीक्षक के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल कहा, कैदियों के पेट काटकर उनकी स्वंत्रता और गरिमा तथा जेल की गोपनीयता कर रहे भंग भोपाल। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के महामंडलेश्वर महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज ने केंद्रीय जेल भोपाल के अधीक्षक पर कैदियों के पेट काटकर उनकी स्वंत्रता और गरिमा तथा जेल की गोपनीयता कर रहे भंग करने का आरोप लगाया है। मिर्ची बाबा ने कहा कि मुझे विशेष सूत्रों के माध्यम से पता चला है कि जेल में बंद कैदियों के पेट का हक काट कर जेल अधीक्षक ने कथावाचक  अनिरुद्धाचार्य की कथा का आयोजन केंद्रीय जेल में किया गया एवं कथा के दौरान संबंधित कैदियों से समव्यावहार व बातचीत का वार्तालाप कथावाचक के यूट्यूब चैनल पर भी चलाया जा रहा है । मिर्ची बाबा ने कहा कि केन्द्रीय जेल भोपाल में वर्ष 2023 में कथावाचक हरि ठाकुर चंडीगढ़ एवं वर्ष 2024 में कथावाचक आचार्य अनिरुद्धाचार्य की बड़े स्तर पर दो भागवत कथाओं का आयोजन किया गया था। सवाल यह उठता है कि आयोजन में खर्च की गई राशि और उसकी अनुमति क्या प्रशासन से ली गई थी।  उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन के...

भूमि पूजन करने आईं मंत्री, मधुमक्खियों ने लगवा दी दौड़

जान बचाकर दौड़ीं, काम नहीं आई सरकारी सुरक्षा व्यवस्था  मंच से शुरू हुआ मधुमक्खियों का कहर, मच गई भगदड़ सतना (मध्य प्रदेश)।  नेता और मंत्री जहां जाते हैं, वहां सुरक्षा का इतना कड़ा घेरा होता है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता। लेकिन सतना में मधुमक्खियों ने इस सुरक्षा का ऐसा मजाक उड़ाया कि मंत्री और अधिकारी तक जान बचाकर भागने पर मजबूर हो गए! शुक्रवार को सतना के सिविल लाइन इलाके में बन रहे शहीद स्मृति पार्क का भूमि पूजन समारोह था। राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी जैसे ही पूजा की तैयारी करने लगीं, अचानक सैकड़ों मधुमक्खियों का झुंड वहां आ धमका। मधुमक्खियों ने बिना किसी चेतावनी के ऐसा हमला किया कि पूरा कार्यक्रम स्थल जंग का मैदान बन गया। अफसर, नेता, सुरक्षा गार्ड—जो जहां था, वही से अपनी जान बचाने भागा! मंत्री प्रतिमा बागरी भी दौड़ती नजर आईं, उनके साथ अधिकारियों की भी हालत खराब हो गई। सुरक्षा बेबस, मंत्री को भी भागना पड़ा मंत्री और अधिकारी अक्सर वीआईपी सुरक्षा घेरे में चलते हैं, लेकिन यहां मधुमक्खियों ने सारी व्यवस्थाओं को ध्वस्त कर दिया। गार्ड, पुलिसकर्मी भी बचने के लिए इधर-उधर भागते दिखे। ...