Skip to main content

मासूम व असहाय किसान की मौत और बेशर्म राजनीति


संदीप सिंह गहरवार

कहते हैं राजनीति के अपने रंग होते हैं, पर वर्तमान में राजनीति इतनी बदरंग हो जाएगी, यह देख प्रदेश की जनता खुद हैरान है। कभी राजनीति को राज्य के विकास का आधार माना जाता रहा है, पर इन दिनों जिस तरह का घटनाक्रम देश और प्रदेश की राजनीति में देखने को मिल रहा है उससे जनता का तो लोकतंत्र से पूरी तरह भरोसा उठते देर नहीं लगेगी। जनता के दुःख -दर्द के हिमायती होने का दम्भ भरने और मुसीबत के समय खड़े रहने का दावा करने वाले प्रदेश के नेता इतने खुदगर्ज और बेईमान हो जाएंगे इस बात पर अब सहसा यकीन होने लगा है। उप चुनाव के जरिये सत्ता को बचाने और बनाने के खेल में डूबे इन बेशर्म राजनेताओं और सरकार के नुमाइंदों को सत्ता के हवस में यह भी भान नहीं है कि प्रदेश में घट क्या रहा है। येनकेन प्रकारणेन सिर्फ और सिर्फ सत्ता पर फोकस है। आश्चर्य है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की बिना सिर पैर की बात को बतंगड़ बना कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीडी शर्मा सहित तमाम अदना से लेकर शिखर तक के भाजपा नेता दिनभर सियासी नौटंकी करते रहे। अरे कमलनाथ तो हैं ही व्यापारी आदमी, उन्हें तो हर वस्तु या आदमी "आयटम" ही नजर आता है। पर हमारी बुद्धि को इतनी कुंठा क्यो मार गई कि हम कुछ भी राग अलापने लगे। माना कि चुनावी मौसम में दलों को सियासी हक है कि वह झूठ फरेब की पूरी राजनीति करें, जो आदतन वह कर भी रहे हैं। लेकिन इतनी गैरत तो होनी चाहिए कि यह भान भी रहे कि राज्य में जनता भी निवास करती है। एक तरफ पूरी सरकार सहित समूचा विपक्ष चुनाव जीतने के जतन में जुटा है, वहीं जबलपुर में हमारे सरकारी सिस्टम की लापरवाही से एक मासूम की अपहरण के बाद हत्या हो जाती है। जरा जाकर पूछिए उस परिवार से जिसके जिगर का टुकड़ा फिरौती देने के बाद भी उनके नजरों से हमेशा के लिए दूर चला गया है। वह परिवार इस समय किस पीड़ा से गुजर रहा है, वह अकल्पनीय है। पर वह रे हमारे प्रदेश की बेशर्म सरकार और उसके नुमाइंदे, कानून व्यवस्था की समीक्षा और उस पर कठोर कदम उठाने की जगह "आयटम" की नौटंकी में खुद के साथ राज्य की जनता को भी उलझाने की कोशिश की। विपक्ष भी इस सरकार से सवाल उठाने की जगह "आयटम" पर आका का बचाव करता नजर आया। मानवता को शर्मसार करती एक दूसरी घटना ने तो सियासत के उस काले चेहरों को जनता के सामने ला दिया है जो यह बताता है कि उन्हें सिवाय अपनी राजनीति के कुछ भी बर्दाश्त नहीं। मालवा की एक सभा में राज्य सभा सदस्य एवं भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की चलती हुई सभा के दौरान एक असहाय किसान की कुर्सी में बैठे-बैठे ही मौत हो जाती है। बड़ी बात यह है कि उस किसान की मौत के बाद भी राजनेताओं का भाषण चलता रहता है और तालियां बजती रहती है। किसान की मौत पर भी कार्यक्रम जारी रखने वाले सिंधिया जब इंदौर में "आइटम" को लेकर धरने पर बैठते हैं तो उनकी इस नौटंकी पर यह सवाल जरूर जेहन में आता है कि सड़क पर किसको लेकर उतरने का वादा किया था और कर क्या रहे हैं।
मध्यप्रदेश की जनता को भगवान और खुद को उसका पुजारी बताने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सत्ता के लोभ में इतने कमजोर हो गए कि अब उन्हें यह भी ज्ञात नहीं हो पा रहा कि उनके राज्य में हो क्या रहा है। उस पर नजर रखने की जगह वह सियासी चक्रव्यूह में उलझते नजर आ रहे हैं। इधर राज्य में अपराधियों की वल्ले-वल्ले हो रही है। हत्या और बलात्कार की बाढ़ सी आ गई है। न कोई कानून व्यवस्था को देखने वाला है, न कोई उस पर ध्यान दे रहा है। पूरा तंत्र ही "अंधे पोये, कुत्ते खाएं" की तर्ज पर चल रहा है। सरकार की आंख-कान बने उसके अफसरान भी मुखिया की मनोदशा भांप कर सन्नपात की दशा में चले गए हैं। ऐसे में राज्य बंटाढार की ओर अग्रसर हो जाये तो कोई अतिसंयोक्ति नहीं होगी।

लेखक : -
वरिष्ठ पत्रकार एवं राजनीतिक विश्लेषक हैं


Comments

Popular posts from this blog

हेयर ट्रीटमेंट को लेकर सजग हो रहे लोग : राज श्रीवास

सुनीता ब्यूटी एकेडमी द्वारा दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस का आयोजन भोपाल। सौंदर्य के क्षेत्र में कार्यरत राजधानी की जानीमानी संस्था सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल द्वारा आनंद नगर में प्रारम्भ किए गए अपने नवीन आउटलेट में 2 दिन का हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल की संस्थापक सुनीता सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के हेयर गुरु के नाम से मशहूर तथा  जानेमाने हेयर एक्सपर्ट राज श्रीवास के मार्गदर्शन में दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस और हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय सत्र में पहले दिन इंटरनेशनल  हेयर कट टेक्निक, एडवांस ब्लो ड्राई स्टाइलिंग, इंटरनेशनल  हेयर कलर टेक्निक, ऑफ्टर कलर स्टाइलिंग, कलर केयर एंड टेक्निक की जानकारी दी जी। वहीं सत्र के दूसरे दिन हेयर नैनो प्लास्टिया ट्रीटमेंट, मेगा साइन ट्रीटमेंट,  इको प्लास्टिया ट्रीटमेंट, हेयर बोटोक्स ट्रीटमेंट, हेयर कॉलेजेन ट्रीटमेंट,  फ्रिज़ ऑट हेयर ट्रीटमेंट की जानकारी सभी ब्यूटी आर्टिस्टों की दी गई। ब्यूटी एक्सपर्ट सुनीता सिंह और गायत्री मालवीय द्...

जेल के अन्दर का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर जेल की सुरक्षा के साथ किया खिलवाड़ : मिर्ची बाबा

मिर्ची बाबा ने केंद्रीय जेल अधीक्षक के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल कहा, कैदियों के पेट काटकर उनकी स्वंत्रता और गरिमा तथा जेल की गोपनीयता कर रहे भंग भोपाल। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के महामंडलेश्वर महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज ने केंद्रीय जेल भोपाल के अधीक्षक पर कैदियों के पेट काटकर उनकी स्वंत्रता और गरिमा तथा जेल की गोपनीयता कर रहे भंग करने का आरोप लगाया है। मिर्ची बाबा ने कहा कि मुझे विशेष सूत्रों के माध्यम से पता चला है कि जेल में बंद कैदियों के पेट का हक काट कर जेल अधीक्षक ने कथावाचक  अनिरुद्धाचार्य की कथा का आयोजन केंद्रीय जेल में किया गया एवं कथा के दौरान संबंधित कैदियों से समव्यावहार व बातचीत का वार्तालाप कथावाचक के यूट्यूब चैनल पर भी चलाया जा रहा है । मिर्ची बाबा ने कहा कि केन्द्रीय जेल भोपाल में वर्ष 2023 में कथावाचक हरि ठाकुर चंडीगढ़ एवं वर्ष 2024 में कथावाचक आचार्य अनिरुद्धाचार्य की बड़े स्तर पर दो भागवत कथाओं का आयोजन किया गया था। सवाल यह उठता है कि आयोजन में खर्च की गई राशि और उसकी अनुमति क्या प्रशासन से ली गई थी।  उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन के...

भूमि पूजन करने आईं मंत्री, मधुमक्खियों ने लगवा दी दौड़

जान बचाकर दौड़ीं, काम नहीं आई सरकारी सुरक्षा व्यवस्था  मंच से शुरू हुआ मधुमक्खियों का कहर, मच गई भगदड़ सतना (मध्य प्रदेश)।  नेता और मंत्री जहां जाते हैं, वहां सुरक्षा का इतना कड़ा घेरा होता है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता। लेकिन सतना में मधुमक्खियों ने इस सुरक्षा का ऐसा मजाक उड़ाया कि मंत्री और अधिकारी तक जान बचाकर भागने पर मजबूर हो गए! शुक्रवार को सतना के सिविल लाइन इलाके में बन रहे शहीद स्मृति पार्क का भूमि पूजन समारोह था। राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी जैसे ही पूजा की तैयारी करने लगीं, अचानक सैकड़ों मधुमक्खियों का झुंड वहां आ धमका। मधुमक्खियों ने बिना किसी चेतावनी के ऐसा हमला किया कि पूरा कार्यक्रम स्थल जंग का मैदान बन गया। अफसर, नेता, सुरक्षा गार्ड—जो जहां था, वही से अपनी जान बचाने भागा! मंत्री प्रतिमा बागरी भी दौड़ती नजर आईं, उनके साथ अधिकारियों की भी हालत खराब हो गई। सुरक्षा बेबस, मंत्री को भी भागना पड़ा मंत्री और अधिकारी अक्सर वीआईपी सुरक्षा घेरे में चलते हैं, लेकिन यहां मधुमक्खियों ने सारी व्यवस्थाओं को ध्वस्त कर दिया। गार्ड, पुलिसकर्मी भी बचने के लिए इधर-उधर भागते दिखे। ...