Posts

Showing posts from October, 2020

भाजपा के विजय रथ को कोई नहीं रोक सकता: अग्रवाल

Image
भोपाल। तिब्बत सहयोग मंच की राष्ट्रीय प्रचार प्रसार प्रमुख एवं भाजपा नेत्री रश्मि अग्रवाल ने डबरा विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी इमरती देवी के प्रचार के दौरान कहा कि 2003 में भारतीय जनता पार्टी का जो विजय रथ शुरू हुआ था, वह विजय रथ अब कोई नहीं रोक सकता। उस विजय रथ को लगातार आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है और कार्यकर्ताओं का मान, सम्मान, अभिमान कभी कम नहीं होने दिया जाता। उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में भी भाजपा का विजयी रथ को रूकने नहीं देना है। प्रचार के दौरान रश्मि अग्रवाल ने कहा कि कहा कि चाहे केंद्र की मोदी सरकार हो या फिर मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार। दोनों ने ही विकास के रिकार्ड कायम किए हैं। प्रधानमंत्री जी ने जो भी वादे विकास के किए थे उनको पूरा किया है तो अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। कश्मीर से धारा 370 हट चुकी है। आज प्रदेश के हर गरीब के पास पक्का मकान हो गया है तो अब किसानों को सम्मान निधि भी मिलना शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकारों में कांग्रेसियों का ही विकास होता था, लेकिन भारतीय जन

मुझे गालियाें से फर्क नहीं पड़ता, गद्दार वो हैं जो 35 करोड़ में बिके : दिग्विजय

Image
भोपाल। मध्यप्रदेश उपचुनाव में कांग्रेस-भाजपा नेताओं के एक दूसरे पर जुबानी हमले जारी हैं। अपने ऊपर किए जा रहे हमलों का जवाब देते हुए शनिवार को दिग्विजय सिंह ने कहा कि उनकी चमड़ी मोटी है और उन्हें गालियों से फर्क नहीं पड़ता है। दिग्विजय ने कहा, 'कुछ लोग मुझे गद्दार कह रहे हैं, लेकिन असल में गद्दार वे लोग हैं जो 35 करोड़ में बिक गए।' पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद दिग्विजय ने यह बयान दिया। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को कांग्रेस की स्टार प्रचारक सूची से हटाने पर कहा, 'यह चौंकाने वाला आदेश हुआ है। 21 अक्टूबर काे डबरा में कमलनाथ के बयान पर आयोग ने जवाब मांगा था। उन्हाेंने जवाब भी दे दिया था। 26 अक्टूबर को आयाेग ने उन्हें एक निर्देश दिया कि आप अपनी भाषा को संयमित रखें। कल के निर्णय में कमलनाथ के 13 अक्टूबर के भाषण का जिक्र करके उन्हें स्टार प्रचारक की सूची से ही बाहर कर दिया। चुनाव आयोग ने गाइडलाइंस का उल्लंघन किया : दिग्विजय सिंह ने कहा कि स्टार प्रचारक की सूची का अधिकार राजनीतिक दलों का है, आयोग को नहीं। इसलिए आयोग ने अपनी ही गा

प्रधानमंत्री का साक्षात्कार : भारत ने कोविड -19 महामारी से निपटने में वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाया : नरेन्द्र मोदी

Image
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कहना है कि भारत ने कोविड -19 महामारी से निपटने में वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाया। हमारी यह एप्रोच लाभकारी सिद्ध हुई। उन्होंने कहा कि अब अध्ययनों से पता चलता है कि इस प्रतिक्रिया से हमें एक ऐसी स्थिति से बचने में मदद मिली जिसके कारण कई और मौतों के साथ वायरस का तेजी से प्रसार हो सकता था। समय पर लॉकडाउन लगाने के अलावा, भारत मास्क पहनने को अनिवार्य करने, कांटैक्ट ट्रेसिंग एप्लिकेशन का उपयोग करने और रैपिड एंटीजन परीक्षण की व्यवस्था करने वाले पहले देशों में से एक था। पेश है समीक्षा एक्सप्रेस के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विशेष साक्षात्कार। प्रश्न: भारत में मार्च में पहले लॉकडाउन के माध्यम से कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई शुरू करने के सात महीने हो चुके हैं। आपका क्या मूल्यांकन है कि हमारा प्रदर्शन कैसा रहा?  प्रधानमंत्री: मुझे यकीन है कि हम सभी इस बात से सहमत होंगे कि इस वायरस के बारे में कुछ पता नहीं था। अतीत में ऐसा पहले कुछ भी नहीं हुआ था। इसलिए, इस नए अज्ञात दुश्मन से निपटने के दौरान ही हमारी प्रतिक्रिया भी विकसित हुई है। मैं कोई स्वास्थ्य विशेषज

साक्षात्कार : साहित्य हमेशा समाज को दिशा दिखाता रहा है : रश्मि दुबे

Image
भोपाल । देश की जानीमानी साहित्यकार एवं शिक्षिका और चित्रकार रश्मि दुबे का मानना है कि वर्तमान परिपेक्ष में  कलाकार,  चित्रकार या लेखक कोरोना जैसी महामारी को एक चुनौती के रूप में देखते हैं क्योंकि  ऐसे समय में लेखकों या कलाकारों  की भूमिका बहुत विस्तृत हो गई है l रश्मि दुबे का कहना है कि साहित्यकार राष्ट्र एवं समाजोपयोगी विषयों को अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज तक पहुंचाने का कार्य करते हैं जो  समाज में कई बार मील का पत्थर भी साबित होता है । साहित्यकार अपनी भूमिका को लेकर काफी तटस्थ हैं। वह अपनी  लेखनी द्वारा कई तरह के देश और समाज में बदलाव हेतु कार्य करते हैं l उन्होंने विभिन्न पहलुओं पर खुलकर बातचीत की । पेश है रश्मि से बातचीत के खास अंश.....। सवाल : कलाकार, चित्रकार या लेखक कोरोना जैसी महामारी को किस तरह देखती हैं।  रश्मि : वर्तमान परिपेक्ष में  कलाकार, चित्रकार हो या लेखक,  मुझे लगता है कि कोरोना जैसी महामारी को एक चुनौती के रूप में देखते हैं। क्योंकि डॉक्टर या प्रशासन ही नहीं ऐसे समय में लेखकों या कलाकारों  की भूमिका भी बहुत विस्तृत हो गई है l  सवाल : कोरोनकाल में साहित्य लेखन में क

मातारानी की पूजा कर महिलाओं ने एक-दूसरे को लगाया सिंदूर

Image
भोपाल। नौ दिनों तक देवी की आराधना करने के बाद देवी प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला मंगलवार को शुरू हुआ और बुधवार को खत्म हुआ। नम आंखों से देवी को विदाई दी गई। महिलाएं भी बड़ी संख्या में देवी प्रतिमाओं के साथ नदी तक पहुंची। बंगाली समाज ने भी प्रतिमा का विसर्जन किया। बंगली समाज की ओमिता पार्थोदास ने बताया कि नव भोपाल बंगीय समिति दानिश कुंज कोलार द्वारा इस वर्ष भी सुबह पुष्प अर्पण के बाद दर्पण पूजा में मां दुर्गा की प्रतिमा नीचे पानी में रखकर दर्पण से मां दुर्गा के दर्शन किए। वहीं मां दुर्गा को सिंदूर लगाया और अगले बरस फिर से आने का न्यौता दिया गया। वहीं महिलाओं ने मां का आशीर्वाद लेकर सिंदूर खेला। महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर सदा सुहागिन रहने का आशीर्वाद लिया। सिंदूर खेलने के वक्त विवाहित महिलाएं पान के पत्तों से मां दुर्गा के गालों को स्पर्श करते हुए उनकी मांग और माथे पर सिंदूर लगाकर अपने सुहाग की लंबी आयु की मुराद मांगती हैं। इसके बाद महिलाएं मां को पान और मिठाई का भोग अर्पित करती हैं। जिसके उपरांत महिलाएं आपस मे सभी महिलाओं को सिंदूर लगाकर सदा सुहागिन रहने का आशीर्वाद मांगती है

चुनाव के दो खलनायक, एक महत्वाकांक्षी सिंधिया और दूसरा सत्तालोलुप शिवराज : अजय सिंह

Image
-पूर्व नेताप्रतिपक्ष बोले, लड़ाई जनता और गद्दारों के बीच है, शिवराज, पैसा कहाँ से आ रहा है?  भोपाल।   पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा है कि पूरे चुनाव के खलनायक यदि कोई हैं तो केवल दो हैं । एक महत्वाकांक्षा वाला वो सिंधिया और दूसरा शिवराज सिंह जो सत्ता के बिना नहीं रह सकता। दोनों की जोड़ी ऐसी बनी कि सब हैरान रह गए। साल 2018 के चुनाव में जो एक दूसरे को गाली दे रहे थे, वो अब साथ साथ हैं। जैसे-जैसे शिवराज को आभास हुआ कि अब दोनों की जोड़ी काम नहीं आ रही है  तो कहा कि "सिंधिया तू अलग, मैं अलग। " कल तक सिंधिया सबको डराते थे कि मैं ग्वालियर- चंबल  का राजा हूँ। अब जनता बता देगी कि राजा कौन है। दस तारीख को जब नतीजे निकलेंगे तो अंचल की 16 में से एक भी सीट में भाजपा का खाता नहीं खुलने वाला।  अजय सिंह पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ बड़ा मलहरा और मुंगावली में कांग्रेस प्रत्याशी रामसिया भारती और कन्हई राम लोधी के पक्ष में भीड़ भरी जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह चुनाव जनता और गद्दारों के बीच है। कांग्रेस और भाजपा के बीच नहीं,बल्कि टिकाऊ और बिकाऊ के बीच है। वो मुन्ना प्रद्

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बड़वानी के फार्मकार्ट को सराहा

Image
मन की बात में प्रधानमंत्री ने फार्मकार्ट के कृषि नवाचार और लॉकडाउन में किया गए प्रयासों की प्रशंसा की     बड़वानी (मध्यप्रदेश)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात की 70वीं कड़ी में बड़वानी से शुरू की गई कृषि नवाचार समाधान कंपनी फार्मकार्ट के कार्यों और उसके द्वारा लॉकडाउन में किसानों के हित में किये गए प्रयासों की सराहना की है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “मध्यप्रदेश के बड़वानी में अतुल पाटीदार अपने क्षेत्र के 4,000 किसानों को डिजिटल रूप से जोड़ चुके हैं।  यह किसान अतुल पाटीदार के ई -प्लेटफॉर्म फार्मकार्ट  के जरिए खेती के सामान जैसे खाद, बीज, पेस्टिसाइड आदि की होम डिलीवरी पा रहे हैं यानी किसानों को घर तक उनकी ज़रूरत की चीज़ें मिल रही हैं। इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आधुनिक कृषि उपकरण भी किराए पर भी मिल जाते हैं। लॉकडाउन के समय भी इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए किसानों को हजारों पैकेट डिलीवर किए गए जिसमे कपास और सब्जियों के बीज भी थे।अतुल जी और उनकी टीम किसानों को तकनीकी रूप से जागरूक कर रही है, किसानों को ऑनलाइन पेमेंट और ख़रीदारी भी सिखा रही है।”  फार्मकार्ट को मिली

मौकापरस्त राजनीति से त्रस्त प्रदेश की जनता : अमित वर्मा

Image
प्रशासनिक अफसरशाही तंत्र का हिटलरशाही भरा उपयोग ग्वालियर । जनता कांग्रेस महासचिव अमित वर्मा ने आज ग्वालियर में कार्यकर्ता मीटिंग के पश्चात पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि प्रदेश की जनता इस वक्त डर के वातावरण में जी रही है, प्रशासनिक हिटलरशाही चरम पर है । सरकारी तंत्र का बेधड़क गलत इस्तेमाल करती हुई शिवराज सिंह सरकार बेलगाम होकर चुनावों के लिये महामारी , रोजगार, बच्चों की पढाई स्कूली व्यवस्था आदि के लिए निष्क्रीय दिखाई दे रही है । वर्मा ने कहा कि आज मध्य प्रदेश की जनता कांग्रेस का सिर्फ एक ही सवाल है कि क्या चुनावी मीटिंग सभाओं में हजारों की तादात में भीड़ से कोरोना नहीं फैलता और बाकि सब जगह कोरोना का डर दिखाया जाना यह कैसे संभव हो रहा है । क्या चुनावी सभाओं में कोरोना संक्रमण ना फैलने का कोई विशेष फार्मूला सरकार ने इजाद कर लिया है ? वर्मा ने जोर देकर कहा कि शिवराज सिंह के शासन में महिला उत्पीडन चरम पर, बेरोजगारी, भुखमरी चरम पर फिर भी जनता बोल नहीं पा रही क्योंकि डरा दिया गया है जनता को मार मारकर । धारा 151 का बेधड़क प्रयोग, विचारों की अभिव्यक्ति पर अंकुश लगाने की कोशिशें, हर चीज

लोकतंत्र का बाजार लगा दिया है शिवराज ने - सज्जन सिंह वर्मा

Image
भोपाल ।  प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कांग्रेस विधायक राहुल लोधी के भाजपा में शामिल होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर तीखा हमला किया। श्री वर्मा ने कहा कि प्रदेश की जनता खुली आंखों से यह देख रही है कि किस तरह शिवराज सिंह चौहान ने जनमत का और लोकतंत्र का बाजार लगाया है, खुद की सरकार बचाने के लिए खरीद-फरोख्त का घिनौना काम शिवराज कर रहे हैं, पहले विधायकों को खरीद कर अपनी सरकार बनाई और अब जब शिवराज को दिख रहा है कि प्रदेश की जनता गद्दारों के खिलाफ एकजुट है और फिर से उपचुनाव में हार का स्वाद चखाने वाले हैं, इसी को देखते हुए शिवराज अपनी सरकार बचाने के लिए इस तरह लोकतंत्र का खिलवाड़ कर रहे हैं। प्रदेश की जनता अच्छे से इस पूरे घटनाक्रम को देख रही है। श्री वर्मा ने कहा कि कांग्रेस विधायक राहुल लोधी जो कुछ समय पूर्व कमलनाथ सरकार का गुणगान कर रहे थे और खुद के पार्टी का झंडा लगातार उठाकर अपने आने वाली पीढ़ियों को संदेश देने की बात कर रहे थे अचानक उन्हें क्या हुआ? उन्होंने कहा कि शिवराज कांग्रेस के विधायकों को तोड़कर अपनी सरकार को सुरक्षित करना चाहते हैं जिससे

मासूम व असहाय किसान की मौत और बेशर्म राजनीति

Image
संदीप सिंह गहरवार कहते हैं राजनीति के अपने रंग होते हैं, पर वर्तमान में राजनीति इतनी बदरंग हो जाएगी, यह देख प्रदेश की जनता खुद हैरान है। कभी राजनीति को राज्य के विकास का आधार माना जाता रहा है, पर इन दिनों जिस तरह का घटनाक्रम देश और प्रदेश की राजनीति में देखने को मिल रहा है उससे जनता का तो लोकतंत्र से पूरी तरह भरोसा उठते देर नहीं लगेगी। जनता के दुःख -दर्द के हिमायती होने का दम्भ भरने और मुसीबत के समय खड़े रहने का दावा करने वाले प्रदेश के नेता इतने खुदगर्ज और बेईमान हो जाएंगे इस बात पर अब सहसा यकीन होने लगा है। उप चुनाव के जरिये सत्ता को बचाने और बनाने के खेल में डूबे इन बेशर्म राजनेताओं और सरकार के नुमाइंदों को सत्ता के हवस में यह भी भान नहीं है कि प्रदेश में घट क्या रहा है। येनकेन प्रकारणेन सिर्फ और सिर्फ सत्ता पर फोकस है। आश्चर्य है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की बिना सिर पैर की बात को बतंगड़ बना कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीडी शर्मा सहित तमाम अदना से लेकर शिखर तक के भाजपा नेता दिनभर सियासी नौटंकी करते रहे। अरे कमलनाथ तो हैं ही व्यापारी आदमी, उन्हें

जनता कांग्रेस ने सक्रिय किया अल्पसंख्यक मोर्चा

Image
• अब्दुल सत्तार बने मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष खरगोन । खरगोन विधानसभा चुनाव 2018 में जनता कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी रहे अब्दुल सत्तार को पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। सत्तार ने भोपाल में पार्टी महासचिव अमित वर्मा द्वारा नियुक्ति पत्र प्राप्त कर खरगोन वापसी पर पत्रकारों को बताया कि प्रदेश में अल्पसंख्यक वर्ग खासतौर पर मुस्लिम समुदाय के उत्थान एवं मौलिक अधिकारों की रक्षा हेतु वे समर्पित हैं । संपूर्ण प्रदेश में कार्यकारिणी गठन कर वे शीघ्र ही भोपाल में एक अल्पसंख्यक सम्मेलन आयोजित कर मोर्चे की गतिविधियों का आगाज करेंगे । इस अवसर पर अब्दुल कादर, मोहसीन खान, मो. जावेद, शहजाद आलम समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे । पार्टी महासचिव अमित वर्मा द्वारा पूर्व में घोषित उपचुनाव मुद्दे पर कहा कि हमारे कार्यकर्ता एवं अब विशेषकर अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता भी सभी उपचुनाव सीटों पर कांग्रेस एवं कमलनाथ के साथ हैं एवं प्रदेश में व्याप्त इस बड़बोली भ्रष्टाचारी सरकार के खिलाफ जनता को जागृत करने का कार्य कर रहे हैं। गौरतलब है कि जनता कांग्रेस इन चुनावों में कमलनाथ एवं क

जनिये सपा ने क्यों लगाया प्रदेश की कानून व्यवस्था खराब होने का आरोप

Image
मप्र में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है - यश भारतीय    भोपाल। समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश यश भारतीय ने कहा है कि प्रवक्ता आज स्थिति ये हो गई है कि यदि किसी व्यक्ति के साथ अन्याय हो रहा है तो वो सरकार और प्रशासन के माध्यम से न्याय नही पा सकता विशेषकर यदि वो पिछड़ा वंचित समाज से है तो ये स्थिति और अधिक बढ़ जाती है ऐसा ही अभी हो रहा है रीवा के सेन परिवार के साथ, परिवार के दो नोजवानों की हत्या को पहले पुलिस पानी मे डूबने से हुई मृत्यु बताती रही उसके बाद गाड़ी से एक्सीडेंट बताने लगी है जबकि परिवार लगातार हत्या का मुकदमा दर्ज करने के लिए एफआईआर करने की बात कर रहा है लेकिन जिला प्रशासन हो या राज्य प्रशासन सभी पीड़ित परिवार को झूठे आश्वासन देकर उनको गुमराह कर रहे है आज स्थिति ये है कि पीड़ित परिवार के अन्य सदस्य भी भयभीत है उनकी सुरक्षा की भी कोई व्यवस्था नही की जा रही है । जिला रीवा के मनगवां थाने की इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार और अन्य पिछड़े शोषित वंचित समाजिक जनों ले साथ रीवा में भूख हड़ताल कर चुका है , मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन, आई जी, डीजीपी ,कलेक्टर के नाम से ज्ञापन भी दे चुके है उसके ब

अयोध्या की रामलीला ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, दर्शकों की संख्या 10 करोड़ पार

Image
अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के अयोध्या में इस बार भव्य व शानदार रामलीला का आयोजन किया गया है। इस रामलीला में बॉलीवुड के स्टार्स के साथ-साथ भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता भी अभिनय कर रहे हैं। इस वजह से इस साल अयोध्या में चल रही रामलीला देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हो गई है। लोग सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से घर बैठे ही रामलीला देख रहे हैं। दूरदर्शन चैनल पर इसका सीधा प्रसारण भी हो रहा है। अयोध्या की रामलीला के आयोजकों का कहना है कि विभिन्न माध्यमों पर इसके प्रसारण को देखने वालों की संख्या 10 करोड़ यानि 100 मिलियन व्यूवर्स के पार पहुंच गई है। दरअसल, 9 दिवसीय रामलीला का प्रसारण यहां सरयू नदी के किनारे स्थित लक्ष्मण किला मंदिर से किया जा रहा है। इसमें फिल्मी सितारे और अभिनेता से नेता बने लोग अभिनय कर रहे हैं। रामलीला का प्रसारण उर्दू समेत 14 भाषाओं में किया जा रहा है। रामलीला के निर्देशक सुभाष मलिक ने कहा कि दूरदर्शन, यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया मंचों पर दिखाई जा रही रामलीला ने एक और कीर्तिमान रच दिया है क्योंकि इसके दर्शकों की संख्या 10 करोड़ पार कर गई है। उन्हों

प्रयोग के साथ विज्ञान के सिद्धांत को समझाने सारिका ने बनाई खुली प्रयोगशाला

Image
सप्तरंगी गगन तले वनवासी बच्चों ने किया प्रयोग, टोले के तालाब की मदद से समझा जीव विज्ञान भोपाल। चारदीवारों से घिरी , तालों और आलमारियो वाली प्रयोगशाला अब टोला मंजीरा में नदी , पहाड़, झरने किनारे सप्तरंगी गगन के तले किसी वृक्ष की झांव में पहुंच रही है। महुआ की छांव के साथ आंगन में डली छप्पर अब बिना दीवारों वाली प्रयोगशाला की छत बन रही है नर्मदापुरम संभाग आयुक्त रजनीश श्रीवास्तव के उत्प्रेरण से नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू के नवाचार टाइबल टोला टीचिंग में  टोलों में  पहुंच कर पोस्टरों की मदद से विज्ञानशाला का आकर्षक रूप तैयार करती है। बच्चों के हाथ सेनिटाइज करके उनको  मास्क और स्टूल देती है। बच्चें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ इन स्टूल पर बैठ जाते हैं और शुरू हो जाती है टाइबल टोला टीचिंग की खुली प्रयोगशाला। खुले वातावरण की शीतल हवाओं में प्रयोग करने के पहले विज्ञान के जटिल सिद्धांतों को मधुर गीत गाकर बच्चों को समझाती है। इसके बाद प्रत्येक बच्चा स्वयं अपने हाथों में सामग्री लेकर प्रयोग करता है। सारिका का कहना है कि टाइबल टोला टीचिंग की इस खुली प्रयोगशाला ने बच्चों के मन से प्र

जिकित्जा हेल्थकेयर ने कर्मचारियों के बच्चों के लिए वार्षिक छात्रवृत्ति कार्यक्रम का आयोजन किया

Image
अपनी पहल के तीसरे वर्ष में जेडएचएल ने राज्य के कर्मचारियों के शीर्ष तीन बच्चों को 50 हजार रु. की छात्रवृत्ति प्रदान की एम्बुलेंस पायलट और ईएमटी स्टाफ के बच्चों को अच्छी शिक्षा और बेहतर भविष्य के लिए दी स्कॉलरशिप भोपाल। 108 एम्बुलेंस सेवा का स्टाफ लोगों को नई जिंदगी देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। खुद का सुख-दुख भूलकर एंबुलेस के पायलेट और ईएमटी स्टाफ अपनी जान दांव पर लगा देते हैं। इस तरह के समर्पित स्टाफ के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने और उनके बच्चों का भविष्य सुरक्षित करने की दिशा में संचालक कंपनी जिकित्सा हेल्थ केयर लि. ने एक अनूठी मिसाल पेश की। जिकित्सा मध्यप्रदेश में अपनी वार्षिक छात्रवृत्ति के साथ लौटता है जिसका उद्देश्य योग्य छात्रों को उच्च शिक्षा में मदद करना है। कंपनी द्वारा एंबुलेंस के ईएमटी स्टाफ और पायलेट के बच्चों को स्कॉलशिप देने और उनकी शैक्षणिक प्रतिभा का सम्मान करने के लिए भोपाल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिकित्जा ने वर्ष 2020 के लिए मध्यप्रदेश के 51 जिलों में छात्रवृत्ति कार्यक्रम का आयोजन किया था , जिसमें 34 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं। पात्र उम्मीदवारों

बिना विधायक मंत्री बनाने पर मुख्यमंत्री सहित 14 मंत्रियों को हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

Image
भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले उप-चुनाव से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट के 14 मंत्रियों को मध्यप्रदेश की हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है। इस्तीफा देने वाले 14 विधायकों को मंत्री बनाए जाने के मामले में छिन्दवाड़ा की अधिवक्ता आराधना भार्गव ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिकाकर्ता ने इस प्रक्रिया को अनुचित बताया है। साथ ही याचिकाकर्ता ने सरकार के इस कदम कोअसंवैधानिक भी बताया। भार्गव ने कहा कि सरकार का ये कदम आर्टिकल 164(4) का उल्लंघन है। जिसके बाद याचिका में सभी 14 मंत्रियों के पद से निलंबन की मांग कि गयी है। जानकारी के मुताबिक 14 दिसंबर को मामले पर अगली सुनवाई होगी। इस मामले में मध्यप्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विधानसभा अध्यक्ष और निर्वाचन आयोग समेत 14 मंत्रियों को नोटिस जारी हुए हैं। भाजपा नेता पर एफआईआर दर्ज : वहीं प्रदेश में उपचुनाव में सभी 28 सीटों पर जीत के लिए राजनीतिक दल जोर आजमाइश कर रहे हैं। इसके तहत ही इंदौर में बीते सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रोड शो सांवेर तहसील में हुआ। इस रोड

जनादेश के लुटेरे अब बेशर्मी से मांग रहे हैं वोट : अजय सिंह

Image
- पूर्व नेता प्रतिपक्ष बोले, नोट से सरकार बनाने वालों को सबक सिखायेगी जनता भोपाल । भाजपा चाहे कितना भी झूठ बोले जनता सच जानती है। हाथरस की अमानवीय घटना पर एक शब्द भी नहीं बोलने और दोषियों का मौन समर्थन करने वाले भाजपा नेताओं की असलियत जनता समझ रही है। नौटंकीबाज शिवराज का प्रदर्शन बर्दाश्त के बाहर हो गया है। अब वो कहने लगेंगे कि हां मैं नौटंकीबाज हूँ। जनता को ठगता हूँ। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने भाजपा नेताओं के ढोंग और षड्यंत्र पर जारी बयान में कहा कि जनता के वोटों और उनके फैसले पर डकैती डालने वाले गद्दार नेताओं ने बेशर्मी की हद कर दी। सरे आम लोकतंत्र का कत्ल करने वालों को अब जनता सजा देगी और न्याय करेगी। सिंह ने कहा कि पूरे देश में शिवराज ने मध्यप्रदेश का नाम खराब किया है। राजनीतिक स्वच्छता के लिए पूरे देश में मध्यप्रदेश का नाम था लेकिन जोर जबरदस्ती से नोट के दम पर, विधायकों की खरीदी कर सरकार गिराने और जबरदस्ती मुख्यमंत्री बनकर उन्होंने मध्य प्रदेश की इज्जत गिरा दी। पूरी सरकार अनैतिक कार्य में लगी : पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि शिवराज सरकार ने अपने साथ पूरे प्रशासन को

सिंधिया ने इसी मंच से किसान भाइयों को कर्ज माफी के सर्टिफिकेट बांटे थे , आज झूठ परोस रहे है: कमलनाथ

Image
-पूर्व मुख्यमंत्री बोले, भाजपा ने देश भर में प्रदेश का नाम बिकाऊ राजनीति को लेकर कलंकित किया। भोपाल । प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवपुरी जिले की करैरा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी प्रागीलाल जाटव व शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी हरीवल्लभ शुक्ला के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बाबासाहेब आंबेडकर ने संविधान बनाया था और उसमें प्रावधान किया था कि यदि किसी विधायक या सांसद का निधन हो जाता है तो उपचुनाव होंगे लेकिन उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि सौदेबाजी व बोली के कारण भी उपचुनाव होंगे ,उन्होंने इसका कोई प्रावधान उन्होंने नहीं रखा था। आज देश भर में उप चुनाव हो रहे हैं लेकिन मध्यप्रदेश में 28 उपचुनाव में से 25 उपचुनाव किसी के निधन के कारण नहीं हो रहे है बल्कि सौदेबाजी व बोली के कारण यह उपचुनाव हो रहे हैं , कैसा मध्यप्रदेश को कलंकित देशभर में भाजपा ने किया। प्रदेश की राजनीति को भाजपा ने बिकाऊ राजनीति बना दिया। वीरों की माटी ग्वालियर-चंबल को देशभर में बदनाम किया, इस अनैतिक राजनीति का ऐसा दौर किसी ने कभी नहीं सोचा होगा।चुना

सरकार गिराने की स्वीकारोक्ति के बाद शिवराज का हो नार्को टेस्ट: के.के. मिश्रा

Image
शिवराज जी का कबूलनामा, सिंधिया समर्थकों के साथ मिलकर कमलनाथ सरकार गिराई ग्वालियर/ भोपाल।  प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी (ग्वालियर-चम्बल संभाग) के.के. मिश्रा ने गुरूवार को ग्वालियर-चंबल अंचल के दिमनी, जौरा, महगांव और गोहद विधानसभा उपचुनाव की चुनावी सभाओं में कांग्रेस के पूर्व विधायक और वर्तमान भाजपा प्रत्याशी गिर्राज डंडोतिया और रणवीर जाटव का नाम लेकर सार्वजनिक रूप से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा कही गई उस स्वीकारोक्ति को एक गंभीर मामला बताया है जिसमें उन्होंने कहा है कि गिर्राज डंडोतिया को मैने यह कहा था कि कहां फंसे हो यार, साथ आओ सरकार गिरा दो और गोहद के भाजपा प्रत्याशी रणवीर जाटव ने उनसे कहा था कि मुझे सरकार गिराना है, यह सरकार चलना नहीं चाहिये! जनादेश के माध्यम से चुनी गई किसी भी सरकार को भ्रष्टाचार के माध्यम से गिरा देना एक अक्षम्य राजनैतिक अपराध है। मुख्यमंत्री की स्वीकारोक्ति के बाद अब उनका नार्को टेस्ट करवाना चाहिये ताकि प्रदेश सरकार गिराने की सच्चाई सामने आ सके। मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री यदि धीरे-धीरे कमलनाथ सरकार को गिराने की सच्चाई उगल ही रहे है तो उन्हें अब उस

भाजपा की पहचान झूठ बोलने वाली पार्टी की बन गई है : भूपेंद्र गुप्ता

Image
बीडी शर्मा यह तो बताएं कि 15 साल में उनकी सरकार ने कितने सहरिया बच्चों को नौकरी दी? भोपाल । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष बीडी शर्मा के उस बयान को हास्यास्पद बताया है जिसमें उन्होंने सहरिया जनजाति के लोगों के 1000 रू. का अनुदान रोकने का आरोप कमलनाथ सरकार पर लगाया है। गुप्ता ने कहा कि श्री शर्मा अब महत्वपूर्ण पद पर हैं इसलिए उन्हें इस तरह के झूठे प्रचार में हिस्सेदार बन कर पद की प्रतिष्ठा नहीं गवानी चाहिए। भूपेन्द्र गुप्ता ने पूछा कि शर्मा को जानकारी होगी कि भोजन का अधिकार कानून कांग्रेस की मनमोहन सिंह सरकार ने ही बनाया है। जिसके तहत सस्ती दरों में खाद्यान्न और मातृत्व लाभ में यह अनुदान आदिवासी माताओं को दिए जाते हैं। यह शिवराज सरकार का काम नहीं है,यह अनुदान उन्हें कानूनन मिलता है। उन्हें इस बात की जानकारी हासिल करना चाहिए कि उनकी सरकार ने 10 साल तक सहरिया जनजाति के मातृत्व लाभ के पैसे में कटौती क्यों की? उन्हें इस बात की भी जानकारी प्रदेश की जनता से साझा करनी चाहिए कि 15 बरस में भाजपा की सरकार ने कितने सहरिया बच्

मैं इसी माटी में पैदा हुआ, यहीं खेत जोते तुम कहां से आए कमलनाथ ? : शिवराजसिंह चौहान

Image
भोपाल। उद्योगपति कमलनाथ मुझसे नालायक कहते हैं, क्या मैं आपको नालायक लगता हूं? फिर कहते हैं शिवराज कलाकार है, एक्टिंग करता है। इससे भी मन नहीं भरा, तो अब उनकी पार्टी कह रही है कि शिवराज नंगा-भूखा है। मैं तो इसी माटी में पैदा हुआ, यहीं खेला और बड़ा हुआ, यहीं खेत जोते पर तुम कहां से आए कमलनाथ? पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से यह सवाल मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भांडेर विधानसभा के सालोन, अंबाह विधानसभा के रछेड़ एवं सुमावली में सभाओं को संबोधित करे हुए कही। सभा को केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर तथा प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी संबोधित किया। तुम उद्योगपति हो,  इसीलिए गरीबों की खुशियां छीनी मुख्यमंत्री. शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा जनता को कुचलने का काम किया है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को संबोधित करते हुए कहा कि तुम उद्योगपति हो, इसीलिए किसानों का कर्जामाफ नहीं किया, बेरोजगारों को भत्ता नहीं दिया। हम नंगे-भूखे हैं, इसलिए किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर कर्जा देना शुरू किया है। हम नंगे-भूखे हैं, इसलिए किसान सम्मान निधि में चार हजार रूपए जोड़कर देने का फैसल