मूल्य निर्धारण नीति से ग्राहक नहीं ठगेंगे : सबनीश


ग्राहक को संगठित होना आवश्यकः हरीश


भोपाल। ग्राहक मुखर होगा तो बाजार व्यवस्था पर नियन्त्रण होगा। ग्राहक को अपने हक और अधिकार के लिये बोलने की क्षमता को विकसित करना होगा। ग्राहक जिस दिन बोलेगा, उस दिन से ठगा नही जाएगा। यह बात अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनकर सबनीश ने अभ्यास वर्ग को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने छात्र शक्ति कार्यालय भारत माता चौक में संबोधित करते हुए कहा कि इंदौर मात्र एक ऐसा शहर है, जहाँ ग्राहक पंचायत के प्रयासों से आईपीएल मैंचों के दौरान स्टेडियम में पानी फ्री में पिलाया जाता है, वरना पानी खरीद कर पीना पड़ता था। यह सम्भव हुआ संगठित ग्राहक शक्ति के कारण। उन्होने ग्राहको को एकजूट होने का आव्हान भी मंच से किया। श्री सबनीश ने कहा कि जब चाय गरम करने के अतिरिक्त रूपए नही लगते तो कोल्ड ड्रिग्स को ठंडा करने के अतिरिक्त रूपए की मॉग करना अनुचित है इसके लिए ग्राहक को मुखर होना पडेगा बोलना पडेगा बिना बोले ग्राहक बाजार व्यवस्था में सुधार नही कर सकता है। ग्राहक पंचायत का अभ्यास वर्ग चार सत्रों में सम्पन्न हुआ। उद्घाटन सत्र में दीप प्रज्वलन, अतिथि परिचय स्वागत के उपरान्त जिला अध्यक्ष सुशील गेहलोत ने विगत वर्ष किए गए कार्यो का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इसके उपरान्त मध्यभारत प्रांत के सचिव हरीष बारी ने बताया कि हर ग्राहक अकेला है उसके अकेलेपन को दूर करने हेतु संगठित होना होगा व सम्पूर्ण अर्थव्यवस्था का केन्द्र ग्राहक है। इसलिए जागरूक एवं सशक्त ग्राहक ही राष्ट्र को शिखर तक पहुचां सकता है।


ग्राहक पक्का बिल जरूर प्राप्त करें : प्रताप सिंह


द्वितीय सत्र में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रताप सिंह ने बताया कि बिना रसीद के ग्राहक अपना दावा नही कर सकता। दीपक बाबू श्रीवास्तव ने इकाई, सदस्यता, के बारे में उपस्थित ग्राहक सदस्यों से विस्तृत चर्चा की। तृतीय सत्र में अपूर्व तारण ने सूचना का अधिकारी अधिनियम एवं रेरा कानून की जानकारी सबके समक्ष रखी। घनश्याम चंद्रवंशी ने सोशल मीडिया का उपयोग ग्राहक आन्दोलन के लिए करने की बात सबके समक्ष रखी है। समापन सत्र में क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री मेहताब कौरव ने उपभोक्ता क्लब, आदिवासी वनवासी क्षेत्र के छात्रावास में जागरण कार्यक्रम चलाने पर बल दिया तथा भोपाल महानगर की कार्यकारणी सहित विभिन्न इकाईयों के दायित्व की घोषणा की। ग्राहक पंचायत भोपाल की पुरूष एवं महिला इकाई की नवीन कार्यकारणी का गठन किया गया। ग्राहक पंचायत भोपाल पुरूष इकाई के अध्यक्ष स्मित जैन एवं सचिव हेमन्त तैंलग को नियुक्त किया गया है। ग्राहक पंचायत भोपाल महिला इकाई की अध्यक्ष  सरिता शर्मा एवं सचिव वंदना सैनी होगी।



Comments

Popular posts from this blog

चर्चा का विषय बना नड्डा के बेटे का रिसेप्शन किट

मांगी थी 4 करोड़ की फिरौती, 6 साल बच्चे के अपहरण के बाद हत्या

रमाकांत आर्ट गैलरी में जयश्री सरकार की पेंटिंग का प्रदर्शन