-सिध्देश्वर महादेव मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया
-सेवा भारती के 35 बालक-बालिकाओं ने विभिन्न कृष्ण लीलाओं, नाटक व नृत्य द्वारा दी अपनी प्रस्तुति
भोपाल । राजधानी के साकेत नगर 9ए में सिध्देश्वर महादेव मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें कालोनी के रहवासियों के अलावा सेवा भारती बागसेवनिया के 35 अनाथ बालक-बालिकाओं ने भी अपनी प्रस्तुति विभिन्न कृष्ण लीलाओं, नाटक व नृत्य द्वारा दी । आयोजन के बाद सभी अनाथ बच्चों को उपहार व स्वल्पाहार प्रदान किया गया व कालोनी के लोगो ने सहयोग स्वरूप दानराशि भी सेवाभारती के कार्यकर्ता सुनीला मेहरा व गीतांजलि शुक्ला को प्रदान की। इस कार्यक्रम में कालोनी के बालक-बालिकाओं प्रियांशी, रुपशा,कविश, साहनवी, शोना, खुशी, अरोमिता, अंजू, लक्ष्य, सचित, प्रथम, तेजस, ऋत्विक ने कृष्णचरित नृत्य नाटिका जिसमें कृष्ण के जन्म से लेकर महाभारत के युद्ध को मंच पर सहजता व रोचकता से प्रस्तुत किया, जिसकी सभी श्रद्धालुओं ने प्रशंसा की।
स्थानीय रहवासी प्रेम कुमार वर्मा अपनी पत्नी अरुणा व बालक के साथ नन्द बाबा, माता यशोदा व कृष्ण के भेष में कार्यक्रम में शिरकत की। महिलाओ में यशोदा माँ बनकर आई महिलाओं को भी पुरस्कृत किया गया, जिसमें प्रथम यशोदा साधना परमार रही। कार्यक्रम का आयोजन कालोनी की वरिष्ठ श्रद्धालुओं आशा सुकाय, योगिता टिकरिया, अंजू सिंह, प्रगति श्रीवास्तव, सुषमा गौर, जया तागड़े, सीमा बागड़े, जोलदेव द्वारा किया गया। कालोनी के बच्चों द्वारा मन्दिर प्रांगण को सजाया गया व मटकी फोड़ का आयोजन किया गया।
Comments