आप ने प्रदेश कार्यालय भोपाल में मनाया रक्षाबन्धन



भोपाल। आम आदमी पार्टी मध्यप्रदर्श ने पार्टी की दिल्ली सरकार में दो बार से विधायक प्रवीण देशमुख की उपस्थिति में प्रदेश कार्यालय में रक्षाबंधन मनाया । इस अवसर पर  विधायक देशमुख ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा । 

देशमुख ने भोपाल के वार्ड 70 की उपस्थित बहनों से राखी बंधवाकर कार्यक्रम की शुरुआत की और उन्होंने दिल्ली सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। इसी क्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह ने कमर तोड़ महंगाई, प्रदेश की खस्ताहाल सड़कों, बेरोजगारी एवं विभिन्न कर्मचारी संघटनों के आंदोलनों के लिए मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार को दोषी ठहराया और प्रण लिया कि प्रदेश को कांग्रेस-भाजपा की मिलीभक्त वाली सरकारों से मुक्त करवाकर आम आदमी पार्टी की दिल्ली जैसी जनकल्याणकारी सरकार को स्थापित किया जाएगा । 

इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शपंकज सिंह के साथ-साथ प्रदेश प्रवक्ता एवं भोपाल जिला अध्यक्ष रीना सक्सेना, प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत पटेल, प्रदेश प्रवक्ता श्याम वर्मा, प्रवक्ता हरीश पाठक, जिला उपाध्यक्ष मनोज पाल व मुन्ना सिंह चौहान, धनेंद्र धुवारे एवं बड़ी संख्या में  बहनें शामिल हुईं। अंत में सभी पदाधिकारियों  ने इस कार्यक्रम के आयोजक वार्ड 70 के साथी दिनेश गोस्वामी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम का समापन किया ।




Comments

Popular posts from this blog

चर्चा का विषय बना नड्डा के बेटे का रिसेप्शन किट

मांगी थी 4 करोड़ की फिरौती, 6 साल बच्चे के अपहरण के बाद हत्या

रमाकांत आर्ट गैलरी में जयश्री सरकार की पेंटिंग का प्रदर्शन