Posts

Showing posts from August, 2021

आप ने प्रदेश कार्यालय भोपाल में मनाया रक्षाबन्धन

Image
भोपाल। आम आदमी पार्टी मध्यप्रदर्श ने पार्टी की दिल्ली सरकार में दो बार से विधायक प्रवीण देशमुख की उपस्थिति में प्रदेश कार्यालय में रक्षाबंधन मनाया । इस अवसर पर  विधायक देशमुख ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा ।  देशमुख ने भोपाल के वार्ड 70 की उपस्थित बहनों से राखी बंधवाकर कार्यक्रम की शुरुआत की और उन्होंने दिल्ली सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। इसी क्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह ने कमर तोड़ महंगाई, प्रदेश की खस्ताहाल सड़कों, बेरोजगारी एवं विभिन्न कर्मचारी संघटनों के आंदोलनों के लिए मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार को दोषी ठहराया और प्रण लिया कि प्रदेश को कांग्रेस-भाजपा की मिलीभक्त वाली सरकारों से मुक्त करवाकर आम आदमी पार्टी की दिल्ली जैसी जनकल्याणकारी सरकार को स्थापित किया जाएगा ।  इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शपंकज सिंह के साथ-साथ प्रदेश प्रवक्ता एवं भोपाल जिला अध्यक्ष रीना सक्सेना, प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत पटेल, प्रदेश प्रवक्ता श्याम व

विधायक गौर की मौजूदगी में हरियाली तीज का आयोजन

Image
  -मातृशक्तियों ने बड़े धूमधाम से मनाया पर्व, गाये सावन के गीत भोपाल। राजधानी भोपाल के  अयोध्या बायपास रोड स्थिति शंकर गार्डन कॉलोनी की  मातृशक्तियों ने हरीयाली तीज का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया।  इस कार्यक्रम का भव्य आयोजन कालोनी की श्रीमती भावना मीणा  ने अपने घर पर ही रखा था। इस आयोजन की मुख्य अतिथि गोविन्दपुरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती कृष्णा गौर थी। इस अवसर पर सभी महिलाओं ने विधायक श्रीमती गौर के साथ झूले का आनंद लिया एवं सावन के गीत गाए। इस दौरान सभी महिलाओं ने डांस किया और इंडोर गेम्स भी खेला। इस तरह एक शानदार पार्टी का आयोजन हुआ। कॉलोनी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती सविता मालवीय ने बताया कि इस अवसर पर भावना मीणा ने इंडोर गेम्स मे जीतने वाली मातृशक्तियों को पुरस्कार वितरित किए और सभी को सुहाग सामग्री भेंट की। इस अवसर पर विधायक कृष्णा गौर को बुके ओर चीकू का पेड़ भेंट किया गया। उक्त कार्यक्रम में श्रीमती सविता मालवीय, भावना मीणा, नेहा गौर, गायत्री शर्मा, माया मिश्रा, मधुलिका अग्रवाल, प्रीति जैन, नीलम जैन, तृप्ति जैन, साधना शुक्ला, राजकुमारी चौकसे, करूणा धोत्रे, संध्या ग

सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का मप्र दौरा चर्चाओं में

Image
भोपाल। समाजवादी पार्टी उत्तरप्रदेश के क्षेत्रिय दल की छवि से बाहर निकलने की तैयारी में है। पार्टी ने मध्य प्रदेश सहित देश के हर राज्य में अपने संगठन को मजबूत करने की पहल कर ली है। ऐसे में समाजवादी पार्टी की लोहिया वाहिनी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप तिवारी का पहला दौरा मध्यप्रदेश में 12-13 अगस्त का था। अब यह दौरा चर्चाओं में है। पहले दिन भोपाल के पार्टी कार्यालय में युवजनसभा के युवा नेता दीपक शर्मा की टीम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप तिवारी को इतनी माला पहनाई की उनका आधा शरीर मालाओं से छुप गया। तो वहीं ऐसे नेता भी मंच पर दिखें जिन्होंने एक माला तक नहीं पहनाई। चर्चा इस बात की हो रही है कि लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की गरिमा को दो समाजवादी युवा नेताओ ने ताक पर रख दिया। जब तक प्रदीप तिवारी कुछ समझ पाते तब तक तो खेल खराब हो चुका था।  समाजवादी पार्टी की मध्य प्रदेश में कार्यकारिणी भंग है। ऐसे में समाजवादी की लोहिया वाहिनी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप तिवारी दो दिन के दौरे पर मध्यप्रदेश में थें। नई कार्यकारिणी में अपनी जगह पक्की कराने के चलते ऐसे कई युवा नेता सप

श्री महाकालेश्वर मंदिर के आंगन मेें मिला 9 वीं शताब्दी का जलाधारी शिवलिंग

Image
इंदौर। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर के समीप चल रही खुदाई में मंगलवार को जलाधारी शिवलिंग निकला है। पुरातत्वविद् के अनुसार यह प्राचीन संपदा 9 वीं शताब्दी की हैं। मंदिर प्रशासन के अधिकारियों द्वारा फिलहाल खुदाई स्थल को सुरक्षित करा दिया गया है।पुरातत्वविद् शुभम केवलिया के अनुसार शिवलिंग का ऊपरी भाग टूटा हुआ है। प्रतिमा विज्ञान के अनुसार शिवलिंग के तीन भाग हैं, ब्रह्मा- विष्णु- महेश हैं। इसमें जो ऊपरी गोलाकार भाग टूटा हुआ है वह महेश या शिव भाग है। जलाधारी का मुख उत्तर दिशा की ओर है, यह स्वाभाविक ही है। पूर्व में निकली मूर्तियां भी खण्डित ही हैं, क्योंकि सुरक्षित रही सभी मूर्तियां मराठा काल में बने नवीन मंदिर में उपयोग की गई हैं। खुदाई में क्षतिग्रस्त प्रतिमा, पुरासंपदा का प्राप्त होना इस बात का प्रमाण हैं कि 11-12 वीं शताब्दी में आक्रांताओं द्वारा महाकाल मंदिर मंदिर पर आक्रमण किया गया था। इसके हमारे पास अब प्रत्यक्ष प्रमाण हैं। बता दें कि दो दिन पहले ही बारिश के चलते विभाग ने यहां खुदाई का काम बंद किया था। लगातार बारिश के चलते मिट्टी के हटने से शिवलिंग दिखाई देने लगा है। भूगर्

अपना घर में धूमधाम से मनाया गया सविता मालवीय का जन्मदिन

Image
भोपाल। नेशनल प्रेस यूनियन की पदाधिकारी, राष्ट्रीय सवर्ण सेवक संघ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, विश्व ब्राह्मण महासभा ट्रस्ट की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा राष्ट्रीय गौ सेवा मंडल की राष्ट्रीय प्रभारी एवं राजधानी की जानीमानी समाजसेविका सविता मालवीय का जन्मदिन बहुत ही धूमधाम से कोलार के सर्वधर्म स्थिति वृद्धाश्रम अपना घर में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। सविता मालवीय के जन्मदिन को मंगलमय बनाने में अपना घर की संचालिका माधुरी मिश्रा ने अहम भूमिका निभाई। जन्मदिन कार्यक्रम के आयोजन में कोरोना गाइडलाइंस का ध्यान रखते हुए वहां उपस्थिति कम संख्या में रखी गई। इस अवसर पर मिसेज इंडिया निमिषा सक्सेना, नव उद्भव संस्था की अध्यक्ष रोहिणी शर्मा, नव उद्भव की कोर मेम्बर ओमिता दास, दामिनी की आवाज संस्था की अध्यक्ष अनिता आर्य, हर्षा पाण्डेय सहित अन्य महिलाएं उपस्थित थी। सविता मालवीय के जन्मदिन आयोजन की खास बात यह रही कि इस आयोजन से सभी मौजूद महिलाओं ने कोरोना वैक्सीन की महत्ता बताते हुए अनिवार्य रूप से लगवाने का संदेश दिया।