Posts

Showing posts from November, 2019

ट्विटर एवं व्हाटसअप से सूचना आयुक्त राहुल सिंह कर रहे मामले का निराकरण

Image
देश मेंं पहली बार एक नया प्रयोग,  सिंह की कार्यशैली इन दिनों चर्चा का विषय बनी   भोपाल। आरटीआई के तहत जानकारी लेने में अक्सर आवेदको की चप्पले घिस जाती है। पर देश मेंं पहली बार एक नया प्रयोग करते हुए मध्यप्रदेश के सूचना आयुक्त राहुल सिंह महीनों में होने वाले कार्य को चंद घंटों में अंजाम दे रहे है।  सिंह की कार्यशैली इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। वे ट्विटर के माध्यम से शिकायत प्रकरण दर्ज़ कर रहे है। साथ ही साथ फ़ोन पर ही सुनवाई करके अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाई व्हाट्सएप के माध्यम से बुला लेते है।    ट्विटर पर दर्ज किया जल संसाधन विभाग का प्रकरण   कानून के तहत 30 दिन में जानकारी देने के प्रावधान हैं पर अक्सर अधिकारियों की लापरवाही के चलते कई मामले महीनों सालो तक लंबित हो जाते हैं। अपनी तरह के पहले मामले में सूचना आयुक्त राहुल सिंह ने ट्विटर पर मिली शिकायत पर ही प्रकरण पंजीबद्ध कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर  दी है।  अपीलकर्ता मनोज कुमार दुबे ने प्रकरण में गोविंदगढ़ रीवा मेंं जल संसाधन विभाग से जुड़ी हुई जानकारी मांगी थी। उनकी अपील को मुख्य अभियंता  के कार्यालय ने का

मां पर मनोहर कविता पाठ कर ‘ट्रूपल प्रेजेंट्स ओपन माइक’ सीजन 2.0 के विनर बनें विवेक साहू

Image
इंदौर।  ट्रूपल डॉट कॉम द्वारा आयोजित 'ट्रूपल प्रेजेंट्स ओपन माइक' सीजन 2.0 के फाइनल मुकाबले में सिंगिंग, डांसिंग, पोएट्री और स्टैंडअप कॉमेडी जैसी अलग-अलग प्रतिभाओं के बीच तगड़ा कॉम्पिटिशन देखने को मिला. कैफ़े भड़ास पर हुई इस फाइनल लड़ाई में 18 वर्ष के युवा कवी विवेक साहू ने बाजी मारी. उन्होंने मां के ऊपर, 'जो पूछे कोई ख़ुशी का पता तो माँ का नाम लिखुँ, मंदिर मस्जिद क्या है माँ के चरणों में चारो धाम लिखुँ, सबसे सुन्दर जगह जगत की उसके दामन की छाँव लिखुँ और देना रेहमत खुदा कलम में जितनी भी लिखुँ माँ के आँचल में खुशियां तमाम लिखूं, जैसी लाजवाब कविताओं की पेशकश कर जजेस के साथ सभी का दिल जीत लिया. वहीं दूसरे स्थान पर रहे दीपक यादव ने फाइनल राउंड में रामधारी सिंह 'दिनकर' की लोकप्रिय रचना रश्मिरथी पर बेहतरीन पेशकश देकर सबको अपनी ओर आकर्षित किया. 'ट्रूपल प्रेजेंट्स ओपन माइक' सीजन 2.0 की एक ख़ास बात यह भी रही कि, इस बार तीसरे पायदान पर दो प्रतिभागियों को जगह मिली. फ़ाइनल राउंड में पहुंचे 8 प्रतिभागियों के बीच हुए एक कड़े मुकाबले के बाद तीसरे स्थान पर यंग पोएट संकेत जैन और

मेरी लाडो'- क्या आप भी हैं, इकलौती बेटी के पिता..

Image
ट्रूपल डॉट कॉम पर जल्द ही एक अनोखी पहल इंदौर। देश का पहला डिजिटल एनालिटिकल प्लेटफार्म ट्रूपल डॉट कॉम जल्द ही अपनी एक अनोखी पहल 'मेरी लाडो' लेकर आ रहा है. PR24x7 द्वारा समर्थित इस पहल के माध्यम से इंदौर शहर के उन पैरेंट्स को आमंत्रित किया जा रहा है जो 'सिंगल गर्ल चाइल्ड' पर गर्व महसूस करते हैं. आपको जानकर आश्चर्य होगा लेकिन देवियों को पूजने वाला हमारा भारतीय समाज हर साल 5 से 7 लाख बच्चियों को दुनिया का मुंह देखने से पहले ही मार डालता है। इस देश में सालाना लाखों की संख्या में कन्या भ्रूण हत्या के मामले रजिस्टर किये जाते हैं। ख़ास बात ये है कि इनमें से ज्यादातर लोग पढ़े-लिखे और सभ्य समाज से आते हैं। आखिर कैसे हमारे हाथ उन बेटियों का सर कलम करते हुए नहीं कांपते, जिन्हे हम अपने ही सिर का ताज मानते हैं। वो पिता जो बेटी को अपना अभिमान मानते हैं और वो बेटी जो हर पल पिता के मान के साथ उनके चेहरे की मुस्कान बढ़ाती हैं। हमारी कम्युनिटी मेरी लाडो, ऐसे ही पिता और बेटियों को मंच प्रदान करती है, ताकि वो अपना अनमोल रिश्ता और प्राउड मूमेंट एक साथ शेयर कर सकें। हम, ऐसे पिताओं और बेटियों की

दुल्हन के रूप में पहुंची मॉडल, रैंपवॉक में दिखाया जलवा

Image
- मिरेकल फाउंडेशन ग्रुप ने आयोजित किया टैलेंट हंट सीजन -4 भोपाल। टैलेंट हंट सीजन-4 में प्रतिभागी बन पहुंची 250 मॉडलों ने जब दुल्हनों के लिबास में रैंपवॉक करना शुरू किया तो आयोजन स्थल में मौजूद हर कोई दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो गया। मौका था, राजधानी के मिरेकल फाउंडेशन ग्रुप द्वारा राजधानी के कैपिटल माल में आयोजित टैलेंट हंट सीजन-4 में अपना हुनर दिखाने का। मिरेकल फाउंडेशन की अध्यक्ष पिंकी शर्मा ने बताया कि इस आयोजन में राजधानी सहित विदिशा, सीहोर, होशंगाबाद, मंडीदीप, रायसेन सहित आसपास के प्रतिभागी  शामिल रहे।पिंकी शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में 250 इंट्री हुई थी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रश्मि अग्रवाल और रामबाबू शर्मा थे। इसके अलावा विशेष अतिथि के तौर पर हरि पाटीदार, रोहित राज,  आशिक भोपाली, निधि सिंह, ज्योति दुबे, मोहन पाटीदार, मिसेस क्लासिक इंडिया 2019 निमिषा सक्सेना, रेनू यादव शामिल रही। इस अवसर पर कोरियोग्राफर सम्मान से रजत खरे, विजेता शर्मा, मनीष रैकवार को सम्मानित किया गया। इस आयोजन में स्कूली छात्रों ने एकल एवं सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। साथ ही  महिलाओं ने भी नृत्यो

कर्मवीरों की आवाज बनेगी दामिनी

Image
राजधानी में पहली बार किसी संस्था द्वारा गुमनाम, कर्मठ और कर्मशीलों का होगा सम्मान भोपाल।  सामाजिक संस्था दामिनी की आवाज विगत कई वर्षों से महिला सशक्तिकरण के लिए विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्य करती आ रही है। इस बार इस संस्था ने समाज के मिस्त्री, मजदूर, धोबी, मोची, कारपेंटर, सफाईकर्मी, घरेलू कामकाजी महिलाओं सहित उन तमाम महत्वपूर्ण पर गुमनाम, कर्मठ और कर्मशील लोगों का सम्मान करने का बीड़ा उठाया है जो अपनी सेवा व श्रम के माध्यम से समाज के विकास व प्रगति के आधार बने हुए हैं। यह सम्मान समारोह आगामी 28 नवंबर को दोपहर 3 बजे से 8 बजे तक   पालीटेक्निक चौराहा स्थिति रविंद्र भवन भोपाल में आयोजित किया गया है । दामिनी की आवाज सामाजिक संस्था की अध्यक्ष अनीता आर्य ने बताया कि कर्मवीर सम्मान समारोह एवं नाट्य तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के जनसंपर्क एवं विधि मंत्री पीसी शर्मा होंगे। जबकि ग्रामोद्योग एवं कुटीर मंत्री हर्ष यादव और झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। इसके अलावा पूर्व महापौर विभा पटेल, रिटायर्ड आईएएस वीके बाथम, रिटायर्ड आईएएस एसएस कुम्हरे, एलए

मिरेकल फाउंडेशन ग्रुप का टैलेंट हंट 24 को

Image
बच्चों को प्रोत्साहन देने के साथ मिलेगा अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भोपाल। मिरेकल फाउंडेशन ग्रुप विगत 4 वर्षों से बच्चों को प्रोत्साहन देने एवं उनको एक अच्छा मंच प्रदान करने में लगा है। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मिरेकल गु्रप टैलेंट हंट आयोजित किया जा रहा है । उक्त जानकरी देते हुए पिंकी शर्मा ने बताया कि राजधानी भोपाल के  कैपिटल मॉल में  24 नवम्बर को टैलेंट हंट का आयोजन किया गया है जिसमें नाच, गाना, मॉडलिंग और बच्चों का रैंप वॉक रखा गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक जोशी, समाजसेवी रश्मि अग्रवाल और  रामबाबू शर्मा रहेंगे । कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर मिसस क्लासिक इंडिया निमिषा सक्सेना,  सीमा चौहान, निधी सिंह, सुमित पचौरी, मनीष रघुवंशी, डा. रेनू यादव, सोनल दीक्षित, मनीष मालवीय, रोहित राज, आईबी शर्मा, हरि पाटीदार, भूपेंद्र राजपूत, वसीम अली, मोहन पाटीदार, नजीर कुरैशी, ज्योति दुबे, स्वाति जोशी, मनोज रावत रहेंगे। इस दौरान कार्यक्रम में भोपाल के सबसे अच्छे कोरियोग्राफर विजेता शर्मा, मनीष रायकवार, जावेद अली और सुजल को सम्मानित किया जाएगा। पिंकी शर्म

नहीं रहे राजनीति के "कैलाश"

Image
भोपाल। भाजपा के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी का रविवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। पिछले महीने ही कैलाश जोशी की तबीयत बिगड़ गई थी। कैलाश जोशी को भोपाल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था। उस समय पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और शिवराज सिंह उन्हे अस्पताल देखने पहुंचे थे। इससे पहले भी जोशी की तबीयत बिगड़ने की खबर आई थी। उन्हें शुगर बढ़ने के चलते उन्हें परेशानी बढ़ गई थी। अप्रैल में उन्हें निमोनिया हो गया था।कैलाश जोशी का जन्म 14 जुलाई 1929 को हुआ था। सन 1955 में कैलाश जोशी हाटपीपल्या नगरपालिका के अध्यक्ष चुने गए। सन् 1962 से निरन्तर बागली क्षेत्र से विधान सभा के सदस्य रहे। सन 1951 में भारतीय जनसंघ की स्थापना से ही उसके सदस्य बने। आपातकाल के समय एक माह भूमिगत रहने के बाद 28 जुलाई 1975 को विधानसभा के द्वार पर गिरफ्तार होकर 19 माह तक मीसा में नजरबंद रहे। 24 जून 1977 को कैलाश जोशी मध्यप्रदेश के इतिहास में पहले गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री हुए। हालांकि 1978 में अस्वस्थता के कारण उन्होंने मुख्यमंत्री पद त्याग दिया था। सोमवार को

महाराष्ट्र में जो हो रहा है, वह पूरी तरह असंवैधानिक : दिग्विजय सिंह

Image
पूर्व मुख्यमंत्री बोले, संविधान की रक्षा के लिए सड़क पर उतरे शिवसेना भोपाल। मोदी हैं तो सब कुछ संभव है... चोर, डकैतों, भगौड़ों को नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के रूप में नए संरक्षक मिल गए हैं। महाराष्ट्र में जो हो रहा है, वह पूरी तरह असंवैधानिक है, जिसका विरोध किया जाना चाहिए। भाजपा के दबाव में काम कर रहे राज्यपाल ने एनसीपी के विधायकों के हस्ताक्षरयुक्त समर्थन की चिठ्ठी देखे बिना ही नई सरकार को हरी झंडी दे डाली है, इससे बड़ा संविधान का मखौल कुछ नहीं हो सकता। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शनिवार को भाजपा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और महाराष्ट्र में जारी सियासी हलचलों पर कई सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने शिवसेना के साथ वादा खिलाफी की है। पहले फिफ्टी-फिफ्टी के फार्मूले पर बात कर उसने अपने फायदे के लिए अपनी ही बात से किनारा कर लिया है। दिग्विजय सिंह ने शिव सेना से अपील करते हुए कहा कि शिवसेना के लिए चुनौती है, अब उद्धव ठाकरे को संविधान की रक्षा के लिए अपनी ताकत को सड़क पर उतरकर बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में संविधान का मखौल उड़ाया गया है, रातों रात

नेता प्रतिपक्ष श्री भार्गव ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र

Image
विधायकों के बनने वाले विश्राम भवन के स्थान को लेकर अन्य विकल्प की कही बात   भोपाल। नेता प्रतिपक्ष  गोपाल भार्गव ने विधायकों के लिए बनने वाले विश्राम गृह के लिए पेड़ों की कटाई पर रोक लगाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष  एनपी प्रजापति को पत्र लिखा है। श्री भार्गव ने पर्यावरण को दृष्टिगत रखते हुए सर्वदलीय नेताओं की बैठक कर विधानसभा अध्यक्ष को निर्णय लेने की बात कही है। भार्गव ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा त्रयोदश विधानसभा में विधानसभा से लगी भूमि पर 102 बहुमंजिला आवास बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। चतुर्दश विधान सभा में इसे क्रियान्वित किए जाने पर विचार किया गया परन्तु हरियाली नष्ट होने एवं पर्यावरण को होने वाली बड़ी क्षति को देखते हुए इस योजना पर तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. सीताशरण शर्मा एवं तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पुनर्विचार कर योजना को स्थगित कर दिया गया था।  श्री भार्गव ने पत्र में कहा कि विधायकों के बनने विश्राम गृह को उसी स्थान पर बनाने का आपके द्वारा निर्णय लिया गया है। योजना को लेकर हरियाली की चिंता करते हुए लगभग एक माह से अनेक प्रमुख अखबारों मे

तैयार हो जाएँ बल्लेबाजी की गैजेट वीक के लिए युवराज सिंह के साथ

Image
अबू धाबी में 15 से 24 नवंबर तक खेली जाएगी टी10 लीग  मुम्बई। भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले हीरो युवराज सिंह, अबू धाबी टी 10 लीग में अपनी भव्य वापसी करने के लिए तैयार हैं। अबू धाबी में यह लीग 15 से 24 नवंबर तक खेली जाएगी। BalleBaazi के ब्रांड एम्बेसडर युवराज सिंह मराठा अरेबियंस की ओर से टूर्नामेंट में उतरेंगे।  इस रोमांचक फ़ॉर्मेट के दूसरी ओर, 'BalleBaazi.com' जो भारत का सर्वोत्तम फैंटसी गेमिंग प्लेटफार्म माना जाता है 15 से 24 नवंबर तक 'गैजेट वीक' पेश करेगा। जीतने के लिए आईपैड, सोनी स्पीकर्स, सैमसंग स्मार्टफोन जैसे इनाम रखें गए हैं। टूर्नामेंट के दौरान चल रही स्पेशल लीग में यूज़र्स रोज़ गैजेट जीत सकते हैं। शीर्ष प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को हर दिन इनाम मिलेगा। यूज़र्स जिन्होंने डिपॉज़िट कोड के द्वारा 100 फीसदी बोनस प्राप्त कर लिया है अब वह लीग के दौरान इस बोनस राशि का उपयोग कर सकते हैं, जिसका मतलब है की वह निःशुल्क खेल सकते हैं। डिपॉज़िट कोड टूर्नामेंट के दौरान लाइव होंगे।  इस अवसर पर टिप्पणी करते हुए BalleBaazi.com के सीइओ सौरभ चोपड़ा ने बताया की ''क्रिकेट प्रेमी य

नि:संकोच और भयमुक्त होकर करें नागरिकों के हित में नवाचार

Image
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि नागरिकों को कारगर व्यवस्था के साथ बेहतर सेवाएं देने के लिए नि:संकोच और भयमुक्त होकर नवाचार करें। उन्होंने कहा कि सेवाओं में नई सोच, नजरिया और दृष्टिकोण दिखना चाहिए। श्री कमल नाथ आज अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान में नव-नियुक्त मुख्य नगर पालिका अधिकारियों के आधारभूत और व्यावसायिक प्रशिक्षण का शुभारंभ कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश और पूरी दुनिया में हर क्षेत्र में परिवर्तन हो रहा है। आज से तीस साल पहले के गाँव बदल गए हैं, वहाँ के रहवासियों की सोच में भी अंतर आ गया है। उन्होंने कहा कि हमें इस बात का ध्यान रखना होगा कि बदली परिस्थितियों में आम नागरिकों के लिए बेहतर सेवाओं का स्वरूप क्या होगा। इसके लिये व्यवस्था में परिवर्तन की आवश्यकता है। डिफॉल्ट नहीं डिजाईन से जुड़ें शहर से गाँव मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे एशिया में शहरीकरण बढ़ रहा है। शहरों की आबादी का बोझ वहन करने की क्षमता कम हो रही है। इसलिए हमें उप नगरीय क्षेत्रों के विकास के बारे में सोचना होगा। जब हम इस दिशा में आगे बढ़ेंगे, तो इस बात का ध्यान रखें कि शहर से गाँव बाय डि

विधानसभा अध्यक्ष की हठ धर्मिता से पवई की जनता के साथ अन्याय : भार्गव

Image
भोपाल। शीतकालीन सत्र की अधिसूचना के साथ ही विधायक अपने अपने क्षेत्रों की समस्याओं को सदन में उठाने की तैयारियां कर रहे है, ऐसे में भाजपा के विधायक प्रहलाद लोधी को हाईकोर्ट स्टे के बाद सदस्यता बहाल न कर इस अधिकार से वंचित करना विधान सभा अध्यक्ष की हठ धर्मिता के कारण पवई की जनता का अपमान हैं। यह बात मध्य प्रदेश विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने  प्रहलाद लोधी की सदस्यता बहाल करने के निर्णय में लेट लतीफी किए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विधान सभा सचिवालय द्वारा विधायक श्री प्रहलाद लोधी की सदस्यता बहाल न किये जाने के कारण श्री प्रहलाद लोधी अपने संसदीय कर्तव्यों को पूरा नही कर पा रहे है। शीतकालीन सत्र मे पूछे जाने वाले प्रश्नो की दिनांक भी निकलती जा रही है, ऐसे मे श्री लोधी पवई क्षेत्र की जन समस्याओं को सदन में नही उठा पाएंगे। जो कि पवई क्षेत्र की जनता के साथ अन्याय हैं। उन्होने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि विधान सभा सचिवालय द्वारा प्रहलाद लोधी का एकांउट ब्लाक कर दिया गया हैं जिससे वे ऑनलाईन भी सवाल नही पूछ सकते। वही विधान सभा सत्र के लिए उनक

सरदार सरोवर बाँध के पात्र डूब प्रभावित परिवार को राहत देने का निर्णय

Image
भोपाल ।  नर्मदा घाटी विकास मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल ने कहा है कि राज्य सरकार ने सरदार सरोवर बाँध के पात्र डूब प्रभावित परिवारों को राहत देने का निर्णय लिया है। टीन के शेड्स में रहने वाले पात्र प्रत्येक परिवार को मकान के लिये 5 लाख 80 हजार रुपये का अनुदान शीघ्र दिया जाएगा। मंत्री श्री बघेल ने आज नर्मदा भवन में नर्मदा बचाओ आंदोलन के प्रतिनिधियों के साथ उच्च-स्तरीय बैठक में चर्चा करते हुए यह जानकारी दी। बैठक में सरदार सरोवर बाँध का जल-स्तर एवं पुनर्वास के संबंध में चर्चा की गई। चर्चा के बाद आंदोलनकारियों ने आंदोलन को समाप्त करने का निर्णय लिया। मंत्री श्री बघेल ने निर्देश दिये कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा लिये गये निर्णयों की नये सिरे से समीक्षा की जाए। डूब प्रभावित ग्रामों की ग्राम-स्तरीय समिति का गठन कर प्रतिमाह बैठक आयोजित की जाए। उन्होंने बताया कि बोट व्यवस्था में लगे नाविकों को तत्काल भुगतान करने को कहा गया है। इसके लिये जिला स्तर पर राशि उपलब्ध कराई गई है। श्री बघेल ने कहा कि बाँध की डूब से होने वाले फसल नुकसान को प्राकृतिक आपदा मानकर आरबीसी 6 (4) के तहत प्राथमिकता से भुगतान कि

विद्या बालन ने शकुंतला देवी की शूटिंग पूरी की

Image
मुम्बई। अभिनेत्री विद्या बालन, जो शकुंतला देवी की भूमिका का वर्णन कर रही हैं । फिल्म शकुंतला देवी में ह्यूमन कंप्यूटर का रोल निभा रही है। आज फिल्म की शूटिंग पूरी कर चुकी है ।शकुंतला देवी की पूरी टीम आज अर्ली मॉर्निंग ही शकुंतला देवी की शूटिंग ख़त्म कर चुकी है । पूरी फिल्म कास्ट और क्रू मेंबर को व्यक्तिगत रूप से  टी-शर्ट गिफ्ट की गईं और हर कोई उन्हें पहने हुए सेट पर उतरा ।विद्या के साथ उनकी पूरी टीम ने  काफी मस्ती की और साथ ही उन्होंने शूट ख़त्म होने के बाद एक केक भी काटा। खैर, अब जब फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है, तो हम इस शानदार फिल्म को अब बड़े पर्दे पर देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते हैं! विद्या बालन ने शकुंतला देवी की शूटिंग पूरी की ।

जनता को स्वास्थ्य का 'कानूनी अधिकार' देने 'राईट-टू-हेल्थ

Image
- स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट बोले-मध्यप्रदेश का स्वास्थ्य ठीक करने की बड़ी चुनौती भोपाल। जिंदगी को रखना हो खुशहाल तो रखें स्वास्थ्य का ख्याल। इसी तर्ज पर प्रदेश सरकार अब मध्यप्रदेश को देश का सर्वाधिक स्वस्थ्य प्रदेश बनाने के लिये 'राईट-टू-हेल्थ' के जरिये नागरिकों को स्वास्थ्य का कानूनी अधिकार देकर नि: शुल्क जाचें, नि:शुल्क उपचार, नि:शुल्क औषधियां और चिकित्सकीय नि: शुल्क परिवहन उपलब्ध करायेगी। राजधानी में गुरुवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया कि राईट-टू-हेल्थ को कानूनी रूप तैयार करने के लिए एक ड्राफ्टिंग कमेटी का गठन किया गया है, जो सभी व्यवहारिक, कानूनी और प्रशासनिक पहलुओं पर गौर करते हुए मसौदा तैयार करेगी। ड्राफ्टिंग कमेटी द्वारा तैयार किया गया मसौदा एडवायजरी बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। इस बोर्ड में लोक स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. के. श्रीनाथ रेड्डी अध्यक्ष, पीएचएफआई, डॉ. के. सुजाता राव, एके शिवकुमार, डॉ. वी. विजयकुमार डायरेक्टर एनएलआईयू, डॉ. वंदना गुरनानी अति. स्वास्थ्य सचिव भारत सरकार व अन्य विशेषज्ञ शामिल हैं। सिलावट

महिंद्रा म्यूचुअल फंड ने पेश किया महिंद्रा टॉप 250 निवेश योजना

Image
एक ऐसी इक्विटी स्कीम, जो लॉर्ज और मिड कैप कंपनियों पर फोकस करेगी   • लॉर्ज कैप्स की स्थिरता और मिड कैप्स की वृद्धि प्रदान करने का उद्देश्य • क्यूओवी प्रक्रिया के जरिए बेहतर रिटर्न की संभावनाओं के लिए सक्रिय स्टॉक चयन • बदलते बाजार चक्र में अच्छे प्रदर्शन के लिए रूल आधारित विविधीकरण • एनएफओ शुरुआती अभिदान के लिए 6 दिसंबर को खुलेगा और 20 दिसंबर 2019 को बंद होगा।   इंदौर। महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेस लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडयरी महिंद्रा म्यूचुअल फंड ने नया ओपेन एंडेड इक्विटी स्कीम महिंद्रा टॉप 250 निवेश योजना को पेश किया है। यह योजना उन निवेशकों के लिए है जो लंबी अवधि में पूंजी में वृद्धि चाहते हैं और लॉर्ज एवं मिड कैप कंपनियों के इक्विटी तथा इक्विटी से संबंधित प्रतिभूतियों में निवेश पर आय पाना चाहते हैं। महिंद्रा म्यूचुअल फंड के मुख्य मार्केटिंग अधिकारी जतिंदर पाल सिंह ने बताया कि भारतीय अर्थव्यवस्था के बारे में अनुमान है कि भारत सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा तमाम फिस्कल और मौद्रिक राहत की घोषणा की वजह से यह जल्द ही बाउंस बैक होगी। बाजार का भविष्य का नजरि

कार्तिक, भूमि और अनन्या ने ‘अँखियों से गोली मारे’ के साथ 90 के दशक को याद दिलाया

Image
सुर्खियां बटोर रही हैं फिल्म 'पति पत्नि और वो' मुम्बई। कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे अभिनीत फिल्म 'पति पत्नि और वो' अपने सभी सही कारणों से सुर्खियां बटोर रही हैं और यह शहर में चर्चा का नया विषय बन चुकी है। पिछले हफ्ते अपनी फिल्म के पहले सांग 'धीमे धीमे' को रिलीज़ करने के बाद यह काफी कम समय में इंटरनेट पर वायरल हो गया और कई लिप-सिंक ऐप यहाँ तक कि नेटिज़ेंस (दिनभर इंटरनेट पर बने रहने वाले लोग)  भी हैशटैग #DanceLikeChintuThagi का यूज़ करके एक दूसरे को चैलेंज कर रहे है| अब  'पति पत्नी और वो' के निर्माता फिल्म का दूसरा सांग रिलीज़ करने के लिए पूरी तरह से तैयार है| फिल्म की टीम ने  90  के दशक के हिट नंबर, अखियों से गोली मारे को फिर से बनाया है और आज इसे रिलीज करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कार्तिक ने विशेष तौर से अपनी लीडिंग लेडी, भूमि और अनन्या के साथ पार्टी नंबर लॉन्च करने के लिए पटियाला से दिल्ली के लिए उड़ान भरी है। गोविंदा और रवीना टंडन के क़दमों के पीछे चलते हुए कार्तिक अपनी पत्नी भूमि और वो अनन्या के साथ इस सांग 'अँखियों से गोली मारे'

सोनी सब के तेनाली रामा में पंडित रामा कृष्ण पर लगा हत्या का आरोप

Image
तेनाली रामा अपने दर्शकों का ध्यान एक बार फिर से आकर्षित करने को तैयार मुंबई। मुसीबतों ने एक बार फिर रामा के दरवाजे पर दस्तक दी है! अब चतुर पंडित रामा कृष्ण (कृष्ण भारद्वाज) को विजयनगर महल में हुई एक हत्या के प्रमुख दोषी के रूप में देखा जा रहा हैं। सोनी सब का तेनाली रामा अपने दर्शकों का ध्यान एक बार फिर से आकर्षित करने को तैयार है, क्योंकि इस बार शो का यह प्रमुख और चहेता पात्र एक नई चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है। हालांकि इस बार यह चुनौती एक हिंसक अपराध के आरोप की होगी। ऐसे में आगामी एपिसोड्स दर्शकों के सामने कुछ बेहद चौंकाने वाली बातों का खुलासा करेंगे और साथ ही शो को रामा की बुद्धि और हास्य के साथ मिश्रित अपनी मनोरंजक कहानी के लिए दर्शकों का बेहद प्यार और समर्थन मिलता रहेगा। विजयनगर में असामान्य घटनाएं सामने आने लगती हैं, क्योंकि लोग रामा पर अलग –अलग तरह के अपराधों का आरोप लगाते हुए दरबार में आने लगते हैं। इस सब की शुरुआत तब होती है जब कुछ लोग दरबार में आकर रामा पर उनके पैसे नहीं लौटाने का आरोप लगाते हैं। इस घटना से सारा दरबार सकते में आ जाता है और राजा बालाकुमार (शक्ति आनंद) र

दिव्या खोसला कुमार के साथ उनके सांग 'याद पिया की आने लगी' का लुत्फ़ उठाए

Image
भोपाल। आख़िरकार इंतज़ार ख़त्म हुआ! टीज़र पोस्टर और अत्यधिक प्रतीक्षित सांग 'याद पिया की आने लगी' में अपने दिलचस्प किरदार और लुक्स के लिए शानदार प्रतिक्रिया मिलने के बाद दिव्या खोसला कुमार ने फाल्गुनी पाठक के लोकप्रिय री-क्रिएटेड सांग 'याद पिया की आने लगी' को रिलीज़ कर दिया । अपने करियर के शुरुआती दौर में कुछ म्यूजिक वीडियो में नज़र आने के बाद से हालिया टी-सीरीज़ के  '' कभी यादों में आओ '' से लेकर  एक और पेप्पी सांग 'याद पिया की आने लगी' का हिस्सा बनकर दिव्या बेहद ख़ुश है यह सांग निर्देशक जोड़ी राधिका राव और विनय सप्रू द्वारा डायरेक्ट किया गया है। यह सांग दिव्या के लिए बहुत ही ख़ास है क्योंकि इसमें वह एकदम नए-नवेले अवतार में दिखाई देंगी जिसे इससे पहले कभी नहीं देखा गया होगा। दिलचस्प बात यह है कि इस सांग में एक्टर-डायरेक्टर  चार अलग-अलग लुक में नज़र आएँगी- कॉलेज स्टूडेंट, नए जमाने की दुल्हन, फिल्म स्टार और शांत भविष्यवादी थीम जोकि स्पेशल इफ़ेक्ट से काफी प्रभावी बनाई गई है । इस म्यूजिक विडियो को बनाने का आईडिया राधिका और विनय का था फिर वो चाहे इस सांग को

पैगामे अमन कांफ्रेंस का राजधानी में हुआ आयोजन

Image
शहर में शांति सदभाना और भोपाल की गंगा जामनी तहजीब को बरकरार रखें भोपाल । राजधानी में बुधवारा स्थित अफकार शादी हॉल में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शफीक अहमद के नेतृत्व में अयोध्या फैसले के मद्देनजर शहर में शांति सदभाना और भोपाल की गंगा जामनी तहजीब को बरकरार रखने के लिए पैगामे अमन कांफ्रेंस का आयोजन किया गया।  जिसमे भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल रशीद, भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सनवर पटेल, विश्व हिन्दू परिषद के खगेंद्र भार्गव एवं साध्वी कल्पना सहित वक्ताओं ने भोपाल शहर में पैगामे अमन कायम रखने पर अपने-अपने विचार रखे।  इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक शफीक अहमद, शहरयार अहमद, फरहाना खान,  हबीबा खान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।  गोस मोहम्मद खान के हम ऋणी हैं : साध्वी कल्पना विहिप नेता साध्वी कल्पना ने इस अवसर पर कहा कि इतिहासकार बताते हैं कि अगर जर्नल गोस मोहम्मद खान नहीं  होते तो झांसी की रानी को अंग्रेजों से  लोहा लेने में थोड़ा परेशानी आती। आजादी की लड़ाई में जर्नल गोस मोहम्मद खान का बहुत बड़ा योगदान है। आज हम उनके

भास्कर राव भागवत बने इंडियन फेडरेशन ऑफ ड्रॉपबॉल के राष्ट्रीय अध्यक्ष

Image
भोपाल। उत्तरप्रदेश के नोएडा में इंडियन फेडरेशन ऑफ ड्रॉपबॉल की बैठक आयोजित की गई। इसमें मध्यप्रदेश (भोपाल) के भास्कर राव भागवत (भारतीय शूटिंग बॉल टीम के भूतपूर्व कप्तान) को निर्विरोध रूप से फेडरेशन का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक में बैठक में १५ राज्यों के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। तत्पश्चात श्री भागवत ने नई कार्यकारिणी घोषित की। बैठक में चेअरमेन दिलीप गिरप सिंधुदुर्ग, जनरल सेक्रेटरी आर.एन. मानव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजस्थान से डॉ. बृजेश प्रत्यानी, पंजाब से देवेन्द्र सिंघ विरक, उत्तरप्रदेश से उत्तमसिंह बिट्टू, उपाध्यक्ष आनंदराव जाधव, अशोक दाभोलकर, सहसचिव राजेश पंजाबी, संरक्षक विमल जैन, डॉ. खलिलुर्रहमान, संयुक्त सचिव पंकज परिहार, सुबोध श्रीवास्तव, दिल्ली के मुकेश दाबास आदि शामिल थे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ड्रॉपबॉल फेडरेशन को भारत सरकार से मान्यता के लिए अध्यक्ष व सचिव को अधिकार दिए गए। फेडरेशन के माध्यम से खेल गतिविधियों के विकास पर बैठक में चर्चा की गई व खेलों के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। पुरुष वर्ग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता नोएडा (उत्तर प्रदेश)

‘संतोषी मां- सुनाये व्रत कथायें’ में भक्त की भूमिका निभाने तन्वी डोगरा ने अपनाया व्रत का रास्ता

Image
'संतोषी मां- सुनाये व्रत कथायें' जल्द आ रहा है & टीवी पर मुम्बई। व्रत के काॅन्सेप्ट के पीछे धार्मिक कारण होते हैं, लेकिन सेहत को मिलने वाले कई सारे फायदों की वजह से अब यह दुनियाभर में काफी चर्चित हो गया है। आध्यत्मिक कनेक्शन इसकी एक वजह हो सकती है, वहीं इसके साथ जुड़ा सेहत का फायदा इसे कई लोगों को जीवनशैली के रूप में अपनाने के लिये प्रेरित करता है। टेलीविजन में कई सारी भूमिकाएं निभाने वालीं, अभिनेत्री तन्वी डोगरा नियमित रूप से फास्ट करने वाले क्लब से जुड़ने वाली नई सदस्य हैं और थोड़े-थोड़े अंतराल पर व्रत करने के अपने तरीके पर चल रही हैं। जल्द ही वह -& टीवी के नये सामाजिक-धार्मिक फिक्शन शो 'संतोषी मां- सुनाये व्रत कथाएं' में संतोषी मां की सबसे बड़ी भक्त का किरदार निभाने वाली हैं। तन्वी का कहना है कि व्रत की यह चुनौती लेना अपने किरदार की तैयारी करने का एक तरीका है।  दिल से आध्यत्मिक इंसान होने के कारण तन्वी पिछले दो सालों से धार्मिक कारणों की वजह से कभी-कभी व्रत रखती आ रही हैं। यह जानकर कि इससे सेहत को कई सारे फायदे मिलते हैं, तन्वी ने नियमित रूप से व्रत रखने की चुनौत

जिनू लड़ेगा अपने ही शैतानी रूप से। क्‍या अच्‍छाई, बुराई से जीत पायेगी?

Image
सोनी सब के 'अलादीन: नाम तो सुना होगा' में अच्‍छाई और बुराई के बीच बड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा मुम्बई।  अलादीन (सिद्धार्थ निगम) एक बार फिर एक मिशन पर है और इस बार उसका मकसद है अपने सबसे अच्‍छे दोस्‍त जिनू (राशूल टंडन) के अच्‍छे रूप को सामने लाना। सोनी सब के 'अलादीन: नाम तो सुना होगा' में अच्‍छाई और बुराई के बीच बड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। शेख जिनू जिसे शो के पिछले सीजन में शैतानी रूप में बदलते देखा गया था, वह आगे आने वाले एपिसोड में अपने ही शैतानी रूप से लड़ेगा। पिछले सीजन में जफ़र (आमिर दल्‍वी) अलादीन के आत्‍मविश्‍वास, शेख जिनू को शैतान में तब्‍दील करके उससे दूर कर देता है, इससे जिनू अपने अच्‍छे रूप को भूल जाता है। हैवान-ए-हिबलिस को मारने के लिये हथियार की तलाश के दौरान वह शैतान राज़-ए-कायनात के एक दरवाजे से बाहर निकलता है, अलादीन को पवित्र जल जम जम मिलता है। यही एकमात्र हथियार है जिससे हिबलिस को मारा जा सकता है। अलादीन के हाथों में पवित्र जल के आने के बाद, वह यह पानी बगदाद के मुख्‍य जल स्रोत में डालने का फैसला करता है, ताकि वहां के लोगों को हिबलिस के आतंक से बचाया

एक झाड़ू दिमाग को स्वच्छ बनाने के लिए : अतुल

Image
सड़को पर पड़ा कूड़ा तो हटा लिया, दिमाग में भरा कूड़ा कब हटायेंगे इंदौर। भारत की सड़के, जो पहलें कूड़ें से भरी रहती थी, अब वो साफ-सुथरी और हरी-भरी नजर आने लगी है। फिर भी एक सवाल मन में खटकता है कि क्या भारत अपने स्वच्छता मिशन में पूरी तरह कामयाब हो पाया है? शायद नही। आप सोच रहें होंगे कि आखिरकार मै ऐसा क्यूं कह रहा हूं जबकि अब तो दूसरें देश  भी अब उनके देश  को स्वच्छ बनाने के लिए भारत के स्वच्छता माॅडल को अपना रहे हैं। मै ऐसा इसलिए कह रहा हूं दोस्तो क्योंकि एक देश बनता है उसके वासियों से। मै पूछना चाहता हूं आपसे कि क्या आपने, कभी अपने दिमाग पर झाडू लगाया है? दोस्तों, हमने घर-आंगन और सड़के तो साफ कर ली, लेकिन हमारा दिमाग उसे तो साफ करना हम भूल ही गयें। अगर साफ होता तो चोरी, भ्रष्टाचार, बलात्कार, हत्याएं न होती। हम नन्हें हाथों में कलम पकड़ाते न कि उन्हें बाल मजदूर बनाते।  भ्रूण हत्याएं न होती, दहेज की लपेटों में वो चीखें न उठती, दिलों में इतनी नफरते न होती, गरीबी और अमीरी के बीच ये खायी ना होती। अफसोस ऐसा नही है, क्योंकि हमारे दिमाग का कचरा साफ नही है। काश! हमारे दिमाग में भरा कचरा साफ होता तो

डिश टीवी इंडिया ने फेस्टिव बोनांजा लकी ड्रा स्‍कीम के विजेताओं की घोषणा की

Image
- लकी ड्रॉ में 30 मोटर बाइक विजेताओं की हुई घोषणा -23 दिनों तक 85 विजेताओं को प्रतिदिन नकद इनाम देने की घोषणा भी की गई मुंबई।  विश्व की सबसे बड़ी सिंगल-कंट्री डीटीएच कंपनी, डिश टीवी इंडिया लिमिटेड ने फेस्टिव सीजन का जश्‍न मनाने और अपने बिजनेस साझीदारों के जीवन में और ज्यादा खुशियां बिखरेने के लिए फेस्टिव बोनांजा लकी ड्रॉ स्कीम के 30 मोटर बाइक विजेताओं की घोषणा की। इस योजना के तहत डिश टीवी और d2h डीलर्स में से विजेताओं की घोषणा की गई। इन डीलरों की परफॉर्मेंस को उनके एक्टिवेशन और उपभोक्ताओं के प्रति उनके नजरिये के आधार पर आंका गया। दिल्ली सर्कल से अनिल अग्रवाल और रविकांत चौरसिय ने “पार्टिसिपेट मोर, विन मोर” पहल के तहत लकी ड्रॉ में बाइक जीती। रोजाना 85 डीलरों को शॉर्ट लिस्ट किया गया और उन्हें नकद पुरस्कार दिए गए। बिजनेस साझीदारों में जबरदस्त उत्साह के बीच, 5 से 27 अक्टूबर तक त्‍योहारी दिनों के दौरान  23 दिन में लकी ड्रॉ निकाला गया। इस लकी ड्रॉ के लिए 1000 एंट्रीज मिली थी। इस ड्रॉ में फेस्टिव सीजन में जबर्दस्त परफॉर्मेंस देने वाले डीलरों की कड़ी मेहनत को उभारा गया। इसका उद्देश्य मुख्य रूप

शराब को लेकर शिवराज झूठ परोस रहे हैं : सलूजा

Image
-कांग्रेस ने तत्कालीन शिवराज सरकार की शराब नीति को लेकर की वास्तविकता उजागर भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान निरंतर शराब को लेकर नौटंकी व राजनीति कर रहे हैं, जनता को भ्रमित व गुमराह कर झूठ परोस रहे हैं। जब उनकी पार्टी सत्ता में थी और वह 13 वर्ष तक मुख्यमंत्री थे, तब उनकी सरकार ने शराब व्यवसाय को खूब बढ़ावा दिया और शराबबंदी की घोषणा कर अपने वादे से पलट गए। आज जब सत्ता में नहीं है, विपक्ष में है तो शराब के विरोधी बनकर जनता को भ्रमित व गुमराह कर रहे हैं और अपनी सरकार में वे शराब के सबसे बड़े हिमायती थे। आज कह रहे हैं कि उनकी सरकार में शराब के उत्पादन में कमी की गई, एक भी शराब की दुकान को बढ़ाया नहीं गया और वह धीरे-धीरे शराब बंदी के पक्ष में थे। कांग्रेस ने उनके इस सफेद झूठ का खुलासा करते हुए कहा कि वर्तमान मंत्री जीतू पटवारी का एक प्रश्न क्रमांक 2688 जो कि 25 जुलाई 2017 को उन्होंने विधायक के रूप में पूछा था। शिवराज सिंह चैहान जब प्रदेश के मुख्यमंत्री थे। तत्कालीन विधायक जीतू पटवारी ने जब उस समय के वित

विस्तारा एयरवेज का आज से हुआ खजुराहो से विस्तार

Image
खजुराहो भ्रमण पर आने वाले देसी और विदेशी पर्यटकों के लिए एक बहुत ही बेहतरीन सुविधा   खजुराहो l पर्यटन नगरी खजुराहो से भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई को जोड़ने वाली एयरलाइंस, टाटा ग्रुप की विस्तारा एयरलाइंस का आज से खजुराहो से विस्तार किया गया ,जिसके तहत खजुराहो भ्रमण पर आने वाले देसी और विदेशी पर्यटकों के लिए एक बहुत ही बेहतरीन सुविधा प्राप्त हो गई है l खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के सांसद विष्णु दत्त शर्मा के विशेष प्रयासों के चलते पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अत्याधिक सुविधाएं प्रदान करने के मद्देनजर किए गए वायदे के अनुरूप, खजुराहो बनारस दिल्ली और मुंबई तक जाने वाली देसी और विदेशी पर्यटकों को विशेष सुविधा प्रदान करते हुए नई एयरलाइंस का शुभारंभ किया गया, सांसद महोदय ने बताया कि आने वाले समय में खजुराहो को और भी अन्य पर्यटन स्थलों से सीधे हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा वहीं खजुराहो के पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने कै नजरिए से यहां अन्य सुविधाएं भी शीघ्र अति शीघ्र प्रदान की जाएंगी, जिसमें एयर कनेक्टिविटी के अलावा रेलवे कनेक्टिविटी एवं सड़क मार्ग को अच्छा करना भी एक उद्देश्य होगा  । जैसे ही

संध्या मिश्रा की कविता-स्याह साथ

Image
स्याह साथ कभी देखो घोर अंधेरों में  अंतस की चांदनी से लबालब धवल उज्जवल पावन आत्माओं का आंनद और उल्लास से भरा नृत्य  काश देख पाते पर तुमने प्रयास ही नहीं किया या करना ही नहीं चाहा जो भी हो मुझे नहीं पता और मै जानना भी नहीं चाहती  बताना चाहती हूँ नहीं जानती  कि तुम समझ पाओगे या नहीं  मुझे अंधेरों से डर नहीं लगता  न ही पहले लगता था बल्कि अँधेरे मुझे हमेशा प्रिय लगे  अंधेरों में मुखौटे नहीं लगाने पड़ते  न ख़ुशी के लिए न दुखों के लिए अँधेरा निराकार सजीव सजग साकार अटल अलौकिक सत्य की उजास से सराबोर  काश तुम जान पाते रौशनी में तो शीशे चमकते है  अस्थाई अस्तित्वहीन  तुमने अंधेरों की सच्चाइयों को कभी महसूस ही नहीं किया ये स्याह साथी कितना अपना है जिसमें निर्भीक हो समाहित हूँ मै निश्चिंत हो लेखिका- संध्या मिश्रा, भोपाल  

भावनात्मक दृश्य की शूटिंग के दौरान मेरी वास्तविक जीवन की भावनाएं सामने आ जाती हैं

Image
सोनी सब  के बालवीर रिटर्न्स में दोहरी भूमिका निभा रहे श्रीधर वत्सर से बातचीत मुम्बई। सोनी सब  के बालवीर रिटर्न्स में दोहरी भूमिका निभा रहे श्रीधर वत्सर से बातचीत में कई पहलुओं का खुलासा हुआ है। प्रस्तुत है बातचीत के अंश.... सवाल : सोनी सब  के बालवीर रिटर्न्स का हिस्सा बनने के लिए आप कितने उत्साहित थे? उत्तर : मैं पहले भी बालवीर का हिस्सा रह चुका हूं और जब मुझे प्रोडक्शन हाउस द्वारा फिर से बालवीर रिटर्न्स के लिए संपर्क किया गया, तो यह वैसा ही था जैसे मैं एक मिनी वेकेशन के बाद वापस लौट आया हूं। मैं बालवीर की काल्पनिक दुनिया में फिर से गोता लगाने के लिए रोमांचित हूँ जो बेहतरीन ग्राफिक्स के साथ वापस लौटा है और जिसने मुझे काल लोक और वीर लोक की भव्य दुनिया से परिचित कराया। बालवीर रिटर्न्स बालवीर की यात्रा का एक पूर्ण मेकओवर है जहाँ दर्शकों को नए किरदारों और उनके उद्देश्यों से परिचित कराया जाता है। कहानी के आगे बढ़ने के साथ ही बालवीर भी बड़ा हुआ है और इसे देखने वाले दर्शक भी बड़े हुए हैं। सवाल : डूबा डूबा और तौबा तौबा की दोहरी भूमिका निभाना कितना चुनौतीपूर्ण है? उत्तर : यह काफी चुनौतीपूर्ण है

ऊषा ने दक्षिण भारत के बाजार के लिये वेट ग्राइंडर्स लॉन्च किये

Image
कलर रेंज में किया विस्‍तार, दक्ष एवं एकसमान ग्राइंडिंग के लिये ड्यूअल वाइपर्स मुम्बई।  भारत की अग्रणी कंज्यूमर ड्यूरेबल कंपनी उषा इंटरनेशनल ने दक्षिण और पश्चिम भारत के बाजारों के लिए वेट ग्राइंडर्स की एक नई श्रृंखला लॉन्च की है, जिसमें कोलोसल DLX  (विद आर्म) और कोलोसल (विदाउट आर्म) उत्‍पाद शामिल हैं। वेट ग्राइंडर्स की नई श्रृंखला का डिजाइन और इंजीनियरिंग खोजपरक है, जो आपके दैनिक कार्य को बिना किसी बाधा के तेजी से करने में सक्षम बनाता है। उपभोक्ताओं से मिली जानकारी के आधार पर विकसित, कोलोसल और कोलोसल Dlx में 150 वाट की उच्च टॉर्क वाली, 100 प्रतिशत कॉपर मोटर और ड्यूअल वाइपर्स हैं, जो अच्छी ग्राइंडिंग सुनिश्चित करते हैं और कम समय में बेहतर काम करते हैं। पारंपरिक घरों की आधुनिक जरूरतों को पूरा करने वाले इन वेट ग्राइंडर्स में तीन अटैचमेन्ट्स दिए गए हैं- आटा नीडर, कोकोनट स्क्रैपर और स्पैचुला। शक्तिशाली सटीकता और नियंत्रण के अलावा, इन वेट ग्राइंडर्स में थ्री-पिन प्लग और एक सुरक्षित आर्म लॉक भी है। वेट ग्राइंडर्स की इस श्रृंखला के लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए उषा इंटरनेशनल में शोध एवं विकास के प्

बाला के लीड स्टार्स ने इस फिल्म के साथ अपनी पुरानी यादों को ताज़ा किया

Image
भूमि पेडनेकर और यामी गौतम ने पहले भी किया है आयुष्मान खुराना के साथ काम मुम्बई। अपनी अजीब तरह की कॉमिक अपील और आकर्षक विषय के साथ मैडॉक फिल्म्स प्रोडक्शन की आगामी रोमांटिक, कॉमेडी फिल्म बाला ने अभी से निर्माताओं, सिनेमा प्रेमियों के बीच काफी चर्चा पैदा कर दी है। हालांकि रिफ्रेशिंग कंटेंट के अलावा दर्शकों को जिस चीज की उम्मीद है वह फिल्म की अनूठी कास्टिंग है। जियो स्टूडियोज और दिनेश विजान द्वारा प्रस्तुत फिल्म बाला में आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर और यामी गौतम मुख्य किरदार की भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म में दिलचस्प बात यह है कि इन दोनों उत्साही अभिनेत्रियों ने पहले भी आयुष्मान के साथ काम किया है और उनके साथ इनकी शानदार केमिस्ट्री ने स्क्रीन पर जादू बिखेर चुके हैं। आयुष्मान के करियर की पहली और हिट फिल्म बड़े पर्दे पर विक्की डोनर थी, जिसमे उनके साथ यामी गौतम भी लीड रोल में थी । आयुष्मान और भूमि ने साथ में दो ब्लॉकबस्टर हिट्स फिल्मे दम लगा के हईशा और शुभ मंगल सावधान दी है। अब बाला के साथ यह दोनों सक्सेस की पापपहैट्रिक लगाने को तैयार है । बाला 8 नवंबर को रिलीज़ होने के लिए  पूरी तरह से तैयार