कलर रेंज में किया विस्तार, दक्ष एवं एकसमान ग्राइंडिंग के लिये ड्यूअल वाइपर्स
मुम्बई। भारत की अग्रणी कंज्यूमर ड्यूरेबल कंपनी उषा इंटरनेशनल ने दक्षिण और पश्चिम भारत के बाजारों के लिए वेट ग्राइंडर्स की एक नई श्रृंखला लॉन्च की है, जिसमें कोलोसल DLX (विद आर्म) और कोलोसल (विदाउट आर्म) उत्पाद शामिल हैं। वेट ग्राइंडर्स की नई श्रृंखला का डिजाइन और इंजीनियरिंग खोजपरक है, जो आपके दैनिक कार्य को बिना किसी बाधा के तेजी से करने में सक्षम बनाता है। उपभोक्ताओं से मिली जानकारी के आधार पर विकसित, कोलोसल और कोलोसल Dlx में 150 वाट की उच्च टॉर्क वाली, 100 प्रतिशत कॉपर मोटर और ड्यूअल वाइपर्स हैं, जो अच्छी ग्राइंडिंग सुनिश्चित करते हैं और कम समय में बेहतर काम करते हैं। पारंपरिक घरों की आधुनिक जरूरतों को पूरा करने वाले इन वेट ग्राइंडर्स में तीन अटैचमेन्ट्स दिए गए हैं- आटा नीडर, कोकोनट स्क्रैपर और स्पैचुला। शक्तिशाली सटीकता और नियंत्रण के अलावा, इन वेट ग्राइंडर्स में थ्री-पिन प्लग और एक सुरक्षित आर्म लॉक भी है। वेट ग्राइंडर्स की इस श्रृंखला के लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए उषा इंटरनेशनल में शोध एवं विकास के प्रेसिडेन्ट मनोज खट्टर ने कहा, वेट ग्राइंडर्स की कोलोसल और कोलोसल Dlx श्रृंखला उपभोक्ताओं पर किये गये निरंतर शोध का परिणाम हैं, जिसमें वेट ग्राइंडर्स से जुड़ी समस्याओं का पता चला था, जिसमें असमान बैटर मुख्य समस्या थी, खासकर दक्षिणी राज्यों में, जहाँ ग्राइंडिंग रोजमर्रा की जरूरत है। इसके उपाय के तौर पर हमारी टीम ने एक उत्पाद विकसित किया, जिसमें ड्यूअल वाइपर्स हैं, जो एकसमान ग्राइंडिंग सुनिश्चित करते हैं और इसकी 100 प्रतिशत कॉपर मोटर लंबे समय तक चलती है और टिकाऊ है। कोलोसल Dlx मेटैलिक रेड में 6495 रुपये में उपलब्ध है, जबकि कोलोसल रेंज मेटैलिक मैजेंटा में उपलब्ध है और इसकी कीमत 5495 रुपये है। दोनों वैरिएंट्स की मोटर पर 5 साल की वारंटी दी गई है।
भोपाल। प्रदेश की जानीमानी समाजसेवी सविता मालवीय का जन्मदिन अर्पिता सामाजिक संस्था द्वारा संचालित राजधानी के कोलार स्थिति सारथी वृद्धजन सेवा आश्रम पर वहां रहने वाले वृद्धजनों की सेवा सत्कार कर मनाया गया। यहां रहने वाले सभी बुजुर्गों की खुशी इस अवसर पर देखते बन रही थी। सविता मालवीय के सारथी वृद्धजन सेवा आश्रम पहुंचे उनके परिजनों और सखियों ने सभी बुजुर्गों को खाना सेवाभाव से खिलाया और अंत में केक खिलाकर जन्मदिन के आयोजन को आनंदमय कर दिया। इस जन्मदिन कार्यक्रम को संपन्न कराने में सारथी वृद्धजन सेवा आश्रम की संचालिका साधना भदौरिया का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। इस जन्मदिन अवसर को महत्वपूर्ण बनाने के लिए सविता मालवीय के परिजन विवेक शर्मा, सुनीता, सीमा और उनके जेठ ओमप्रकाश मालवीय सहित सखियां रोहिणी शर्मा, स्मिता परतें, अर्चना दफाड़े, हेमलता कोठारी, मीता बनर्जी आदि की उपस्थिति प्रभावी रही। सभी ने सविता को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तो वहां रहने वाले बुजुर्गों ने ढेर सारा आशीर्वाद दिया। सारथी वृद्धजन सेवा आश्रम की संचालिका साधना भदौरिया ने जन्मदिन आश्रम आकर मनाने के लिए सविता माल
Comments