गरीब बूढ़ी माताओं के जीवन में फिर में छाई सावन की खुशियां



-जन सहयोग से आयुषी फाउंडेशन ने बांटी छतरी सहित जरूरत की सामग्री

भोपाल। कहते हैं किसी के जीवन में जरूरत के समय ही खुशियों के रंग भरना बड़े ही पुण्य का काम होता है। इसी को चरितार्थ करते हुए राजधानी की एक संस्था आयुषी फाउंडेशन में द्वारा होशंगाबाद रोड़ स्थिति काली मंदिर प्रांगण में दिनभर लोंगों से मांगकर अपना जीवन गुजारने वाली बूढ़ी माताओं जिनकी जिंदगी से हरियाली रूठ गयी है, उनके  साथ सावन उत्सव मनाया और उनके दुःखी जीवन में खुशियों के रंग भरते हुए चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास किया। आयुषी फाउंडेशन की अध्यक्ष राखी शुक्ला ने बताया कि उनके इस प्रयास को सफल बनाने में हेमलता, नैना, दिलीप, अंजली, पिंकी, श्रीमती राहुल चतुर्वेदी, अंजू, रमाकांत, दया, साहू आंटी और अंकित साहू का विशेष सहयोग रहा। राखी ने बताया कि इन सभी के  सौजन्य से छाता एवं स्वल्पाहार वितरण का कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। आयुषी फाउंडेशन इस सहयोग के लिए सभी की आभारी रहेगी।



Comments

Popular posts from this blog

चर्चा का विषय बना नड्डा के बेटे का रिसेप्शन किट

मांगी थी 4 करोड़ की फिरौती, 6 साल बच्चे के अपहरण के बाद हत्या

रमाकांत आर्ट गैलरी में जयश्री सरकार की पेंटिंग का प्रदर्शन