Posts

Showing posts from July, 2022

बुजुर्गों की सेवा कर सविता ने मनाया अपना जन्मदिन

Image
भोपाल। प्रदेश की जानीमानी समाजसेवी सविता मालवीय का जन्मदिन अर्पिता सामाजिक संस्था द्वारा संचालित राजधानी के कोलार स्थिति सारथी वृद्धजन सेवा आश्रम पर वहां रहने वाले वृद्धजनों की सेवा सत्कार कर मनाया गया। यहां रहने वाले सभी बुजुर्गों की खुशी इस अवसर पर देखते बन रही थी। सविता मालवीय के सारथी वृद्धजन सेवा आश्रम पहुंचे उनके परिजनों और  सखियों ने सभी बुजुर्गों को खाना सेवाभाव से खिलाया और अंत में केक खिलाकर जन्मदिन के आयोजन को आनंदमय कर दिया। इस जन्मदिन कार्यक्रम को संपन्न कराने में सारथी वृद्धजन सेवा आश्रम की संचालिका साधना भदौरिया का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। इस जन्मदिन अवसर को महत्वपूर्ण बनाने के लिए सविता मालवीय के परिजन विवेक शर्मा, सुनीता, सीमा और उनके जेठ ओमप्रकाश मालवीय सहित सखियां रोहिणी शर्मा, स्मिता परतें, अर्चना दफाड़े, हेमलता कोठारी, मीता बनर्जी आदि की उपस्थिति प्रभावी रही। सभी ने सविता को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तो वहां रहने वाले बुजुर्गों ने ढेर सारा आशीर्वाद दिया। सारथी वृद्धजन सेवा आश्रम की संचालिका साधना भदौरिया ने जन्मदिन आश्रम आकर मनाने के लिए सविता...

गरीब बूढ़ी माताओं के जीवन में फिर में छाई सावन की खुशियां

Image
- जन सहयोग से आयुषी फाउंडेशन ने बांटी छतरी सहित जरूरत की सामग्री भोपाल। कहते हैं किसी के जीवन में जरूरत के समय ही खुशियों के रंग भरना बड़े ही पुण्य का काम होता है। इसी को चरितार्थ करते हुए राजधानी की एक संस्था आयुषी फाउंडेशन में द्वारा होशंगाबाद रोड़ स्थिति काली मंदिर प्रांगण में दिनभर लोंगों से मांगकर अपना जीवन गुजारने वाली बूढ़ी माताओं जिनकी जिंदगी से हरियाली रूठ गयी है, उनके  साथ सावन उत्सव मनाया और उनके दुःखी जीवन में खुशियों के रंग भरते हुए चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास किया। आयुषी फाउंडेशन की अध्यक्ष राखी शुक्ला ने बताया कि उनके इस प्रयास को सफल बनाने में हेमलता, नैना, दिलीप, अंजली, पिंकी, श्रीमती राहुल चतुर्वेदी, अंजू, रमाकांत, दया, साहू आंटी और अंकित साहू का विशेष सहयोग रहा। राखी ने बताया कि इन सभी के  सौजन्य से छाता एवं स्वल्पाहार वितरण का कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। आयुषी फाउंडेशन इस सहयोग के लिए सभी की आभारी रहेगी।

सिस्टम की गड़बड़ी से सीयूईटी परीक्षा में परेशान हुए छात्र

Image
-एनटीए के साफ्टवेयर की गड़बड़ी बताकर परीक्षा केंद्र ने जिम्मेदारी से झाड़ा पल्ला -ठीक से चल नहीं रहे थे कंप्यूटर, जानते हुए भी सवालों के उत्तर नहीं दे पाएं छात्र भोपाल। कॉलेजों में दाखिले के लिए इस बार यूजीसी द्वारा नेशनल टेस्ट एजेंसी (एनटीए) की ओर से देशभर के 247 सेंटरों में 15 जुलाई से कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेस्ट टेस्ट 2022 (सीयूईटी) की परीक्षाएं आयोजित कराई जा रही हैं। जहां पहले दिन 15 जुलाई को 75 फीसदी छात्र एवं 16 जुलाई को 77 फीसदी छात्र परीक्षा देने के लिए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। इसी तारतम्य में 16 जुलाई को राजधानी भोपाल के रातिबड़ स्थित आईईएस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बनाएं गए परीक्षा केंद्र में सीयूईटी की परीक्षा के दौरान कई छात्र बेहद परेशान हुए हैं। इस सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार सीयूईटी की आयोजित की गई परीक्षा में कई तरह की गड़बड़ी सामने आई है। परीक्षा में शामिल हुए कुछ छात्रों ने बताया कि परीक्षा प्रारंभ होने के बाद कम्प्यूटर पर समय तो दिखा रहा था, पर पहला सवाल 3 मिनट के बाद कम्प्यूटर में शो हुआ। परीक्षा के दौरान ऐसा कई बार हुआ। सवाल के उत्तर परीक्षा दे रहे छ...