भाजपा ने 15 साल में गौ रक्षा के नाम पर सिर्फ़ ढोंग किया : सलूजा


गौ-रक्षा व संवर्धन के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ निरंतर उठा रहे है  सराहनीय कदम


भोपाल । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने गौ रक्षा के लिए मुख्यमंत्री कमल नाथ द्वारा उठाए गए कदमों का स्वागत करते हुए कहा कि उन्होंने अपने 8 माह के कार्यकाल में यह बता दिया है कि गौवंश की रक्षा- सुरक्षा को लेकर वे कितने गंभीर है। बरसात के इस मौसम में सड़कों पर दुर्घटना का शिकार हो रही गौमाता की सुरक्षा को लेकर उनका लिया गया निर्णय व प्रयास  बेहद सराहनीय है। सलूजा ने  कहा कि 15 साल में गौ रक्षा के नाम पर ढोंग रचने वालों ने गौ रक्षा की दिशा में कोई कदम नहीं उठाये। आगर के सुसनेर में गौ अभ्यारण को लेकर खूब वाहवाही लूटी, इसे देश की पहला
गौ अभ्यारण बताया। इसका उद्घाटन सर संघ चालक मोहन भागवत जी से कराया। उद्घाटन के बाद इसी गौ अभ्यारण में चारा घोटाले के कारण सैंकड़ों गायों ने दम तोड़ दिया। 2018 में विदिशा में 12 दिनों में 172 गायों ने दम तोड़ दिया। वहीं अपने कार्यकाल में गाय के संरक्षण का कानून भी वे नहीं बना पाये। गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष ने भी गौ रक्षा के प्रति शिवराज सरकार में उपेक्षा पर निशाना साधा था। 
 सलूजा ने कहा कि वही दूसरी ओर मुख्यमंत्री कमल नाथ ने बगैर शोर शराबे और प्रचार के गायों की रक्षा के लिए जो कदम उठाए वे काबिले तारीफ है। सरकारी संरक्षण में 1000 गौशालाएँ बनाने के साथ ही ,हाल ही में मुंबई में प्रसिद्ध उद्योगपति कुमार मंगलम से मुख्यमंत्री कमल नाथ की चर्चा के बाद प्रदेश में 100 हाईटेक गौशाला खोलने का निर्णय लिया गया । गौरक्षा को लेकर लिया उनका निर्णय इस दिशा में उठाया एक क्रांतिकारी निर्णय है। सलूजा ने कहा कि वास्तव में कमल नाथ ने यह साबित किया है कि वे असल में गौप्रेमी हैं और गौरक्षा व संवर्धन को लेकर गंभीर व  सतत प्रयासरत है।


Comments